बुधवार, 26 जुलाई 2023

अपहरण: किशोरी को नग्न कर, गैंगरेप किया 

अपहरण: किशोरी को नग्न कर, गैंगरेप किया 

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। अपहरण करने के बाद खेत में ले जाई गई किशोरी को नग्न करते हुए कई युवकों द्वारा उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। पूरी तरह से निर्वस्त्र की गई लडकी इस अपने कपडे मांगने के लिए रो-रो कर आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाती रही। 

लेकिन वह उसके ऊपर ब्लैक मेलिंग का दबाव बनाते रहे। अंत में बुरी तरह से पिटाई कर किशोरी को जब कपड़े दिए गए तो उसके घर पहुंचने से पहले ही भाई को गैंगरेप का वीडियो भेज दिया गया। मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने भागदौड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

बुधवार को एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया है कि तकरीबन 3 महीने पहले जनपद के किठौर इलाके के रहने वाले जाहिद के बेटे शाकिर ने अपनी जान पहचान की किशोरी अगवा करने के बाद खेत में ले जाकर नग्न करते हुए अपने साथियों के साथ उसके साथ गैंग रेप किया था। इस दौरान आरोपियों ने निर्वस्त्र किशोरी का वीडियो बनाते हुए उसके ऊपर आगे भी अवैध संबंधों का दबाव बनाया था। आरोपी शाकिर पहले से ही किशोरी को जानता था और उसके साथ उसका मिलना जुलना था। 

लड़की के साथ शादी का वादा करते हुए उसने कई बार उसके संग अवैध संबंध भी बनाए थे।

यमुना से होकर गुजर रही पाइपलाइन लीक, बवंडर 

यमुना से होकर गुजर रही पाइपलाइन लीक, बवंडर 

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली। यमुना के भीतर से होकर गुजर रही गैस की पाइप लाइन लीक होते ही आसपास के इलाकों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। गैस लीक होने की वजह से यमुना के पानी में उठे बवंडर से आसमान में काफी ऊंचाई तक पानी की बौछार हो रही है। 

घटना का पता चलते ही रिफाइनरी से गैस का प्रेशर कम करवाते हुए कई इलाकों में सीएनजी गैस की आपूर्ति बंद कर दी गई है। बुधवार को हरियाणा के सोनीपत में यमुना के भीतर से होकर गुजर रही गैस की पाइप लाइन में रिसाव हो गया। यमुना के भीतर से होकर गुजर रही है। गैस पाइपलाइन पानीपत स्थित रिफाइनरी से निकलकर उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही है। बुधवार को गांव घासोली के पास हुए गैस पाईप लाईन में हुए इस रिसाव की वजह से आसपास के इलाकों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। 

गैस पाइपलाइन लीक होने का पता चलते ही पानीपत और आसपास के इलाकों में सीएनजी पंपों की सप्लाई बंद करवा दी गई है।  गैस लीक होने की वजह से यमुना के भीतर पानी के बवंडर उठने लगे है और पानी बहुत ऊंचाई तक उछाले लेने लगा। मामले का पता चलते ही पानीपत रिफायनरी से तुरंत गैस का प्रेशर कम करवाया गया। अफसरों का मानना है कि यमुना में पानी के तेज बहाव की वजह से गैस पाइपलाइन लीक हुई है।

मौके पर अफसरों की टीम को तैनात कर दिया गया है, जिससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हो सके।

इंस्पेक्टर ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया: कॉलेज 

इंस्पेक्टर ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया: कॉलेज 

अतुल त्यागी 

पिलखुवा। नगर के राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में महिला सुरक्षा पर सब इंस्पेक्टर रंजना शर्मा ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि आज समाज में असामाजिक तत्वों को पहचानना और उनसे दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है। देश में महिलाओं के प्रति बढ़ती घटनाओं को लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कहा यदि हम कुछ बातों का ख्याल रखें तो महिलाओं के प्रति अपराध काफी कम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि महिला हेल्पलाइन नंबर हमेशा याद रखें। जब भी कोई अनहोनी की आकांक्षा हो तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर से मदद लें। उन्होंने कई महिला हेल्पलाइन नंबर छात्राओं को दिए जिनके द्वारा छात्राएं किसी अनहोनी से बच सकती हैं। उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों की भी बात की। उन्होंने कहा आज लोग वाहन चलाते समय बहुत लापरवाही बरते हैं।

दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के कहीं भी देखे जा सकते हैं।  रॉन्ग साइड पर चलते हुए लोगों को देखा जा सकता है। आज लोग वाहन की गति सीमा का भी ध्यान नहीं देते। उन्होंने कहा हमेशा दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह ने कहा कि आज छात्राएं घर से बाहर अक्सर असुरक्षित महसूस करती हैं। ऐसे में महिला हेल्पलाइन नंबर उनकी बहुत मदद करते हैं। उन्होंने छात्राओं को अच्छे कैरियर के लिए कई टिप्स दिए। 

कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता महेश चंद्रा ने सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत सड़क सुरक्षा हेतु नियमों की विस्तृत व्याख्या की। कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल मोनिका और नूतन भी उपस्थित रहे।

पानी से भरे गड्ढे में पलटी बग्गी, 2 मासूमों की मौत 

पानी से भरे गड्ढे में पलटी बग्गी, 2 मासूमों की मौत 

अतुल त्यागी 

पिलखुवा। एक ईंट के भट्टे पर बने एक गड्ढे में वर्षा का पानी जमा हो गया। एक युवक व तीन बच्चे एवं घोड़ा बग्गी पानी से भरे गड्ढे में पलट गई जिसके कारण गड्ढे मद भरे पानी मे डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। जैसे ही है सूचना गांव में फैली पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली पिलखुवा क्षेत्रांगत ग्राम आलमपुर का जय भगवान अपनी घोड़ा बग्गी से गांव के ही 3 बच्चे 12 वर्षीय विशाल 6 वर्षीय हर्ष और 7 वर्षीय दीपांशु को लेकर ईट भट्टे की तरफ चला गया। बताया जाता है कि कच्चा रास्ता होने के कारण उस मार्ग पर घोड़ा बिदक गया। और बग्गी गड्ढे की ओर पलट गई। जिससे पानी में डूबने पर विशाल और हर्ष की पानी में डूबने से मौत हो गई। दीपांशु और जय भगवान सुरक्षित हैं।

वहीं, जैसे ही यह सूचना ग्रामीणों को मिली मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। लेकिन स्वजनों के पोस्टमार्टम के लिए मना करने पर बच्चों के शव स्वजनों को सौंप दिए गए। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि घोड़े को चारा खिलाने के लिए एक ग्रामीण व कुछ बच्चे ईट भट्टे की तरफ गए थे। जहाँ पानी से भरे गड्ढे में उनकी बग्गी पलट गई और दो मासूमों की मौत हो गई।

वार्डों की समस्याओं का निस्तारण करें पालिकाध्यक्ष 

वार्डों की समस्याओं का निस्तारण करें पालिकाध्यक्ष 

अतुल त्यागी 

पिलखुवा। नगर के वार्डो में अनेक समस्याओं का अंबार है। किसी वार्ड में नल खराब है, तो कही जलभराव की समस्या बनी हुई है। कही सड़को पर गड्ढे है, तो कही सड़के क्षतिग्रस्त है। वार्डो में साफ सफाई की व्यवस्था भी रामभरोसे चल रही है। यह बातें सभासदों ने पालिकाध्यक्ष महोदय के समक्ष रखी और जल्द से जल्द वार्डो की समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही। 

मंगलवार के दिन सभासद राजेश,शिवकुमार शर्मा,नरेश भारती,इकराम, सभासद पति जहीर, सभासद पति यादराम कोरी नगर पालिका परिषद पहुँचे और पालिकाध्यक्ष विभु बंसल को अपने अपने वार्डो की अनेक समस्याओं से आवगत कराया और जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही।

पालिकाध्यक्ष ने सभासदों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही आपके वार्डो की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा,बस थोड़ा धैर्य रखें।

खंभों पर बिजली के तारों का झुंड: लापरवाही 

खंभों पर बिजली के तारों का झुंड: लापरवाही 

अतुल त्यागी 

पिलखुवा। नगर पिलखुआ में जगह-जगह बिजली के तारों का झुंड देखा जा सकता है। बिजली के खंबो पर तारों का झुंड इस कदर है कि लोग उनके नीचे से भी निकलने में कतराते है। लोगो मे डर है कि बिजली के खंबो पर बने तारों के झुंड से निकलने वाली एक चिंगारी बड़े हादसे की घटना को अंजाम ना दे दे। वही दूसरी ओर विधुत विभाग के अधिकारी बड़े बेफिक्र होकर आंख मूंदे हुए है।

जवाहर बाजार निवासी एक दुकानदार ने बताया कि तारों का झुंड खुलेआम एक बड़े हादसे को न्योता दे रहा है। तारों के झुंड से निजात पाने के लिए कई बार विधुत विभाग के अधिकारियों को मौखिक व लिखित भी सूचना दी जा चुकी है लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने कोई सुध नही ली। लोगो का कहना है कि जब घटना घट जाएगी तब जागेंगे ये बिजली विभाग के अधिकारी।

आपको बता दें कि दो दिन पूर्व नगर के मोहल्ला मठमालियाँन चंडी रोड पर एक मेडिकल स्टोर के समीप बिजली के तारों के झुंड से एक चिंगारी निकली और आग के शोलों में भड़क उठी। वो तो गनीमत रही कि किसी की जान को कोई नुकसान नही पंहुचा। लोगो का कहना था कि जब तारो के झुंड से चिंगरी निकली तो रात का समय था दिन का समय होता तो एक बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी।

यूपी: डीएम ने स्कूलों के समय में परिवर्तन किया 

यूपी: डीएम ने स्कूलों के समय में परिवर्तन किया 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। वातावरण में लगातार बढ़ रही उमस और निरंतर बढ़ रहे तापमान को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। 

कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में अब दोपहर 12.30 बजे तक ही बच्चों को पढ़ाई कराई जाएगी। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने वातावरण में लगातार बढ़ रही उमस और निरंतर बढ़ रहे तापमान की वजह से बने दमघोटू माहौल को मद्देनजर रखते हुए राजधानी लखनऊ में सभी बोर्डो से संबंधित कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में समय परिवर्तित कर दिया है। 

अब कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में 12.30 तक ही बच्चों को पढ़ाई कराई जा सकेगी। आज से लागू किए गए आदेशों के अंतर्गत कहा गया है कि जिलाधिकारी लखनऊ का यह आदेश बेसिक शिक्षा के अंतर्गत आने वाले सभी परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के विद्यालय पर भी लागू होगा।

जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद राजधानी लखनऊ में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल सवेरे 7.30 बजे से खुलेंगे और 12.30 बजे तक उनमें पठन-पाठन होगा। बच्चों के अवकाश के बाद सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय में 1.30 बजे तक रुककर विद्यालय से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण कामकाज पूरे करने होंगे।

आप हमें जो चाहे बुला लें, हम इंडिया है: गांधी 

आप हमें जो चाहे बुला लें, हम इंडिया है: गांधी 

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के विपक्षी गठबंधन (इंडिया) पर दिए गए बयान को लेकर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने कहा आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी, हम इंडिया हैं। दरअसल बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन (इंडिया) पर तंज कसते हुए देश का अब तक का सबसे ‘दिशाहीन गठबंधन करार दिया।

पीएम ने ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देकर कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता।इस पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी, हम भारत हैं। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम राज्य के सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे।

राहुल गांधी: हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करने वाले हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष का विरोध करते-करते ‘इंडिया से ही नफरत करने लगे हैं।

राहुल गांधी, पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, मोदी जी, आप कांग्रेस विरोध में इतने अंधे हो गए कि इंडिया से ही नफरत करने लग गए। सुना है आज कुंठा में आकर आपने इंडिया पर ही हमला बोल दिया। कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा,

राहुल गांधी ‘‘विपक्ष को कोसते कोसते प्रधानमंत्री मोदी ‘इंडिया को ही भला बुरा कहने लग गए?

 एक बात साफ है अपनी घटिया ट्रोल आर्मी को निर्देश आप ही देते हैं। विपक्ष दिशाभ्रमित नहीं है, आप नैतिक दिवालियेपन का शिकार हैं। जुबानी जमा खर्च बंद कीजिए। हिम्मत जुटाइए और मणिपुर पर बोलिए।

'आई फ्लू' का खतरा, आंखों का रखें ख्याल: कुमार 

'आई फ्लू' का खतरा, आंखों का रखें ख्याल: कुमार 

हरिओम उपाध्याय 

फरीदाबाद। फरीदाबाद अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. हदयेश कुमार ने शिव मंदिर तिरंगा कॉलोनी बल्लाभगढं फरीदाबाद में आमजन को स्वास्थ के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि  बारिश, नमी और दूषित जल से कई तरह के बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं, जिनमें से कुछ आंखों के संक्रमण का कारण बन सकते हैं।

केयर ऑफ आइस : बारिश के दिनों में हवा में नमी बढ़ने के कारण वायरस और बैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता है। इससे आंखों में कंजक्टिवाइटिस, रेडनेस, आई फ्लू आदि की समस्या होने लगती है। कंजक्टिवाइटिस वायरस और बैक्टीरिया से फैलता है, जिसके चलते यह एक से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है।

केयर ऑफ आइस : कंजक्टिवाइटिस को पिंक आइज की समस्या भी कहा जाता है। ज्यादातर यह समस्या सामान्य इलाज से ही ठीक हो जाती है। इसके गंभीर होने का खतरा कम होता है। चूंकि आंख सबसे ज्यादा संवेदनशील अंग है, इसलिए इनका विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है। एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस  होने पर खुजली, आंखों से पानी आना और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

केयर ऑफ आइस : संचालक, महामारी नियंत्रण डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि कंजक्टिवाइटिस संक्रामक बीमारी है, जो सम्पर्क से फैलती है। अतः मरीज को अपनी आंखों को हाथ नहीं लगाने की सलाह दी जाती है। मरीज के उपयोग की चीजों को अलग रखकर इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सकता है। संक्रमित आंख को देखने से इस बीमारी के फैलने की धारणा केवल भ्रम है। यह बीमारी केवल सम्पर्क से ही फैलती है।

केयर ऑफ आइस : आई फ्लू में आंखें लाल हो जाती हैं। आंखों से पानी आने लगता है, जलन होती है, पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होने लगता है।

आंखों में चुभन होने के साथ-साथ सूजन आ जाती है। आंखों से पानी आना और खुजली होना इसके सामान्यतः दिखाई देने वाले लक्षण हैं। अगर इन्फेक्शन गहरा हो तो आंखों की कॉर्निया को भी नुकसान हो सकता है, जिससे आंखों की दृष्टि प्रभावित हो सकती है। मानसून सीजन में आई फ्लू का खतरा बच्चों में सबसे ज्यादा होता है।

केयर ऑफ आइस : आई फ्लू या कंजक्टिवाइटिस से बचाव के लिए आंखों की सफाई का पूरा ध्यान रखें और उन्हें ठंडे पानी से बार-बार धोएं‌ किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें. कन्जक्टिवाइटिस से पीड़ित होने पर बार-बार आंखों पर हाथ न लगाएं।

आंखों में आई ड्रॉप डालने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें। आंखों पर बर्फ की सिकाई जलन और दर्द से राहत दिलाती है। संक्रमण के दौरान गंदगी और ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

केयर ऑफ आइस : संक्रमित व्यक्ति से हाथ न मिलाएं और उनकी चीजें जैसे चश्मा, तौलिया, तकिया आदि न छुएं. साथ ही अपना तौलिया, रूमाल, चश्मा आदि किसी के साथ साझा न करें। 

अगर इन बातों का ध्यान रखा जाए तो जल्द ही यह समस्या दूर हो सकती है और अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट हमेशा समाज को समर्पित है और रहेगा नर सेवा ही नारायण सेवा है, नेत्र संबंधी कोई भी समस्या होने पर नेत्र विशेषज्ञ के पास दिखाना उचित होता है।

केयर ऑफ आइस : अन्यथा गंभीर स्थिति निर्मित हो सकती है। आंखों की जांच और उपचार की सुविधा चिकित्सा महाविद्यालयों, जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है।

अपराध: पत्नी की हत्या कर, फंदे पर झूला पति

अपराध: पत्नी की हत्या कर, फंदे पर झूला पति

प्रदीप गुप्ता 

कवर्धा। कबीरधाम जिले से एक सनसनी खबर सामने आ रही है। जहां हत्या और आत्महत्या की घटना दोनों एक साथ हुई है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सनकी पति ने पहले अपनी ही पत्नी को धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया, फिर खुद फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। यह मामला कुकदूर थाना क्षेत्र के अमलीटोला बदना गांव का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। आखिर सनकी पति रामसिंह मरावी ने किस बात पर अपने ही पत्नी सरोज बाई मरावी की जान ली और खुद फांसी लगाकर जान दी है, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही।

दोनों शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वर्षा: उत्तराखंड के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी 

वर्षा: उत्तराखंड के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी 

पंकज कपूर 

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए बुधवार और गुरुवार के लिए दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 26 और 27 जुलाई को पांच जिलों मे तेज बारिश हो सकती है। 

जिसके तहत नैनीताल, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। वही मौसम विभाग ने बाकी अन्य जनपदों में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिन तक बारिश जारी रहने की संभावना है। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। वही, भूस्खलन के चलते कहीं-कहीं सड़कें बंद होने की भी स्थिति बन सकती है। नदी-नालों के आसपास रहने वाले भी सतर्क रहें।

'आई फ्लू' के खतरे से बचाव, जानिए उपाय 

'आई फ्लू' के खतरे से बचाव, जानिए उपाय 

सरस्वती उपाध्याय 

इन दिनों मानसून का सीजन चल रहा है। ऐसे में इन दिनों में आंखों के फ्लू की संभावना काफी बढ़ जाती है। बता दें मानसून के दौरान हवा में नमी और ह्यूमिडिटी बैक्टीरिया और वायरस के विकास और प्रसार को आसान बना देते हैं, जो आगे चलकर कंजंक्टिवाइटिस की वजह बन सकते हैं। वैसे तो ये बेहद खतरनाक बीमारी नहीं है, लेकिन इसमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे व्यक्ति का दैनिक जीवन का काफी प्रभावित होता है।

वहीं इसके अलावा, ज्यादा बारिश से वातावरण में गंदगी, प्रदूषक तत्व और एलर्जी जमा हो सकते हैं, जिससे आई फ्लू का खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है। अगर आप भी किसी भी तरह के आई इन्फेक्शन के लक्षण को महसूस कर रहे हैं, तो फौरन डॉक्टर से बात करें और दवा के साथ-साथ, नीचे दिए गए कुछ परहेजों का पालन कर इससे बच सकते हैं। 

मानसून सीजन में आई फ्लू से बचने के लिए करें ये काम

हाइजीन का रखें ध्यान

बता दें संक्रमण फैलने से बचने के लिए हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं। गंदे हाथों से अपनी आंखों को छूने से बचें। इसके अलावा रोजाना और ठीक से नहाएं तो भी इसमें काफी मदद मिलेगी।

आंखों को रगड़ने से बचें

इस मौसम में आंखें रगड़ने से स्थिति खराब हो सकती है और संक्रमण फैल सकता है। इसके बजाय, किसी आंखों को पोंछने के लिए एक साफ टिश्यू या रूमाल का इस्तेमाल करें।

करें गर्म सेकाई

आंखों में किसी तरह की असुविधा को कम करने के लिए दिन में कई बार कुछ मिनटों के लिए आंखों पर साफ कपड़े से गर्म सेक लगाएं।

आई मेकअप से बचें

अगर आई इन्फेक्शन का अनुभव कर रहे हैं, तो इस दौरान मेकअप का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे स्थिति खराब हो सकती है। अगर आपको मेकअप का इस्तेमाल करना ही है, तो अपने ब्रश और प्रोडक्ट्स को नियमित रूप से साफ करें।

साफ बिस्तर और तौलिया रखें

बता दें बैक्टीरिया की चपेट में आने से बचने के लिए बिस्तर और तौलिये को बार-बार बदलें। इसके अलावा कीटाणुओं को मारने के लिए उन्हें गर्म पानी और डिटर्जेंट से धोएं।

पर्सनल सामान को शेयर करने से बचें

आप अपने पर्सनल सामान को शेयर करने से बचें। तौलिये, रूमाल या ऐसी कोई भी निजी चीज जो आपकी आंखों के संपर्क में आती हो, उसे न बांटें। इससे संक्रमण फैलने की संभावना कम हो जाती है।

प्रिस्क्रिप्शन आई ड्रॉप्स का करें इस्तेमाल

अगर कंजंक्टिवाइटिस ने गंभीर रूप ले लिया है, तो डॉक्टर एंटीबायोटिक या एंटीवायरल आई ड्रॉप लिख सकते हैं। इसलिए प्रिस्क्रिप्शन के मुताबिक इसका पालन करें।

स्विमिंग से करें परहेज

मानसून सीजन में स्विमिंग पूल से दूर रहें क्योंकि उनमें बैक्टीरिया और अन्य माइक्रोऑर्गानिज्म पनप सकते हैं, जो कंजंक्टिवाइटिस की स्थिति को और खराब कर सकते हैं।

डॉक्टर से लें सलाह 

अगर कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण और खराब हो रहे हैं या घरेलू उपचार के बावजूद राहत नहीं मिल रही है, तो तुरंत नेत्र विशेषज्ञ से संपर्क करे।

पीएम में विश्वास की कमी, इंडिया कैसे भरोसा करें 

पीएम में विश्वास की कमी, इंडिया कैसे भरोसा करें 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रश्न किया कि जब संसद में बयान देने को लेकर प्रधानमंत्री में ‘‘विश्वास की कमी’’ है तो विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ उन पर कैसे भरोसा करे? सिब्बल की यह टिप्पणी उनकी पूर्व पार्टी कांग्रेस द्वारा मणिपुर मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस दायर करने से पहले आई है।

सिब्ब्ल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अविश्वास प्रस्ताव। जब संसद में बयान देने को लेकर प्रधानमंत्री में विश्वास की कमी है, वह उच्च्तम न्यायालय की टिप्पणी आने तक मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर ‘मौन’ बने रहे, बृज भूषण मामले पर ‘मौन’ धारण किए रहे, कहा चीन ने किसी भूभाग पर कब्जा नहीं किया, तो फिर ‘इंडिया’ उन पर कैसे भरोसा करे?’’ प्रस्ताव लाने के बारे में फैसला विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के सांसदों की संसद में मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया। गठबंधन के एक नेता ने कहा कि विपक्षी नेताओं की बैठक में विभिन्न विकल्पों पर विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि सरकार को इस मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिए मजबूर करने का यह एक प्रभावी तरीका होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले बृहस्पतिवार को कहा था कि मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना ने 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून अपनी पूरी ताकत से काम करेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

भारी बारिश, तानसा और विहार झीलें उफान पर

भारी बारिश, तानसा और विहार झीलें उफान पर

कविता गर्ग 

मुंबई। शहर में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से तानसा और विहार झीलें बुधवार को पूरी तरह से भरने के बाद उफान पर आ गईं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तानसा और विहार झीलें मुंबई में पीने योग्य पानी का प्रमुख जलस्त्रोत हैं।

बीएमसी ने बताया कि मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाले सात जलाशयों में से विहार, तानसा और तुलसी झीलें उफान पर हैं। नगर निकाय ने बताया कि मुंबई के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित विहार झील रात 12 बजकर 48 मिनट पर पूरी तरह से भर गई, जबकि ठाणे जिले में स्थित तानसा झील बुधवार को सुबह चार बजकर 35 मिनट पर उफान पर आ गई। बीएमसी ने ट्वीट किया, "मुंबईवासियों को पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलों में शामिल तानसा झील आज सुबह चार बजकर 35 मिनट पर पूरी तरह से भर गई और अब उफान पर है।" शहर और उपनगरों में भारी बारिश के बाद 20 जुलाई को तुलसी झील पूरी तरह से भर गई थी।

मुंबई को सात जलाशयों - भाटसा, ऊपरी वैतरणा, मध्य वैतरणा, तानसा, मोदक सागर, विहार और तुलसी से 3,800 एमएलडी (प्रति दिन लाखों लीटर) पानी मिलता है। ये जलाशय मुंबई, ठाणे और नासिक जिलों में स्थित हैं। बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि मुंबई की पोवई झील इस माह के शुरू में उफान पर थी लेकिन इस झील का पानी पीने के लिए उपयोग नहीं किया जाता।

कांग्रेस ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया

कांग्रेस ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिस पर चर्चा के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकृति प्रदान की। 

सदन में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई द्वारा पेश इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह सभी दलों के नेताओं से बातचीत करके इस पर चर्चा की तिथि के बारे में अवगत कराएंगे।

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बिरला ने कहा, ‘‘मुझे सदन को सूचित करना है कि गौरव गोगोई से नियम 198 के तहत मंत्रिपरिषद में अविश्वास प्रस्ताव का अनुरोध प्राप्त हुआ है...। कृपया आप (गोगोई) सदन की अनुमति प्राप्त करें।’’ इसके बाद गोगोई ने कहा, ‘‘मैं निम्नलिखित प्रस्ताव के लिए सदन की अनुमति चाहता हूं-यह सभा मंत्रिपरिषद में विश्वास का अभाव प्रकट करती है।’’

लोकसभा अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव की अनुमति देने का समर्थन करने वाले सदस्यों से अपने स्थान पर खड़े होने के लिए कहा। इस पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्य खड़े हो गए। इसके बाद बिरला ने कहा, ‘‘ इस प्रस्ताव को अनुमति दी जाती है। मैं सभी दलों के नेताओं से चर्चा करके उचित समय पर इस प्रस्ताव पर चर्चा कराने की तिथि के बारे में आप लोगों को अवगत करा दूंगा।’’ 

अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा के लिए स्वीकार होने के बाद विपक्ष कुछ सदस्यों ने ‘चक दे इंडिया’ का नारा लगाया।

भविष्य में खतरें एवं चुनौतियां और जटिल, आशंका

भविष्य में खतरें एवं चुनौतियां और जटिल, आशंका

अकांशु उपाध्याय/पंकज कपूर 

नई दिल्ली/लद्दाख/द्रास। सेना प्रमुख मनोज पांडे ने बुधवार को कहा कि सशस्त्र बलों के सामने मौजूद खतरों एवं चुनौतियों के भविष्य में और जटिल होने की आशंका है और भारत को उनका सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। सेना प्रमुख ने कहा कि सशस्त्र बलों को संभावित चुनौतियों को ध्यान में रखकर भविष्य की तैयारी करनी चाहिए।

जनरल पांडे ने 24वें विजय दिवस के अवसर पर यहां करगिल युद्ध स्मारक में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे सामने मौजूद खतरों एवं चुनौतियों के भविष्य में और जटिल होने की आशंका है। हमें तैयार रहना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जरूरत के अनुकूल ढलने, लचीला बनने और त्वरित कार्रवाई संबंधी प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं। हमारी सेना सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सक्षम और भविष्य के लिए तैयार ताकत के रूप में उभरेगी।’’

एयरपोर्ट पर विमान का पिछला हिस्सा टकराया

एयरपोर्ट पर विमान का पिछला हिस्सा टकराया

कविता गर्ग/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/अहमदाबाद। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान का पिछला हिस्सा टकरा गया। इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो के एक कैप्टन का लाइसेंस तीन महीने और एक सह-पायलट का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को यह जानकारी दी। यह कार्रवाई 15 जून को हुई विमान दुर्घटना को लेकर की गई है। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई6595 बेंगलुरु से अहमदाबाद जा रही थी। 

एयरपोर्ट पर लैंडिग के समय विमान का पिछला हिस्सा टकरा गया था। इंडिगो ने एक बयान में कहा था कि विमान को जरूरी असेसमेंट और मरम्मत के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था। घटना की जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है। वहीं जून में, इंडिगो की एक अन्य फ्लाइट को मुंबई में उतरने का प्रयास करते समय चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति का सामना करना पड़ा था। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव के कारण लखनऊ-मुंबई उड़ान 6ई-2441 को अपनी लैंडिंग रोकनी पड़ी थी। परिणामस्वरूप, विमान को उदयपुर की ओर पुनर्निर्देशित किया गया, जहां लैंडिंग के दौरान उसे और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने के बावजूद, मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के दो असफल प्रयासों के बाद फ्लाइट की उदयपुर में लैंडिंग की गई।

पीएम को इंडिया के पवित्र नाम से नफरत क्यों ?

पीएम को इंडिया के पवित्र नाम से नफरत क्यों ?

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ और ‘इंडियन मुजाहिदीन’ जैसे निंदित नामों का हवाला देकर विपक्षी गठबंधन ‘‘इंडिया’’ का उपहास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को जानना चाहा कि उन्हें इंडिया के इतने सुंदर, मधुर और पवित्र नाम से इतनी नफरत क्यों है ? सिद्धरमैया ने पूछा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपको भारत के सुंदर, मधुर और पवित्र नाम से इतनी नफरत क्यों है ?

इंडिया नाम से इतने अधीर होकर क्या आप अपने ही सरकारी कार्यक्रमों जैसे कि ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्टार्ट अप इंडिया’, ‘स्किल इंडिया’ आदि का नाम बदल देंगे।’’ सिद्धरमैया ने देश के लोगों के कर का सैकड़ों करोड़ रुपये लूटकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी और ललित मोदी का जिक्र किया और कहा कि उनके भी उपनाम मोदी हैं, तो क्या प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) से उनकी तुलना की जा सकती है।

सिद्धरमैया ने ट्वीट कर पूछा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आपने विपक्षी गठबंधन इंडिया की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन से की है। देश के लोगों का सैकड़ों करोड़ रुपये लूटकर विदेश भागने वाले ललित मोदी और नीरव मोदी के भी आपकी तरह मोदी उपनाम हैं, क्या उनकी तुलना आपसे हो सकती है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कवल यह कहने के लिये मानहानि के मुकदमें का सामना करना पड़ा, दो साल की सजा हुई और लोकसभा की सदस्यता के प्रति अयोग्य करार दे दिया गया कि ललित और नीरव के नाम में भी ‘मोदी’ है। उन्होंने यह सामान्य सा सवाल किया था कि दोनों के नाम में मोदी क्यों है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के खिलाफ जो कार्रवाई की गयी, क्या वह इंडिया की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन से करने के लिये आप पर लागू नहीं होती?’’ मोदी ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया का मजाक उड़ाते हुये इसे देश का अब तक का सबसे दिशाहीन गठबंधन करार दिया। ईस्ट इंडिया कंपनी तथा इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है।

बिजली के तार की चपेट में आई बस, 8 झुलसे 

बिजली के तार की चपेट में आई बस, 8 झुलसे 

संदीप मिश्र 

मिर्जापुर। मिर्जापुर में ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा बबुरा कला मार्ग पर स्थित सेमरा पानी टंकी के पास बुधवार को दर्शनार्थियों को लेकर जा रही एक बस सड़क के किनारे से निकल रहे हाइटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गई। जिससे बस में उतरे बिजली के करंट से चालक समेत आठ तीर्थयात्री झुलस गए।

दर्शनार्थियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान भटपुरवा शिव गोविंद चौरसिया तथा सेमरा कला निवासी राकेश तिवारी ने सरकारी एंबुलेंस मंगाकर झुलसे हुए दर्शनार्थियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भेजवाने के बाद ड्रमंडगंज पुलिस को भी घटना की सूचना दी।

फिल्म 'जवान' का पहला सॉन्ग जल्द रिलीज होगा

फिल्म 'जवान' का पहला सॉन्ग जल्द रिलीज होगा

कविता गर्ग 

मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' के पहले सॉन्ग 'जिंदा बंदा' के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सॉन्ग की लॉन्चिंग करीब है। इस गाने को लेकर इंटरनेट पर अटकलें भी शुरू हो गई हैं कि ये कितना ग्रैंड होगा। गाने में शाहरुख हजारों लड़कियों के साथ डांस करते हुए दिखाई देंगे। इसे गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है और कोरियोग्राफ शोबी ने किया है। 

अनिरुद्ध रविचंदर ने 2012 में तमिल फिल्म '3' से अपने म्यूजिक की शुरुआत की और सुपरहिट गाना 'व्हाई दिस कोलावेरी डी' बनाया। अपने एक दशक लंबे करियर के दौरान, उन्होंने हिंदी और तेलुगु के अलावा, अलग-अलग भाषाओं, मुख्य रूप से तमिल में, 90 से ज्यादा फिल्मों के लिए ऑरिजनल स्कोर और गानों को कंपोज्ड और प्रोड्यूस किया है। उन्हें हाल के समय की कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्मों में उनके म्यूजिक कंट्रीब्यूशन के लिए जाना जाता है, जैसे 'वाथी कमिंग', 'अरेबिक कुथु', 'विक्रम' का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग एल्बम और रजनीकांत स्टारर अपकमिंग फिल्म 'जेलर' का हालिया गाना 'कावाला'।

सूत्रों के अनुसार, "यह ट्रैक एक विशाल उत्सव की तरह होने का वादा करता है, जिसे चेन्नई में बड़े पैमाने पर पांच दिनों में शूट किया गया है, जिसमें चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, मदुरै, मुंबई और अन्य भारतीय शहरों के 1000 से अधिक नर्तक शामिल होंगे।" सूत्र ने कहा, ''15 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट से तैयार गाने 'जिंदा बंदा' में शाहरुख खान को हजारों लड़कियों के साथ डांस करते हुए देखा जाएगा। अनिरुद्ध द्वारा कंपोज और शोबी द्वारा कोरियोग्राफ किए गए डांस मूव्स के साथ, यह ट्रैक पूरे देश को झूमने के लिए मजबूर कर देगा।'' फिल्म की कास्टिंग में इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम शामिल हैं, जिसमें शाहरुख खान से लेकर नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं, और दीपिका पादुकोण स्पेशल अपीयरेंस में हैं।

साथ ही सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लेहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी अहम किरदार में नजर आएंगे। 'जवान' का निर्देशन एटली ने किया है।

यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। 'जवान' 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सफाई कर्मी ने छात्राओं से अश्लील हरकतें की

सफाई कर्मी ने छात्राओं से अश्लील हरकतें की

दुष्यंत टीकम 

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बड़े निजी स्कूल में वहां के सफाई कर्मी ने एलकेजी में पड़ने वाली मासूम छात्राओं के साथ गलत हरकतें की है। 

एक छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से करते हुए जामुल थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने बुधवार सुबह आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि रुंगटा पब्लिक स्कूल कुरुद भिलाई में छोटी बच्चियों के साथ बैड टच का मामला सामने आया है। एक बच्ची के परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी क्लास वन में पढ़ती है। वहां सूरज बंजारे नाम का सफाई कर्मी है।

वो स्कूल की छोटी बच्चियों को गलत जगह टच करके उनके साथ गंदी हरकत करता है। एक बच्ची ने ये बात परिजनों को बताई तो परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन और जामुल थाने में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 354क पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

टमाटर की कीमत 170 किग्रा तक पहुंची 

टमाटर की कीमत 170 किग्रा तक पहुंची 

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। दक्षिण भारत की सबसे बड़ी सब्जी मंडी चेन्नई के कोयम्बेडु बाजार में टमाटर की आवक में कमी के कारण खुदरा बाजार और बाहरी इलाकों में कीमत 170 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। इसके लिए आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में हुई बारिश को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। 

थोक बाजार में कीमत 120 रुपये से लेकर 130 रुपये प्रति किलोग्राम तक है। कई व्यापारियों ने सब्जी की बढ़ती कीमतों और सब्जी की खरीद में कमी के कारण अपनी परेशानी भी साझा की। आर.के. कोयम्बेडु बाजार में टमाटर और आलू के थोक व्यापारी कुप्पुसामी ने आईएएनएस को बताया कि ''आम तौर पर 800 टन टमाटर वैकल्पिक दिनों में बाजार में पहुंचता है और अब यह तेजी से घटकर 250 टन हो गया है।'' व्यापारियों के अनुसार, टमाटर की कम आवक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों से हो रही भारी बारिश से नष्ट हुई फसलों के कारण है। टमाटर की खपत भी कम हो गई है क्योंकि ऊंची कीमतों के कारण लोग टमाटर से दूरी बनाना पसंद कर रहे हैं।

 अशोक नगर की एक गृहिणी शीबा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हमने अपने सब्जी पैक में से टमाटर कम कर दिए हैं। अगर हमें खरीदने का मन होता है, तो हम 50 रुपये का टमाटर खरीदते हैं। अब एक किलो टमाटर खरीदने की बातें पुरानी हो गई है।''

भाभी के साथ डेढ़ वर्ष तक दुष्कर्म, मांग की

भाभी के साथ डेढ़ वर्ष तक दुष्कर्म, मांग की

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। कांधला सिपाही की विधवा भाभी के साथ शादी का झांसा देकर करीब डेढ़ वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसपी शामली को शिकायत करके कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के पति की कुछ दिन पूर्व हादसे में मौत हो गई थी। उसके बाद से महिला अपने ससुराल पक्ष में ही रह रही है। महिला का देवर यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। विधवा महिला ने अपने देवर के साथ एसपी शामली के समक्ष शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने किसी दस्तावेजों के चलते कैराना कचहरी में किसी कार्य के लिए गई थी । वहां उसकी मुलाकात दूसरे समुदाय के युवक से हो गई । उसके बाद दोनों में मुलाकात का सिलसिला जारी हुआ।

विधवा महिला का आरोप है कि उक्त युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देते हुए करीब डेढ़ वर्ष तक शारीरिक शोषण किया । महिला के द्वारा उक्त युवक से शादी करने की बात कही गई तो उक्त युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने मामले से अपने परिजनों को अवगत कराया।

आरोप है कि जब परिजनों ने युवक से इस संबंध में वार्ता की तो वह उनके साथ झगड़े पर उतर आया और उसने कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित विधवा महिला ने अपने सिपाही देवर के साथ एसपी शामली के समक्ष उपस्थित होकर पूरे प्रकरण की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसपी शामली के द्वारा पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

शिव शक्ति मंदिर में भागवत कथा का आयोजन

शिव शक्ति मंदिर में भागवत कथा का आयोजन

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला भरतिया कालोनी में शिव शक्ति मंदिर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। साध्वी माता राजरानी के सानिध्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा में कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा ने श्रद्धालुओं को कथा सुनाई है। कथा महोत्सव का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया।

कथा के आयोजकों ने मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने से सभी कष्टों व पापों का निवारण होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। 

माता राजरानी के सानिध्य में श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करने का सौभाग्य मिला है, यह हम सभी के अहोभाग्य है। माता राजरानी सनातन संस्कृति की धर्म ध्वजा को लहरा रही है और समाज के उत्थान के कार्य में सहयोग दे रही है, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने पंडित बिजेंद्र मिश्रा व कथा आयोजन समिति का कथा में आमंत्रित करने पर आभार जताया।

मुजफ्फरनगर में श्रीमद्भागवतकथा, समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया शुभारंभ

कथा महोत्सव में कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा ने सभी श्रद्धालु जनों को श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराई और श्रीमद् भागवत कथा को सुनने से मनुष्य को होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से बताया। आज से शुरू हो कर कथा आगामी 31 जुलाई सोमवार तक चलेगी।

कथा महोत्सव में मुख्य यजमान रविन्द्र सिंघल स्वास्तिक पेस्टीसाइड , शंकर जैन, सागर जैन, पंडित अनुज मिश्रा, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी आदि मौजूद रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-284, (वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, जुलाई 27, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:14, सूर्यास्त: 07:10।

5. न्‍यूनतम तापमान- 26 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...