गुरुवार, 27 जुलाई 2023

अखिलेश ने आप सांसद का समर्थन किया   

अखिलेश ने आप सांसद का समर्थन किया   

आदर्श श्रीवास्तव   

मैनपुरी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है, वह आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति है। क्या एजेंसियों को पता नहीं था कि वहां क्या हो रहा है। उसके बारे में उन्हें पता होना चाहिए। अगर सरकार ने यह सब होते देखा है, तो उन्हें सत्ता में नहीं रहना चाहिए।

अखिलेश ने कहा, बीजेपी और पीएम एक हैं। आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है, वह इसी के कारण है। सरकार को हर चीज के बारे में पता होना चाहिए।

आप सांसद संजय सिंह के धरने का समर्थन किया

अखिलेश यादव गुरुवार को मैनपुरी सांसद और पत्नी डिंपल यादव के साथ संसद पहुंचे। उन्होंने आप सांसद संजय सिंह के मणिपुर के हालातों पर धरने को समर्थन दिया। अखिलेश ने कहा सत्ताधारी दल लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। मैं संजय सिंह और उन तमाम सांसदों का समर्थन करता हूं जो मणिपुर की घटना पर बहस चाहते हैं। बीजेपी के लोग जब हर बात पर बोलते हैं तो मणिपुर की जो घटना हुई उस पर भी कहना चाहिए।

सीमा हैदर मामलें में हर दिन नए-नए खुलासे 

सीमा हैदर मामलें में हर दिन नए-नए खुलासे  

सुनील श्रीवास्तव  

नई दिल्ली। पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीक से घुसी सीमा गुलाम हैदर के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में पुलिस ने सीमा हैदर के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले दो आरोपियों को बुलंदशहर जिले से हिरासत में लिया था। अब इन दोनों आरोपियों के बारे में भी कई राज सामने आ रहे हैं।

सीमा-सचिन शादी करने के लिए पहुंचे थे बुलंदशहर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा पुलिस की ओर से

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के लिए नकली पहचान पत्र बनाए थे। आरोप है कि इन्हीं पहचान पत्रों के आधार पर सीमा और सचिन आगे की तैयारी कर रहे थे। बुलंदशहर से गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुष्पेंद्र मीणा और उसके भाई पवन के रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने उनके पास से कुल 15 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

रिपोर्ट के अनुसार दोनों आरोपियों से पिछले तीन दिनों से पूछताछ चल रही थी। इस पूछताछ में एक बड़े फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का भी खुलासा हुआ है। बताया गया है कि सीमा और सचिन से पूछताछ के बाद बुलंदशहर जिले के इन दोनों लोगों का नाम सामने आया था। सीमा और सचिन शादी करने के लिए बुलंदशहर गए थे।

दस्तावेज और कंप्यूटर बरामद

सामने आया है कि पुष्पेंद्र और पवन बुलंदशहर के अहमदगढ़ में एक जन सेवा केंद्र चलाते थे, जहां कथित तौर पर अवैध गतिविधियां चल रही थीं। इसी केंद्र पर सचिन मीना और सीमा हैदर ने अपनी शादी के लिए जरूरी दस्तावेज बनाने की मांग की थी। पुलिस ने पुष्पेंद्र और पवन से पूछताछ के बाद जन सेवा केंद्र से कई उपकरण व दस्तावेज बरामद किए हैं।

ये है सीमा हैदर की कहानी

बता दें कि पाकिस्तान की महिला सीमा गुलाम हैदर और ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीणा ऑनलाइन पबजी खेलते थे। बताया गया है कि दोनों में इस दौरान प्यार हो गया और फिर सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से घुसी। सूचना मिलने पर पुलिस ने सीमा और सचिन को हिरासत में लिया था। दोनों से कई बार की पूछताछ हो चुकी है।

हिंडन में बाढ़, 2 शव मिलें व 350 कार डूबी  

हिंडन में बाढ़, 2 शव मिलें व 350 कार डूबी  

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद/गौतम बुध नगर। हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में भरी तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है। मंगलवार को नोएडा के इकोटेक 3 के पास का इलाका जलमग्न हो गया, जिससे कई गाड़ियां फंस गईं। हिंडन नदी के उफान के कारण नोएडा के कई निचले इलाकों में कई घरो में पानी भर गया और डूब गए। जिस कारण वहाँ रहने वाले लोग अपने घर छोड़ कर पलायन करते हुए नज़र आये। 

एक वायरल फोटो में देखा जा सकता है की सेकड़ो गाड़ियां डूबी हुई है, ग्रेटर नोएडा में एक डंप यार्ड में खड़ी ऑनलाइन कैब एग्रीगेटर ओला की लगभग 350 कारें पूरी तरह डूबी नज़र आई, क्योंकि उफनती हिंडन नदी का पानी निचले इलाके में घुस गया। कई सारे घर और लोग नदी की बाढ़ से प्रभावित हुए है और राहत शिवरो में चले गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार यादव ने स्थिति की समीक्षा करने के लिए छिजारसी, चोटपुर और हैबतपुर में आश्रय घरों का दौरा किया। नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने भी प्रभावित गांवों का दौरा किया और स्थानीय लोगों के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों से बातचीत की।

जिला प्रशासन ने हिंडन नदी के पास निचले इलाकों के निवासियों से सुरक्षित स्थानों या आश्रय घरों में जाने की अपील की है और कहा है कि सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दे रही है। 

बारिश के कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा में स्कूल बंद 

गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कहा कि बारिश और जलभराव के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा, बारिश और जलभराव के कारण जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने आज 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

यूपी के गाजियाबाद में हिंडन नदी से दो शव निकाले गए

गाजियाबाद में हिंडन नदी के गहरे पानी में फिसलकर लापता हुए दो लड़कों के शव सोमवार को बाहर निकाले गए। आदर्श (18) और 16 वर्षीय कृष मिश्रा रविवार को नदी के जलस्राव में वृद्धि के बाद बाढ़ आने के बाद करहेड़ा गांव में लापता हो गए थे। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने मैराथन बचाव अभियान के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला।

अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद में बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोग अपने रिश्तेदारों के घरों और राहत शिविरों में चले गए हैं। कान्हा उपवन और मोर्टी में दो विद्युत सबस्टेशन आठ फीट पानी में डूब गए हैं, जिससे राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटियों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

मोदी: राजस्थान में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़  

मोदी: राजस्थान में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़  

नरेश राघानी 

सीकर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान यह कहा है कि राजस्थान में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है पेपर उद्योग चल रहा है राजस्थान की युवा काबिल है लेकिन यहां की सरकार उनके भविष्य को बर्बाद कर रही है यहां सत्ताधारी दल के लोगों पर ही पेपर लीक माफिया होने का आरोप लग रहा है युवाओं को पेपर लीक माफिया से बचाने के लिए कांग्रेस को हटाना ही होगा।

कब गोलियां पत्थर चल जाए कोई नहीं जानता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों की एक और जिम्मेदारी होती है नागरिकों की सुरक्षा की कानून व्यवस्था थी लेकिन कांग्रेसी सरकार यह भी नहीं कर पा रही है आए दिन गैंगवार की खबरों ने राजस्थान जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश को उसकी साख को बिगाड़ दिया है दलितों पर अत्याचार चरम पर है नशे की तस्करी और नशे का कारोबार फल-फूल रहा है हमारे त्योहारों पर खतरा मंडरा रहा है कब पत्थर चलने लगे गोलियां चल जाए कोई नहीं जानता।

गैंगरेप की रिपोर्ट तक नहीं लिखी जाती।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोग कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन बहन बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते इस धरती की बेटियों के साथ जो हो रहा है वह आपको से भर देता है किसी दलित बेटी के साथ दुष्कर्म होता है फिर उस पर ऐसी डाल दिया जाता है किसी दलित बहन के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप होता है आरोपी उसका वीडियो बनाते हैं और पुलिस में रिपोर्ट तक नहीं लिखी जाती।

पीएम का मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं: राहुल

पीएम का मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं: राहुल 

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। मणिपुर मामले पर विपक्ष सरकार पर यह आरोप लगा रहा है कि प्रधानमंत्री चर्चा से बच रहे हैं और वह मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं ना कि मणिपुर पर चर्चा करने के लिए ऐसा नहीं है कि सरकार करना नहीं चाहती जहां पर चर्चा करने की आवश्यकता है वहां पर चर्चा की जा रही है स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मीटिंग हो रही है सुरक्षा बलों के साथ में समन्वय के साथ में काम हो रहा है लेकिन विपक्ष का तो अपना काम है वह उसे करता ही रहेगा।

राहुल गांधी ने टि्वटर पर किया वीडियो पोस्ट।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपको आश्चर्य होगा कि देश के प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं‌। ऐसा इसलिए है, क्योंकि नरेंद्र मोदी आर एस एस के कुछ चुनिंदा लोगों के ही प्रधानमंत्री हैं उनका मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है वह जानते हैं कि उनकी विचारधारा नहीं मणिपुर को आग के हवाले किया है एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए हैं।


कर्जदार पति के सामने पत्नी से दुष्कर्म किया 

कर्जदार पति के सामने पत्नी से दुष्कर्म किया 

इकबाल अंसारी  

पुणे। साहूकार से एक व्यक्ति ने कर्ज लिया और लंबे समय तक वह नहीं चुका पाया कुछ आर्थिक परेशानी रही हो लेकिन उसके बाद में साहूकार ने पति को उसके घर में घुसकर बांध करके उसके सामने उसकी पत्नी का बलात्कार किया जानकारी यह मिल रही है कि आरोपी ने उस वीडियो को अपने मोबाइल में भी रिकॉर्ड किया और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया पूरी घटना महाराष्ट्र के पुणे जिले की है।

ये है पूरा मामला 

पुणे पुलिस ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र के पुणे शहर में 47 वर्षीय एक साहूकार ने महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। क्योंकि उसका पति उससे लिया हुआ कर्ज चुकाने में असफल रहा। घटना इस साल फरवरी में हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक महिला के पति ने पैसे तर्ज में लिए थे लेकिन वह किसी कारण से चुका नहीं पा रहा था।

हथियार की नोंक पर किया बलात्कार

47 वर्षीय साहूकार ने चाकू के दम पर शख्स की पत्नी से बलात्कार किया और उसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे जांच करने के उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-285, (वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शुक्रवार, जुलाई 28, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:14, सूर्यास्त: 07:10।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...