रविवार, 28 जुलाई 2019

'मन की बात' विषय जल-संरक्षण

नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में जल संरक्षण से लेकर,कश्मीर तक कई मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे कहने से पहले भी जल संरक्षण आपके दिल को छूने वाला विषय था! सामान्य मानव की पसंद का विषय रहा हैं! मैं अनुभव कर रहा हूं कि पानी के विषय ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया है। कई राज्यों में बाढ़ के जैसे हालात बने हुए हैं ! जहां राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं! वहीं, कश्मीर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ये साफ है कि जो लोग विकास की राह में नफरत फैलाना चाहते हैं! अवरोध पैदा करना चाहते हैं, वो कभी अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो सकते।


सरकारी धन का किया जा रहा दुरूपयोग

महाराष्ट्र विधानसभा में 15 दिन के अंदर फोटो कॉपी पर खर्च हुए 50 लाख रुपये


नागपुर विधायक हॉस्टल से विधान भवन आने-जाने के लिए कुल 20 लाख रुपये खर्च हुए! विधायक की गाड़ियों में पेट्रोल डीज़ल का खर्चा करीब 20 लाख के आसपास रहा! जिस विधायक ने निजी गाड़ी का अधिवेशन के दौरान इस्तेमाल किया, उन सभी को मिलकर 10 लाख रुपये खर्च किए गए



मुंबई ! महाराष्ट्र के पुणे के आरटीआई एक्टिविस्ट प्रफुल्ल सारडा ने आरटीआई के जरिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा मॉनसून अधिवेशन पर किए जाने वाला खर्चा का लेखा-जोखा पूछा! इस आरटीआई एक्टिविस्ट के मुताबिक जो जानकारी उसे सरकार की ओर से अधिकारिक रूप में मिली है, वो चौंकाने वाली है! प्रफुल्ल ने 16 विषयों से संबंधित जानकारी सरकार से मांगी थी! इस आरटीआई में जिन 5 खर्चों का जिक्र गया है, वे हैरान करने वाले हैं! सरकारी धन का ऐसा बेजा इस्तेमाल देखकर किसी के माथे पर बल आ सकता है!


15 दिनों के लिए- दो करोड़ 22 लाख रुपये महेश ट्रेवल को अदा किया गया!


नागपुर विधायक हॉस्टल से विधान भवन आने-जाने के लिए कुल 20 लाख रुपये खर्च हुए! विधायक की गाड़ियों में पेट्रोल डीज़ल का खर्चा करीब 20 लाख के आसपास रहा! जिस विधायक ने निजी गाड़ी का अधिवेशन के दौरान इस्तेमाल किया, उन सभी को मिलकर 10 लाख रुपये खर्च किए गए! कुल मिलाकर 16 पटल में से 6 घटक मिलाकर रुपये 3.15 करोड़ रुपये खर्च किये गए!


नागपुर की महेश ट्रेवल कंपनी से इस आरटीआई एक्टिविस्ट ने 50 सीटर एसी लक्जरी बस प्रति दिन के हिसाब से कोटेशन की मांग की! जानकारी मिली कि महेश ट्रेवल कंपनी एक दिन के लिए 12 हजार रुपये में एसी लक्जरी बस उपलब्ध कराती है! अगर इन बसों को 15 दिन के लिए इस्तेमाल किया जाए तो करीब 15 लाख रुपये ही खर्च होंगे!


इसके अलावा इस आरटीआई एक्टिविस्ट ने 2004 से 2018 तक हुए सभी अधिवेशन के खर्चे का हिसाब मांगा था! 2004 से 2012 तक के आंकड़े नहीं हैं उपलब्ध !आरटीआई कमिश्नर ने जानकारी दी कि 2004 से 2012 तक की जानकारी मंत्रालय में लगी आग में जलकर नष्ट हो गए हैं! 2013 और 2014 यानी कांग्रेस-एनसीपी के राज में चौंकाने वाले खर्चे हुए हैं! किराए पर ली गई जिरॉक्स मशीन पर 70 लाख रुपए खर्च किए हैं! 2013 और 2014 जब कांग्रेस-एनसीपी सत्ता में रही प्राइवेट बस सेवा के लिए कोई भी खर्च नहीं किया गया!


एनआईए ने किया टेरर फंडिंग पर प्रहार

कश्मीर: टेरर फंडिंग पर एनआईए का प्रहार


नई दिल्ली ! नेशनल इंन्वेस्टिगेशन एजेंसी की जम्मू कश्मीर में अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी नॉर्थ कश्मीर के बारामूला जिले के चार अलग-अलग ठिकानों पर चल रही है। एनआईए सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ यह छापेमारी कर रही है।


एजेंसी को शक है कि हवाला नेटवर्क के जरिए पाकिस्तान से टेटर फंडिंग की साजिश की जा रही है। इसी सिलसिले में एनआईए यह छापेमारी कर रही है। इससे पहले एनआईए ने 23 जुलाई को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक बिजनेसमैन अहमद वानी के घर पर छापेमारी की थी। उसपर शक है कि वह पाकिस्तान से टेरर फंडिंग करता है।


विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक-बल

देश की सुरक्षा में अहम है सीआरपीएफ का योगदान



मेदिनीनगर ! केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भारत का ही नहीं, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है। देश की आंतरिक सुरक्षा में इस बल का सबसे अहम योगदान रहा है। ये बातें 134 सीआरपीएफ के कमांडेंट अरूण देव शर्मा ने कही। वे शनिवार को स्थानीय जीएलए कॉलेज परिसर स्थित शिविर मुख्यालय में आयोजित 81 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कहा कि सीआरपीएफ उग्रवादियों के विरूद्ध अभियान, कानून व व्यवस्था बनाए रखने, वीआइपी व वीवीआइपी की सुरक्षा, देश के महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा व चुनावों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संकल्पित रहते हैं। इससे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।


इस क्रम में कमांडेंट ने क्वार्टर गार्ड में सलामी के बाद सभी कर्मियों को संबोधित किया। साथ ही बल की गौरवमयी उपलब्धियों के साथ गरिमा को भविष्य में भी बनाए रखने का दृढ़ संकल्प लिया। शिविर परिसर में आयोजित सैनिक सम्मेलन में कर्मियों की समस्याओं से रूबरू हुए। अधिकारियों ने सप्तनीक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। मौके पर सीआरपीएफ के कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।


आसमान से शिव-भक्तों पर बरसाए फूल

 शिव भक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा, शहीदों के मोक्ष के लिए किया हवन और त्रिवेणी जल का छिड़काव, कहा लोनी में कांवड़ियों के आशीर्वाद से स्थापित होगा रामराज्य


गाजियाबाद,लोनी ! आसमान से लेकर जमीन तक सबकुछ शिवभक्ति में लीन दिखाई दिया! जब बागपत सांसद सतपाल सिंह, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिपं अध्यक्ष पति पवन मावी के द्वारा पुरा महादेव से लेकर पूरे लोनी में शिवभक्तों पर घंटों पुष्प वर्षा होती रही। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा एवं घोषणा के अनुरूप कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा किया गया है। साथ ही पवित्र त्रिवेणी जल का भी लोनी और आस-पास के क्षेत्रों में छिड़काव किया गया है। बताया जाता है कि इसके पीछे विधायक का मानना है कि उनके पूर्वज जो विदेशी आक्रांताओं से लड़ते हुए असंख्य संख्या में मारे गए! उनकी आत्माओं को मोक्ष मिलेगा और उनके आशीर्वाद से लोनी से नकारात्मक उर्जा का प्रभाव दूर होगा।


भारत में हुई लॉन्च, कावासाकी w800

नई दिल्ली ! बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी रेट्रो क्लासिक रोडस्टर Kawasaki W800 भारत में लॉन्च कर दी है। यह बाइक भारत में RE Interceptor और Triumph Street Twin को टक्कर देगी। भारत में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इस बाइक की डिलिवरी अगस्त में शुरू होगी। 


2018 में हुई थी रिलॉन्च 
कंपनी ने 2016 में इस बाइक का प्रॉडक्शन बंद कर दिया था! क्योंकि यह बाइक ग्लोबल यूरो 4 एमिशन नॉर्म्स का पालन नहीं करती थी। बाइक को 2018 में रिलॉन्च किया गया। बाइक में सिंगल पीस सीट दी गई है। रेट्रो स्टाइल LED टेल लैंप इस बाइक को नीट लुक देती हैं। 


इंजन 
कावासाकी डब्ल्यू800 में 773cc, एयरकूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,500rpm पर 47.5hp का पावर और 4,800rpm पर 62.9Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।


मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी ढेर

बागपत में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी सनी ढेर, कारबाइन बरामद


मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश भाग निकले, एसओ छपरौली और सिपाही घायल


बागपत ! दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी के जंगल में शनिवार देर रात को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मारा गया। दो बदमाश भाग निकले। एक दारोगा और सिपाही भी जख्मी हो गए। मौके से एक कारबाइन, पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं। 


एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि टीकरी के जंगल में एक ट्यूबबेल पर तीन बदमाश शराब पी रहे हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सीओ रमाला अनुज चौधरी, एसओ छपरौली व एसओ दोघट पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जबकि दो भाग निकले। घायल बदमाश को सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया की मारा गया बदमाश सन्नी छपरौली थाना क्षेत्र के सिलाना गांव का रहने वाला था। उस पर शामली जिले से हत्या के मामले में 50 हजार का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज है। एसपी ने बताया कि मौके से एक कारबाइन व पिस्टल बरामद हुई है। पता लगाया जा रहा है कि यह कारबाइन कहां से लूटी गई थी। मुठभेड़ में छपरौली एसओ चितवन कुमार और सिपाही राहुल भी घायल हो गए।


जीआरपी ने गिरफ्तार किया चोर गैंग

एक बार फिर विभिन्न राज्यों और जनपदों से चोरी किए गए मोटरसाइकिल वाहानो सहित दो शातिर चोरो को नजीबाबाद जीआरपी थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह तोमर व उनकी टीम ने किया गिरफ्तार


तस्लीम बेनकाब


बीजनोर,नजीबाबाद! एक बार फिर थानाप्रभारी रेलवे जीआरपी नजीबाबाद सिद्धार्थ सिंह तोमर की शानदार पुलिसिंग के चलते शातिर वहान चोर गैंग का किया खुलासा!


विदित हो कि सिद्धार्थ सिंह तोमर अपने बेहतरीन कार्य शैली एवं अपराधियों की लगातार कमर तोड़कर अनेक बार उच्च अधिकारियों से सम्मानित भी हो चुके हैं!तथा कई शातिर इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं! तथा वाहन चोरों गिरोह का कई बार भंडाफोड़ कर चोरी के वाहनों सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेक चुके हैं! ज्ञात रहे जब से बरैली के बाद जीआरपी रेलवे थाना प्रभारी नजीबाबाद का पद संभाला है! तब से लगातार अपनी शानदार सेवाओं से पुलिस महकमे का मान बढ़ा रहे हैं! आज इसी क्रम में  विभिन्न राज्यों और जनपदों से चोरी किए गए वहानों सहित दो शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर चोरी के वाहन के साथ नाजायज चाकू भी किया बरामद! पकड़े गए शातिर वहान चोरो के नाम मिथुन सैनी उर्फ़ वीरप्पन पुत्र सुरेंद्र सैनी निवासी कनखल हरिद्वार व दूसरे वाहन चोर का नाम सेंटी सिंह उर्फ़ बाबा पुत्र महेंद्र सिंह निवासी थानां कनखल जिला हरिद्वार की निशान देहि पर उत्तरखंड से पूर्व में हुए चोरी की 5 मोटरसाइकिल सहित नाजायज चाकू भी बरामद भी किया हैं!


पकड़े गए शातिर वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल को अन्य जनपदो में बेचते थे तथा चोरी की मोटरसाइकिलो से चोरी की घटनाओ को अंजाम भी देते थे! पकड़े गए शातिर वाहन चोरो के पकड़े जाने से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओ पर काफी अंकुश लगेगा!इस बेहतरीन गुडवर्क को अंजाम देने वाली टीम में थानाप्रभारी जीआरपी नजीबाबाद सिद्धार्थ सिंह तोमर,एसआई शिव सिंह नागर, एसआई राजकुमार सिंह,कॉस्टेबल विकास कुमार,कॉस्टेबल रोहित कुमार आदि सामिल रहे !तो वही उच्चाधिकारियों ने इस गुड वर्क पर जीआरपी थानां नजीबाबाद पुलिस टीम की हौसला अफजाई कर उनकी पीठ थपथपाई!


नाव पलटने से 1 की मौत,15 लापता

बहराइच ! जिले में रविवार को नाव पलट गई! नाव में 20 किसान सवार थे! रविवार को हुए इस हादसे में एक किसान की मौत हो गई, जबकि 15 किसान लापता हैं! नाव पलटने के बाद 4 किसान तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए! मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमले के आला अफसर मौजूद हैं!


मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी के मुताबिक, रविवार सुबह भारत-नेपाल सीमा के करीब लौकहीब गांव से 20 किसान धान की रोपाई करने नाव से सरयू नदी के पार जा रहे थे! बीच नदी में नाव पलट गई! इस हादसे में एक किसान का शव मिल गया है, जबकि 4 किसान तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए! बाकी लापता किसानों की तलाश की जा रही है! जिलाधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है! लापता लोगों की तलाश जारी है! इस समय नेपाली नदियों का पानी छोड़े जाने और रुक रुक कर हो रही बरसात के कारण सरयू उफान पर है! इस बीच नदी के समीप बसे गांवों के लोग अपनी आजीविका के बंदोबस्त में जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं! भारत नेपाल सीमा के करीब लौकहीब गांव मिहीपुरवा तहसील के मोतीपुर थाना अंतर्गत आता है!


विधानसभा-चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! जिले के कांडी में स्थित शोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज के सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसी युवा नेता सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अजय दुबे ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा की नवजवानों को अब आगे आने की जरूरत है।साथ हीं कहा की मैं समाज सेवा के लिए सदैव समर्पित हूँ।कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा की आप सभी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें व उनकी समस्याओं को सुने।मौके पर संजीव सिंह,झरी प्रसाद , शिव सिंह, कामाख्या सिंह, बृजमोहन दुबे ,दामोदर प्रसाद मेहता ,नूरुल अंसारी, शम्भु पांडे ,राजेंद्र तिवारी, नंदलाल दुबे, सोनू दुबे ,सतेश्वर  तिवारी, सत्येन्द्र दुबे ,कृष्णा तिवारी, अजीज अंसारी ,अल मुद्दीन खलीफा ,रामप्रवेश राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे !


मायके में विवाहिता की हत्या,आरोपी फरार

फिरोजाबाद में मायके में रह रही विवाहिता की हत्या


फिरोजाबाद ! थाना रसूलपुर क्षेत्र के मशरूरगंज में शनिवार को मायके में रह रही विवाहिता की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने महिला के पति और देवर पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


आगरा के सईदनगर निवासी रजिया (26) पत्नी जुनैद का तीन वर्ष पूर्व निकाह हुआ था। उसका दो वर्ष से पति से झगड़ा चल रहा था। पिछले छह महीने से वो थाना ररूलपुर के मशरूरगंज स्थित मायके में रह रही थी। ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।शनिवार को न्यायालय में मुकदमे की तारीख थी। तारीख करने को रजिया दबरई गई थी। परिजनों का कहना है कि तारीख करके वो घर आई ही थी, तभी पीछे से उसका पति जुनैद व उसका भाई आ गया। उन्होंने रजिया के सीने में चाकू से ही हमला कर दिया।


प्राधिकरण में भ्रष्टाचार,आदेश हुए हवा

मेरठ विकास प्राधिकरण जॉन सी के जोनल अधिकारी व अभियंता भ्रष्टाचार में हुए लिफ्ट और मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के आदेश हुए हवाई



मेरठ ! विकास प्राधिकरण के जॉन सी 4 के अभियंता हुए भ्रष्टाचार में लिप्त और मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व सचिव के आदेशों की उड़ाई जा रही है खुलेआम धज्जियां! यहां एक तरफ तो मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कंपाउंडिंग को लेकर बार-बार आदेश कर रहे हैं और हर हफ्ते मीटिंग बैठा रहे हैं! लेकिन अभियंता और जोनल अधिकारी की इतनी भूख बढ़ गई है कि इनके क्षेत्र में करीब लगभग 40 अवैध निर्माण चल रहे हैं! जिस पर इनके जोनल अधिकारी इतने भ्रष्टाचार में अंधे हो गए हैं कि उन्हें मेरठ विकास प्राधिकरण के कंपाउंडिंग के लिए दिखाई नही दे रहा है ! अभी हम आपको इस निर्माण के अलावा और निर्माण भी दिखाएंगे! यह निर्माण जगदीश भोला का है,जो एक भाजपा नेता भी है! इस के नक्शे में भी एक बहुत बड़ा खेल हुआ हुआ है!
बी के गुप्ता की रिपोर्ट


विधायक ने किया सड़क का निरीक्षण

राणा ओबराय


विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा ने जींद शहर की विद्यापीठ मार्ग की निर्माणधीन सड़क का किया निरीक्षण

जींद ! रविवार को जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा ने जींद शहर की विद्यापीठ मार्ग की निर्माणधीन सड़क का दौरा किया और निर्माण कार्य का जायजा लिया निर्माण कार्य में चल रही देरी को लेकर सम्बन्धित अधिकारियो व निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी से मौके पर बात कर तुरन्त निर्माण कार्य को चालू करवाने के आदेश पारित किए गौरतलब है कि एक दिन पहले मार्केट के कुछ दुकादारों ने एक पोस्टर लगा कर कुछ अजीब तरीके से अपनी बात रखने का काम किया था जिसको संज्ञान में लेते हुए विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा ने आज जींद पहुंचते ही मोका मुआयना किया जिसने पाया गया कि अमरूत स्कीम के चलते एक लाइन में फाल्ट आने की वजह से निर्माण कार्य रुका हुआ है जिसके चलते तुरन्त आदेश देते हुए दो दिन के अंदर अपना काम खत्म करने के आदेश और सड़क बनाने वाली कंपनी को उसके तुरन्त बाद निर्माण कार्य के आदेश दिए और कहा कि जनहित में कोताही कतई बर्दाशत नहीं की जाएगी।


नाबालिग से गैंगरेप,वीडियो हुआ वायरल

14 साल की लड़की से गैंगरेप, वायरल हुआ वीडियो


अलवर ! जिले में 14 साल की एक मासूम अपने पड़ोसी के घर गई तो उसने मासूम की इज्जत तार-तार करवा दी। पहले उसका रेप करवाया फ‍िर अश्लील फोटो और वीड‍ियो के बल पर ब्लैकमेल कर उसके साथ गैंगरेप।


यह वीड‍ियो क‍िसी अन्य को ट्रांसफर कर दिया गया ताकि वो भी ब्‍लैकमेल कर मासूम की इज्‍ज्त से खेल सके। हुआ भी ऐसा ही। उस लड़के ने भी संबंध बनाना चाह‍ा लेकिन मासूम ने मना कर द‍िया। तब लड़के ने यह फोटो और वीड‍ियो वॉट्सएप पर कई ग्रुपों में भेज द‍िए। मासूम के यह फोटो और वीड‍ियो जब उसके चचेरे भाई के पास पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ। बड़ौदा मेव थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वारदात 17 जुलाई को हुई थी। यहां एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी को दोपहर में करीब 12 बजे उसके पड़ोस की रहने वाले जैकम की पत्नी रौनक अपने घर बुलाकर ले गई थी। वहां रौनक ने अपने घर में किशोरी को पहले से सीढ़ियों में बैठे अपने परिचित राहुल के सुपुर्द कर दिया। उसके बाद राहुल ने कथित रूप से किशोरी से रेप किया। इस दौरान जैकम पहले से छत पर मौजूद था। उसने इस दौरान मोबाइल से किशोरी की अश्लील फोटो खींच ली और वीडियो बना लिया।


बरसात से हुआ करोड़ों का नुकसान

जलसंसाधन विभाग ने बिना पूर्व सूचना के गाडगिल सागर एवं रैतम बैराज डेम के गेट खोलने से भारी नुकसान हुआ गुर्जर


मन्दसौर। मौसम विभाग की जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बाद भी जिले का जलसंसाधन विभाग गहरी नींद में सोया रहा और जब सर्वाधिक बारिश हो रही थी तब अचानक पूर्व सूचना के जलसंसाधन विभाग ने गाडगिल सागर एवं रैतम बैराज डेम के गेट खोलने से मल्हारगढ़ तहसील के कई ग्रामों में भारी बारिश से लगभग पांचसौ से अधिक परिवार प्रभावित हुए और करोड़ो रूपये का नुकसान हो गया है।
इस सम्बंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री महेन्द्रसिंह गुर्जर ने प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर आश्वस्त किया है कि आपके हर संकट में कांग्रेसजन आपके साथ है।किसानों के खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है और कई लोगों के घरों में पानी घुसने से अनाज सहित अन्य वस्तुएं खराब हो गई तथा कई मकान भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और  लगभग 30 से अधिक पशुओं की भी मौत हो गई है। जिला प्रशासन को सचेत करते हुए कहा कि वर्षा ऋतु में सम्बंधित विभागों की घोर लापरवाही से ऐसी स्थिति निर्मित होती हैं।अगर समय पर जलसंसाधन विभाग अपने दायित्वों का निर्वाह कर डेम का पानी छोड़ने की पूर्व सूचना देते तो ऐसी स्थिति निर्मित नही होती। इस सम्बंध में जलसंसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराडा से मांग की है कि  ऐसी लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से उचित कार्यवाही की जावे।ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नही हो सके।माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ से अनुरोध किया है कि  प्रभावित परिवारों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए शासन स्तर पर आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपा करें।


महेन्द्रसिंह गुर्जर


शारदा बैराज में मिला तेंदुए का शव

शारदा बैराज के गेट में फंसा मिला तेंदुआ का शव


डीपी मिश्रा
लखीमपुर खीरी ! शारदा नगर में नहर में बैराज के गेट नंबर 14 में पानी में बहकर आया तेंदुए का शव फंसा मिला! जिसे देखकर क्षेत्र में फैली सनसनी! फ़ील्ड डायरेक्टर दुधवा नेशनल बताया कि क्या हुआ,कहा से बह कर आया! सारी स्थिति पोस्टमार्टम होने के बाद ही सामने आएगी! सूचना पाते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।  छानबीन शुरू कर दी गई है।इससे पहले बांकेगंज इलाका में नहर के पास बाघ का शव पाया गया था।
बाघ अथवा तेंदुआ की मौत पानी में डूबने से क्यों हो रही है। यह अपने आप में एक रहस्य बन  गया है।लोगों का अनुमान है कि खीरी के दुधवा या बफर जोन जंगल की आसपास कोई शिकारी गिरोह सक्रिय है, जो इन दुर्लभ वन्यजीवों का शिकार कर रहा है। दुधवा के अधिकारियों का कहना है कि छानबीन चल रही है! जल्दी ही जो भी होगा उसका खुलासा कर दिया जाएगा।


दबिश देकर किए 6 नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर। बस्तर संभाग पुलिस ने अलग-अलग जिलों में दबिश देकर 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जो संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि सुकमा जिले के एर्राबोर एवं चिंतागुफा थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।


जंगल में पुलिस को देखकर लुकते-छिपते तीन नक्सलियों मिलिशिया डिप्टी कमांडर सोयम लक्ष्मण, आरपीसीए डीएकेएस सदस्य कुंजाम मल्ला एवं सोयम लक्ष्मण को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार नक्सली विगत 30 जून को एर्राबोर-लेंड्रा सड़क निर्माण में संलग्र वाहनों को जलाने तथा मजदूरों से लूटपाट सहित एर्राबोर साप्ताहिक बाजार में आईईडी बिछाने में शामिल रहे हैं।एक अन्य कार्रवाई में दंतेवाड़ा जिले की बारसूर थाना पुलिस ने मंगनार के जंगल में दबिश देकर एक जनमिलिशया सदस्य फूलधर मंडावी को धर दबोचा है, जिसके कब्जे से नक्सली शहीदी सप्ताह संबंधित पोस्टर, बेनर जब्त किए गए हैं।इधर बीजापुर जिले की बासागुड़ा थाना पुलिस ने दो नक्सली स्थायी वारण्टी नक्सलियों ताती बुधू और कोरसा बुधराम को पकड़ा है। पकड़ाए नक्सली पंच कमेटी अध्यक्ष व पंचायत उपाध्यक्ष हैं। 


श्री सिंहा ने बताया कि पकड़ाए नक्सली लम्बे समय से एरिया कमेटी में जुड़कर कार्य कर रहे थे। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सड़क खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी करने का कार्य करते थे।गिरफ्तार सदस्य नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोड़कर रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, गांव के युवक-युवतियों को संगठन में जोडऩे, लीडरों के इशारे पर बम लगाकर पुलिस को क्षति पहुंचाने, गांव-गांव में केम्प लगाकर वर्दी सिलाई करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करते थे।


चंडीगढ़ को 40 साल बाद बीसीसीआई से मान्‍यता

चंडीगढ़ ! तकरीबन 40 साल बाद शुक्रवार को BCCI से मान्यता मिली। केंद्रशासित प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा है कि यूटीसीए 1982 में पंजीकृत हुआ था और तब से इसे बीसीसीआई से संबद्धता दिलाने के कई प्रयास किए गए। उन्होंने कहा, “जो चंडीगढ़ की ओर से क्रिकेट खेलना चाहते हैं! उनका सपना साकार हो गया है।”


हाथी हमले में दंपत्ति घायल,बेटी की मौत

धर्मजयगढ़ ! बीती रात धर्मजयगढ़ वनमंडल के बोरो रेंज में जंगली हाथियों ने फिर तांडव मचाया है! ख़बर मिल रही है कि बीती रात तकरीबन साढ़े दस बजे हाथी ने एक दंपत्ति पर हमला कर दिया! जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए! वहीं हाथी के हमले से उनकी 7 वर्षीया बेटी की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बीती रात 9 हाथियों का दल रूवाफूल परिसर के बिरहोर पारा के किनारे से गुजर रहा था! जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई! इसी बीच भागम-भाग के दौरान एक परिवार हाथियों के झुंड के सामने आ गया! जिससे हाथी भड़क गए और उन पर हमला कर दिया! हमले से एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को धर्मजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


रात्रि भोज में सम्मिलित होगे नामी उधोगपति

सेरेमनी-2 में छह सत्रों में आयोजित होगी। 


उत्तरप्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्री अध्यक्षता करेंगे।


उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग, 
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खाद्य और प्रसंस्करण सत्र,
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना डिफेंस एंड एयरो स्पेस,परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी
बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा पावर एंड रिन्यूएबल एनर्जी 
के सत्रों की अध्यक्षता करेंगे।


दिग्गज उद्योगपति करेंगे संबोधित


लखनऊ ! शिलान्यास समारोह में उद्योगपति अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, एचसीएल ग्रुप के चेयरमैन शिव नाडर, पेप्सिको इंडिया होल्डिंग के सीईओ एंड प्रेसीडेंट अहमद-अल-शेख, सैमसंग इंडिया के प्रेसीडेंट एंड सीईओ एचसी हांग, आईटीसी के सीएमडी संजीव पुरी औरमेदांता एंड हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिलके चेयरमैन नरेश त्रेहन विशेष रूप से सम्मिलतिहोंगे।


मुख्यमंत्री 200 अतिथियों को देंगे रात्रि भोज मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ रविवार को सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर 200 अतिथियों को रात्रि भोज देंगे। इनमें कई शीर्ष उद्योगपति और औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।


डग्गामार वाहनों के विरूद्ध चला अभियान

चंदौली ! परिवहन आयुक्त के निर्देश पर डग्गामार वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। आरटीओ वाराणसी के नेतृत्व में डग्गामार वाहनों के विरूद्ध सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्रीराम यादव नौबतपुर बिहार बार्डर तक डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में कुल 11 बसों का चालान किया गया तथा एक बस सीज की गयी। चालान किये गये बस़ों में 5 बसों के परमिट नहीं पाये गये। 4 बसों पर ओवरलोड सवारी पाये गये बस में कोई प्रपत्र नहीं पाया गया। जिसे सैय्यदराजा थाने में बंद किया गया है 3 वाहनों का टैक्स नहीं जमा होने के कारण उनका चालान किया गया। इस अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन विजय प्रकाश सिंह,आरटीओ प्रवर्तन विनय कुमार सामिल रहे।


प्रशान्त सिंह 


डीएस कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट जारी


बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने लंबित मांगों को लेकर दो अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन का किया एलान
अलीगढ !बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में बैंकर्स ने संघर्ष का एलान किया था।मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मदन मोहन राय ने लंबित मांगों को लेकर दो  अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन का एलान किया है।ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव ने कहा कि रविवार को अधिवेशन का समापन होगा।आखिरी दिन एसोसिएशन के प्रदेश के कौने-कौने से आए प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी।तीन साल के लिए होने वाले एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव होगा।प्रदेश अध्यक्ष पीपी सिंह ने कहा कि बैंक हित में किया गया संघर्ष जारी रहेगा।एसोसिएशन के सहायक प्रदेश सचिव सुनील मल्होत्रा ने संचालन किया।आरसी मौर्य,वीके शर्मा आदि मौजूद थे।


डीएस कॉलेज में बीए, बीएससी व बीकॉम की कट ऑफ लिस्ट हुई जारी
डीएस कॉलेज में शनिवार को बीए,बीएससी व बीकॉम की कटऑफ जारी की गई।30 जुलाई से दो अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होगी।बीए में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया 30 व 31 जुलाई, ओबीसी के लिए एक अगस्त व एससी,एसटी के लिए दो अगस्त को होगी।बीकॉम व बीएससी में   सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए 30 जुलाई,ओबीसी व एससी,एसटी की 31 जुलाई को प्रवेश प्रकिया होगी।


फर्जी तरीके से आवंटित,100 एकड़ जमीन


पट्टे के रूप में फर्जी तरीके से आवंटित की गई 100 एकड़ जमीन को प्रशासन वापस लेने की तैयारी में



अलीगढ ! पट्टों के रूप में फर्जी तरीके से आवंटित की गई 100 एकड़ जमीन को प्रशासन वापस लेने की तैयारी में है।डीएम चंद्र भूषण सिंह ने सभी मजिस्ट्रेटों को पट्टा निरस्तीकरण फाइलों पर तेजी से काम कर फैसला लेने के निर्देश दिए हैं।जिले भर के विभिन्न न्यायालयों में करीब 40 मामले लंबित हैं।अफसरों का मानना है कि अधिकांश फाइलें ऐसी हैं, जिनका तहसीलों में रिकॉर्ड ही नहीं है।इसकी जमीन प्रशासन के हिस्से में आना तय है।पूर्व की सरकारी जमीनों के पट्टों में फर्जीवाड़ा हुआ था।जो लोग इस दुनिया में नहीं है,उनके नाम से भी पट्टे कर दिए गए।जिनके पास अच्छी खासी जमीन थी,उन्हें भी पट्टे दे दिए गए।कुछ मामले ऐसे भी थे,जिनमें किसानों ने जमीन कब्जा कर खतौनी में फर्जी प्रविष्टि दर्ज करा ली।ये सभी मामले डीएम स्तर के न्यायालय में लंबित हैं।डीएम ने इन मामलों में तेजी से सुनवाई कर फैसला लेने के निर्देश दिए।इनसे प्रशासन के पक्ष में 100 एकड़ से अधिक जमीन आने की उम्मीद है।डीएम ने बताया कि जिन पट्टों में फर्जी आवंटन हुआ है,उन्हें वापस लिया जाएगा।


कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का निधन

कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी नहीं रहे
बेंगलुरु ! पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता-प्रवक्ता जयपाल रेड्डी नहीं रहे। आज सुबह हैदराबाद में उन्होंने अंतिम सांस ली। 77 वर्षीय जयपाल बचपन से ही पोलियो के कारण विकलांग थे, पर उन्होने अपनी शारीरिक विकलांगता को कभी कमजोरी नहीं बनने दिया। सार्वजनिक जीवन की शुरुआत उन्होने कांग्रेस के साथ की।  एक समय 1980 में वह मेडक में इंदिरा गांधी के विरुद्ध भी चुनाव लड़ गये थे। 
जयपाल रेड्डीव 4 बार आंध्र विधानसभा के सदस्य, पांच बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे। इंद्र कुमार गुजराल की संयुक्त मोर्चा सरकार और डॉ. मनमोहन सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। वह किसी भी दल के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे, कुशल प्रवक्ताओं में से थे। राजधानी दिल्ली के पत्रकारों के वह सर्वाधिक पसंदीदा प्रवक्ता और मेजबान भी थे।


अनन्याश्री ने किया आसमान छूने का प्रयास

 


अनन्याश्री ने की आसमान छूने की कोशिश


प्रयागराज। बिशप जॉनसन स्कूल ऐंड कॉलेज प्रयागराज की 17 वर्षीय कक्षा ग्यारह की होनहार छात्रा कुमारी अनन्याश्री सिंह ने ऊँची कूद प्रतियोगिता में उन्नीस वर्षीय बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की। इस खबर को पाते ही परिचितों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाओं के संदेश आने लगे।


इक्कीसवीं सदी के इस दशक को नारी दशक कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी। देश की हर प्रतियोगिता में लड़कियाँ अव्वल आ रही हैं। हर प्रतिष्ठान में अपने को सिद्ध कर रही हैं। भूगोल से खगोल तक उनकी जद में है। 
प्रेरणा सिंह और नवनीत सिंह की बेटी अनन्याश्री बचपन से ही पढ़ाई के साथ साथ पाठ्य सहभागी अभिक्रियाओं में बढ़ चढ़कर भाग लेती रही है। इस बार होने वाली खेल प्रतियोगिता में अनन्याश्री ने ऊँची कूद में प्रयागराज जोनल लेवल में जीत दर्ज की है। अब अगली तैयारी सितम्बर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीतकर पदक झटकने की है। एक सवाल के जवाब में अनन्या ने सफलता का सारा श्रेय विद्यालय में मिलने वाले उचित मार्गदर्शन, मित्रों की दुवाएँ एवं परिजनों के प्रोत्साहन को दिया।


अवधेश कुमार अवध


शिलान्यास कहीं और निर्माण कहीं और

जहाँ "सड़क" का "निर्माण" होना था,वहां न होकर अन्य "स्थान" पर हो रहा है, "मंत्री" ने किया था, "शिलान्यास"


संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी  कांडी प्रखण्ड के सोनपुरा गांव में एक पीसीसी सड़क  निर्माण का शिलान्यास 10 जुलाई को किया था।शिलापट्ट में लिखित के अनुसार उक्त गांव के आंगनबाड़ी केंद्र से मुख्य सड़क से सोन नदी देवी मंदिर तक निर्माण होना था।
 
पीसीसी सड़क का निर्माण कहाँ हो रहा है ? आइए आपको रु-ब-रु कराते हैं। ग्रामीणों के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार उक्त सड़क का निर्माण 44 लाख की लागत से तकरीबन पांच सौ मीटर से अधिक लंबी सड़क का निर्माण कार्य करना था।अब उक्त सड़क शिलापट के अनुसार व शिलान्यास के अनुसार न होकर ,सोनपुरा स्कूल से देवी धाम तक कराया जा रहा है।जहाँ की निर्माण कार्य मिट्टी मोरन के साथ प्रारम्भ है।जब ग्रामीणों को पता चला व लोगों ने देखा की शिलापट व मंत्री के शिलान्यास के अनुसार पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है व नियम के विरुद्ध कार्य हो रहा है,तो सैकड़ों ग्रामीण भड़क उठे ।गलत स्थान पर सड़क निर्माण कार्य को लेकर पुरे गांव के लोगों में आक्रोश है।आक्रोशित ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया की गलत स्थान पर सड़क निर्माण से गांव के कई घर बाढ़ में डूब सकते हैं।जहाँ सड़क निर्माण किया जा रहा है,बाढ़ के पानी के निकासी का साधन केवल यही है।यदि शिलान्यास के अनुसार सड़क निर्माण होता तो बाढ़ से बचा जा सकता था।ग्रामीणों ने उक्त समस्याओं व गलत स्थान पर सड़क निर्माण को लेकर उपायुक्त गढ़वा को एक लिखित आवेदन देने का निर्णय लिया।ग्रामीणों ने बताया की बुनियाद बिगहा के कुछ दबंगों के  दबाव में पड़कर इस पथ का ठीकेदार सोनपुरा स्कूल से देवी धाम तक यानि गलत स्थान पर सरकारी नियम का उलंघन करते हुए सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया।इस सड़क की लंबाई उस चयनित सड़क की लंबाई से भी तकरीबन 200 मीटर कम है।ग्रामीणों ने बताया की इस विषय को लेकर ग्राम बुनियाद बिगहा के कुछ दबंगों द्वारा धमकी दी जा रही है की सड़क का निर्माण यहीं होगा।इस निर्माण कार्य में जो कोई बाधा पहुंचाएगा,उसे गोली मार दिया जाएगा।इस परिस्थिति में दोनों गांव के बिच काफी तनाव पैदा हो गया है।ग्रामीणों ने कहा की इस सड़क निर्माण में कभी भी खून-खराबा हो सकता है।उपायुक्त के पास लिखित आवेदन में सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर करके गुहार लगाया है की स्वयं स्थल का जाँच करके ग्राम-सोनपुरा में आरईओ पथ निर्माण से चयनित स्थल पर पीसीसी निर्माण कार्य कराया जाए।गलत स्थान पर हो रहे सड़क निर्माण व लिखित आवेदन में हस्ताक्षरित ग्रामीणों,जैसे;रविन्द्र मेहता,संजय राम,बैजनाथ राम,गुड्डू कुमार,सूर्यदेव राम,सुरिठ राम,सीता राम,रामाशीष राम,राजनाथ मेहता,भोला मेहता,डोमेन मेहता,जगदीश मिस्त्री सहित सैकड़ों ग्रामीणों का नाम शामिल है।वहीँ मुखिया-संध्या देवी, पंचायत समिति मीरा देवी व वार्ड सदस्य विमली देवी ,वार्ड सदस्य संगीता देवी ने भी पुष्टि की है।लिखित आवेदन का प्रतिलिपि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को भी भेज दिया गया है।


नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड 2019 का आयोजन

डॉ सौरभ पाण्डेय हुए दिल्ली में सम्मानित


 नई दिल्ली ! हिंदी भवन दिल्ली में स्वर्ण भारत परिवार द्वारा आयोजित नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड 2019 मे सहभागिता का अवसर मिला। जहां बड़ी-बड़ी राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों के बीच धराधाम के प्रणेता मनीषी डॉ सौरभ पाण्डेय सम्मानित हुए । कार्यक्रम में प्रमुख रुप त्रिकाल पीठ के शंकराचार्य साध्वी भवंता सरस्वती,उत्तराखण्ड के सद्गुरु देवब्रत महाराज,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सौरभ चौधरी,,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पूर्व महापौर रविन्द्र गुप्ता,पूर्व महापौर सरिता चौधरी,आलोक कार्यक्रम में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सांसद मनोज तिवारी को भी आना था, लेकिन अति व्यस्तता के चलते वे नहीं आ सके।
प्रो अवनीश निदेशक राष्ट्रीय हिंदी संस्थान, विमल दुबे महानिदेशक सुगर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया,स्वर्ण भारत परिवार की ट्रस्टी अंजू मिश्र,उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की सदस्य जगनैंन सिंह नीटू,ज्योतिषीचार्य नमिता,गीता पाण्डेय। रेनुकोट,शिखा सिंह अलवर राजस्थान आदि सैकड़ो गणमान्य की शानदार उपस्थिति ने समारोह में चार चांद लगा दिया। इसके लिए धराधाम परिवार के रत्नाकर त्रिपाठी,डॉ सतीशचन्द्र शुक्ला,राजीव रंजन तिवारी,सोमनाथ पाण्डेय,गौतम पाण्डेय ,प्रेस विटर इंचार्ज संजय विन्सेन्ट, रीना विन्सेन्ट,गुरुद्वारा सभा जटाशंकर गोरखपुर के अध्यक्ष जसपाल सिंह,राष्ट्रपति पदक सम्मानित शिक्षाविद गोरखलाल श्रीवास्तव, शहर ये काजी वलीउल्लाह खान,संदीप त्रिपाठी, अच्छेलाल पहलवान,एन अंसारी,आशुतोष शुक्ल,आदि लोगो ने बधाई दी है।


कल्याण भारती ने चलाया स्वच्छता-अभियान

बागपत,बडौत ! कल्याण भारती सेवा संस्थान के द्वारा कांवड़ सेवा हेतु मौसमी रस सेवा का आयोजन बड़ौत नगर के शिव चोंक, रेलवे रोड से किया गया सेवा कार्यक्रम के शुभारंभ हेतु शिव पूजन पंडित अवधेश प्रसाद मिश्र ने विधिवत सम्पन कराया।
कार्यक्रम का संचलन करते हुये संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने कहा कि कांवड़ सेवा हेतु यह सेवा नगर  के मुख्य मार्गो पर चलाई जायेगी ! जिसमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुये लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा, और कूड़ेदान के प्रयोग के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्ति- प्रेमचंद सैनी, ओमदत्त शर्मा, प्रमोद कुमार, विनित कुमार, रवि कुमार, आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।


पर्यावरण-संरक्षण रैली का आयोजन

पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण रैली का आयोजन किया गया


अलवर,गोविंदगढ़ ! पंचवटी परिवार एवं जेपीएस स्कूल गोविंदगढ़ की ओर से पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्कूल में के सभी विद्यार्थियों ने रैली तैयार कर लोगों को जागरूक करने के लिए नारे लगाए! जागरूकता रैली को एसडीएम अनिल सिंघल ने हरी झंडी देकर पेट्रोल पंप से रवाना किया रैली गोविंदगढ़ की गलियों से होकर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदगढ़ पहुंची जहां पर वृक्षारोपण किया गया एवं पर्यावरण की मानव श्रंखला बनाकर रैली का समापन किया गया!


वहीं विद्यार्थियों द्वारा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदगढ़ परिषर में पौधरोपण किया इस दौरान बच्चों ने पौधों के वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया।लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल ने कहा कि पौधरोपण पुण्य का कार्य है। इसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए। हम सभी को पौधरोपण तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। इन पौधों की देखभाल तब तक करनी चाहिए, जब तक वह वृक्ष का रूप धारण न कर ले। जब तक हम इनकी देखभाल नहीं करेंगे तब तक यह हमारे लिए किसी भी प्रकार से लाभदायक नहीं हो सकते। पौधों में परमात्मा का वास होता है। उनमें संजीवनी शक्ति होती है।इस मौके पर गोविंदगढ़ तहसीलदार हेमेंद्र गोयल, संयोजक पंचवटी परिवार प्रभु दयाल गोयल, गोविंदगढ़ सरपंच नीरज गर्ग, शक्तिधर भारद्वाज, सुखवंत सिंह,गंगाप्रसाद यादव, जेपीएस स्कूल के निदेशक सुनील भारद्वाज, मत्स्य कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक नीरज भारद्वाज, ओमदीप गुप्ता, लाखन सौलंकी, अन्य गणमान्य नागरिक व समस्त स्कूल स्टाफ सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


योगेंद्र द्विवेदी


परिजनों के अनुसार कार्य करें:मीन

राशिफल


मेष राशि(Aries)-आज का दिन अच्छा रहेगा। आय में वृद्धि होगी। अपरिचित व्यक्ति पर अधिक भरोसा ना करे।अटका हुआ धन वापिस मिलेगा ।अपने बच्चों के भविष्य बारे सोचे।बुज्र्गॉ की सेवा करके अच्छा फल प्राप्त करें।अच्छी-खासी सेहत के लिये रोजाना व्यायाम जरुरी है।मेहनत करोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।


2 -वृषराशि(tauras)- परिवार के साथ समय अच्छा गुजरेंगा।बच्चो के भविष्य बारे उचित सोचे।आज आपका कोई नजदीकी रिश्तेदार आपकी मदद करेगें।यात्रा का योग नहीँ बन रहा हैं।लड़ाई झगड़े से बचने की कोशिश करे।हमेशा सादा जीवन उच्च विचार अपनाये परिवार को विश्वास में रखने के लिये सावधानी बरतनी चाहिए।
3 -मिथुन राशि (gemini)-आपके विचार स्करातमकहो।नकारात्मक ना सोचे।आज गरीबों की मदद करके परमार्थ कमाइए।धार्मिक कार्यों मे रूचि बढाये।ब्च्चॉ के भविष्य पर गौर करें और उनकी पढाई पर विशेष ध्यान दें।आज यात्रा का योग सुभ होगा।मन में शान्ति के लिये मन्दिर में अवश्य जाये।सच्चाई का मार्ग अपनाए।


4-कर्क राशि ( cancer)-आज अचानक धनलाभ का योग है।कोई पुराना मित्र आपके कारोबार मे आपकी मदद करेगा।आपकी पुत्री के लिये अच्छा रिश्ता आएगा।माता पिता की सेवा करना आपका धर्म है इसे पूरी तरह से निभाए।आज कारोबार में धन लाभ होगा।
5सिंह राशि(leo)- आज कुछ ऐसा होगा जिससे आपको सफलता प्राप्त होगी।धनलाभ का योग है।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।अपनो से बिना बात पर नाराजगी ठीक नहीं।।बुजुर्गो की सेवा करना आपका कर्तव्य है।दायित्व निभाए!
6कन्या राशि( virgo)-आज का दिन भाग्यशाली होगा।मनचाहा कार्य सफल होगा।अटका हुआ धन मिलने के योग हैं।अपने माता पिता की सेवा करना अपका फर्ज है।आपके पुत्र को सरकारी नौकरी मिलने का योग है।सुबह की सैर अवश्य करें।नियमितताअपनाए!


7-तुला राशि (libra)- किसी अनजान व्यक्ति से दुरी बनाएँ रखना उचित होगा।धनलाभ की प्राप्ति होगी।अपने व्यवसाय की सफलता के राज अपने निजी व्यक्ति को ही बताए।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।रोजाना कसरत या व्यायाम करना जरुरी है।
8वृश्चिक राशि(scorpion)-आपका व्यवहार अन्य लोगों के लिये आदर्श साबित होगा।दूर स्थान की यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी।आज पुराने मित्रों से मुलाकत अच्छी-खासी लाभकारी होगी।गरीब रिश्तेदारों की मदद अवश्य करें।
9धनु राशि(Sagittarius)- अधूरे कार्य पूरे करे।रिश्तेदारों से अच्छा व्यवहार करे कोशिश करें कि आप उन्हें नाराज ना करे।आज यात्रा टालना आपके लिए हितकारी होगा।धन लाभ का योग है। अचानक अटका हुआ धन वापस मिलेगा।
10मकर राशि(capricon)-आपका व्यवहार सबके साथ मीठा और सौहार्दपूर्ण होना चाहिये।रेगुलर स्वास्थ्य की जांच अति आवश्यक है डाक्टर की सलाह की पालना अवश्य करें।मेहनत करोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।सबको साथ लेकर चलने की आदत बनाये।
11कुम्भ राशि(Aquarius)-सबसे मीठा और अच्छा व्यवहार करे।धनलाभ का योग है।नया कार्य शुरू करने से पहले विचार विमर्श करे।परिवार के साथ अच्छा विजेट का प्रोग्राम बनाये।सादा जीवन उच्च विचार अपनाये अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अनुसार कार्य करे।सेहत के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।
12-मीन राशि ( pisces)-अपने माता-पिता की सेवा करना अपका दायित्व है।अपने ब्च्चॉ के भविष्य बारे कदम उठायें।परिवार के बुजर्ग की अनुमति अनुसार कार्य करे।आपकी बेटी के लिये अच्छा वर योग है विवाह की तैयारियाँ शीघ्र करे।धनलाभ का योग है।माता पिता की सैर अवश्य करें ।


बरसाती जल संचयन प्रणाली (प्रयोग)

 वर्षा के जल को किसी खास माध्यम से संचय करने या इकट्ठा करने की प्रक्रिया को कहा जाता है। विश्व भर में पेयजल की कमी एक संकट बनती जा रही है। इसका कारण पृथ्वी के जलस्तर का लगातार नीचे जाना भी है। इसके लिये अधिशेष मानसून अपवाह जो बहकर सागर में मिल जाता है, उसका संचयन और पुनर्भरण किया जाना आवश्यक है, ताकि भूजल संसाधनों का संवर्धन हो पाये। अकेले भारत में ही व्यवहार्य भूजल भण्डारण का आकलन २१४ बिलियन घन मी. (बीसीएम) के रूप में किया गया है जिसमें से १६० बीसीएम की पुन: प्राप्ति हो सकती है। इस समस्या का एक समाधान जल संचयन है। पशुओं के पीने के पानी की उपलब्धता, फसलों की सिंचाई के विकल्प के रूप में जल संचयन प्रणाली को विश्वव्यापी तौर पर अपनाया जा रहा है। जल संचयन प्रणाली उन स्थानों के लिए उचित है, जहां प्रतिवर्ष न्यूनतम २०० मिमी वर्षा होती हो। इस प्रणाली का खर्च ४०० वर्ग इकाई में नया घर बनाते समय लगभग बारह से पंद्रह सौ रुपए मात्र तक आता है।


उपयोग-संचयन के तरीके


पहाड़ियों में जल संचयन की प्रणाली का आरेख
शहरी क्षेत्रों में वर्षा के जल को संचित करने के लिए बहुत सी संचनाओं का प्रयोग किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र में वर्षा जल का संचयन वाटर शेड को एक इकाई के रूप लेकर करते हैं। आमतौर पर सतही फैलाव तकनीक अपनाई जाती है क्योंकि ऐसी प्रणाली के लिए जगह प्रचुरता में उपलब्ध होती है तथा पुनर्भरित जल की मात्रा भी अधिक होती है। ढलान, नदियों व नालों के माध्यम से व्यर्थ जा रहे जल को बचाने के लिए इन तकनीकों को अपनाया जा सकता है। गली प्लग, परिरेखा बांध (कंटूर बंड), गेबियन संरचना, परिस्त्रवण टैंक (परकोलेशन टैंक), चैक बांध,सीमेन्ट प्लग,नाला बंड, पुनर्भरण शाफ्‌ट, कूप डग वैल पुनर्भरण, भूमि जल बांध,उपसतही डाईक, आदि। ग्रामीण क्षेत्रों में छत से प्राप्त वर्षाजल से उत्पन्न अप्रवाह संचित करने के लिए भी बहुत सी संरचनाओं का प्रयोग किया जा सकता है। शहरी क्षेत्रों में इमारतों की छत, पक्के व कच्चे क्ष्रेत्रों से प्राप्त वर्षा जल व्यर्थ चला जाता है। यह जल जलभृतों में पुनर्भरित किया जा सकता है व ज़रूरत के समय लाभकारी ढंग से प्रयोग में लाया जा सकता है। वर्षा जल संचयन की प्रणाली को इस तरीके से अभिकल्पित किया जाना चाहिए कि यह संचयन,इकट्‌ठा करने व पुनर्भरण प्रणाली के लिए ज्यादा जगह न घेरे। शहरी क्षेत्रों में छत से प्राप्त वर्षा जल का भण्डारण करने की कुछ तकनीके इस प्रकार से हैं पुनर्भरण पिट (गड्ढा), पुनर्भरण खाई, नलकूप और पुनर्भरण कूप, आदि।


आकाशीय बिजली (परिभाषा-वर्गीकरण)

कपासीवर्षी मेघों में उत्पन्न होती है। इन मेघों में अत्यंत प्रबल ऊर्ध्वगामी पवनधाराएँ चलती हैं, जो लगभग ४०,००० फुट की ऊँचाई तक पहुँचती हैं। इनमें कुछ ऐसी क्रियाएँ होती हैं जिनके कारण इनमें विद्युत्‌ आवेशों की उत्पत्ति तथा वियोजन होता रहता है।


इन क्रियाओं के स्पष्टीकरण के लिए विल्सन, सिंपसन, सक्रेज  आदि ने अपने सिद्धांत प्रस्तुत किए हैं, जो परस्पर विरोधी जान पड़ते हैं, किंतु इतना तो सभी बतलाते हैं कि तड़ित की जननप्रक्रिया मेघों में होती है और इसके लिये उन मेघों में विद्यमान जलसीकर, अथवा हिमकण आदि अवक्षेपण, ही उत्तरदायी होते हैं। बादलों में विद्युद्वितरण के संबंध में भी सभी एकमत हैं कि इनके ऊपरी स्तर धनाविष्ट तथा मध्य और निम्नस्तर ऋणाविष्टि होतें हैं। इन आवेशों का विभाजन मेघों के अंदर शून्य डिग्री सें० तापवाले स्तरों के भी काफी ऊपर होता है। इससे यह निष्कर्ष सहज ही प्राप्त होता है कि आवेशविभाजन मेघों में बननेवाले हिमकणों तथा ऊर्ध्वगामी पवनधाराओं से ही होता है, जल की बूँदों से नहीं। कभी-कभी निम्न स्तर में भी कहीं-कहीं धनावेशों का एक केंद्र सा बन जाता है।


बादलों के निम्न स्तरों पर ऋणवेश उत्पन्न हो जाने के कारण नीचे पृथ्वी के तल पर प्रेरण द्वारा धनावेश उत्पन्न हो जाते हैं। बादलों के आगे बढ़ने के साथ ही पृथ्वी पर के ये धनावेश भी ठीक उसी प्रकार आगे बढ़ते जाते हैं। ऋणावेशों के द्वारा आकर्षित होकर भूतल के धनावेश पृथ्वी पर खड़ी सुचालक या अर्धचालक वस्तुओं पर ऊपर तक चढ़ जाते हैं। इस विधि से जब मेघों का विद्युतीकरण इस सीमा तक पहुँच जाता है कि पड़ोसी आवेशकेंद्रों के बीच विभव प्रवणता विभंग मान तक पहुँच जाती है, तब विद्युत्‌ का विसर्जन दीर्घ स्फुलिंग के रूप में होता है। इसे तड़ित कहते हैं। पृथ्वी की ओर आनेवाली तड़ित कई क्रमों में होकर पहुँचती है। बादलों से इलेक्ट्रानों का एक हिल्लोल १ माइक्रो सेकंड (1x10E-६ सेकंड) में ५० मीटर नीचे आता है और रुक जाता है। लगभग ५० मा० से० के पश्चात्‌ दूसरा क्रम आरंभ होता है और इसी प्रकार कई क्रमों में होकर अंत में यह तरंग पृथ्वी तक पहुँचती है। इसे प्रमुख आघात कहते हैं। अपने उद्गमस्थल से पृथ्वी तक पहुँचने में इसे कुल ०.००२ सेकंड तक का समय लगता है।


उपर्युक्त तथ्य शॉनलैंड तथा उनके सहयोगियों द्वारा अत्यंत सुग्राही कैमरे की सहायता से लिए गए फोटो चित्र से प्रकट हुए थे। उसी फोटो पट्टिका पर यह भी दिखलाई पड़ा कि प्रमुख क्रम के पृथ्वी पर पहुँचने के क्षण ही एक अत्यंत तीक्षण ज्योति पृथ्वी से मेघों की ओर उन्हीं क्रमों में होकर गई जिनसे होकर प्रमुख क्रम आया था। इसे प्रतिगामी आपात कहते हैं। जहाँ प्रमुख क्रम का औसत वेग १०५ मीटर प्रति सेकंड होता है वहीं प्रतिगामी आधात का वेग १०७ मीटर प्रति सेकंड होता है, क्योंकि उसका मार्ग पहले से ही आयनित होने के कारण प्रशस्त रहता है।उपर्युक्त प्रमुख और प्रतिगामी आघातों के बाद भी कई आघात क्रमश:- नीचे और ऊपर की ओर आते-जाते दिखलाई पड़ते हैं। ये द्वितीयक आघात कहलाते हैं। नीचे आनेवाले ये द्वितीयक आघत प्रमुख आघात की भाँति क्रमों में नहीं आते।


शिवा स्वरूप सती की अराधना (शिव-महापुराण)

सती दक्ष प्रजापति की पुत्री और भगवान शिव की पत्नी थी। इनकी उत्पत्ति तथा अंत की कथा विभिन्न पुराणों में विभिन्न रूपों में उपलब्ध होती है।


शैव पुराणों में भगवान शिव की प्रधानता के कारण शिव को परम तत्त्व तथा शक्ति (शिवा) को उनकी अनुगामिनी बताया गया है। इसी के समानांतर शाक्त पुराणों में शक्ति की प्रधानता होने के कारण शक्ति (शिवा) को परमशक्ति (परम तत्त्व) तथा भगवान शिव को उनका अनुगामी बताया गया है।श्रीमद्भागवतमहापुराण में अपेक्षाकृत तटस्थ वर्णन है। इसमें दक्ष की स्वायम्भुव मनु की पुत्री प्रसूति के गर्भ से 16 कन्याओं के जन्म की बात कही गयी है। देवीपुराण (महाभागवत) में 14 कन्याओं का उल्लेख हुआ है तथा शिवपुराण में दक्ष की साठ कन्याओं का उल्लेख हुआ है जिनमें से 27 का विवाह चंद्रमा से हुआ था।इन कन्याओं में एक सती भी थी। शिवपुराण के अनुसार ब्रह्मा जी को भगवान शिव के विवाह की चिंता हुई तो उन्होंने भगवान विष्णु की स्तुति की और विष्णु जी ने प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी को बताया कि यदि भगवान शिव का विवाह करवाना है तो देवी शिवा की आराधना कीजिए। उन्होंने बताया कि दक्ष से कहिए कि वह भगवती शिवा की तपस्या करें और उन्हें प्रसन्न करके अपनी पुत्री होने का वरदान मांगे। यदि देवी शिवा प्रसन्न हो जाएगी तो सारे काम सफल हो जाएंगे। उनके कथनानुसार ब्रह्मा जी ने दक्ष से भगवती शिवा की तपस्या करने को कहा और प्रजापति दक्ष ने देवी शिवा की घोर तपस्या की। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर शिवा ने उन्हें वरदान दिया कि मैं आप की पुत्री के रूप में जन्म लूंगी। मैं तो सभी जन्मों में भगवान शिव की दासी हूँ; अतः मैं स्वयं भगवान शिव की तपस्या करके उन्हें प्रसन्न करूँगी और उनकी पत्नी बनूँगी। साथ ही उन्होंने दक्ष से यह भी कहा कि जब आपका आदर मेरे प्रति कम हो जाएगा तब उसी समय मैं अपने शरीर को त्याग दूंगी, अपने स्वरूप में लीन हो जाऊँगी अथवा दूसरा शरीर धारण कर लूँगी। प्रत्येक सर्ग या कल्प के लिए दक्ष को उन्होंने यह वरदान दे दिया।तदनुसार भगवती शिवा सती के नाम से दक्ष की पुत्री के रूप में जन्म लेती है और घोर तपस्या करके भगवान शिव को प्रसन्न करती है तथा भगवान शिव से उनका विवाह होता है। इसके बाद की कथा श्रीमद्भागवतमहापुराण में वर्णित कथा के काफी हद तक अनुरूप ही है।


प्रयाग में प्रजापतियों के एक यज्ञ में दक्ष के पधारने पर सभी देवतागण खड़े होकर उन्हें आदर देते हैं परंतु ब्रह्मा जी के साथ शिवजी भी बैठे ही रह जाते हैं। लौकिक बुद्धि से भगवान शिव को अपना जामाता अर्थात पुत्र समान मानने के कारण दक्ष उनके खड़े न होकर अपने प्रति आदर प्रकट न करने के कारण अपना अपमान महसूस करता है और इसी कारण उन्होंने भगवान शिव के प्रति अनेक कटूक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्हें यज्ञ भाग से वंचित होने का शाप दे दिया। इसी के बाद दक्ष और भगवान शिव में मनोमालिन्य उत्पन्न हो गया। तत्पश्चात अपनी राजधानी कनखल में दक्ष के द्वारा एक विराट यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने न तो भगवान शिव को आमंत्रित किया और न ही अपनी पुत्री सती को। सती ने रोहिणी को चंद्रमा के साथ विमान से जाते देखा और सखी के द्वारा यह पता चलने पर कि वे लोग उन्हीं के पिता दक्ष के विराट यज्ञ में भाग लेने जा रहे हैं, सती का मन भी वहाँ जाने को व्याकुल हो गया। भगवान शिव के समझाने के बावजूद सती की व्याकुलता बनी रही और भगवान शिव ने अपने गणों के साथ उन्हें वहाँ जाने की आज्ञा दे दी। परंतु वहाँ जाकर भगवान शिव का यज्ञ-भाग न देखकर सती ने घोर आपत्ति जतायी और दक्ष के द्वारा अपने (सती के) तथा उनके पति भगवान शिव के प्रति भी घोर अपमानजनक बातें कहने के कारण सती ने योगाग्नि से अपने शरीर को भस्म कर डाला। शिवगणों के द्वारा उत्पात मचाये जाने पर भृगु ऋषि ने दक्षिणाग्नि में आहुति दी और उससे उत्पन्न ऋभु नामक देवताओं ने शिवगणों को भगा दिया। इस समाचार से अत्यंत कुपित भगवान शिव ने अपनी जटा से वीरभद्र को उत्पन्न किया और वीरभद्र ने गण सहित जाकर दक्ष यज्ञ का विध्वंस कर डाला; शिव के विरोधी देवताओं तथा ऋषियों को यथायोग्य दंड दिया तथा दक्ष के सिर को काट कर हवन कुंड में जला डाला। तत्पश्चात देवताओं सहित ब्रह्मा जी के द्वारा स्तुति किए जाने से प्रसन्न भगवान शिव ने पुनः यज्ञ में हुई क्षतियों की पूर्ति की तथा दक्ष का सिर जल जाने के कारण बकरे का सिर जुड़वा कर उन्हें भी जीवित कर दिया। फिर उनके अनुग्रह से यज्ञ पूर्ण हुआ।


विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/येरेवान। आर्मेनिया की राजधानी में 9-11 सितंबर के बीच आयोजित येरेवन...