रविवार, 28 जुलाई 2019

शिलान्यास कहीं और निर्माण कहीं और

जहाँ "सड़क" का "निर्माण" होना था,वहां न होकर अन्य "स्थान" पर हो रहा है, "मंत्री" ने किया था, "शिलान्यास"


संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी  कांडी प्रखण्ड के सोनपुरा गांव में एक पीसीसी सड़क  निर्माण का शिलान्यास 10 जुलाई को किया था।शिलापट्ट में लिखित के अनुसार उक्त गांव के आंगनबाड़ी केंद्र से मुख्य सड़क से सोन नदी देवी मंदिर तक निर्माण होना था।
 
पीसीसी सड़क का निर्माण कहाँ हो रहा है ? आइए आपको रु-ब-रु कराते हैं। ग्रामीणों के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार उक्त सड़क का निर्माण 44 लाख की लागत से तकरीबन पांच सौ मीटर से अधिक लंबी सड़क का निर्माण कार्य करना था।अब उक्त सड़क शिलापट के अनुसार व शिलान्यास के अनुसार न होकर ,सोनपुरा स्कूल से देवी धाम तक कराया जा रहा है।जहाँ की निर्माण कार्य मिट्टी मोरन के साथ प्रारम्भ है।जब ग्रामीणों को पता चला व लोगों ने देखा की शिलापट व मंत्री के शिलान्यास के अनुसार पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है व नियम के विरुद्ध कार्य हो रहा है,तो सैकड़ों ग्रामीण भड़क उठे ।गलत स्थान पर सड़क निर्माण कार्य को लेकर पुरे गांव के लोगों में आक्रोश है।आक्रोशित ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया की गलत स्थान पर सड़क निर्माण से गांव के कई घर बाढ़ में डूब सकते हैं।जहाँ सड़क निर्माण किया जा रहा है,बाढ़ के पानी के निकासी का साधन केवल यही है।यदि शिलान्यास के अनुसार सड़क निर्माण होता तो बाढ़ से बचा जा सकता था।ग्रामीणों ने उक्त समस्याओं व गलत स्थान पर सड़क निर्माण को लेकर उपायुक्त गढ़वा को एक लिखित आवेदन देने का निर्णय लिया।ग्रामीणों ने बताया की बुनियाद बिगहा के कुछ दबंगों के  दबाव में पड़कर इस पथ का ठीकेदार सोनपुरा स्कूल से देवी धाम तक यानि गलत स्थान पर सरकारी नियम का उलंघन करते हुए सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया।इस सड़क की लंबाई उस चयनित सड़क की लंबाई से भी तकरीबन 200 मीटर कम है।ग्रामीणों ने बताया की इस विषय को लेकर ग्राम बुनियाद बिगहा के कुछ दबंगों द्वारा धमकी दी जा रही है की सड़क का निर्माण यहीं होगा।इस निर्माण कार्य में जो कोई बाधा पहुंचाएगा,उसे गोली मार दिया जाएगा।इस परिस्थिति में दोनों गांव के बिच काफी तनाव पैदा हो गया है।ग्रामीणों ने कहा की इस सड़क निर्माण में कभी भी खून-खराबा हो सकता है।उपायुक्त के पास लिखित आवेदन में सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर करके गुहार लगाया है की स्वयं स्थल का जाँच करके ग्राम-सोनपुरा में आरईओ पथ निर्माण से चयनित स्थल पर पीसीसी निर्माण कार्य कराया जाए।गलत स्थान पर हो रहे सड़क निर्माण व लिखित आवेदन में हस्ताक्षरित ग्रामीणों,जैसे;रविन्द्र मेहता,संजय राम,बैजनाथ राम,गुड्डू कुमार,सूर्यदेव राम,सुरिठ राम,सीता राम,रामाशीष राम,राजनाथ मेहता,भोला मेहता,डोमेन मेहता,जगदीश मिस्त्री सहित सैकड़ों ग्रामीणों का नाम शामिल है।वहीँ मुखिया-संध्या देवी, पंचायत समिति मीरा देवी व वार्ड सदस्य विमली देवी ,वार्ड सदस्य संगीता देवी ने भी पुष्टि की है।लिखित आवेदन का प्रतिलिपि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को भी भेज दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...