रविवार, 28 जुलाई 2019

विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक-बल

देश की सुरक्षा में अहम है सीआरपीएफ का योगदान



मेदिनीनगर ! केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भारत का ही नहीं, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है। देश की आंतरिक सुरक्षा में इस बल का सबसे अहम योगदान रहा है। ये बातें 134 सीआरपीएफ के कमांडेंट अरूण देव शर्मा ने कही। वे शनिवार को स्थानीय जीएलए कॉलेज परिसर स्थित शिविर मुख्यालय में आयोजित 81 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कहा कि सीआरपीएफ उग्रवादियों के विरूद्ध अभियान, कानून व व्यवस्था बनाए रखने, वीआइपी व वीवीआइपी की सुरक्षा, देश के महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा व चुनावों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संकल्पित रहते हैं। इससे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।


इस क्रम में कमांडेंट ने क्वार्टर गार्ड में सलामी के बाद सभी कर्मियों को संबोधित किया। साथ ही बल की गौरवमयी उपलब्धियों के साथ गरिमा को भविष्य में भी बनाए रखने का दृढ़ संकल्प लिया। शिविर परिसर में आयोजित सैनिक सम्मेलन में कर्मियों की समस्याओं से रूबरू हुए। अधिकारियों ने सप्तनीक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। मौके पर सीआरपीएफ के कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...