सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

चीन ने इंटेलिजेंस के मामले में सफलता हासिल की

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के पूर्व सॉफ्टवेयर प्रमुख निकोलस चैलान ने कहा है कि चीन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युद्ध में चीन के मुकाबले अमेरिा हारता हुआ दिख रहा है। निकोलस ने कहा कि साइबर क्षमताओं में इजाफे के चलते चीन ने बड़ी बढ़त कायम कर ली है। फाइनेंशियल टाइम्स से बातचीत करते हुए निकोलस ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकॉनमी चीन उभरती तकनीकों के मामले में अपना दबदबा बनाए हुए है।

निकोलस ने कहा कि चीन ने आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, सिंथेटिक बायोलॉजी और जेनेटिक्स के मामले में बढ़त कायम कर ली है। उन्होंने कहा कि चीन को यह अहम सफलता बीते एक दशक के दौरान ही मिली है, जबकि अमेरिका पिछड़ता हुआ दिखा है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के पहले चीफ सॉफ्टवेयर ऑफिसर रहे निकोलस ने यह कहते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था कि अमेरिका की टेक्नॉलिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की गति बेहद कम है। उनका कहना है कि गति धीमी होने और बढ़ते रिस्क का जवाब देने में सक्षम न होने के चलते अमेरिका के आगे खतरा बढ़ा है।

परिसर में हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के अंर्तगत अझुवा पुलिस चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। सोमवार की शाम चौकी परिसर में सैनी कोतवाली प्रभारी तेजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा,रामलीला,दशहरा को लेकर बैठक की गई। इस दौरान प्रभारी चौकी इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस के मुताबिक ही सभी त्योहार मनाए जाएँगे। उन्होने कहा कि चौकी क्षेत्र में स्थापित होने वाले पंडालों में प्रशासन द्वारा बनाये गए नियमों का पालन किया जायें। उन्होंने नवरात्रि,दुर्गा पूजा,रामलीला,दशहरा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने की चर्चा की नगर के सम्भ्रांत लोगों से संवाद स्थापित कर शांति पूर्ण तरीके से कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की है। चौकी प्रभारी अझुवा विजेंद्र सिंह ने कहा सभी कमेटी के अपने वॉलेंटियर हों जिनकी सहायता के लिए पुलिस प्रशासन हर समय तटपर रहेगा वॉलेंटियर की आवश्यकता का कारण जिले में पुलिस फोर्स की कमी है। 
संवाद स्थापित करते हुए कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने कहा कि सभी कमेटियां के पदाधिकारी आपसी सामंजस्य प्रेम सौहार्द से अझुवा का प्रसिद्ध मेला सम्पन्न कराएं ऐसा कोई कार्य न हो। जिससे प्रसाशन को कोई कड़ी कार्रवाई करनी पड़े। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाष कुशवाहा,चेयरमैन अनिल कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र केशरवानी,रवि वैश्य ,सभासद सौरभ केसरवानी, संजीव केसरवानी,पंकज मौर्य, विजय कुमार पटेल छोटू अग्रहरी, प्रदीप साहू,होरी लाल साहू,नव दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष बसंत लाल अग्रहरी,शिव शक्ति स्वर्णकार,आशीष अग्रहरी सहित तमाम सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
सन्तलाल मौर्य 

यूपी: होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर का विरतण किया

गोपीचंद            
बागपत। कल्याण भारती सेवा संस्थान के तत्वावधान में संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने फ्लू के  बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिये जिला न्यायालय परिसर बागपत में अधिवक्तागणों व कार्यालय स्टाफ और अन्य आमजन को उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिये संस्थान की और से होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर का विरतण किया।और मौसम परिवर्तन के कारण अन्य संक्रमणों और बीमारियों से सावधानी के उपायों के लिये जागरूक किया।
प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने सेवा की जानकारी देते हुये कहा कि संक्रमण काल में इस सेवा का आयोजन कल्याण भारती सेवा संस्थान बड़ौत और क्योर फाउंडेशन शास्त्री नगर मेरठ संयुक्त रूप से कर रहें हैं। होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर सेवा कार्यक्रम मानव सेवा में निःशुल्क है। कोई भी इछुक व्यक्ति इस सेवा का लाभ ले सकता है और संस्थान के सम्पर्क कर सकता है।

शामली: कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

भानु प्रताप उपाध्याय         
मुज़फ्फरनगर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। बालिका दौड़ प्रतियोगिता मे 15 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
बालिका कबड्डी टीम में शिखा की टीम ने शशि की टीम को 13 -11 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।
कार्यक्रम अतिथि आदरणीय प्रतिभा तिवारी, सहायक श्रमायुक्त, आदरणीय बी एस तोमर एल डी एम साहब, आदरणीय सीमा शर्मा प्रभारी ए एच टी यू  ,आदरणीय शाहिद श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आदरणीय सुशील कुमार जिला समन्वयक के जी बी वी उपस्थित रहे।
मिशन शक्ति के अंतर्गत अतिथियों का स्वागत व सम्मान माँ दुर्गा शक्ति का चित्र एवं पटका भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन डॉ राजीव कुमार
सदस्य, बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा किया गया।
बालिका दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली सानिया, नाज़िया व इमराना बालिकाओं को ट्रॉफी व प्रतिभाग करने वाली सभी बालिकाओं को मैडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में सहयोग करने वाली व्यायाम शिक्षक आदरणीय शिल्पा, आदरणीय बबीता शर्मा, आदरणीय राखी गोयल, ममता का सहयोग रहा।
इस अवसर पर पर हेल्पलाइन नम्बर के प्रचार हेतु पोस्टर व हैंडबिल वितरित किए गए।
बिना किसी भेदभाव के बेटी व बेटों को समान अवसर प्रदान हो एवं शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य भी अति आवश्यक है। इसलिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जस्टिस राजेश ने न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

बृजेश केसरवानी      
प्रयागराज। जस्टिस राजेश बिंदल ने सोमवार को उत्तर में प्रदेश राजभवन में इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद तथा गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनको पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राजभवन के गांधी हाल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य न्यायाधीश को भी बधाई दी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश राजेश बिन्दल को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ के राजभवन के गांधी सभागार में शपथ दिलाई। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनको बधाई भी दी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दिन में 11 बजे उनको राजभवन में शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव आरके तिवारी, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव न्याय, मुख्य न्यायाधीश महोदय के परिवार के सदस्य तथा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीशगण, रजिस्ट्रार तथा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल के सहयोगी तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने की है। इस आशय की अधिसूचना भारत सरकार के अपर सचिव राजिंदर कश्यप ने जारी की है। मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल का जन्म 16 अप्रैल 1961 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से विधि स्नातक करने के बाद सितंबर 1985 से वे पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में विधि कार्य शुरू किया। वकालत करने के दौरान वे हरियाणा राज्य की ओर से सतलज यमुना विवाद में बनी इडी ट्रिब्यूनल में हरियाणा सरकार के पक्षकार थे। इसके साथ ही प्रोविडेंट फंड, आयकर विभाग व अन्य महत्वपूर्ण विभागों की तरफ से हाईकोर्ट में सरकार का पक्ष रखते थे।
उन्होंने 22 मार्च 2006 को पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में जज के रूप में शपथ ली। यहां से स्थानांतरण होने के पहले उन्होंने लगभग 80000 वादों का निस्तारण किया था। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने। इसके बाद लद्दाख व जम्मू कश्मीर के एक साथ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर थे।

पशुओं का कटान करने वालों को गिरफ्तार किया

अतुल त्यागी       
हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने अवैध पशु कटान करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पिलखुवा पुलिस ने पशुओं का अवैध कटान करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने तीन कुंतल मांस और पशु काटने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
दरअसल पिलखुवा पुलिस को पशुओं के अवैध कटान करने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने पशुओं का अवैध कटान करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में दो जनपद मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के इमरान और साईमिन है। जबकि दो पिलखुवा थाना क्षेत्र के अहमद और साजन है। पुलिस ने आरोपियों से तीन कुंतल मांस दो छुरी एक दांव तथा एक सूआं बरामद किया है।

पटना की सड़कों पर ताकत दिखाने की कोशिश की

अविनाश श्रीवास्तव          

पटना। लालू परिवार और राजद में किनारे कर दिए गए तेजप्रताप यादव ने जनशक्ति यात्रा के बहाने आज पटना की सड़कों पर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की।उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर अपने नवगठित छात्र जनशक्ति परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मार्च निकाला। इसके पहले उन्‍होंने कहा कि जो छात्र शक्ति से टकराएगा। उसका नाश हो जाएगा। उन्होंने सबसे पहले पटना के गांधी मैदान पहुंचकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद तेजप्रताप नंगे पांव ही जेपी आवास चरखा समिति समिति पहुंचकर जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इसके बाद उन्होंने जेपी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए कहा कि जिस तरह हमारे पिता ने छात्र आन्दोलन में जेपी का साथ दिया था। हम भी उनके साथ ही खडे़ हैं। बिहार में हम शिक्षा, रोजगार के मुद्दे पर छात्रों को एकजुट कर काम करेंगे। इस दौरान तेजप्रताप यादव अकेले नहीं रहे बल्कि इस दौरान उनके पार्टी के कई लोग उनके साथ मौजूद थे। वहीं, पार्टी से नाराज चल रहे तेजप्रताप इस बार इतने गुस्‍से में हैं कि झगड़ा सुलझाने में शायद अपनी मां राबड़ी देवी का भी हस्‍तक्षेप नहीं चाहते हैं। कल दिल्ली से पटना लौटीं राबड़ी देवी उनके आवास पर पहुंची थीं। लेकिन तेजप्रताप ने उनसे मुलाकात नहीं की। यात्रा पर निकलने के दौरान तेजप्रताप अपनी मां राबड़ी देवी के आवास के ठीक सामने से गुजरे, लेकिन मां से नहीं मिले।

हालांकि, यात्रा शुरू करने से पहले तेजप्रताप अपनी मां राबड़ी देवी से मिलने उनके घर जाने वाले थे। वे अपने आवास से निकलकर राबड़ी देवी के सरकारी आवास के तरफ गए भी। लेकिन मां से मिले बगैर ही वह अपनी जनशक्ति यात्रा पर निकल गए। तेजप्रताप की इस यात्रा को कुछ दिन पहले उनके भाई तेजस्वी यादव से हुए मनमुटाव और राजद में उनकी नजरंदाजगी से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

इसके पहले मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में तेजप्रताप ने कहा कि जिनको हमारी काबलियत से जलन होती है वे ही सवाल उठाते हैं। मां दुर्गा उनको सद्बुद्धि दे। पार्टी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि छात्र और जनता ही मेरी पार्टी है। उन्होंने कहा कि देश एक बार फिर से बुरे दौर से गुजर रहा है। चारो तरफ अराजकता फैली हुई है, छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है।

मैं अपनी इस यात्रा के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास कर रहा हूं। तेजप्रताप ने कहा कि जेपी जयंती से अच्छा मौका नहीं मिलता इसलिए भ्रष्टाचार, अशिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं में गिरावट के खिलाफ मैंने क्रांति का आगाज करने का निर्णय लिया है। इसका नाम एलपी मूवमेंट रखा गया। तेजप्रताप ने लालू प्रसाद यादव के आने के सवाल पर कहा कि पिताजी पटना आएंगे तो साथ में ही रहेंगे और जो चाटुकार हैं। वो खुद साइड हो जाएंगे। राबड़ी देवी से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही वे अपनी मां से मुलाकात करेंगे, उनसे आशीर्वाद लेने जाएंगे।

तेजप्रताप ने पदयात्रा में शामिल होने का न्‍योता तेजस्‍वी यादव को भी दिया था। उन्‍होंने कहा वो अपने अर्जुन (तेजस्वी यादव) को भी बुला रहे हैं। वे आएं, उनका इंतजार होगा। लेकिन तेजस्वी यादव ने इसमें भाग लेना उचित नही समझा। यहां बता दें कि राजद की बैठकों और कार्यक्रमों में अब तेजप्रताप को बुलाया तक नहीं जा रहा हैं। कुछ दिनों से राजद के प्रदेश कार्यालय में भी जाना उन्‍होंने छोड़ दिया है।

राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने कह दिया था कि तेज प्रताप ने खुद ही अपना रास्‍ता पार्टी से अलग चुन लिया है। उन्‍हें पार्टी का चुनाव चिह्न इस्‍तेमाल करने से मना किया गया है और यह बात उन्‍होंने खुद ही स्‍वीकार की है। इससे पहले राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह ने 'तेज प्रताप कौन है' कहकर खलबली मचा दी थी।

सरकार के खिलाफ जनसमर्थन हासिल का प्रयास

हरिओम उपाध्याय        

लखनऊ। कानून व्यवस्था की बदहाली के आरोप के चलते 2017 में उत्तर प्रदेश की सत्ता गंवाने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) लगभग पांच साल के लंबे अंतराल के बाद विजय रथ यात्रा के जरिये इसी मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ जनसमर्थन हासिल करने का प्रयास करेगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में विजय रथ यात्रा का आगाज औद्योगिक नगरी कानपुर से 12 अक्टूबर को होगा। विधानसभा चुनाव तक चरणबद्ध तरीके से चलने वाली यह यात्रा प्रदेश की हर विधानसभा में तहसील कस्बे का भ्रमण करेगी। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की कई जनसभायें होंगी जिसमें भाजपा सरकार की विफलताओं और कारगुजारियों का खुलासा किया जायेगा।

पार्टी सूत्रा के मुताबिक रथ यात्रा के दौरान किसानों की समस्या के प्रति सरकार के उदासीन रवैये, लखीमपुर,हाथरस और महोबा की आपराधिक घटनाओं का जिक्र होगा वहीं महिला सुरक्षा, बेरोजगारी,महंगाई और भाजपा की वादाखिलाफी पर सपा अध्यक्ष अपने सुर मुखर करेंगे। उन्होने बताया कि किसान, नौजवान, दलित, शोषित, वंचित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं सभी वर्गों को न्याय दिलाने के लिए अत्याचारी और अहंकारी सत्ता के खिलाफ विजय रथ यात्रा के पहले चरण का आगाज कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर और जालौन से होगा। उन्नाव के रास्ते लखनऊ से चलकर विजय रथ का स्वागत गंगा पुल पर किया जायेगा जिसके बाद विधिवत यात्रा की शुरूआत हो जायेगी। सुबह साढ़े 11 बजे कानपुर के नौबस्ता में श्री यादव जनता के बीच पहुंचेंगे जबकि यहां से चलकर विजय रथ दो बजे घाटमपुर के नेवेली लिग्नाइट, बिजली घर पहुंचेगा।

दुष्कर्म के मामले में 8 आरोपियों को अरेस्ट किया

कविता गर्ग    
मुंबई। महाराष्ट में इगतपुरी और कसारा रेलवे स्टेशनों के बीच लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में 20 वर्षीय एक युवती के साथ किए गए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना शुक्रवार रात हुई।
आरोपी मुंबई आ रही ट्रेन में इगतपुरी स्टेशन से चढ़े। यह कथित अपराध तब हुआ जब ट्रेन घाट खंड से गुजर रही थी। पुलिस ने तब इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस मामले में अब सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों की पहचान प्रकाश उर्फ पाक्या दामू पारधी (20), अरशद शेख (19), अर्जुन उर्फ पाव्या सुभाष सिंह परदेशी (20), किशोर नंदू सोनवाने उर्फ कालिया (25), काशीनाथ रामचंद्र तेलम काश्या (23), आकाश शेनोर उर्फ आक्या (20), धनंजय भगत उर्फ गुड्डू (19) और राहुल आडोले उर्फ राहुल्या (22) के रूप में हुई है। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी के अनुसार, ट्रेन में चढ़ने से पहले आरोपियों ने गांजा का सेवन किया था।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की ट्रेन में लूटपाट की योजना नहीं थी। लेकिन, ट्रेन में चढ़ने के बाद आरोपियों में से एक ने चाकू दिखा कर एक यात्री का सामान लूटने की कोशिश की। भयभीत यात्री ने उन्हें नकदी दे दी। आरोपियों का हौसला बढ़ गया और उन्होंने अन्य यात्रियों को भी चाकू दिखा कर धमकाने का प्रयास किया। उन्हें लगा था कि अंधेरे में उनकी पहचान नहीं हो पाएगी।
पुलिस उपायुक्त (जीआरपी) मनोज पाटिल ने बताया कि इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में से चार का आपराधिक रिकॉर्ड है जबकि बाकी के खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने 16 यात्रियों से नकदी लूटी और नौ मोबाइल फोन छीन लिए। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने 20 वर्षीय महिला से दुष्कर्म किया।

मुंबई: घरेलू विवाद के चलते गला दबाकर हत्या की

कविता गर्ग           
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 35 वर्षीय एक महिला ने अपने पति की घरेलू विवाद के चलते कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। निजामपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात भिवंडी शहर के कल्हेर इलाके में दम्पति के घर पर हुई।
महिला को सोमवार तड़के गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि महिला का पति एक मजदूर था और उसे शराब पीने की लत थी। दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर भी झगड़ा होता रहता था। रविवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद महिला ने कथित तौर पर अपने पति की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।
अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने पुलिस को आधी-रात को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद महिला को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूरदराज के क्षेत्रों तक सेवाओं की बढ़ेंगी पहुंच, आदेश

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और दूरसंचार के मेल से देश के दूरदराज के क्षेत्रों तक डिजिटल सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी और समावेशी विकास में मदद मिलेगी। वैष्णव ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र में सुधार और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
साथ ही मंत्री ने उद्योग जगत से दुनिया भर में इस्तेमाल में लाए जा रहे सबसे अच्छे तरीकों का अध्ययन करने और नीति तैयार करने में योगदान के लिए सुझाव देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “यह बहुत साफ है कि अंतरिक्ष और दूरसंचार मिलकर हमें उन क्षेत्रों तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं जहां पहुंचना परंपरागत रूप से आसान नहीं है। जैसे वन क्षेत्र, आदिवासी क्षेत्र जो काफी दूरदराज की जगहों पर बसे हैं।
हमारे देश के पूर्वोत्तर के हिस्सों में, हिमालयी खंड, रेगिस्तानी इलाके.. इनमें से कई खंड जहां पारंपरिक तरीकों से डिजिटल सेवाएं नहीं पहुंच पायी हैं, मुझे उम्मीद है कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों के साथ हम उन क्षेत्रों तक पहुंचने में सक्षम होंगे।” मंत्री ने अंतरिक्ष एवं उपग्रह कंपनियों के संगठन इंडियन स्पेस एसोसिएशन की शुरुआत पर एक कार्यक्रम में कहा कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और दूरसंचार की संयुक्त शक्ति भी समावेशी विकास की दिशा में “बड़े पैमाने पर” योगदान देगी।
उन्होंने साथ ही कहा, “हमारी सरकार की सोच काफी खुली हुई हैं। हम इस क्षेत्र में सुधार करना चाहते हैं और सभी को समान अवसर प्रदान करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि इस क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो। इसलिए आप सिफारिशें दें जिनसे इस दिशा में नीति बनाने में हमें मदद मिलेगी।”

कई बड़े देशों ने अंतरिक्ष क्षेत्र में तेजी से प्रगति की

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने सोमवार को कहा कि भारती ग्रुप की अनुषंगी वनवेब इसरो की सुविधाओं के माध्यम से भारतीय जमीन से उपग्रह प्रक्षेपण करने वाली पहली निजी कंपनी होगी। अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों के संगठन इंडियन स्पेस एसोसिएशन शुरू करने के मौके पर मित्तल ने कहा कि कंपनी की 2022 के मध्य से वनवेब उपग्रह के माध्यम से देश में कनेक्टिविटी प्रदान करने की शुरुआत करने की योजना है।
उन्होंने कहा कि वनवेब भारतीय अंतरिक्ष बाजार में वाणिज्यिक स्थिति का निर्माण करने वाला पहला ग्राहक होगा। मित्तल ने कहा कि वनवेब भारतीय जमीं से उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए इसरो के जियोसिन्क्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी) मार्क 3 रॉकेट का इस्तेमाल करेगी।
वनवेब के फिलहाल अंतरिक्ष में 322 उपग्रह हैं। मित्तल ने कहा कि कई बड़े देशों ने अंतरिक्ष क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है और सरकार की मदद के बिना यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी इस नयी पहल के साथ, मुझे यकीन है कि अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय ग्राहक एशिया में इसरो का रुख करेंगे। एक शानदार भविष्य हमारी ओर देख रहा है। प्रधानमंत्री हमें रास्ता दिखा रहे हैं। यह उद्योग के लिए उस पर काम करने का सही समय है।

अनिल देशमुख के कई परिसरों में छापेमारी शुरू की

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के कई परिसरों में सोमवार को छापेमारी शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि देशमुख के नागपुर और मुंबई स्थित परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। एजेंसी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि छापेमारी किस मामले में की जा रही है।
सीबीआई ने देशमुख और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत ”सार्वजनिक कर्तव्यों के अनुचित एवं बेईमानी पूर्ण निर्वहन के जरिए अनुचित लाभ अर्जित करने की कोशिश” का मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को हटाए जाने के बाद के घटनाक्रम में देशमुख के खिलाफ ये आरोप सामने आए थे।

रेस टू दुबई तालिका में शामिल हुएं खिलाड़ी शुभंकर

मैड्रिड। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा अंतिम दौर में पांच अंडर 66 के स्कोर से यहां एसियोना ओपन डि एस्पाना टूर्नामेंट में संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे। जो इस साल का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस प्रदर्शन की बदौलत शुभंकर रेस टू दुबई तालिका में शीर्ष 60 में शामिल हो गए हैं।
शुभंकर ने 67, 64, 70 और 66 के स्कोर से कुल 17 अंडर का स्कोर बनाया। स्पेन के राफा काबरेरा बेलो ने अपने हमवतन एड्रि आर्नास को प्ले आफ में पछाड़कर यूरोपीय टूर खिताब के चार साल के सूखे को खत्म किया। शुभंकर ने मौजूदा सत्र में चौथी बार शीर्ष 10 में जगह बनाई।इससे पहले वह हिमरलैंड में संयुक्त आठवें, काजू क्लासिक में संयुक्त नौवें और बीएमडब्ल्यू पीजीए में भी संयुक्त नौवें स्थान पर रहे थे। इस प्रदर्शन से शुभंकर विश्व रैंकिंग में 255वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय गोल्फर बन गए हैं। अनिर्बान लाहिड़ी 266वें स्थान पर हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम ने कांग्रेस के मौन व्रत पर हमला किया

मनोज सिंह ठाकुर      
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के मौन व्रत को लेकर उन पर हमला करते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर देशभर में उनका यह मौन व्रत सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक पाखंड है। 
मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना पर सियासी ड्रामा करने वाली कांग्रेस और गांधी परिवार कश्मीर घाटी में हो रही नृशंस हत्याओं पर आखिर क्यों मौन हैं। गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक स्थानों पर वीडियो बनाकर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में महिला के वीडियो बनाने की घटना पर उज्जैन पुलिस अधीक्षक को महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मिश्रा ने कहा कि चुनाव में जब कांग्रेस हराने लगती है।
तब वह चुनाव आयोग, ईवीएम से लेकर प्रशासन और भाजपा पर तरह-तरह के आरोप लगाने लगती है। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के आरोप यह बता रहे हैं कि कांग्रेस को अब अपनी हार दिखाई देने लगी है।

बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री पद की दावेदारी की

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर रस्साकशी के बीच कहा हैं कि अभी भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं और वहीं इस पद पर बने रहेंगे। लगभग तीन वर्ष पूर्व विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस को बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री पद की दावेदारी कर चुके।
साहू ने कल पेन्ड्रा में पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि छत्तीसगढ़ में जो एक बार मुख्यमंत्री बन गया,वहीं पूरे समय रहता हैं।हर राज्य की अलग अलग परिस्थिति होती है,कहीं चार माह में मुख्यमंत्री हट जाता हैं और कहीं 15 वर्ष तक नही हटता।
मुख्यमंत्री बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव के बीच ढ़ाई ढ़ाई वर्ष के मुख्यमंत्री के पद को लेकर चल रही रस्साकशी में साहू पहले मंत्री है,जिसने खुलकर श्री बघेल के मुख्यमंत्री बने रहने का बयान दिया हैं।दो मंत्री रविन्द्र चौबे एवं अमरजीत भगत बघेल के साथ खुलकर खड़े हैं,पर उन्होने उनके पद पर बने ही रहने का कोई बयान नही दिया है।
साहू के बयान को राजनीतिक गलियारे में इसलिए अहम माना जा रहा है और आश्चर्य भी व्यक्त किया जा रहा हैं कि उनके भी दो के विवाद में तीसरे का फायदा होने की नीति के तहत अपने पक्ष में लाबिंग करने की खबरें आती रही है। साहू ने कवर्धा में हुई घटनाओं एवं उसके बाद कर्फ्यू लागू करने की परिस्थिति के लिए संघ एवं भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इन दोनों ने शान्तिप्रिय कवर्धा के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया।

सरकार की संबंधी प्रतिबद्धताओं को रेखांकित किया

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंतरिक्ष क्षेत्र में सहभागिता निभाने की आकांक्षा रखने वाले उद्योगों के संगठन ‘इंडियन स्पेस एसोसिएशन’ (आईएसपीए) की शुरुआत करते हुए सोमवार को अपनी सरकार की सुधार संबंधी प्रतिबद्धताओं को रेखांकित किया और कहा कि देश में कभी इतनी निर्णायक सरकार नहीं रही।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बारे में सरकार की नीति यह है कि जिन क्षेत्रों में उसकी आवश्यकता नहीं है। उन्हें निजी उपक्रमों के लिए खोला जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष से लेकर रक्षा तक अनेक क्षेत्रों के द्वार निजी उद्योगों के लिए खोले जाने का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने राष्ट्रीय हित तथा विभिन्न हितधारकों की आवश्यकता को ध्यान में रखा है। उन्होंने कहा कि भारत में इतने बड़े स्तर पर सुधार दिख रहे हैं क्योंकि उसका दृष्टिकोण स्पष्ट है, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने का है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत उन कुछ देशों में शामिल है जिनके पास अंतरिक्ष क्षेत्र में ‘एंड टू एंड’ (एक सिरे से दूसरे सिरे तक निर्बाध आपूर्ति वाली) प्रौद्योगिकी है। उन्होंने कहा कि सरकार साझेदार के रूप में उद्योगों, युवा नवोन्मेषकों और स्टार्ट-अप की मदद कर रही है और करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधारों के लिए सरकार के प्रयास चार स्तंभों पर आधारित हैं, जिनमें निजी क्षेत्र को नवोन्मेषिता की स्वतंत्रता देना, सरकार की सामर्थ्य प्रदान करने की भूमिका निभाना, युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना तथा क्षेत्र की कल्पना आम आदमी के विकास में सहायता प्रदान करने वाले स्रोत के रूप में करना शामिल हैं। सरकार ने कहा कि आईएसपीए में सरकार और उसकी एजेंसियों समेत भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के सभी पक्षों की सहभागिता रहेगी।

धर्मांतरण को लेकर कुछ सवाल खड़े किएं: भागवत

पंकज कपूर      
देहरादून। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने धर्मांतरण को लेकर कुछ सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने पूछा कि कैसे मतांतरण हो जाता है? परंपरागत उपासना को क्यों छोड़ना? अपने घर के लड़के-लड़कियां दूसरे मतों में कैसे चली जाती हैं?
भागवत ने कहा है कि हमें अपने बच्चों को अपने धर्म और पूजा के प्रति आदर भाव रखना सिखाना चाहिए। जिससे वे दूसरे धर्मों की तरफ ना जाएं। उन्होंने यह भी पूछा कि छोटे-छोटे स्वार्थों के कारण और विवाह करने के लिए धर्मांतरण हो जाता है? भागवत देहरादून में ‘हिंदू जगे तो विश्व जगेगा’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि स्वरूप की पूजा की जाती है। देवी हमेशा अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं और शुभ फल प्रदान करती हैं। देवी भागवत पुराण के अनुसार, मां कालरात्रि अभय वरदान के साथ ही ग्रह बाधाओं को दूर करती हैं और आकस्मिक संकटों से भी मुक्ति मिलती है। मां कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है।
काले रंग के कारण उनको कालरात्रि कहा गया है। मां के बाल लंबे और बिखरे हुए हैं। मां के गले में माला है जो बिजली की तरह चमकते रहती है। चार भुजाओं वाली मां कालरात्रि दोनों बाएं हाथों में क्रमश: कटार और लोहे का कांटा धारण करती हैं। वहीं दो बाएं हाथ क्रमश: अभय मुद्रा और वरद मुद्रा में होते हैं। गले में एक सफेद माला धारण करती हैं। मां दुर्गा ने असुरों के राजा रक्तबीज का संहार करने के लिए अपने तेज से मां कालरात्रि को उत्पन्न किया था।
नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि के रूप में पूजा जाता है। इस दिन मां को गुड़ या गुड़ से बनी चीजों का भोग लगाया जाता है। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
काले रंग का वस्त्र धारण करके या किसी को नुकसान पंहुचाने के उद्देश्य से पूजा ना करें। मां कालरात्रि की पूजा करने के लिए श्वेत या लाल वस्त्र धारण करें। देवी कालरात्रि पूजा ब्रह्ममुहूर्त में ही की जाती है। वहीं तंत्र साधना के लिए तांत्रिक मां की पूजा आधी रात में करते हैं इसलिए सूर्योदय से पहले ही उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं। पूजा करने के लिए सबसे पहले आप एक चौकी पर मां कालरात्रि का चित्र या मूर्ति स्थापित करें। इसके बाद मां को कुमकुम, लाल पुष्प, रोली आदि चढ़ाएं। माला के रूप में मां को नींबुओं की माला पहनाएं और उनके आगे तेल का दीपक जलाकर उनका पूजन करें। देवी को लाल फूल अर्पित करें। मां के मंत्रों का जाप करें या सप्तशती का पाठ करें। मां की कथा सुनें और धूप व दीप से आरती उतारने के बाद उन्हें प्रसाद का भोग लगाएं। अब मां से जाने अनजाने में हुई भूल के लिए माफी मांगें। मां कालरात्रि दुष्टों का नाश करके अपने भक्तों को सारी परेशानियों व समस्याओं से मुक्ति दिलाती है। इनके गले में नरमुंडों की माला होती है। नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा करने से भूत प्रेत, राक्षस, अग्नि-भय, जल-भय, जंतु-भय, शत्रु-भय, रात्रि-भय आदि सभी नष्ट हो जाते हैं।

उपायों के लिए ‘जुर्माना’ नहीं लगाने का फैसला किया

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) ने संरक्षित क्षेत्रों और पारिस्थितिकीय रूप से संवेदनशील क्षेत्रों के भीतर आने वाली परियोजनाओं पर पर्यावरण के प्रभाव को कम करने के उपायों के लिए ‘निर्धारित जुर्माना’ नहीं लगाने का फैसला किया और कहा है कि परियोजना प्रस्तावों की सिफारिश करते समय शमन उपाय और संबंधित लागत निर्धारित की जाएगी।
एनबीडब्ल्यूएल की स्थायी समिति ने अगस्त में सिफारिश की थी कि संरक्षित क्षेत्रों और पारिस्थितिकीय रूप से संवेदनशील क्षेत्रों के अंदर आने वाली परियोजनाओं की आनुपातिक लागत की दो प्रतिशत लागत को बतौर जुर्माना, पर्यावरण पर प्रभाव कम करने के उपायों के लिए उपयोगकर्ता एजेंसियों पर लगाया जा सकता है।
उसने कहा था, ”इसी संरक्षित क्षेत्र में शमन उपायों पर यह राशि खर्च की जानी चाहिए।” केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति ने 24 सितंबर को 65वीं बैठक में पुन: इस विषय को उठाया था। समिति ने फैसला किया कि संरक्षित क्षेत्रों और पारिस्थितिकीय रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में परियोजनाओं के पर्यावरण पर प्रभाव कम करने (शमन) के उपायों को परियोजना के प्रस्तावों का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।

8वीं के छात्रों के लिए प्रत्यक्ष तौर पर पढ़ाई शुरू हुईं

शिमला। कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में सोमवार से कक्षा आठ के छात्रों के लिए प्रत्यक्ष तौर पर पढ़ाई फिर से शुरू हो गयी। इससे पहले कक्षा नौ से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल 27 सितंबर से फिर से खुल गए थे।
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा आठ से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय किया है। आठ अक्टूबर को जारी एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार शिक्षा विभाग को कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्य दिवसों में कक्षा आठ से स्कूल खोलने की अनुमति है।
अधिसूचना के अनुसार, छात्र समेत सभी लोग एसओपी का पालन करें, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को अपने संबंधित स्कूल के लिए उनके द्वारा तैयार की गई सूक्ष्म योजनाओं को लागू करने के लिए अधिकृत किया जाता है।

जम्मू: जेसीओ सहित सेना के पांच जवान शहीद हुएं

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवाद निरोधी अभियान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक ‘जूनियर कमीशंड अधिकारी’ (जेसीओ) सहित सेना के पांच जवान शहीद हो गए। इस इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। उसके बाद यह एनकाउंटर शुरू हुआ था। एनकाउंटर अभी भी जारी है।
वहीं, रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डीकेजी के पास एक गांव में तड़के एक अभियान शुरू किया गया। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डीकेजी के पास एक गांव में तड़के एक अभियान शुरू किया गया।
आखिरी रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। छिपे हुए आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलीबारी करने से एक जेसीओ और चार अन्य जवान घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों के साथ आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चरमेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी। मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है, ताकि आतंकवादियों के निकलने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें।

नेता सुरजीत के साथ भाजपा में शामिल हुएं देवेंद्र

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा देने के एक दिन बाद पार्टी की जम्मू इकाई के पूर्व प्रमुख देवेंद्र राणा पार्टी नेता सुरजीत सिंह सलाथिया के साथ सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। राणा और सलाथिया ने केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी तथा जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई और पूर्व विधायक राणा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार रह चुके हैं। जम्मू कश्मीर के लिए भाजपा के प्रभारी महासचिव तरुण चुग और पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया।
राणा अनेक राजनीतिक, सामाजिक और कारोबारी संगठनों की संयुक्त घोषणा के रूप में ‘जम्मू घोषणापत्र’ जारी किये जाने की वकालत करते रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से जम्मू क्षेत्र के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने और पूरे जम्मू कश्मीर के लिए यह दर्जा बहाल नहीं करने की मांग शामिल है। केंद्र सरकार ने 2019 में जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे को समाप्त कर दिया था और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित कर दिया था।

मुंबई: 'एक्शन हीरो' में काम करते नजर आयेंगे आनंद

कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना, फिल्मकार आनंद एल राय की फिल्म 'एक्शन हीरो' में काम करते नजर आयेंगे। आयुष्मान खुराना, आनंद एल राय की फिल्म 'एक्शन हीरो' में काम करते नजर आयेंगे। फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। आयुष्मान खुराना ने अपनी इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "दिक्कत बस एक ही है, मुझे लड़ने की एक्टिंग आती है, लड़ना नहीं। एक बार फिर से आनंद एल राय और भूषण कुमार के साथ काम करने को लेकर सुपर एक्साइटेड हूं। यह फिल्म खास है। एक्शन हीरो।"
यह पहली बार होगा, जब आयुष्मान किसी फिल्म में एक्शन करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसका निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर करेंगे। फिल्म का लेखन नीरज यादव और अनिरुद्ध ने किया है। फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा इंग्लैंड में भी की जाएगी और इसे वर्ष 2022 में रिलीज किया जाएगा।

अलिया द्वारा निभाए किरदार के लिए परफेक्ट चॉइस

कविता गर्ग           
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री अपनी सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार है। रीमेक में आलिया भट्ठ को देखना चाहती है।
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया से भाग्यश्री ने सलमान खान के अपोजिट अपने सिने करियर की शुरूआत की थी। भाग्यश्री ने बताया है कि यदि इस फिल्म का रीमेक बनता है, तो अलिया भट्ट उनके द्वारा निभाए गए किरदार के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।
भाग्यश्री ने बताया कि "मुझे लगता है कि आलिया भट्ट एक शानदार एक्ट्रेस हैं, उनमें वह मासूमियत है और मस्ती है। उनके अंदर वो बेबी चार्म अभी भी है, उन्होंने बहुत सारी फिल्में की हैं लेकिन वह अभी भी उसे महसूस कर रही है। मेरे किरदार के लिए आलिया भट्ट एकदम परफेक्ट हैं और मुझे लगता है कि सलमान खान के किरदार को केवल रणवीर सिंह ही निभा सकते हैं। इस रीमेक के लिए दोनों की जोड़ी एकदम आइडल है।"
 

फिल्म ‘चुप’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया

कविता गर्ग           
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘चुप’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
बॉलीवुड निर्देशक आर.बाल्की, सनी देओल, पूजा भट्ट, दुल्कर सलमान और श्रेया धन्वंतरि को लेकर फिल्म ‘चुप’ बनाने जा रहे हैं।
इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस मोशन पोस्टर से पता चलता है कि यह फिल्म सुप्रसिद्ध फिल्मकार गुरु दत्त से जुड़ी हुई है। मोशन पोस्टर में उनकी तस्वीर और उनकी मशहूर फिल्म 'प्यासा' का गाना 'ये दुनिया।

तकरीबन 20 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

राणा ओबराय             
चंडीगढ़। हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार वह उसके समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के दौरान धक्का-मुक्की किए जाने के आरोप में तकरीबन 20 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें 5 किसान नामजद कराए गए हैं।
हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए गोविंद कांडा रविवार को ऐलनाबाद मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अमीरचंद मेहता और अंजनी लड्ढा के साथ मुख्य बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा में मत्था टेकने के लिए गए थे। आरोप है कि नरेंद्र राणा, सोनू बराड़, गुरमीत और निर्मल सिंह आदि समेत तकरीबन 15-20 किसानों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज करते हुए उन्हे थप्पड़ मारे और उनका रास्ता रोक लिया। ऐलनाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि इससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।

अमेरिका में भूंकप के तेज झटके महसूस किये गए

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के सबसे बड़े द्वीप हवाई के दक्षिण में सोमवार तड़के भूंकप के तेज झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता मापी गयी। भारतीय समयानुसार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आये इस भूकंप का केंद्र हवाई द्वीप के सबसे दक्षिणी सिरे पर स्थित नालेहु से लगभग 17 मील (लगभग 27 किमी) दक्षिण-दक्षिण पूर्व में सतह से 35 किलोमीटर नीचे था।
नालेहु हवाई श्रृंखला में सबसे बड़ा और सबसे ज्वालामुखी सक्रिय क्षेत्र है। एजेंसी ने बताया कि भूकंप के बाद भी अलग-अलग तीव्रता के कई झटके महसूस किये गये। हवाई आपात प्रबंधन एजेंसी ने भूकंप के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र की ओर से जारी सभी उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार हवाई द्वीप में सुनामी का कोई खतरा नहीं है।”
एजेंसी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और भूकंप के कारण हुए नुकसान का आकलन कर रहा है। स्थानीय समाचार आउटलेट ने बताया कि हवाई द्वीप और काउई तथा ओआहू तक भूकंप के झटके महसूस किये गये। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।

मुंबई और पड़ोसी क्षेत्रों में बस सेवाएं प्रभावित रहीं

हरिओम उपाध्याय            
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में चार किसानों की हत्या के विरोध में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के तीन सहयोगी दलों द्वारा महाराष्ट्र में आहूत बंद के मद्देनजर मुंबई और पड़ोसी क्षेत्रों में सोमवार को बस सेवाएं प्रभावित रहीं और अधिकतर दुकानें एवं वाणिज्यिक संस्थान बंद रहे।
बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की बसों और कई पारंपरिक ‘काली-पीली कैब’ के सड़कों से नदारद रहने के कारण लोकल ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों की उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी गई। लोकल ट्रेन अपने निर्धारित समयानुसार चल रही हैं।
सत्तारूढ़ गठबंधन के तीन सहयोगियों शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने लोगों से अपील की है कि वे किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए बंद का पूरा समर्थन करें। यह बंद रविवार आधी रात से शुरू हुआ। मुंबई में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों के अलावा अन्य दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान सुबह बंद रहे।
इस बीच, मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, ”हमारी सेवाएं निर्धारित समयानुसार संचालित हो रही हैं।” ‘मुंबई टैक्सीमेंस यूनियन’ के महासचिव ए एल क्वाड्रोस ने कहा, ”काली-पीली टैक्सियां चल रही हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है। शहर के हवाई अड्डे के बाहर टैक्सी संचालन प्रभावित नहीं हुई है।” शहर में मेट्रो रेल सेवाएं भी सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई से अन्य स्थानों के लिए उसकी बसें निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं और कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। शहर में बंद के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। इससे अलावा अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।
सत्ताधारी गठबंधन सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर और बैनर लेकर ठाणे शहर, नवी मुंबई, कल्याण और वसई कस्बों में मोर्चे निकाले और लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या के विरोध में नारेबाजी की। स्थानीय नेताओं को कारोबारियों से अपनी दुकानें बंद रखने का अनुरोध करते देखा गया।
‘ठाणे स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन’ ने एक विज्ञप्ति जारी कर किसानों की हत्या किए जाने की निंदा की, लेकिन साथ ही कहा कि उद्योग एवं छोटे व्यापारी बंद के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि वे कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों के कारण पहले ही काफी नुकसान झेल चुके हैं।

खिलाड़ी एंडी ने टेनिस टूर्नामेंट के दौर में प्रवेश किया

वाशिंगटन डीसी। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करके बीएनपी पारिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया। तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता मर्रे ने 18 वर्षीय कार्लोस अलकारेज को 5-7, 6-3, 6-2 से हराया। स्काटलैंड के इस खिलाड़ी को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। महिलाओं के वर्ग में इगा स्वियातेक ने 25वीं वरीय वेरोनिका कुदेरमेतोवा को आसानी से 6-1, 6-0 से पराजित करके तीसरे दौर में जगह बनायी।
स्वियातेक ने इस एटीपी-डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के दो मैचों में अब तक केवल पांच गेम गंवाये हैं। अलियाक्सांद्रा सासनोविच ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 11वीं वरीय और 2015 की चैंपियन सिमोना हालेप को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से पराजित किया। चौथी वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना भी 32वीं वरीय सोराना क्रिस्टीया को 4-6, 6-4 7-6 (3) से हराकर आगे बढ़ने में सफल रही। पुरुष वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त मैटियो बेरेटिनी ने अलेक्सांद्रो टैबिल्बो को 7-5, 7-5 से हराया।
उनका अगला मुकाबला टेलर फ्रिट्ज से होगा जिन्होंने ब्रैंडन नकाशिमा को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। अन्य मैचों में अल्बर्ट रामोस विनोलस ने सातवें वरीय फेलिक्स आगुर अलियासामी को 6-4, 6-2, पिछले सप्ताह सोफिया में खिताब जीतने वाले दसवें वरीय यानिक सिनर ने जॉन मिलमैन को 6-2, 6-2 से, 14वें वरीय गेल मोनफिल्स ने जियानलुका मागर को 6-4, 6-2 से और केविन एंडरसन ने 17वें वरीय लॉरेंजो सोनेगो को 7-6 (7), 7-6 (3) से हराया।

विदेशी सरकार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

ढाका। संयुक्त राष्ट्र और बांग्लादेश सरकार ने बंगाल की खाड़ी में एक द्वीप पर रोहिंग्या शरणार्थियों के संरक्षण तथा अन्य प्रबंधन के लिए मिलकर काम करने के वास्ते एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। हजारों शरणार्थियों को म्यांमा से लगी सीमा के पास स्थित शिविरों से हटाकर इस द्वीप पर लाया गया है। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी बांग्लादेश के 11 लाख रोहिंग्या शरणार्थियों में से 19,000 से अधिक को सरकार ने भसन चार द्वीप पहुंचा दिया है। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का मुख्य कारण इस आबादी की मदद करना है। सरकार ने पहले कहा था कि उसकी कॉक्स बाजार जिले के शिविरों से 1,00,000 शरणार्थियों को चरणबद्ध तरीके से द्वीप पहुंचाने की योजना है। नया समझौता एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र तथा अन्य मानवीय सहायता समूहों ने इस पुनर्वास की आलोचना करते हुए कहा था कि देश के नोआखली जिले में 30 वर्ष पुराना द्वीप निवास के लिए उपयुक्त नहीं है।
लेकिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने कहा था कि द्वीप को विकसित करने के लिए 11.2 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि खर्च की गई है और यह अब एक संवेदनशील क्षेत्र नहीं रहा, जो बार-बार मानसून की बारिश के कारण डूब जाता था।
 में अब समुद्र के आस-पास दीवारें, अस्पताल, स्कूल और मस्जिदें हैं। अधिकारियों ने शनिवार को हुए समझौते के बाद कहा कि अन्य 81,000 शरणार्थियों को अगले तीन महीने में द्वीप पर पहुंचाया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र के जोरदार विरोध के बावजूद अंतरराष्ट्रीय निकाय की एक टीम ने मार्च में द्वीप का दौरा किया था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने अपना विचार बदलना शुरू किया था। शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त ने एक बयान में कहा कि नया समझौता रोहिंग्या आबादी के म्यांमा में सुरक्षित और स्थायी रूप से वापस लौटने तक उसके प्रति बांग्लादेश की उदारता एवं समर्थन की एक और अभिव्यक्ति है।

क्वालीफाईंग मुकाबले में उरूग्वे को 3-0 से हराया

ब्रासीलिया। लियोनेल मेस्सी के शुरू में किये गये गोल से बढ़त बनाने वाले अर्जेंटीना ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग मुकाबले में उरूग्वे को 3-0 से हराया। जबकि ब्राजील ने कोलंबिया से गोलरहित ड्रा खेला। जिससे उसका लगातार नौ जीत का अभियान भी थम गया।
ब्राजील क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता में नौ जीत और एक ड्रा से 28 अंक लेकर शीर्ष पर है। वह अब भी दूसरे नंबर पर काबिज अर्जेंटीना से छह अंक आगे है। ब्राजील और अर्जेंटीना का मैच केवल सात मिनट के खेल के बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण स्थगित कर दिया गया था। फीफा को अभी इस मैच के बारे में फैसला करना है। इक्वेडोर 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
उरूग्वे के भी इतने ही अंक हैं लेकिन कम जीत के कारण वह चौथे स्थान पर है। कोलंबिया 15 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। इन तीनों टीमों ने 11 मैच खेल लिये हैं। शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप में सीधा प्रवेश करेंगी। पांचवें स्थान की टीम अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ के जरिये क्वालीफाई कर सकती है।
उरूग्वे के खिलाफ मैच में मेस्सी ने रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठाकर 38वें मिनट में अर्जेंटीना की तरफ से पहला गोल किया। अर्जेंटीना का 44वें मिनट में भी भाग्य ने साथ दिया। दोनों टीमों की पासिंग में कई गलतियों के बाद लॉटैरो मार्टिनेज को बॉक्स के पास में गेंद मिली।
लॉटैरो इस पर सही तरह से शॉट नहीं जमा पाये लेकिन गेंद रोड्रिगो डि पॉल के पास चली गयी जिन्होंने उस पर गोल दाग दिया। उरूग्वे ने दूसरे हाफ में स्थानापन्न एडिसन कवानी और डार्विन नुनेज को अग्रिम पंक्ति में रखा लेकिन वह अर्जेंटीना था जिसने गोल किया।
खेल के 62वें मिनट में मेस्सी ने दायें छोर पर डि पॉल को गेंद थमायी जिन्होंने उसे पेनल्टी बॉक्स में पहुंचाया जिस पर लॉटैरो ने गोल करने में गलती नहीं की। अर्जेंटीना का अगला मैच पेरू से जबकि उरूग्वे का ब्राजील से होगा। अन्य मैचों में चिली ने पराग्वे को 2-0 से, वेनेजुएला ने इक्वाडोर को 2-1 से और बोलिविया ने पेरू को 1-0 से पराजित किया।

संगठनों के साथ गठबंधन करेगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी

पणजी। गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के प्रमुख विजय सरदेसाई ने कहा है कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए इस दिवाली तक अन्य राजनीतिक संगठनों के साथ गठबंधन करेगी। सरदेसाई ने दक्षिण गोवा जिले के अपने निर्वाचन क्षेत्र फतोरदा में जारी नवरात्रि उत्सव के अवसर पर रविवार शाम एक सभा को संबोधित करते हुए राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अन्य विपक्षी दलों के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की अपील पर ध्यान देने की अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य से बच रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से उनकी पार्टी भाजपा को चुनौती देने और हराने के लिए एकीकृत ‘टीम गोवा’ बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम दूसरों की अक्षमता और निर्णय न लेने के कारण हमेशा के लिए हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते और समय बर्बाद नहीं कर सकते।
जीएफपी प्रमुख ने कार्यक्रम के बाद ट्वीट किया कि हम अपने भीतर की ‘दुर्गा’ को जगाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि गोवा इस दिवाली एक नया सवेरा देखे। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में जीएफपी के तीन विधायक हैं। उसने 2017 में राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर का समर्थन किया था, लेकिन 2019 में पर्रिकर के निधन के बाद जीएफपी मंत्रियों को वर्तमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था।

देश में संक्रमितों की संख्या-3,39,71,607 हुईं

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,132 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,71,607 हो गई। पिछले 215 दिन में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98 प्रतिशत हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 193 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,782 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,27,347 रह गई है, जो 209 दिन में सबसे कम है।
देश में लगातार 17 दिनों से एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम और 106 दिन से 50 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ा 'सेंसेक्स'

कविता गर्ग                
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक के शेयरों में तेजी के साथ, सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ गया। 100 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ खुलने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नुकसान की भरपाई करते हुए 100.22 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,159.28 पर पहुंच गया।
इसी तरह निफ्टी 52.05 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 17,947.25 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में मारुति के शेयरों में सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गयी। इसके बाद एनटीपीसी, पावरग्रिड, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व और बजाज ऑटो का स्थान रहा। दूसरी ओर, टीसीएस को छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।
कंपनी की दूसरी तिमाही का राजस्व उम्मीद से कम रहने के बाद ऐसा हुआ। टीसीएस की तरह ही सेंसेक्स में सभी आईटी कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 381.23 अंक या 0.64 प्रतिशत उछलकर 60,059.06 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी 104.85 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 17,895.20 की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ था।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को 64.01 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, हांगकांग और टोक्यो मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल का शेयर बाजार छुट्टी की वजह से बंद था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 83.57 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-422 (साल-02)
2. मंगलवार, अक्टूबर 12, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...