सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

परिसर में हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के अंर्तगत अझुवा पुलिस चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। सोमवार की शाम चौकी परिसर में सैनी कोतवाली प्रभारी तेजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा,रामलीला,दशहरा को लेकर बैठक की गई। इस दौरान प्रभारी चौकी इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस के मुताबिक ही सभी त्योहार मनाए जाएँगे। उन्होने कहा कि चौकी क्षेत्र में स्थापित होने वाले पंडालों में प्रशासन द्वारा बनाये गए नियमों का पालन किया जायें। उन्होंने नवरात्रि,दुर्गा पूजा,रामलीला,दशहरा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने की चर्चा की नगर के सम्भ्रांत लोगों से संवाद स्थापित कर शांति पूर्ण तरीके से कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की है। चौकी प्रभारी अझुवा विजेंद्र सिंह ने कहा सभी कमेटी के अपने वॉलेंटियर हों जिनकी सहायता के लिए पुलिस प्रशासन हर समय तटपर रहेगा वॉलेंटियर की आवश्यकता का कारण जिले में पुलिस फोर्स की कमी है। 
संवाद स्थापित करते हुए कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने कहा कि सभी कमेटियां के पदाधिकारी आपसी सामंजस्य प्रेम सौहार्द से अझुवा का प्रसिद्ध मेला सम्पन्न कराएं ऐसा कोई कार्य न हो। जिससे प्रसाशन को कोई कड़ी कार्रवाई करनी पड़े। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाष कुशवाहा,चेयरमैन अनिल कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र केशरवानी,रवि वैश्य ,सभासद सौरभ केसरवानी, संजीव केसरवानी,पंकज मौर्य, विजय कुमार पटेल छोटू अग्रहरी, प्रदीप साहू,होरी लाल साहू,नव दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष बसंत लाल अग्रहरी,शिव शक्ति स्वर्णकार,आशीष अग्रहरी सहित तमाम सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
सन्तलाल मौर्य 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...