सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

चीन ने इंटेलिजेंस के मामले में सफलता हासिल की

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के पूर्व सॉफ्टवेयर प्रमुख निकोलस चैलान ने कहा है कि चीन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युद्ध में चीन के मुकाबले अमेरिा हारता हुआ दिख रहा है। निकोलस ने कहा कि साइबर क्षमताओं में इजाफे के चलते चीन ने बड़ी बढ़त कायम कर ली है। फाइनेंशियल टाइम्स से बातचीत करते हुए निकोलस ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकॉनमी चीन उभरती तकनीकों के मामले में अपना दबदबा बनाए हुए है।

निकोलस ने कहा कि चीन ने आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, सिंथेटिक बायोलॉजी और जेनेटिक्स के मामले में बढ़त कायम कर ली है। उन्होंने कहा कि चीन को यह अहम सफलता बीते एक दशक के दौरान ही मिली है, जबकि अमेरिका पिछड़ता हुआ दिखा है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के पहले चीफ सॉफ्टवेयर ऑफिसर रहे निकोलस ने यह कहते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था कि अमेरिका की टेक्नॉलिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की गति बेहद कम है। उनका कहना है कि गति धीमी होने और बढ़ते रिस्क का जवाब देने में सक्षम न होने के चलते अमेरिका के आगे खतरा बढ़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...