मध्य-प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मध्य-प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 28 मार्च 2022

7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन संपन्न हुआ

7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन संपन्न हुआ    

मनोज सिंह ठाकुर                 
निवाड़ी। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निवाड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (छात्र एवं छात्रा इकाई) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, माननीय विधायक श्री अनिल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्रा इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम- कुलुआ में आयोजित किया गया था। जिसके समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश सहगल ने की। विधायक महोदय के मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ समापन समारोह का आगाज हुआ। 
लोकप्रिय विधायक श्री अनिल जैन का स्वागत छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहन प्रकाश दुनरया ने किया। ग्राम कुलुआ की सरपंच श्रीमती कमला राय का स्वागत छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ पायल लिल्हारे ने पुष्पगुच्छ से किया। पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ नंदकिशोर नापित, रमेश खंगार जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री अमित तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ सुरेश तिवारी, श्री पुष्पेंद्र खरे, श्री महेंद्र दांगी, जनपद पंचायत सीईओ श्री आर जी अहिरवार, एसडीओ कृषि श्री डी के नायक, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ वीके गुप्ता, डॉ एम एस विमल, रासेयो के जिला संगठक प्रो एल आर प्रजापति, मुख्य लिपिक श्री अशोक अहिरवार, प्राथमिक माध्यमिक शाला कुलुआ के प्रधान पाठक श्री अजीत नारायण तिवारी एवं श्री राजेंद्र कुमार गुप्ता आदि सभी अतिथियों का स्वागत स्वयंसेवकों ने पुष्पहार देकर एवं बैच लगाकर किया। स्वागत की बेला के पश्चात स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पायल लिल्हारे एवं डॉ रोहन प्रकाश दुनरया ने सात दिवसीय विशेष शिविर की गतिविधियों का परिचय दिया। 
उन्होंने बताया कि परियोजना कार्य के अंतर्गत गांव की मुख्य सड़कों की सफाई, आंगनवाड़ी केंद्र, सचिव भवन, स्वास्थ्य केंद्र, मंदिरों की सफाई, नालियों की सफाई, चबूतरा निर्माण आदि अनेक कार्य स्वयंसेवकों ने किया। बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक मुद्दों, सामाजिक समस्याओं, कानूनी प्रावधानों, विभिन्न महापुरुषों पर स्वयंसेवकों द्वारा व्याख्यान दिया गया तथा स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जल निगम, न्याय विभाग आदि अनेक विभागों से आमंत्रित वक्ताओं ने शिविरार्थियों को संबंधित विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान की जिसे स्वयंसेवकों ने ग्राम सर्वे के दौरान ग्रामीण जनों को बताया। शिविरार्थियों ने गांव का सर्वे कर गांव की समस्याओं का आकलन कर समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण जनों को जागरुक किया तथा समस्याओं से सरपंच महोदय तथा विधायक महोदय को अवगत कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत, देशभक्ति गीत, लोक गीत, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, नाटक मिमिक्री, कविता पाठ आदि कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। अपने प्रेरणादाई उद्बोधन द्वारा विधायक महोदय ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए अग्रिम जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। पारस यादव, नेहा अहिरवार, रवि विश्वकर्मा, रोहित रजक, अंजलि तिवारी, अफजल खांन, रौनक तोमर, नंदिनी तिवारी, रजा कादरी, विवेक राय, रामेश्वर, नंदिनी तिवारी, गायत्री अहिरवार आदि स्वयंसेवकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सभी के स्वयंसेवक विधायक महोदय द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त कर हर्षित हुए। कार्यक्रम का संचालन रोहित रजक एवं अफजल खांन ने किया।

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। जनता दर्शन में पहुंचे सैकड़ों लोगों की फरियाद सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी...