वाशिंगटन डीसी। भारत में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए अमेरिका भारत से आने वाले लोगों पर मंगलवार चार मई से प्रतिबंध लगाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को व्हाइट हाउस की ओर से दी गई। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, कि राष्ट्रपति बाइडेन प्रशासन ने सेंटर्स फार डिसीज कंट्रोल एंड प्रेवेंशन की सलाह पर यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों और कई तरह के वायरस के कई वैरिएंट प्रसारित होने की बात को ध्यान में रखते हुए यह नीति लागू की जा रही है। कनाडा, ब्रिटेन, सऊदी अरब, न्यूजीलैंड, कुवैत, ओमान, हांगकांग, सिंगापुर जैसे एक दर्जन देशों ने भारत से आने जाने वाली उड़ानों पर पहले से ही रोक लगा रखी है। इसके अलावा कई देश ऐसे भी हैं। जिन्होंने भारत की उड़ानों पर अब तक बैन नहीं लगाया है। पिछले दिनों आस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत से आने जाने वाली सभी उड़ानों को भी 15 मई, 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया है। इससे पहले नीदरलैंड ने कहा है कि वह भारत से आने वाली सभी यात्री उड़ानों को निलंबित कर रहा है। इस बीच, चीन ने भारत के लिए कार्गो विमानों की सेवाएं भी रद कर दी हैं।
शनिवार, 1 मई 2021
490 टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करें सरकार
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार काे केन्द्र सरकार को निर्देश दिया कि वह दिल्ली को आज ही आवंटित 490 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करे और इसमें विफल रहने पर न्यायालय उसके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने पर विचार कर सकता है। उच्च न्यायालय ने यह कड़ा निर्देश बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत संबंधी तत्काल सुनवाई करने की एक याचिका पर दिया। सुनवाई के दौरान अस्पताल ने न्यायालय को बताया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण आठ मरीजों की मौत हो गयी है। न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की एक खंडपीठ ने कहा, “ हम केन्द्र को चाहे जैसे हो आज ही दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश देते हैं।” न्यायमूर्ति सांघी ने केन्द्र की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा से कहा, “अब पानी सिर के ऊपर चला गया है। अब बहुत हो गयी है।” न्यायाधीश ने कहा, “ हम 490 टन ऑक्सीजन से अधिक नहीं मांग रहे हैं। आपने इसे आवंटित किया है। अब आपके ऊपर है कि इसकी आपूर्ति करें।” न्यायालय ने कहा कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली को 490 टन मेडिकल ऑक्सीजन प्रतिदिन आपूर्ति का आवंटन किया था जो केवल कागजों पर है। दिल्ली को आवंटित ऑक्सीजन अब तक नहीं मिली है। न्यायालय ने कहा,“ यह केन्द्र पर है कि वह टैंकरों की भी व्यवस्था करे।” पीठ ने चेतावनी देते हुए कहा, “ आदेश का पालन न करने पर हम अवमानना की कार्यवाही शुरू करने पर विचार करेंगे।” पीठ ने राजस्थान की ओर से कब्जे में ले लिये गये दिल्ली के चार ऑक्सीजन टैंकरों को लौटाने का भी केन्द्र सरकार को निर्देश दिया।”
रहमानी मियां का 37वां रोजा धूमधाम से मनाया
संदीप मिश्र
बरेली। दरगाह आला हजरत के पूर्व सज्जादानशीन मुफ्ती रेहान रजा खान (रहमानी मियां) का 37वां रोजा उर्स-ए-रहमानी शनिवार को दरगाह आला हजरत पर धूमधाम से मनाया गया। उर्स की रस्म कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) की सदारत में अदा की गयी। चंद उलेमा की मौजूदगी में दरगाह के अंदर मिलाद शरीफ का कार्यक्रम हुआ। मुफ्ती सलीम नूरी ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश संकट से गुजर रहा है। उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि शरई दायरे में रहकर आपसी भाईचारे को मजबूत करने का समय है। ख्वाजा गरीब नवाज, साबिर-ए-पाक, वारिस-ए-पाक और आला हजरत ने अपने दरवाजे न सिर्फ मुसलमानों के लिए बल्कि सभी मजहब हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाइयों के लिये बिना किसी भेदभाव के खोले थे। समाज में इस्लाम की सही तस्वीर पेश करने का ये सही मौका है। हम अपने मजहबी रस्म-ओ-रिवाज और दूसरे मजहब के लोग अपने रस्म-ओ-रिवाज अपनाते हुए लोगों की दिल खोलकर मदद करें। दूरियां दिलों में नफरतें पैदा करती है और नजदीकियां मोहब्बत।
ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में हाहाकार मचा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राजधानी में ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा कमी होने के कारण अस्पतालों में हाहाकार मचा है। केजरीवाल ने सरस्वती विहार पॉली क्लीनिक का दौरा करने के बाद कहा कि चारों तरफ से अस्पतालों से एसओएस काॅल आ रहे हैं कि उस अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई है। उसमें आधे घंटे की ऑक्सीजन बच गई है। बहुत ज्यादा मुश्किल हालात पैदा होते जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि हमने अदालत में भी बोला है और केंद्र सरकार को भी लिखा है कि दिल्ली को प्रतिदिन 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत है। लेकिन हमें 976 टन के सापेक्ष 490 टन ऑक्सीजन आवंटित की गई है और हमें यह 490 टन ऑक्सीजन भी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि कल केवल 312 टन ऑक्सीजन आई है। दिल्ली को 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत है और उसके सापेक्ष अगर हमें 312 टन ऑक्सीजन दी जाएगी, तो कैसे काम चलेगा? आज सारे अस्पतालों के अंदर हाहाकार मचा हुआ है। कई अस्पतालों ने बोला है कि उनको अपने मरीज अस्पताल से निकालने पड़ेंगे।
यूपी: 24 घंटें में 30,317 नए मामलें सामने आएं
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 303 और मरीजों की मौत हो गई। जबकि 30,317 नये मामले सामने आये। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 303 और मरीजों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण दर में पिछले दिनों की अपेक्षा कमी आई है और पिछले 24 घंटे में जितने नये मरीज मिले हैं। उससे अधिक उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अमित मोहन प्रसाद ने कहा , ”पिछले 24 घंटे में 30,317 नये मामले सामने आये हैं। जबकि इसी अवधि में स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 38,826 है। अर्थात जितने और लोग संक्रमित हुए हैं। उससे लगभग साढ़े आठ हजार अधिक लोग आज स्वस्थ हुए हैं।’ उन्होंने बताया कि अब तक 9,67,797 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी के आरोप लगाएं
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर नंदकिशोर गुर्जर ने जिला प्रशासन पर ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी करने के आरोप लगाए है। भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लिखित में एसएसपी को पत्र लिखकर कहा की मेरे यहां जो सैकड़ों लोग ऑक्सीजन के अभाव से मरें हैं। उनकी हत्या का एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एसएसपी को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।विधायक ने कहा है कि दिल्ली और हरियाणा को जिलें के अधिकारी ब्लैक में ऑक्सीजन दे रहे हैं। जबकि जिलें में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है। जिलें से कालाबाजारी होकर अन्य राज्यों में जा रही ऑक्सीजन के अभाव से जिलें के लोग दम तोड़ रहे हैं। बता दें कि इस मामले में डीआईजी/एसएसपी जिला अमित पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। भाजपा से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि इस पूरे मामले में डीएम और एसएसपी से मिलकर शिकायत की गई है।
गाजियाबाद: एक हजार दो सौ चार संक्रमितों की पहचान
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, आज जिलें में आज 1204 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि 20 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। जिले में आज 919 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया और सक्रिय संक्रमितों की संख्या 6908 हो गई है। जिलें में कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की कुल संख्या अब 226 हो गई है। जबकि 33819 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। गौतम बुद्ध नगर में आज शनिवार को 1470 नए संक्रमित मिले और 1712 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ पिछले 24 घंटों की अवधि में 13 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई और सक्रिय मरीजों की संख्या 7991 हो गई है।
मुुझे हराने के लिए विपक्षी दलों ने व्यू रचना की: बराला
चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने भारतीय न्यूज़/राष्ट्रीय खोज के संपादक राणा ओबराय से एक खास बातचीत में बताया, कि मुुझे हराने के लिए सभी विपक्षी दलों ने जबरदस्त व्यू रचना की थी, जिसमें वह कामयाब हो गए। बराला ने एक सवाल के जवाब में बताया यदि पूर्व विधायक निशान सिंह चुनाव लड़ते अथवा कांग्रेस प्रत्याशी परमवीर सिंह को पहले की तरह उतने ही वोट मिलते तो मेरी जीत लगभग निश्चित थी। बराला ने बताया मेरा वोट प्रतिशत पिछले चुनाव से भी ज्यादा मुझे मिला है। परंतु मैं फिर भी जीत नहीं पाया। क्योंकि कांग्रेस जजपा और आजाद प्रत्याशियों ने मिलकर मुझे हराने के लिए वर्तमान विधायक को जिताने के लिए उसकी सहायता करी। सुभाष बराला ने बताया कि भले मैं विधानसभा चुनाव हार गया परंतु आज भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोग निरंतर मेरे संपर्क में हैं और मैं उन सभी के दुख सुख में हमेशा सामने रहता हूं। उन्होंने कहा हार जीत तो चलती रहती है। मेरा कर्तव्य अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है। इसको मैं पूरी निष्ठा से कर रहा हूं। 5 प्रदेशों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पश्चिम बंगाल सहित सभी प्रदेशों में जीत हासिल करें करेगी बराला ने एक सवाल के जवाब में बताया, कि भाजपा पार्टी में पद और प्रतिष्ठा मांगने से नहीं मिलती बल्कि काम करने वाले कार्यकर्ताओं का पार्टी मान सम्मान करते हुए उन्हें पद और प्रतिष्ठा देकर उनका मान सम्मान बढ़ाती है। चेयरमैन बराला ने कहा हरियाणा की खट्टर सरकार दिनरात लोगो की सेवा में लगी रहती है। इस सरकार में बिना पर्ची बिना खर्ची लोगो को नोकरियों मिली है। जो अपने आप मे एक उदाहरण बन गया है।
कौशांबी: भीड़ ने सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाईं धज्जियां
हापुड़: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौंत हुईं
8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगीं
विलियमसन को मैचों में कप्तानी का जिम्मा सौंपा
1,41,384 करोड़ का जीएसटी राजस्व संग्रहीत हुआ
महामारी: एक-दूसरे को मदद करने की अपील की
चुनौती के मुकाबलें में मदद करने का वादा किया
ऑक्सीजन की कमी के कारण 8 मरीजों की मौत हुईं
विमान ईंधन के मूल्य में 6.7 की बड़ी वृद्धि की गईं
मुंबई: 'टीकू वेड्स शेरू’ से डेब्यू करने जा रहीं कंगना
ऑक्सीजन के लिए विदेश से 24 टैंकर एयरलिफ्ट किएं
6 अधिकारियों के किएं तबादले, नियुक्ति के आदेश
3 से 20 मई तक देश में कोईं लॉकडाउन नहीं: सरकार
गर्मी में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं 'खीरा'
टीकाकरण कार्यक्रम को गति, मदद कर रहा हैं यूएसए
विश्व में कोरोना से 31,76,404 लोगाें की मौंत हुईं
महामारी: राजनीतिक सर्वसम्मति बनाने की अपील की
24 घंटें में संक्रमण के 4 लाख से अधिक नए मामलें
किस्त: सरकार ने 8,873.6 करोड़ रुपये जारी किएं
चुनाव: मतगणना पर रोक लगाने से एससी का इनकार
भारत के साथ यात्रा प्रतिबंधित करने का फैसला किया
वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के नये स्ट्रेन के तेजी से बढ़ते मामले के कारण भारत के साथ यात्रा प्रतिबंधित करने का फैसला किया है, जो चार मई से लागू हो जायेगा। व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) की सलाह पर भारत के साथ यात्रा को प्रतिबंधित किये जाने का निर्णय लिया गया है। भारत में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं। बिडेन ने इस संबंध में एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये गये हैं। जिसमें कहा गया है कि विश्वभर में कोरोना के नये स्ट्रेन का एक तिहाई से अधिक मामले हैं भारत में हैं। देश के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित करके कारण यह प्रतिबंध आवश्यक है।
कार बम विस्फोट से 30 लोगों की मौंत, 70 घायल
पुल-ए-आलम। अफगानिस्तान में लोगार प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम में शुक्रवार को हुए कार बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गये। शुरुआती जानकारी के अनुसार एक कार में सवार एक आत्मघाती हमलावर ने उस समय बम विस्फोट कर दिया जब लोग शाम साढ़े छह बजे रोजा खोल रहे थे। सूत्रों के अनुसार इस विस्फोट में 30 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल करीब 70 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हमले की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। विस्फोट इतना भीषण था कि मुख्य प्रांतीय अस्पताल की इमारत और एंबुलेंस नष्ट हो गईं। कई चिकित्सा कर्मी भी प्रभावित हुए हैं। पीड़ितों की मदद के लिए निजी अस्पतालों और आसपास के जिलों से एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची गई।
अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से 18 की मौंत
पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स को 34 रन से हराया
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित
नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित सरस्वती उपाध्याय स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस धर्मवीर उपाध्याय गाजियाबाद। गाजियाबाद की तहसील लोनी का एक अद्भुत प्रकरण संज्ञान में आया है। हो ...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...