शनिवार, 1 मई 2021

विश्व में कोरोना से 31,76,404 लोगाें की मौंत हुईं

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। विश्व भर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इस वायरस के संक्रमण से 15 करोड़ नौ लाख 95 हजार 578 लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि 31 लाख 76 हजार 404 लोगाें की जान जा चुकी है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों में अमेरिका शीर्ष पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ नौ लाख 95 हजार 578 हो गयी है। जबकि 31 लाख 76 हजार 404 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 23 लाख 45 हजार 62 से अधिक हो गयी है। जबकि 5,76,232 मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में चौथे स्थान पर है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 हो गयी है और इस वायरस के संक्रमण को एक करोड़ 56 लाख 80 हजार लोग मात दे चुके हैं तथा अभी तक दो लाख 15 हजार 376 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे एक करोड़ 46 लाख 59 हजार 11 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि इसके संक्रमण से 403,781 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक करीब 5,677,835 लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि 1,04,385 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 104,675 लाख से अधिक पहुंच गयी है और 1,07,902 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में अब तक 4,820,591 लोग संक्रमित हुए हैं और 40,131 लाेगों की जान जा चुकी है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 4,432,246 हो गयी है और 127,775 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। इटली में संक्रमितों की संख्या 4,022,653 अधिक हो गयी है और 120,807 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से 3,524,077 लोग प्रभावित हुए हैं और 78,216 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामले में जर्मनी दसवें स्थान पर है और यहां इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 3,405,365 हो गई है और 83,098 लोगों की मौत हो चुकी है।
अर्जेंटीना में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 2,977,363 हो गयी है और इसके संक्रमण से 63,865 लोगों की जान जा चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से 2,859,724 लोग प्रभावित हुए हैं और 73,720 लोगों ने जान गंवाई है। पोलैंड में कोरोना से 2,792,142 लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 67,502 लोग जान गंवा चुके हैं। ईरान ने कोरोना संक्रमितों के मामले में मेक्सिको को पीछे छोड़ दिया है यहां कोरोना वायरस से 2,499,077 लोग प्रभावित हुए हैं और 73720 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...