बुधवार, 18 सितंबर 2024

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी 

राणा ओबरॉय 
फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी। देश में इनके लिए 20 फीसदी आरक्षण कर दिया है और जो बचेंगे, उन सभी को हरियाणा में नौकरी दी जाएगी। अमित शाह मंगलवार शाम फरीदाबाद के सेक्टर-12 में आयोजित भाजपा की चुनाव रैली में बोल रहे थे। इस मौके पर जिला फरीदाबाद की सभी छह विधानसभा सीटों पर खड़े भाजपा के उम्मीवारों सहित केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल भी मौजूद थे। 
गृहमंत्री ने कहा कि हरियाणा को जवान, किसान, खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है। सेना में हरियाणा के जवान ज्यादा हैं। हरियाणा देश का गौरव है। देश की जनता का पेट हरियाणा का किसान भरता है और मेडल लेकर हरियाणा का खिलाड़ी दुनिया में नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाए कि कांग्रेस झूठ फैला रही है। 
शाह ने कहा कि वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछना चाहते हैं कि सैनिकों की धरती हरियाणा में कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन क्यों नही दी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। अमित शाह ने कहा कि जब तक भाजपा की सरकार है तब तक कश्मीर से हटाई 370 की धारा को दोबारा कोई नहीं लगा सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। 
अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की जनसभाओं में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश जाकर देश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस कश्मीर में जेल के अंदर बंद आतंकियों को छुड़वाना चाहती है और कश्मीर से हटाई गई धारा 370 को दोबारा लगाना चाहती है। जिसे भाजपा किसी कीमत पर नहीं होने देगी। 
गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में हरियाणा सहित फरीदाबाद का खूब विकास कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केजीपी, केएमपी, जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस बनाए हैं। शिक्षा, स्वास्थय पर भरपूर काम किया है। अस्पताल, सशिक्षण संस्थान खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खर्ची पर्ची से नौकरी मिलती थी, जिसको भाजपा की सरकार ने खत्म किया है। उम्मीदवारों ने भाजपा सरकार के दस साल में हुए विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। कनेक्टिविटी मजबूत करने, शिक्षा का आधारभूत ढांचा मजबूत करने, स्वास्थ्य के लिए अस्पतालों को अपग्रेड करने, मेरिट पर नौकरी देने आदि विकास कार्यों का जिक्र किया। 
एक तरफ गृहमंत्री जहां सभी उम्मीदवारों को बार-बार बुलाकर एक साथ जनता के सामने खड़ा कर रहे थे, वहीं मंच पर उनकी सीट अलग-अलग थीं। उम्मीदवारों के एक कतार में एक साथ उनके बैठने की व्यवस्था नहीं की गई थी। निर्वतमान मंत्री सीमा त्रिखा और उनकी जगह बड़खल विधानसभा से पार्टी की टिकट लाने वाले भाजपा के उम्मीदवार धनेश अदलखा काफी दूर थे।

भक्तों ने भगवान 'गणेश' की मूर्ति का विसर्जन किया

भक्तों ने भगवान 'गणेश' की मूर्ति का विसर्जन किया 

धूमधाम से नाचते गाते हुए भक्तों ने श्री गणेश प्रतिमा को विदा किए

राजकुमार 
कौशाम्बी। बारिश में भीगते हुए भक्तों ने भगवान श्री गणेश की मूर्ति का भव्य तरीके से विसर्जन किया। मनौरी बाजार स्थित मां लक्ष्मी साड़ी कलेक्शन के मालिक राकेश कुमार गुप्ता पिछले 10 दिनों से अपने निज निवास में विधि विधान के साथ गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजन एवं भजन करते रहे। मंगलवार के दिन गणेश की मूर्ति पर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। उसके बाद डी.जे. के धुन पर नाचते-गाते भक्तों ने श्री गणेश का जयकारा लगाते हुए महिला बच्चे सैकड़ो लोगों का हुजूम फतेहपुर घाट पहुंचा वहां पहुंचकर विधि विधान के साथ श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। 
जिसमें मुख्य रूप से रमेश चंद्र, सुरेश चंद्र, कमलेश गुप्ता, नरेश चंद्र, राजेंद्र पाल, राकेश कुमार गुप्ता, राकेश गौतम, ननका यादव, दीपक यादव, मुकेश, राजेश, सुमित, पवन केशरी, मगन सिंह, अमन गुप्ता, जतिन, हर्ष, रितब, लक्ष्य, आनंद केसरवानी सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने भगवान गणपति को मां गंगा की गोद में समाहित कर दिए।

दुष्कर्म के दोषी को 40 वर्ष का कारावास, अर्थदंड

दुष्कर्म के दोषी को 40 वर्ष का कारावास, अर्थदंड 

संदीप मिश्र 
बिजनौर। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रकाश चंद शुक्ला ने पांच और छह साल की दो बच्चियों से दुष्कर्म करने का दोषी पाते हुए मनोज कुमार को 40 वर्ष के कारावास और एक लाख, 20 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थ दंड की राशि में से 50-50 हजार रुपया दोनों पीड़ित बच्चियों को प्रतिकर धनराशि के रूप में दिया जाएगा। 
बिजनौर के थाना शेरकोट के एक गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27-28 मई 2023 को उसकी चचेरी बहन की शादी थी। शादी में मेहमान एवं बराती आए हुए थे। शादी के मंडप में उसकी छह वर्षीय पुत्री एवं साले की पांच वर्षीय पुत्री अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। 
रात में करीब 12:00 बजे बरात मंडप के करीब आई तो वे बरात की देखभाल में लग गए। यहां से दोनों बच्चियां लापता हो गईं। तलाश किया गया तो जंगल के रास्ते से दोनों बच्चियां मिलीं। उनके कपड़ों पर खून लगा था। दोनों बच्चियों के साथ मारपीट और दुष्कर्म किया गया था। 
पुलिस विवेचना में यह बात सामने आई कि मनोज कुमार ने दोनों बच्चियों का अपहरण कर उनके साथ दुष्कर्म किया। कोर्ट ने इस मामले को अत्यंत गंभीर अपराध मानते हुए बच्चियों के अपहरण मारपीट और दुष्कर्म में मनोज कुमार को 40 साल की सजा सुनाई।

'वन नेशन, वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को मंजूरी दी

'वन नेशन, वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को मंजूरी दी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट ने बार-बार होने वाले चुनाव के झंझट से देश को छुटकारा दिलाने के लिए 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक, शीतकालीन सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन की बाबत बिल पेश किया जाएगा। 
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट ने वर्ष 2014 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वन नेशन वन इलेक्शन के वायदे को पूरा करने के लिए इस बाबत प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। जानकारी मिल रही है कि वन नेशन वन इलेक्शन के संबंध में सरकार की ओर से शीतकालीन सत्र में बिल पेश किया जाएगा। 
वन नेशन, वन इलेक्शन पर विचार के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी ने 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। 18626 पन्नों वाली इस रिपोर्ट में की गई सिफारिशों को अमली जामा पहनाते हुए मोदी कैबिनेट ने प्रस्ताव के रूप में आज बुधवार को अपनी मंजूरी दे दी है। शीतकालीन सत्र में संसद के दोनों सदनों में रखे जाने वाले बिल के पारित होते ही देश को बार-बार होने वाले इलेक्शन से छुटकारा मिल जाएगा।

'स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024' का उद्घाटन

'स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024' का उद्घाटन 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आज पंचायतीराज निदेशालय के ऑडीटोरियम में 'स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024' का उद्घाटन किया। 
उन्होंने इस अवसर कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना इस अभियान का लक्ष्य है। हम स्वयं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत कार्य करेंगे तभी लोग प्रेरित होंगे और स्वच्छता अभियान से जुड़ेगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से ही अर्थात लगभग 10 वर्षाे से देश में व्यापक पैमाने से स्वच्छता के कार्यक्रम चला रहे है। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरा प्रदेश स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाने के लिए तैयार है। 
उन्होंने लोगों से लक्ष्य निर्धारित करते स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता। जो जिम्मेदारी हमें मिली है, उस कार्य को हमें पूरी तत्परता एवं लगनता के साथ करना चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राधनमंत्री एवं मुख्यमंत्री के स्वच्छता के विजन को सफल बनाएं। स्वच्छता का अभियान 25 करोड़ की आबादी के हित से जुड़ा हुआ है। ऐसे में पंचायतीराज विभाग पर बड़ी जिम्मेदारी है। कोई भी योजना जब तक जन-जन तक ना पहुंचे तब तक सफल नहीं हो सकतीं। पंचायतीराज विभाग द्वारा क्रियान्वयन गांव स्तर पर होता है। इस लिए स्वच्छता अभियान के सफलता की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पंचायतीराज विभाग पर है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में अभियान के प्रथम दिन विगत दिवस सुल्तानपुर में 400 मी. लंबे नाले की सफाई करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के समापन पर सफाई कर्मियो को स्वच्छता किट एवं व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियो को 12 हजार रूपये का चेक मंत्री द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा पी.एम. स्वनिधि, आयुष्मान कार्ड, पी.एम.आवास योजना,स्वनिधि योजना, सी.एम.युवा रोजगार योजना, कन्या शुभमंगला योजना, जल जीवन मिशन के लाभार्थियो को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण ने कहा कि स्वच्छता जब तक हमारे स्वभाव से संस्कार में नहीं आयेगा तब तक स्वच्छता का अभियान का लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने स्वच्छता के लिए 3 आर का कॉनसेप्ट समझाया है। उन्होंने कहा कि रिडयूज रिसाइकल एवं रियूज के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभाग स्वच्छ भारत मिशन के 3 अवयवों पर काम कर रहा हैं। एस0बी0एम के तहत खुले में शौचमुक्त घरो से सूखा एवं गीला कूड़ा का अलग-अलग निस्तारण एवं घरों से निकलने वाले गृह वॉटर एवं गंदे वॉटर को रिसाइकल करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कूड़े के ढेर के चिन्हाकन में देश में प्रदेश का पहला स्थान है। यह विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बच्चों को इस अभियान से जोड़ने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर सचिव बी0चंद्रकला ने कहा कि स्वभाव में स्वच्छता लाने और उसे अपने संस्कार में बदलने से ही स्वच्छता अभियान सही मायनों में सफल होगा। साफ सफाई को संस्कार में ले जाना ही इस वर्ष का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि यह अभियान सफाई कर्मियो की वजह से सफल साबित होगा। 
उन्होंने कहा कि ओ.डी.एफ. को प्राप्त करना एवं सस्टेन करना काबिलय तारीफ है इसके लिए सफाई कर्मियों तारीफ के हकदार है। उन्होंने ग्राम पंचायतों को कूड़े के ढेर को खाद्य के रूप में यह रिसाइकल के माध्यम से रियूज में लाते हुए खुद का रिवेन्यू जनरेट कर सकते है। उन्होंने इसके लिए आपस में कॉम्पीटीसन की भावना पैदा करने के लिए आह्वाहन किया। इस अवसर पर निदेशक पंचायतीराज अटल कुमार राय ने कहा कि आपसी समन्वय से कार्य करेंगें, तो स्वच्छता अभियान सफल होगा। उन्होंने सफाई कर्मियो को नारा दिया गंदगी भारत छोड़ो के तहत काम करे और स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं। 
उन्होंने स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए। उन्होंन कहा कि 31 दिसंबर 2024 तक ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल गांव का लक्ष्य विभाग प्राप्त कर लेता। अभी तक लगभग 45 हजार राजस्व ग्रामों को मॉडल गांव घोषित किया जा चुका है। इस अवसर पर मिशन निदेशक एस.बी.एम राजकुमार उपनिदेशक एस.बी.एम एस.एन.सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

वकील को फटकार लगाई, डेकोरम बनाएं रखें

वकील को फटकार लगाई, डेकोरम बनाएं रखें 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में ड्रेस कोड से राहत मांगने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे एडवोकेट को देश की शीर्ष अदालत ने फटकार लगाते हुए कहा है कि कुर्ता-पायजामा पहनकर आप बहस नहीं कर सकते हैं वकील साहब। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने गर्मी के मौसम में ड्रेस कोड से राहत मांगने के लिए पहुंचे एडवोकेट को सुप्रीम फटकार लगाते हुए कहा है कि अदालत में डेकोरम बनाकर रखना ही पड़ेगा और आपको उचित कपड़ों में आना पड़ेगा। 
सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट को यह फटकार उस समय लगाई हैं, जब याचिका दाखिल करने वाले वकील साहब काले कोर्ट और गाऊन से छूट देने और किसी अन्य रंग के कपड़े पहनने की अनुमति की डिमांड को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटा रहे थे। उन्होंने इसके लिए मौसम का भी हवाला दिया था। एडवोकेट की यह याचिका भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच के सामने सुनवाई के लिए पहुंची थी। अदालत का कहना है कि देशभर में मौसम की स्थिति अलग-अलग होती है। ऐसे हालातों में बार काउंसिल आफ इंडिया और केंद्र सरकार का इस बाबत फैसला लेने के लिए यह उचित मुद्दा होगा।

इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान: हिजबुल्लाह

इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान: हिजबुल्लाह 

अखिलेश पांडेय 
लेबनान। लेबनान पेजर ब्लास्ट के हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। हिजबुल्लाह ने बुधवार (18 सितंबर) को इजरायल की सीमा चौकियों पर ताबड़-तोड़ रॉकेट दागे हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान पेजर ब्लास्ट के बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ पहली बार सीमा पार हमलों को अंजाम दिया है। बीते दिन यानी मंगलवार (17 सितंबर) को लेबनान में एक साथ कई पेजर विस्फोट हुआ। पेजर एक तरह का संचार साधन है, कमोवेश इसे मोबाइल फोन की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है। 
हालांकि, वक्त के साथ लोगों ने फोन का इस्तेमाल करना जारी रखा। बीते दिन हुए हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है। इस धमाके के तार इजरायल से जुड़ रहे हैं। हिजबुल्लाह ने आरोप लगाया है कि हमले में इजरायल का हाथ हैं। हालांकि, इजरायली सेना ने इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। हिज्बुल्लाह संगठन के भीतर संचार के लिए पेजर्स का इस्तेमाल करता है। पेजर्स से उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाती है। मोबाइल फोन के इस्तेमाल से लोकेशन के ट्रेस होने का खतरा बना रहता है। इसलिए हिज्बुल्लाह फोन के बजाए पेजर्स को तरजीह देते हैं। पेजर एक वायरलेस टेली-कम्युनिकेशन डिवाइस होता है। जिसका इस्तेमाल वॉइस और टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए किया जाता है। ये पेजर्स कैसे फटे इसे लेकर हिज्बुल्लाह ने कोई बयान नहीं दिया है। 
हालांकि, अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी तरह बैट्री को गर्म किया गया। ताकि लिथियम बैट्री अत्याधिक गर्म होकर फट जाए। हालांकि जानकारों ने इस थ्योरी पर सवाल खड़े किए हैं। जानकारों का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में सभी पेजर्स के साथ ऐसा करना संभव नहीं है।

बुलडोजर विध्वंस कानून के राज का प्रतीक नहीं है

बुलडोजर विध्वंस कानून के राज का प्रतीक नहीं है

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर एक्शन पर लगाई गई रोक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि बुलडोजर विध्वंस कानून का राज का प्रतीक नहीं है। बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में कहा है कि बुलडोजर विध्वंस कानून का राज का प्रतीक नहीं है। लेकिन, इसके बावजूद बुलडोजर के प्रयोग की बढ़ती प्रवृत्ति चिंतनीय है। 
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि बुलडोजर वह अन्य किसी मामले में जब आम जनता उससे सहमत नहीं होती है, तो फिर केंद्र सरकार को आगे जाकर उस पर पूरे देश के लिए एक समान गाइड लाइंस बनानी चाहिए, जो नहीं की जा रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा है कि वरना बुलडोजर एक्शन के मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट को इसमें दखल देते हुए केंद्र सरकार की जिम्मेदारी को खुद नहीं निभाना पड़ता जो यह जरूरी था। उन्होंने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकारी संविधान एवं कानूनी राज के अमल होने पर जरूर ध्यान दें।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-334, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, सितंबर 19, 2024

3. शक-1945, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 32 डी.सै., अधिकतम- 37 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर  का 75% भाग पानी ...