चिली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चिली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

टीम ने पिछड़ने के बाद चिली को 4-2 से हराया

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने पिछड़ने के बाद चिली को 4-2 से हराया
सैंटियागो। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आखिरी नौ मिनट में तीन गोल कर यहां चिली को 4-2 से शिकस्त दी। भारत की जीत में गगनदीप (51वें और 59वें मिनट) के दो गोल के अलावा मुमताज (21वें मिनट) और संगीता कुमारी (53वें मिनट) का योगदान रहा। चिली के लिए अमंडा मर्टिनेज (चौथे मिनट) डोमिंगा लुडेर्स (41वें मिनट) ने भी एक-एक गोल किया। चिली को मार्टिनेज के मैच के चौथे मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोलकर बढ़त दिला दी। भारतीय टीम ने भी जवाबी हमला जारी रखा जिसे 21वें मिनट में पहजी सफलता मिली। मुम्ताज ने शानदार मैदानी गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद मध्यांतर तक दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही। तीसरे क्वार्टर में चिली ने आक्रामक रूख अपनाया और 31वें मिनट में टीम को पेनल्टी कार्नर मिला। भारतीय टीम ने हालांकि बढ़त लेने की उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। मैच के 41 मिनट में हालांकि डोमिंगा ने चिली की बढ़त को 2-1 कर दी। भारतीय टीम ने हालांकि आखिरी क्वार्टर में शानदार खेल का प्रदर्शन कर मैच को अपने नाम कर लिया।

पीएम नेतन्याहू की सरकार को बर्बर करार दिया

पीएम नेतन्याहू की सरकार को बर्बर करार दिया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार को कांग्रेस...