शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने पर चर्चा: यूएसए

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। भारत और अमेरिका ने मजबूत रक्षा साझेदारी और स्वतंत्र व खुले हिंद-प्रशांत के लिए समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारियों ने साल के अंत में होने वाली टू प्लस टू वार्ता का आधार तैयार करने के लिए एक बैठक की। शुक्रवार को हुई बैठक में भारतीय रक्षा सचिव अजय कुमार और अमेरिका के अवर रक्षा मंत्री (नीति) कॉलिन कहल शामिल हुए। 
पेंटागन ने कहा कि अमेरिका और भारत की रक्षा नीति समूह की 16वीं बैठक ने टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता का आधार तैयार किया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एंटन टी सेमलराथ ने कहा कि वार्ता ने द्विपक्षीय प्राथमिकताओं की महत्वाकांक्षी व्यवस्था को आगे बढ़ाया, जिनमें सूचना साझेदारी, समुद्री सहयोग, साजो-सामान व रक्षा व्यापार शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अमेरिकी और भारतीय अधिकारियों ने दक्षिण एशिया व हिंद महासागर क्षेत्र सहित साझा हितों के क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में अंतरिक्ष और साइबर जैसे नए रक्षा क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने की भी प्रतिबद्धता जताई गई। 
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने पिछले महीने जानकारी दी थी कि भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता इस साल नवंबर में अमेरिका में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुलाकात के पखवाड़े भर बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि अब भारत व अमेरिका के द्विपक्षीय संबंध कई मुद्दों पर आगे बढ़ रहे हैं। 
प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि इस समय हमारा ध्यान उच्च स्तरीय वार्ताकारों के जरिए काम जारी रखने, आर्थिक, राष्ट्रीय सुरक्षा और कोविड-19 महामारी से निपटने पर केंद्रित है। आगे सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अमेरिका दौरा प्रस्तावित है। अगले हफ्ते अमेरिकी चीफ ऑफ नेवल स्टाफ भारत दौरे पर आएंगे।

बागपत: एसपी ने दो सिपाहियों को किया निलम्बित

गोपीचंद           
संतकबीरनगर। धनघटा थानाक्षेत्र में व्यापारी को पीटने के मामले में एसपी ने धनघटा के थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे समेत दो सिपाहियों को निलम्बित कर दिया है। वहीं बस्ती के आईजी ने पीडि़त व्यापारी के परिवार से मुलाकात कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। 
अखिल भारतीय उद्योग व्यापारी संगठन के दबाव के चलते पुलिस को यह कार्यवाही करनी पड़ी। कारण यह है कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन और जिलाध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने इस मामले को लेकर व्यापक आन्दोलन की चेतावनी दी थी। चेतावनी के आधे घण्टे के अन्दर ही एसपी ने यह कार्यवाही की।
धनघटा थाना क्षेत्र के लहुरेगांव गांव निवासी शैलेंद्र वर्मा को बीते 6 सितंबर को धनघटा पुलिस द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त था। इसी क्रम में शुक्रवार को दोपहर आईजी बस्ती अनिल कुमार राय व एसपी डॉ कौस्तुभ पीड़ित परिवार से मिलने आए। तथा पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। वहां पर सँगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन व जिलाध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने तल्ख लहजे में चेतावनी दी कि अगर पीड़ित व्यापारी को न्याय नहीं मिला तो वे व्यापक आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
 इस चेतावनी के आधे घण्टे के बाद ही एसपी ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे तथा संलिप्त दो सिपाहियों को निलम्बित किया और उनकी जगह निरीक्षक विनय कुमार पाठक को धनघटा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। व्यापारी नेता श्रवण अग्रहरि ने इंस्पेक्टर अनिल दुबे के उपर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही पुलिस द्वारा व्यापारी पर आनन फानन में दर्ज किए गए मुकदमें को भी वापस लेने की मांग की है। इस दौरान उनके साथ धनघटा तहसील अध्यक्ष उदय राज अग्रहरि के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय व्यापारी तथा अन्य लोग भी मौजूद रहे। 
धनघटा थाना क्षेत्र के लहुरेगांव निवासी शैलेन्द्र वर्मा व उनके पटिदारों के बीच 6 सितम्बर को विवाद हो गया। इस विवाद के बाद धनघटा थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे तथा थाने के सिपाहियों ने देर शाम शैलेन्द्र वर्मा को थाने में लाकर बुरी तरह से पीटा। इससे वह घायल हो गए। हालत बिगड़ने पर उन्हें स्थानीय सीएचसी व जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के बाद उनकी हालत अब स्थिर हो गई है। वे अपने घर पर आ गए हैं।

उपचार के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया

कौशाम्बी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा मे अधीक्षक डॉ. नीरज सिंह के निर्देश में गर्भवती महिलाओं की जांच और उपचार के लिए विशेष शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। इस शिविर में महिलाओं के खून की जांच, पेशाब की जांच, वजन की जांच ,पेट की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच करते हुए उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए उपचारित किया गया।
इस अभियान में 170 महिलाओं का परीक्षण किया गया जिसमें 12 उच्च जोखिम वाली महिलाएं चिन्हित की गई। महिला चिकित्सक के द्वारा गर्भवती महिलाओं को परामर्श देते हुए सेवा दी गई गंभीर एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज चढ़ाकर उपचारित किया गया। इस अभियान का अनुश्रवण यूनिसेफ के डीएमसी प्रदीप कुमार द्वारा किया गया।
धर्मेंद्र सोनकर 

यूपी: 20 लाख रुपये का बरामद किया नकली पेट्रोल

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के द्वारा अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत एसपी नगर दिनेश कुमार सिंह व सीओ द्वितीय सुधीर कुमार के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना धूमनगंज तारकेश्वर राय के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अखिलेश शर्मा पुत्र ब्रह्म शर्मा निवासी ग्राम औक़ा थाना बक्सा जनपद जौनपुर को जरिये मुखवीर सूचना गिरफ्तार कर टैंकर में 25000 लीटर नकली पेट्रोल साल्वेंट कीमत करीब 20 लाख रुपये का बरामद किया गया।

मंदिर में साफ-सफाई करते हुए पूजा अर्चना की

भानु प्रताप उपाध्याय       
शामली। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व पंसारीयान,निकट अम्बेडकर छात्रावास स्थित बाल्मीकि बस्ती में कांंग्रस जिला अध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में जिला व शहर कांंग्रस कमेटी द्वारा भगवान बाल्मिकी मंदिर में साफ-सफाई करते हुए पूजा अर्चना की गई।
कांंग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी व अजय कुमार जी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के दिशा-निर्देश पर जिला व शहर काँग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर छात्रावास के समीप दलित बस्ती में भगवान बाल्मिकी मंदिर प्रांगण में सफाई अभियान चलाया तथा पूजा अर्चना कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को सदबुद्धि देने की कामना की 
काँग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि गिरफ्तारी के समय आदरणीय प्रियंका गांधी जी के द्वारा गेस्टहाउस के कमरे में झाड़ू लगाकर साफ किया गया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रियंका गांधी जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई थी जिसको लेकर काँग्रेसीयों मे उबाल है। प्रदेश के मुखिया और एक संत को ऐसी ओछी टिप्पणी करना सोभा नही देता। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वयं दो अक्टूबर को झाड़ू लगाकर गांधी जी की जयंती मनाई गई थी। काँग्रेस ने सभी जातियों और धर्मों के लोगों का हमेशा सम्मान किया है। भाजपा प्रियंका गांधी जी का दलित बस्ती में झाड़ू लगाकर सफाई करना हजम नहीं हो रहा है। बीजेपी के नेता प्रियंका गांधी की बढती हुई लोकप्रियता से बोखला गई है। भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढाओ की बात करती है तो क्या प्रियंका गांधी क्या इस देश की बेटी नही है। प्रियंका गांधी यदि इसी देश की बेटी हैं तो फिर उनके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री की घटिया मान्सिकता किस लिए है। योगी आदित्यनाथ एक संत हैं। संतो का काम वातानुकूलित कक्षों मे बैठकर सत्ता सुख भोगना नही बल्कि कुटिया में बैठकर साधना करने का होता है। एक संत को राजनीति में नही आना चाहिए।संतो की वाणी मे' सर्वे भवंतु सुखीना ' की कामना होनी चाहिए। योगी जी को प्रियंका गांधी के लिए प्रयोग की गई गंदी वाणी को वापिस लेते हुए क्षमा मांगनी चाहिए अन्यथा अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। सफाई अभियान मे शामिल रहे अरविंद झझोट, जिला सचिव दीपक सैनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली अनुज गोतम, शहर अध्यक्ष शामली शैखरपाल, प्रदेश महासचिव ब्रजपाल राणा, कांग्रेस किसान मण्डल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव गयुर अली कुडाना, न्याय पंचायत अध्यक्ष अंकुर मलिक, युवा कांग्रेस जिला नन्दू प्रशाद, झझोट प्रमोद कश्यप, रमेश मराठा, नगर महासचिव महिपाल शर्माा, राहुल शर्मा, जिला सचिव  महाबीर सैनी, नगर सचिव सुनील कश्यप, रितिक झझोट, सजीव शर्ममा, वरिष्ठ कांग्रेसी रामपाल पांचाल, सोरभ सैनी, युवा कांग्रेस आदि लोग शामिल हुए।

उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने का निर्णय लिया

अविनाश श्रीवास्तव     

पटना। बिहार में बिजली संकट पर ऊर्जा सचिव संजीव हंस ने बताया कि बिहार में बिजली कंपनियों के द्वारा अपना उत्पादन नहीं किया जाता। बल्कि केंद्रीय बिजली उत्पादन संस्थानों के द्वारा उत्पादित बिजली खरीद कर उपभोक्ताओं को दी जाती है। बाजार में वर्तमान कोयला संकट के कारण महंगी दर पर बिजली मिल रही है। बाजार से महंगी बिजली खरीदकर भी उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने का निर्णय लिया गया है। ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक कोयले पर आधारित बिजली उत्पादन केंद्रों में कोयले का स्टॉक बहुत कम हो चुका है।

बता दें कि देश में 70 फीसदी बिजली उत्पादन कोयले  के द्वारा ही होता है। जानकारी के मुताबिक कुल 135 थर्मल पावर प्लांट्स में से 72 के पास कोयले का तीन दिन से भी कम का स्टॉक बचा हुआ है। जबकि 50 पावर प्लांट ऐसे है। जहां कोयले का चार से 10 दिन का स्टॉक है।

इम्तियाज खत्री के आवास और कार्यालय में छापे मारे

कविता गर्ग     
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने यहां एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ की जब्ती के सिलसिले में शनिवार को यहां फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के आवास और कार्यालय में छापे मारे। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की मुंबई मंडल इकाई ने आज सुबह यहां बांद्रा में खत्री के आवास और कार्यालय पर छापेमारी शुरू की।
अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ जब्ती मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खत्री का नाम सामने आया। उन्होंने साथ ही बताया कि एनसीबी महानगर में मादक पदार्थों के विक्रेता और आपूर्तिकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है।
गौरतलब है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कि एक क्रूज (जहाज) पर पार्टी होने वाली है, एनसीबी की टीम ने गोवा जा रहे कोर्डेलिया क्रूज पर पिछले शनिवार छापा मारा था और क्रूज से मादक पदार्थ जब्त होने का दावा किया था। मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

फायर पिस्टल में टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता

लीमा। भारतीय निशानेबाज अनीश भानवाला, आदर्श सिंह और विजयवीर सिद्धू ने विश्व जूनियर निशानेबाजी चैंपियनशिप के आखिरी दिन पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। भारत इस चैंपियनशिप में सर्वाधिक 30 पदक लेकर शीर्ष पर रहा। भारतीय तिकड़ी ने शुक्रवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में जर्मनी के फैबियन ओट्टो, फेलिक्स लुका होलफोथ और टोबियास गसोल को हराया।
भारत की मान्वी सोनी (105) ने महिलाओं की जूनियर डबल ट्रैप में स्वर्ण पदक जीता। वह हमवतन येशाया हफीज कांट्रैक्टर (90) और हिताशा (76) से आगे रही। इस स्पर्धा में केवल भारतीय निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था। पुरुषों के डबल ट्रैप में विनय प्रताप सिंह चंद्रावत ने 120 का स्कोर करके सोने का तमगा हासिल किया। सहजप्रीत सिंह (114) ने रजत और मयंक शौकीन (111) ने कांस्य पदक जीता।
आयुषी पोद्दार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में 17 अंक बनाये। जर्मनी के मैक्स ब्राउन और अन्ना जेनसन (31) ने स्वर्ण पदक जीता। आयुषी और ऐश्वर्य ने क्वालीफिकेशन दौर में 590 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की थी। निश्चल और सरताज सिंह की एक अन्य भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन में 574 अंक बनाकर आठवें स्थान पर रही।
रिदम सांगवान और विजयवीर सिद्धू ने इससे पहले 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। सांगवान और सिद्धू ने थाईलैंड के कान्याकोर्न हिरुनफोम और श्वाकोन त्रिनिफाकरोन को 9-1 से हराया। तेजस्विनी और अनीश ने थाइलैंड के ही चाविसा पादुका और राम खामहेंग को 10-8 से पराजित करके इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।

पुलिस लाइन में टीम के सामने पेश हुआ आशीष

आदर्श श्रीवास्तव      
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर के तिकुनिया क्षेत्र में पिछले रविवार हुयी हिंसा के मामले में नामजद मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू शनिवार को पुलिस लाइन में अपराध शाखा की टीम के सामने पेश हुआ। पुलिस टीम के नेतृत्व कर रहे उप महानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल ने आशीष से पूछताछ शुरू कर दी है। जो कई घंटो तक चलने की संभावना है। अपराध शाखा के अधिकारियों ने आशीष को सुबह 11 बजे हाजिर होने के निर्देश दिये थे लेकिन वह 25 मिनट पहले ही पत्रकारों को चकमा देते हुये दूसरे गेट से पुलिस लाइन में प्रवेश कर गया था।
सफेद कुर्ता पाजामा में आये आशीष ने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। इससे पहले आशीष को शुक्रवार सुबह 10 बजे पेश होने के निर्देश दिये गये थे लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुये उसने आने से मना कर दिया। इसके बाद अपराध शाखा ने उसे दूसरा समन भेजा जिसमें उसे आज 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया था। रविवार को हुयी हिंसा में चार किसानो समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद किसानों के पक्ष से आशीष समेत 14 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई थी।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी शुक्रवार रात ही लखीमपुर वापस लौट आये थे जहां उन्होने अपने कार्यालय में समर्थकों के साथ बैठक की। अजय मिश्र पहले ही कह चुके है कि उनका पुत्र आशीष निर्दोष है। इस मामले में पुलिस ने आशीष के नजदीकी दो लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है।
मिश्र ने कहा था कि उनका पुत्र कहीं नहीं छिपा है और न ही फरार है। इससे पहले कहा जा रहा था कि आशीष नेपाल भाग सकता है। आशीष के मित्र सुमित जायसवाल ने इस मामले में क्रास एफआईआर दर्ज करायी है। किसानो को रौंदे जाने की घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने कार चालक समेत चार लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। इस दौरान सुमित ने जीप से उतरने के बाद भाग कर जान बचायी थी। आशीष का एक और सहयोगी अंकित दास को पुलिस तलाश कर रही है।

वस्तुओं के व्यापार पर रोक लगानी चाहिए: रक्षामंत्री

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ड्रग्स हमारी उस नई पीढ़ी को प्रभावित कर रहे हैं। जिसके कंधों पर राष्ट्र-निर्माण की जिम्मेदारी है। ऐसे में इन प्रतिबंधित वस्तुओं के व्यापार पर रोक लगाई जानी चाहिए। ताकि देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ देश का भविष्य सुरक्षित और सदृढ़ बनाया जा सके। यह बात राजनाथ सिंह ने शनिवार को भारतीय तट रक्षक बल के अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि भारत विकास के रास्ते पर अग्रसर है और इसके लिये निर्बाध समुद्री पहुंच देश की प्राथमिक आवश्यकताओं में से एक है। क्योंकि देश की समृद्धि काफी हद तक इसके समुद्रों से जुड़ी हुई है। भारतीय तट रक्षक बल के अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुये सिंह ने कहा कि लंबे समय से समुद्रों के साथ हमारा गहरा संबंध रहा है। हमारा व्यापार, अर्थव्यवस्था, त्योहार और संस्कृति काफी हद तक समुद्र के साथ बेहद करीब से जुड़े हैं।
हालांकि, समुद्र से संबंधित उल्लेखनीय चुनौतियों का भी हमने सामना किया है। मंत्री ने कहा कि इन चुनौतियों ने यह सिखाया है कि समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित किए बना व्यापक आंतरिक और बाहरी सुरक्षा ढांचा तैयार करना असंभव है। उन्होंने कहा कि भारत के समुद्री क्षेत्रों को सुरक्षित और प्रूदषण मुक्त रखने से हमारी सुरक्षा जरूरतों के अलावा पर्यावरणीय स्वास्थ्य और व्यापार का विकास विकास सुनिश्चित होता है।
मुझे यह कहते हुए वास्तव में खुशी हो रही है कि आईसीजी इन सभी चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपट रहा है।” सिंह ने कहा कि भारत बहुत तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और निर्बाध समुद्री पहुंच प्राथमिक जरूरतों में से एक है। उन्होंने कहा,  हमारी समृद्धि काफी हद तक हमारे समुद्रों से जुड़ी है क्योंकि।

अफगान की राष्ट्रीय टीम का सलाहकार नियुक्त किया

काबुल। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर को टी20 विश्व कप के लिये अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने यह घोषणा की। फ्लवार ने 2010 में इंग्लैंड को टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी।
वह 2009 से 2014 तक इंग्लैंड के कोच रहे थे। एसीबी के अध्यक्ष अजीजुल्लाह फाजली ने बयान में कहा कि हमें खुशी है कि एंडी एसीबी से जुड़ गये हैं। एंडी ने हमारे कई खिलाड़ियों के साथ विभिन्न फ्रेंचाइजी प्रतियोगिताओं में काम किया है और उनका व्यापक अनुभव विश्व कप में टीम की मदद करने के लिए बहुत फायदेमंद और उपयोगी साबित होगा। फ्लावर ने जिम्बाब्वे की तरफ से 63 टेस्ट और 213 वनडे खेले थे। उन्होंने इंग्लैंड के अलावा विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों में भी कोच की भूमिका निभायी है।

शिक्षकों को महज कंप्यूटर ऑपरेटर बनाकर छोड़ा

संदीप मिश्र          
बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग में इन दिनों डीबीटी एप पर बच्चों के डाटा फीडिंग का काम चल रहा है। मगर यह काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। वजह है, एप और वेबसाइट का सही ढंग से काम न करना। हालात अब यह हो चुके है कि शिक्षक संघ डीबीटी एप की वजह से बच्चों की पढ़ाई बेपटरी होने का भी आरोप लगाने लगे है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार का कहना है कि इस एप ने शिक्षकों को उलझाया हुआ है। शिक्षकों को महज एक कंप्यूटर ऑपरेटर बनाकर छोड़ दिया गया है।
जब स्कूल खुले तो अच्छे मिले थे परिणाम।
संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार का कहना है कि सितंबर में जब स्कूल खुले तो बच्चों को बेहतर पढ़ाई कराकर अच्छे रिजल्ट लाने की कोशिश की गई। मगर पढ़ाई कराते महज 15 दिन ही बीते होंगे। कि तब तक डीबीटी एप पर डाटा फीडिंग का आदेश जारी हो गया। जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई ध्वस्त हो गई। सभी शिक्षक बच्चों की पढ़ाई छोड़ डाटा फीडिंग का काम करने में जुट गए। मगर इसके बाद भी एप के न चलने की वजह से अभी तक महज 50 फीसदी डाटा ही फीड हो सका है।आरोप है कि विभागीय दबाव की वजह से हालात यह हो चुके है कि जिन शिक्षकों को डाटा फीड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वह मजबूरी में 5 से 10 रुपये देकर प्रति बच्चे के हिसाब से डाटा फीड करा रहे है। उन्हें अपनी जेब से भी अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। नरेश गंगवार का कहना है कि विभाग ने शिक्षकों को एक कंप्यूटर ऑपरेटर बनाकर छोड़ दिया है। उन्हें उनके मूल कार्य से भटका दिया है।

किसानों ने हाइवे पर एक घंटे तक जाम लगाया

पंकज कपूर        
सितारगंज। किसानों ने मंडी में धान की तुलाई न होने के कारण हाइवे पर एक घंटे तक जाम लगाया।
सितारगंज मण्डी परिषद में किसानो के धान ना तुलने पर किसान आक्रोशित हो गए और उन्होंने अपनी धान तुलाई की मांग को लेकर मण्डी गेट के समाने हाइवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी करके जाम लगा दिया। जिसकी जानकारी जब प्रशासन मिली तो पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुँच कर किसानों को समझाया साथ ही उपजिला अघिकारी तुषार सैनी ने किसानो से वार्तालाप कर मोके पर कच्चे आडतियो को बुला कर उनसे वार्तालाप करवाई जिससे धान की तोल पुनः शुरू हो पायी और किसानों द्वारा जाम हटाया गया।

यूपी: लापरवाहियों ने डीएम नितीश का पारा चढ़ाया

संदीप मिश्र          
बरेली। मासिक समीक्षा बैठक में कई विभागों की कारगुजारी और लापरवाहियों ने जिलाधिकारी नितीश कुमार का पारा चढ़ा दिया। बैठक में अनुपस्थित और निर्माण कार्य में लापरवाही पर सीएमओ, बीएसए समेत एक दर्जन अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी। कईयों के इन्क्रीमेंट भी रोक दिए गए।
शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सबसे पहले खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारी जिलाधिकारी के निशाने पर आए। विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा में लापरवाही उजागर होने पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी का वेतन रोका। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा रिक्त दुकानों का व्यवस्था एक सप्ताह में पूर्ण न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही।
बिना कोई वजह के बैठक में गैरहाजिर राजकीय निर्माण निगम, पैकफेड के परियोजना प्रबंधक, आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियन्ता का एक दिन का वेतन रोकने, नवाबगंज में उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याणकार बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/बालिकाओं के लिए अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण कार्य की प्रगति मात्र 5 प्रतिशत मिलने पर संबंधित सहायक अभियन्ता और अपर अभियन्ता का अक्टूबर महीने का वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि सेवा पुस्तिका में अंकित करके के निर्देश दिए। 62 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कार्य में लापरवाही पर बीएसए, संबंधित अधिशासी अभियन्ता का भी अक्टूबर महीने का वेतन रोकने की बात कही।
तहसील आंवला में 50 शैय्या युक्त एमसीएच विंग का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और अवर अभियंता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा। जनपद में चयनित आकांक्षी विकास खण्डों की समीक्षा में सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीआईओए, प्रधानाचार्य आईटीआई की तरफ से पेशा आंकड़ों में खामियां उजागर होने पर सभी का अक्टूबर महीने का वेतन रोकने और डीसीओ को खाद्यान की रिक्त दुकानों की व्यवस्था शीघ्र कराई जाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, एसीएमओ डा. हरपाल, डीसी मनरेगा गंगाराम वर्मा, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

बायजूस ने एक्टर के सभी विज्ञापन पर रोक लगाईं

कविता गर्ग        
मुबंई। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान के केस का बुरा असर अब उनके पिता शाहरुख खान के प्रोफेशन पर पड़ने लगा है। लर्निंग (बायजूस) ने बॉलीवुड एक्टर के सभी विज्ञापन पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं शाहरुख के प्री-बुकिंग ऐड की रिलीजिंग भी नहीं की जा रही है।
शाहरुख की स्पॉन्सरशिप डील्स में बायजूस सबसे बड़ा ब्रांड था। इस ब्रांड को एंडोर्स करने के बदले शाहरुख को सालाना 3 से 4 करोड़ रुपए मिलते थे। वे 2017 से कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। इसके अलावा उनके पास आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस जियो, एलजी, दुबई टूरिज्म, हुंडई जैसी करीब 40 कंपनियों का एंडोर्समेंट है।

मस्जिद पर हुए घातक विस्फोट में 100 लोग मरें

काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में शुक्रवार को शिया मुस्लिमों को निशाना बनाकर मस्जिद पर हुए घातक विस्फोट में 100 लोग मारे गए जबकि कई लोग घायल हो गए। इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खुरासान, जिसे आईएसआईएस-के नाम से भी जाना जाता है, ने ली है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद से यह आतंकी समूह आईएसआईएस खुरासान का सबसे घातक हमला था, जिसमें लगभग 170 नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।
रशिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार का विस्फोट अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में सैयद अबाद मस्जिद में उस वक्त हुआ, जब स्थानीय निवासी शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिद में शामिल हुए थे। इस विस्फोट में अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। स्पुतनिक ने चश्मदीद के हवाले से बताया कि मस्जिद में हुए विस्फोट में 100 से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 20 लोग घायल हो गए।
15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से आईएसआईएस से जुड़े आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं। आतंकवादी हमलों में वृद्धि ने दोनों समूहों के बीच व्यापक संघर्ष की संभावना को बढ़ा दिया है। इससे पहले रविवार को काबुल की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और 32 अन्य घायल हो गए थे। घटना काबुल की ईदगाह मस्जिद में भीड़भाड़ वाली जगह पर हुई थी। 
आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मस्जिद में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली और अपने दावे में आईएस ने आत्मघाती हमलावर की पहचान एक उइगर मुस्लिम के तौर पर की और कहा कि हमले में शियाओं और तालिबान दोनों को निशाना बनाया गया जो कि चीन से उइगरों की मांगों को पूरा करने में बाधा बन रहे हैं।
इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों का अफगानिस्तान के शिया मुस्लिम अल्संख्यकों पर हमला करने का लंबा इतिहास रहा है। शुक्रवार को जिन लोगों को निशाना बनाया गया, वे हजारा समुदाय से हैं, जो सुन्नी बहुल देश में लंबे समय से भेदभाव का शिकार बनते रहे हैं। यह हमला अमेरिका और नाटो सैनिकों की अगस्त के अंत में अफगानिस्तान से वापसी और देश पर तालिबान के कब्जे के बाद एक भीषण हमला है।
गोजर ए सैयद अबाद मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान विस्फोट ऐसे समय में हुआ है, जब तालिबान सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है और उसके लिए यह एक नयी सुरक्षा चुनौती है। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने शुक्रवार के हमले की निंदा की और कहा कि यह धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर की जाने वाली हिंसा की पद्धति का हिस्सा है।

जम्मू-कश्मीर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला हुआ

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला हुआ है। पुलिस के जवानों ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है। मारा गया आतंकी लश्कर का बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। वहीं, श्रीनगर के मेथन इलाके में भी आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है। इस बीच, कश्मीर की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज एक बैठक करने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के नाटीपोरा में आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला  बोला। इसके जवाब में पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई में लश्कर का एक आतंकी ढेर हो गया। गए आतंकवादी के पास से मिले पहचान पत्र के अनुसार, उसकी पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ट्रेन्ज़ शोपियां के आकिब बशीर कुमार के रूप में हुई है।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी घाटी की शांत फिजा को खराब करने में लगे हैं। हाल ही में श्रीनगर के ईदगाह इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक महिला प्रिंसिपल सहित सरकारी स्कूल के दो टीचर्स की गोली मार कर हत्या कर दी। आतंकियों ने स्कूल के अंदर घुसकर सुपिंदर कौर (Supinder Kaur) की हत्या कर दी थी। सुपिंदर कौर अलोची बाग श्रीनगर निवासी आरपी सिंह की पत्नी थीं और एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल थीं।
पिछले पांच दिनों में घाटी में सात नागरिकों की हत्या हुई है, जिनमें से 6 की हत्या शहर में हुई है। मृतकों में से चार लोग अल्पसंख्यक समुदाय से थे। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह का कहना है कि आतंकी भय का माहौल बनाने और सदियों पुराने सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि दरिंदगी और दहशत का मेल है। सुरक्षा बल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते आए हैं और आगे भी देते रहेंगे।
 

70 फीसदी लोगों में कोविड की एंटीबॉडीज मिली

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच तमिलनाडु में हुए ताजा सीरो सर्वे ने अच्छी खबर दी है। वहां 70 फीसदी लोगों में कोविड से लड़ने वाली एंटीबॉडीज मिली हैं। पिछले बार के सीरो सर्वे के मुकाबले यह नंबर ज्यादा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि समग्र सीरो प्रचलन 70 फीसदी है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, लोक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा निदेशालय ने गुरुवार को 'स्टेट वाइड क्रॉस सेक्शनल सेरो सर्वे' की रिपोर्ट जारी की है। इसमें तमिलनाडु के 827 क्लस्टर्स से 24,586 सैंपल्स लिए गए थे। सैपंल एकत्र करने का काम जुलाई-अगस्त महीने में किया गया था। एक क्लस्टर में 30 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनको किसी भी इलाके से रैंडम चुना गया था।
रिपोर्ट में बताया गया है कि समग्र सीरो प्रचलन 70 फीसदी है। वहीं विरुधुनगर में सीरो प्रचलन सबसे ज्यादा 84 फीसदी मिला। जुलाई-अगस्त 2021 के ताजा आंकड़े में जो 24,586 सैंपल लिए गए उनमें से 17,090 लोगों में कोविड से लड़ने वाली एंटीबॉडीज मिली हैं। 
सीरो सर्वे या फिर सेरोप्रवेलेंस अध्ययन में यह देखा जाता है कि जितने सैंपल लिए गए उनमें से कितने के अंदर वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडी बनी हैं। बता दें कि तमिलनाडु का यह पहला सीरो सर्वे नहीं था। इससे पहले अक्टूबर-नवंबर 2020 के सीरो सर्वे में 32 फीसदी में एंटीबॉडी मिली थीं। फिर मार्च-अप्रैल 2021 के सीरो सर्वे में 29 फीसदी में एंटीबॉडी मिली थी। फिर जुलाई में रिलीज सीरो सर्वे रिपोर्ट में 66 फीसदी आबादी में कोविड एंटीबॉडी मिली थी।

चुनाव को लेकर बीजेपी ने समीक्षा बैठक शुरू की

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने क्षेत्रवार समीक्षा बैठक शुरू की है। शुक्रवार को अवध क्षेत्र के सांसदों और विधायकों को बुलाया गया। इस दौरान नसीहत दी गई कि सांसद-विधायक आप हैं आपके परिवार वाले नहीं हैं इसीलिए परिवार के लोग किसी तरह की राजनीति न करें तो बेहतर होगा।
बैठक में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा भी रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे। बैठक में सीएम योगी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का नाम लिए बगैर सबको सतर्क रहने की नसीहत दी। सबसे खास बात ये रही कि इस बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और लखीमपुर खीरी से सांसद अजय मिश्रा टेनी मौजूद भी थे। 

टीकाकरण अभियान में स्तर पर सिरिंज की आपूर्ति

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान घरेलू स्तर पर सिरिंज की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इसके निर्यात पर अगले तीन महीने तक रोक लगा दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि भारतीय सिरिंज की कुछ निर्धारित श्रेणियों के निर्यात पर रोक लगाई जाती है। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को कोविड टीका लगाना सुनिश्चित करना है।
सरकार ने कहा है कि घरेलू वैक्सीन निर्माताओं और अन्य निर्माताओं ने भारत में विश्व के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के प्रभावी कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश में अब तक लगभग 94 करोड़ टीके दिये गये है और 100 करोड़ टीके की आंकडा जल्द हासिल होगा।
देश के अंतिम नागरिक का टीकाकरण करने के लिए दृढ़ राजनीतिक प्रतिबद्धता के साथ सरकार ने सिरिंजों की घरेलू उपलब्धता और आपूर्ति बढ़ाने के लिए उनके निर्यात पर रोक लगायी है। कम से कम समय में सभी पात्र नागरिकों को टीका लगाने के कार्यक्रम की गति को बनाए रखने के लिए सीरिंज महत्वपूर्ण हैं।
टीका देने के लिए उपयोग की जाने वाली सीरिंज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की दृष्टि से सरकार ने केवल 0.5 मि.ली.- (ऑटो-डिसेबल) सीरिंज, 0.5 मि.ली.,एक मि.ली., दो मि.ली., तीन मि.ली.डिस्पोजेबल सीरिंज तथा पुनः प्रयोग होने वाली सिरिंज के निर्यात को तीन महीने तक रोक दिया है।

पत्रकार के परिवार को इसांफ दिलाने का मुद्दा उठाया

हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की कोई प्लानिंग नहीं है केवल भाजपा कानून को अपनी जीप के टायरों से कुचलना चाहती है। लखीमपुर खीरी हुए हादसे मारे गये किसान व पत्रकार के परिवार को इसांफ दिलाने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा उन्होंने गोरखपुर में हुई व्यापारी मनीष की हत्या को लेकर भी सवाल उठाया।
अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में कहा है कि जिस तरीके से पहले किसान को कुचला, सरकार कानूनों को कुचल रही है और संविधान को कुचलने वाली यह सरकार है। यह सबने देखा है किस तरीके से गाड़ी आई और किसानों पर चढ़ गई। जो किसान अपने हक लिये लड़ रहे हैं, इसकी जानकारी एलाईयू, प्रशासन व अधिकारी सब को है। किसानों की हत्या के दोषी अभी तक नहीं पकड़े गये हैं। उन्होंने कहा कि यह समन नहीं भेजे जा रहे हैं, यह गुलदस्ता दिया जा रहा है। समन तो नाम का माना जा रहा है, सम्मान से दिया जा रहा है। जिस पर सवाल खडे हो सबने देखा हो, गाड़ी की जानकारी हो गई हो। लेकिन अभी तक दोषी नहीं पकड़े गये हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि जिन भी परिवारों से मैं मिला हूं हर परिवार के सदस्यों ने उनके सहयोगियों ने यह ही कहा कि जो दोषी है, उन पर कार्रवाई होकर उन्हें सजा मिले। उन्होंने कहा कि सरकार अभी भी सो रही है, सरकार उन्हें अभी-भी बचाना चाहती है। गृह राज्यमंत्री उनका स्टेटमेंट आना कि मैं मंत्री तो हूं, सांसद और विधायक भी रहा हूं। लेकिन मैं कुछ और भी हूं। धमकी देना उन लोगों को जो किसान हैं, गरीब हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार दावा कर रही है कि दमदार सरकार है। दमदार सरकार केवल ताकतवर लोगों के लिये है, किसान के लिये सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान को कुचला है, कानून को कुचला है और संविधान की धज्जियां उडा दीं। इस पर सुप्रीम कोर्ट क्या कह रहा है और एक बार नहीं कई बार कोर्ट से यह टिप्पणी आई हैं कि यूपी में गुंडाराज है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई। यह सब जनता देख रही है कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि किसान पीड़ित परिवार, जिनके परिवारों की जान गई है, वो चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले। उन्होंने कहा कि उन परिवारों को न्याय मिलना चाहिए और जो दोषी है उनको सजा मिले। उन्होंने कहा कि देश का कानून जीपो के टायर से रोंदा जा रहा है। गोरखपुर में जो व्यापारी की हत्या हुई, उसका हत्यारोपी अभी-भी फरार है। आखिर किसने फरार किया हुआ है। जिस आईपीएस पर व्यापारी की हत्या का आरोप है, वह फरार है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मर्डर हुए हैं और सरकार कह रही है कि कानून व्यवस्था अच्छी है। सरकार निंरतर भेदभाव कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि पत्रकार की हत्या हुई, उनके परिवार से भी मैं मिला हूं। उनके परिवार के सभी सदस्यों ने कहा कि जब तक गृह राज्यमंत्री रहेंगे, तब तक न्याय मिल पाना मुश्किल है। भाजपा की कोई प्लानिंग नहीं है। भाजपा केवल अपनी गाड़ी से कानून को रोंदना चाहती है। उन्होंने कहा कि क्या किसी देश के गृह राज्यमंत्री यह कहेंगे कि मैं गृह राज्मंत्री नहीं हूं, मैं सांसद नहीं हूं, मैं विधायक नहीं हूं, समझो लो मैं क्या हूं और मैं कितने मैंनेजमेंट कर देता हूं, क्या यह भाषा गृह राज्यमंत्री की होगी।

लखीमपुर खीरी में एक बार फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद

आदर्श श्रीवास्तव         
लखीमपुर खीरी। रविवार 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। इसके बाद प्रशासन की ओर से 5 अक्टूबर को भी लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बहराइच में इंटरनेट सेवाओं को बंद करा दिया गया था। अब 8 अक्टूबर की शाम से लखीमपुर खीरी में एक बार फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
शनिवार को एक बार फिर से लखीमपुर खीरी के लोगों को इंटरनेट सेवाओं से महरूम होना पड़ रहा है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की ओर से आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने से पहले लखीमपुर खीरी में प्रशासन की ओर से इंटरनेट सेवाएं बंद करा दी गई है। लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था। इसके बाद 5 अक्टूबर को सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बहराइच के लोगों को इंटरनेट सेवाओं से महरूम रहना पड़ा था। अब 8 अक्टूबर की शाम से लखीमपुर खीरी में एक बार फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। जिसके चलते आमजनमानस के साथ साथ बैंक आदि संस्थानों को इंटरनेट सेवाओं के बंद रहने से भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

हत्या के मामलों पर 'संज्ञान’ लेने की अपील: एससी

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कश्मीर में हिंदू अल्पसंख्यकों की आए दिन हत्या के मामलों पर शनिवार को उच्चतम न्यायालय से ‘स्वत: संज्ञान’ लेने की अपील की गयी।
मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन को लिखे एक पत्र में दिल्ली के वकील विनीत जिंदल ने कहा है कि कश्मीर में आए दिन निर्दोष हिंदू- सिख अल्पसंख्यकों को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है तथा उनकी हत्या की जा रही है। इस वजह से दोनों समुदायों के लोग असुरक्षा एवं डर के साए में जीने को मजबूर हैं और वे सुरक्षा की लचर व्यवस्था को लेकर बेहद गुस्से हैं।
 जिंदल ने अपनी पत्र जनहित याचिका में कश्मीर में एक स्कूल के प्रधानाचार्य, एक शिक्षक और एक फार्मासिस्ट की हत्या की घटना का जिक्र किया है। पत्र में पिछले दिनों पांच हिंदू सिख नागरिकों की हत्या के साथ-साथ 2000 में अनंतनाग जिले में 36 निर्दोष लोगों की हत्या का मुद्दा भी उठाया गया है।

कच्चे मकान पर गिरा ट्राला, चार लोगों की मौंत हुईं

मनोज सिंह ठाकुर      
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में गिट्टी से भरा एक ट्राला पलटकर सड़क किनारे बने कच्चे मकान के उपर गिरने से दो भाई बहन सहित चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बटियागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आजनी टपरिया गांव में गिट्टी से भरा हुआ ट्राला कल देररात अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कच्चे मकान के उपर पलटकर गया। इस घटना में मकान के अंदर सो रहे आकाश (18), मनीषा (16), ओमकार, नेहा एवं हरिराम अहिरवाल की मृत्यु हो गयी। इस हादसे के बाद सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही ट्राला पर सवार एक अन्य युवक पुरुषोत्तम साहू की मौत हो गयी। शेष घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस सूत्रो के अनुसार इस घटना की खबर गांव में फैलने पर सैकड़ों की तादाद में लोग राहत एवं बचाव करने दौड़े और मकान के ऊपर से फैली गिट्टी को हटाना शुरू कर दिया। रात्रि में ही ग्रामीणों की मदद से आकाश, मनीषा, ओमकार, नेहा एवं हरिराम जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान भाई-बहन आकाश व मनीषा अहिरवार एवं ओंकार की मौत हो गयी। घटना में घायल हरी राम अहिरवार एवं नेहा अहिरवार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार घटनास्थल पर पहुंच गये।

फिल्म द लास्ट हुर्रे, रोल मे नजर आएंगी काजोल

कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल, फिल्म 'द लास्ट हुर्रे' में लीड रोल मे नजर आएंगी।
काजोल आखिरी बार फिल्म 'त्रिभंगा' में नजर आई थीं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। काजोल जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए वह दक्षिण भारतीय अभिनेत्री-निर्देशक रेवती के साथ काम करने जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। कहानी सुजाता नाम की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का मुस्कराते हुए सामना किया। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी। इस फिल्म को सूरज सिंह और श्रद्धा अग्रवाल मिलकर बना रही हैं। ब्लाइव प्रोडक्शंस और टेक 23 स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की कहानी समीर अरोड़ा ने लिखी है।

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौंत

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में डेकाल्ब-पीचट्री हवाई अड्डे पर सिंगल इंजन वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार लोगों की मौत हो गयी।
फॉक्स 5 ब्रॉडकास्टर के अनुसार दुर्घटना शुक्रवार देर रात उस समय हुई , जब सेसना 210 सिंगल-इंजन विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद उसमें आग लग गयी।
घटना के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया । संघीय उड्डयन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

पावर हाउस निर्माण के लिए अधिकारियों से वार्ता

पंकज कपूर     
हल्द्वानी। आपका भी सपना है इलेक्ट्रिक ट्रेन में बैठने का तो हो जाइए तैयार। क्योंकि अब काठगोदाम स्टेशन से रामपुर तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने वाली है। पूर्वोत्तर रेलवे ने इसकी कवायद शुरू कर दी है।
शुक्रवार को इज्जत नगर मंडल के एडीआरएम विवेक गुप्ता ने रुद्रपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेन के संचालन की तैयारियों और पावर हाउस निर्माण के लिए अधिकारियों के साथ वार्ता की। रुद्रपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए एडीआएम गुप्ता ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखते हुए कोरोना गाइडलाइन से संबंधित नियमों का पालन कराया जाए। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंजन संबंधी मशीनों के संचालन, सब स्टेशन व पावर हाउस के निर्माण को लेकर वार्ता की। उन्होंने बताया कि अभी यूपी के रामपुर तक ही इलेक्ट्रिक ट्रेन की सुविधा है। अब रामपुर से काठगोदाम तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने की योजना बनाने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर शुरुआती तैयारियों के साथ ही इलेक्ट्रिक इंजन के लिए पावर हाउस भी बनाया गया है। इस मौके पर रुद्रपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक डीएस मर्तोलिया, गुलाब सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

हत्या: आरोपी डीलर को अजीवन कारावास की सजा

पंकज कपूर      
हरिद्वार। हत्या के एक मामले में आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को दोषी पाते हुए तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार ने आजीवन कारावास व 20 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 21 मई 2016 सुबह साढ़े चार बजे ज्वालापुर क्षेत्र के सुभाष नगर में एक युवक की हत्या हो गई थी। यह घटना पीएसी रोड सुभाष नगर स्थित राणा प्रॉपर्टी एंड कंस्ट्रक्शन पर हुई थी। आरोपी नीरज मलिक ने अपने पार्टनर अनिल कुमार को मोबाइल पर सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया था।
शिकायतकर्ता अनिल कुमार ने उसी दिन कोतवाली ज्वालापुर में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि तीन चार दिन से मृतक गौरव मलिक पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम फुगाना, शामली नीरज मलिक को धमकी देकर पैसे मांग रहा था। विरोध करने पर मृतक गौरव मलिक ने उसके पार्टनर नीरज मलिक पर तमंचे से फायर कर दिया था। फायर से बाल बाल बचे नीरज मलिक ने उसके सिर व शरीर पर रॉड से वार किया था।
मौके पर ही गौरव मलिक की मौत हो गई थी।
पुलिस ने जांच के बाद गौरव मलिक की हत्या के आरोप में नीरज मलिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुकदमे में वादी पक्ष की ओर से 08 गवाहों को पेश किया गया। दोनों पक्षों को सुनने तथा साक्ष्य के आधार पर न्यायालय ने पाया कि नीरज मलिक ने गौरव मलिक के सिर तथा शरीर पर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या की है। न्यायालय ने अभियुक्त नीरज मलिक के सुरक्षा के अधिकार के कथन को भी नकार दिया है।

कंपनी द्वारा पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्‍ली। डीजल और पेट्रोल आज फिर महंगा हो गया है। शनिवार को डीजल के दाम में 35 पैसे और पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। शुक्रवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इसके साथ देश में ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का संभवत: यह सबसे लंबा दौर बन गया है।
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 103.84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 109.83 रुपये प्रति लीटर हो गयी। डीजल की कीमतें भी दिल्ली में 92.47 रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर को छू गयीं और मुंबई में यह 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गयीं। मुंबई में इस समय इसकी कीमत 100.29 रुपये प्रति लीटर है।
स्थानीय करों के आधार पर कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं। ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि के साथ यह मूल्य वृद्धि का सबसे लंबा दौर है। ओपेक प्लस (तेल उत्पादक देशों) द्वारा उत्पादन में वृद्धि को प्रति दिन चार लाख बैरल पर सीमित करने से अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गयी है। जिसकी वजह से ईंधन की कीमतों में बड़े अनुपात में वृद्धि की जा रही है।
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों – इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने क्रमश: 24 सितंबर और 28 सितंबर से डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला फिर से शुरू कर दिया जिसके साथ ही उससे पिछले कुछ समय से मूल्य वृद्धि पर लगी रोक समाप्त हो गयी। तब से डीजल के दाम 3.85 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 2.65 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। 

शाहरुख के बेटे आर्यन की जमानत अर्जी खारिज

कविता गर्ग      
मुबंई। अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन की मुश्किलें जल्द खत्म होने वाली नहीं हैं। कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें अपने दो दोस्तों के साथ अगले तीन से पांच दिनों तक आर्थर रोड जेल के क्वारंटाइन वार्ड में बिताने होंगे। मुंबई के चीफ मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शाहरुख के बेटे और उनके 2 दोस्तों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।
हालांकि उनके वकील अब भी जमानत के लिए सत्र कोर्ट में आवेदन कर सकते हैं। मुंबई के चीफ मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट आरएम नेर्लीकर ने यह कहते हुए आर्यन की जमानत अर्जी खारिज कर दी कि इस आवेदन के लिए यह कोर्ट उचित जगह नहीं है। कोर्ट के समक्ष आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे ने यह तर्क दिए कि उनका मुवक्किल इज्जतदार परिवार से है। समाज में उसकी गहरी जड़ें हैं, वह भाग नहीं सकता। मानेशिंदे ने रिया चक्रवर्ती मामले का भी हवाला देते हुए कहा कि जिन लोगों के पास से कम मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए हैं, उनके संबंध में हुए फैसलों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।मानेशिंदे ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के इस तर्क को भी निराधार ठहराया कि आर्यन अपने विरुद्ध सुबूतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए कि कोई व्यक्ति प्रभावशाली परिवार से है, यह कहना कि वह सुबूतों से छेड़छाड़ कर सकता है, गलत होगा। ऐसे बहुत से लोग खुले में घूम रहे हैं, जिन पर इससे ज्यादा गंभीर आरोप हैं। उनके मुवक्किल ने कभी अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने फिर दोहराया कि एनसीबी को आर्यन के पास से कोई मादक पदार्थ नहीं मिला था। उसे सिर्फ वाट्सएप चैट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। इधर एनसीबी ने आर्यन की रिमांड बढ़ाए जाने की मांग करते हुए कहा था कि आर्यन के वाट्सएप चैट में बातें तो फुटबाल की हो रही थीं, लेकिन परोक्ष रूप से बात मादक पदाथरें की मात्रा के बारे में की जा रही थीं। ज्ञात रहे कि क्रूज पार्टी में ड्रग्स के मामले को लेकर फंसे आर्यन खान की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। आर्यन समेत 8 आरोपी अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं।
यह भी ज्ञात रहे कि आर्यन को 03 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। गत दिवस 08 अक्टूबर को इसकी बेल याचिका खारिज हुई। जिसके बाद आर्यन आर्थर रोड जेल में है। इसके साथ बाकी के आठ आरोपी भी इसी जेल में हैं। सभी को बैरक नंबर एक में क्वारंटीन किया गया है। सभी आरोपियों को जेल के नियम फॉलो करने होंगे और जेल का खाना खाना पड़ेगा।

कांग्रेस और टीएमसी के बीच जुबानी जंग शुरू हुईं

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। कांग्रेस और टीएमसी के बीच उस समय जुबानी जंग शुरू हो गई। जब प्रशांत किशोर के संदेश के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की नंदीग्राम की हार पर सवाल उठा दिया। वहीं इसके बाद ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में राहुल गांधी की हार पर कटाक्ष किया और पूछा कि क्या कांग्रेस ट्विटर ट्रेंड के जरिए इस हार को जीत में बदल सकती है।
दोनों पार्टियों के खिलाफ शुक्रवार को ट्विटर पर उस समय जुबानी जंग शुरू हो गई जब चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के लिए एक संदेश में कहा कि जो लोग लखीमपुर खीरी की घटना के बाद सबसे पुरानी पार्टी (जीओपी) कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के त्वरित पुनरुद्धार की संभावना तलाश कर रहे हैं, वे बड़ी गलतफहमी में जी रहे हैं।
किशोर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि लखीमपुर खीरी की घटना के आधार पर जीओपी (कांग्रेस) के नेतृत्व वाले विपक्ष के त्वरित, सहज पुनरुद्धार की संभावना तलाश कर रहे लोग बड़ी गलतफहमी में जी रहे हैं। उन्होंने कहा था कि दुर्भाग्य से जीओपी की गहरी समस्याओं और संरचनात्मक कमजोरी का कोई त्वरित समाधान नहीं है।
भूपेश बघेल ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना ट्वीट करते हुए लिखा कि अपनी सीट भी नहीं जीत पाने वाले आईएनसी पदाधिकारियों को अपने पाले में ले जाकर एक `राष्ट्रीय` विकल्प की तलाश करने वाले लोग गलतफहमी में हैं। एक राष्ट्रीय विकल्प बनने के लिए गहरी जड़ें और ठोस प्रयासों की आवश्यकता होती है और दुर्भाग्य से इसका कोई त्वरित समाधान नहीं है। बघेल का इशारा साफ तौर पर ममता बनर्जी की नंदीग्राम सीट से हार और कांग्रेस की पूर्व सांसद और इसकी महिला इकाई की प्रमुख सुष्मिता देव तथा गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो को टीएमसी में शामिल होने को लेकर था।
वहीं बघेल के इस ट्वीट के बाद टीएमसी ने भी पलटवार किया और इसे `आलाकमान को खुश करने का घटिया प्रयास` बताया। टीएमसी ने ट्वीट किया कि `पहली बार मुख्यमंत्री बने व्यक्ति की बड़ी-बड़ी बातें। अपनी हैसियत से ऊंची बात करना आपको शोभा नहीं देता भूपेश बघेल। यह आलाकमान को खुश करने का कितना घटिया प्रयास है! वैसे, क्या कांग्रेस एक और ट्विटर ट्रेंड के जरिए अमेठी की ऐतिहासिक हार को मिटाने की कोशिश कर रही है?` टीएमसी का साफ इशारा राहुल गांधी की तरफ था जो कि अमेठी से लोकसभा चुनाव हार गए थे।

गुजरात: अधिकारियों को सख्ती करने के निर्देश दिएं

सूरत। कोरोना वायरस  महामारी की संभावित तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए गुजरात सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इसी के चलते कई जिलों में नाइट कर्फ्यू  की समयसीमा को बढ़ाया गया है और अधिकारियों को सख्ती करने के निर्देश भी दिए गए हैं। लेकिन कुछ लोग अभी भी सरकार के आदेश को न मानते हुए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
मामला सूरत शहर का है, जहां नाइट कर्फ्यू और पुलिस कमिश्नर की अधिसूचना का सरेआम उल्लंघन किए जाने की घटना सामने आई है। भागातलाव जनता मार्केट में कुछ लोगों ने एक डांसर को बर्थडे पार्टी में बुलाया और नोट उड़ाए। बड़ी बात ये रही कि ये बर्थडे पार्टी अठवा थाने से कुछ ही दूरी पर चल रही थी, जिसमें कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही लोग, सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहे हैं।
इसके बाद पुलिस को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा, और अधिकारियों ने वायरल हो रहे वीडियो की जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि ये वीडियो 5 दिन पुराना है, जिसमें नानपुरा खंडेरावपुरा निवासी उहैद अपनी एक साल की बेटी का बर्थडे मना रहे हैं। इस पार्टी में एक बड़ी स्टेज लगाई गई, जिस पर नाचने के लिए प्रोफेशनल डांसर को बुलाया गया था। इस वीडियो में सुकरी और मिंडी गैंग के सदस्य भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा रुस्तमपुरा का नामचीन जाफर गोल्डन भी इस वीडियो में दिखाई दे रहा हैं।
पुलिस ने वीडियो के लोकेशन की पहचान कर उसमें नजर आ रहे कई लोगों की पहचान की और ताबड़तोड़ नानपुरा खांडेरावपुरा निवासी उहैद शेख, कैजर शेख, फव्वाद शेख, उवैश कुंभार, तुफैल कुंभार, मोहम्मद ईशा शेख और अनस फकीर अंग्रेज को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ कोरोना नियम उल्लंघन करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।क्हीं अन्य आरोपियों, डांसर व डीजे के बारे में पूछताछ चल रही है। जल्द ही पुलिस उनके खिलाफ भी कोई एक्शन ले सकती है।
कोरोना के मामलों को कंट्रोल में रखने के लिए गुजरात सरकार ने एक बार फिर राज्य में नाइट कर्फ्यू की समय सीमा को बढ़ा दिया है। शुक्रवार को आए नए आदेश के मुताबिक अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, गांधीनगर, जूनागढ़ और भावनगर में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू 10 नवंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं की आपूर्ति के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी।

शलमाला नाम की एक नदी में हजारों शिवलिंग बनें

बेगंलूरू। कर्नाटक के एक शहर सिरसी में शलमाला नाम की नदी बहती है। यह नदी अपने आप में खास है। क्योंकि इस नदी में एक साथ हजारों शिवलिंग बने हुए हैं। ये सभी शिवलिंग नदी की चट्टानों पर बने हुए हैं। यहां की चट्टानों में शिवलिंगो के साथ-साथ नंदी, सांप आदी भगवान शिव के प्रियजनों की भी आकृतियां भी बनी हुई हैं। हजारों शिवलिंग एक साथ होने की वजह से इस स्थान का नाम सहस्त्रलिंग पड़ा।
मान्यताओं के अनुसार, 16वीं सदी में सदाशिवाराय नाम के एक राजा थे। वे भगवान शिव के बड़े भक्त थे। शिव भक्ति में डूबे रहने की वजह से वे भगवान शिव की अद्भुत रचना का निर्माण करवाना चाहते थे। इसलिए राजा सदाशिवाराय ने शलमाला नदी के बीच में भगवान शिव और उनके प्रियजनों की हजारों आकृतियां बनवा दीं। नदी के बीच में स्थित होने की वजह से सभी शिवलिंगों का अभिषेक और कोई नहीं बल्कि खुद शलमाला नदी के द्वारा किया जाता है।

वेबसाइट के मुताबिक देश में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। देशभर में नवरात्रि के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान कई दिन बैंकों में सामान्‍य कामकाज नहीं होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये 13 छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में दी जाएंगी। अगर आपको भी अपने बैंक की ब्रांच जाकर कोई काम करवाना है तो घर से निकलने के पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट  देख लें। इससे आप बेवजह की परेशानी से बच जाएंगे।
अक्टूबर 2021 में बैंकों को मिलने वाली कुल छुट्टियों की लिस्ट दी जा रही है ताकि आप इसके हिसाब से अपना काम शेड्यूल कर सकें और आपको कोई दिक्कत ना हो। बता दें कि दूसरा शनिवार होने की वजह से 9 अक्‍टूबर को देशभर के बैंकों में कामकाज नहीं होगा। वहीं, रविवार की छुट्टी के कारण 10 अक्‍टूबर को देशभर के बैंक बंद  रहेंगे। आप अपने राज्य के हिसाब से जान लीजिए कि किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-420 (साल-02)
2. रविवार, अक्टूबर 10, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...