शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

वेबसाइट के मुताबिक देश में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। देशभर में नवरात्रि के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान कई दिन बैंकों में सामान्‍य कामकाज नहीं होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये 13 छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में दी जाएंगी। अगर आपको भी अपने बैंक की ब्रांच जाकर कोई काम करवाना है तो घर से निकलने के पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट  देख लें। इससे आप बेवजह की परेशानी से बच जाएंगे।
अक्टूबर 2021 में बैंकों को मिलने वाली कुल छुट्टियों की लिस्ट दी जा रही है ताकि आप इसके हिसाब से अपना काम शेड्यूल कर सकें और आपको कोई दिक्कत ना हो। बता दें कि दूसरा शनिवार होने की वजह से 9 अक्‍टूबर को देशभर के बैंकों में कामकाज नहीं होगा। वहीं, रविवार की छुट्टी के कारण 10 अक्‍टूबर को देशभर के बैंक बंद  रहेंगे। आप अपने राज्य के हिसाब से जान लीजिए कि किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...