बुधवार, 4 दिसंबर 2019

सूडान बम धमाके में 18 भारतीयों की मौत

खार्तूम! सूडान में हुए एक बम धमाके में 18 भारतीयों के मारे जाने की खबर है! विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस घटना की पुष्टि की है! विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे अभी सलूमी स्थित एक फैक्ट्री में विस्फोट की जानकारी मिली है! इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं! इस धामाके में कुल 23 लोगों की मौत हुई है, वहीं 130 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं! हादसे की वजह एक एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट है! भारतीय मिशन ने इस बात की जानकारी दी है!


भाकियू के राष्ट्रीय 'अध्यक्ष' टिकैत बीमार पड़े

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत बीमार पड़ गए हैं। उन्हें स्वजनों ने बुधवार की सुबह मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया है। भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के पैर के अंगूठे में चोट लगी थी, जिस कारण उसमें पस पड़ गई। पैर में दर्द बना कारण


पैर में अत्यधिक दर्द के कारण उन्हें उपचार दिलाया गया, लेकिन हालत सही नहीं होने के चलते उन्हें मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पैर की चोट के साथ शुगर (डायबिटीज) की बीमारी है। चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में ही भर्ती रखकर उपचार कराने की सलाह दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के बीमार पड़ने के कारण भाकियू कार्यकर्ता और समर्थक दुआएं कर रहे हैं। वहीं मेरठ में डॉक्‍टरों ने उनका उपचार भी शुरू कर दिया है।


श्रीराम उपाध्याय निर्भय पुत्र


प्रदेश में नगर निकाय-चुनाव बहिष्कार

एक ओर आदर्श आचार संहिता के कारण सड़क निर्माण-मरम्मत का कार्य लटका,तो दूसरी ओर रोड नही तो वोट नही के अलाप को लेकर नगरीय निकाय चुनाव बहिष्कार का ऐलान


कमल महंत


कोरबा(पाली)! आगामी 21 दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है। जिसके लिए कांग्रेस-भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगने के बाद हर वार्ड में चुनावी हलचल आरंभ हो चुका है! और प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में मतदाताओं को रिझाने अलादिन के चिराग की तरह जी हुजूरी आका को चरितार्थ करने में जुट गए है।लेकिन पाली से होकर गुजरी मुख्यमार्ग की जर्जर स्थिति से विगत 04 माह से जूझती नगर की आधी आबादी से ज्यादा जनता सड़क निर्माण-मरम्मत कार्य को लेकर रोड नही तो वोट नही के अलाप को लेकर नगरीय निकाय चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर चुके है।


ज्ञात हो कि बीते भारी बारिश के कारण जिले के मुख्यमार्गों सहित नदी-नालों पर निर्मित पुल-पुलिया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे।जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक मरम्मत एवं सुधार कार्य कराकर आवागमन बहाल किया गया था।सड़क दुर्दशा की सबसे अधिक त्रासदी पाली नगरीय क्षेत्र में देखने को मिली।जहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग डूमरकछार से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर पाली तक की सड़क बेहद खराब हो चुकी है।जिसके कारण जर्जर मार्ग की वजह से धूल प्रदुषण बढ़ गया है और दोपहिया-चारपहिया वाहनों की आवाजाही से दिनभर धूल का गुबार छाया रहने से दुर्घटना का भय बना रहता है।कई वाहन सवार तो उड़ते धूल के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल भी हो चुके है।वर्तमान में जिस तरह की स्थिति सामने आ रही है उसमें सड़क की समस्या अहम् है।वर्ष 2009 में ग्राम पंचायत से नगर पंचायत के अस्तित्व में आए पाली नगर से होकर गुजरी मुख्यमार्ग की ऐसी दुर्दशा पहले कभी नही देखने को मिली जितनी कि वर्तमान समय में है। जिले के पाँच नगरीय निकायों में पाली नगर पंचायत सबसे कम मतदाता संख्या वाला निकाय है।जहाँ 15 वार्डों में कुल मतदाता संख्या 4031 है। जिसमे महिला मतदाता की संख्या 2019 तथा पुरुष मतदाता 2012 है।सड़क निर्माण,मरम्मत कार्य कराए जाने की लड़ाई को लेकर नगर के व्यापारी एवं आम नागरिकगण जिस प्रकार सड़क पर उतरे है। उक्त बहिष्कार आंदोलन असरकार रहता है! या नही यह मुख्य विषय है।क्योंकि पाली नगर के लिए डूमरकछार से मुनगाडीह तक सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु शासन से लगभग 07 करोड़ की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर भी खुल चुका है।लेकिन ऐन नगरीय निकाय चुनाव में लागू आदर्श आचार संहिता के कारण सड़क का कार्य लटक गया है! ऐसी जानकारी सामने आयी है। दूसरी और नगर के व्यपारियों सहित आम जनता रोड नही तो वोट नही के अलाप पर स्थानीय चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर चुके है। अब देखना यह है कि उत्पन्न इस समस्या का निराकरण किस प्रकार होती है!


राष्ट्रपति को पत्र,'जल्लाद' बनना चाहता हूं

हिमाचल का युवक बनना चाहता है तिहाड़ जेल में जल्लाद, राष्ट्रपति को लिखा पत्र


निर्भया कांड के दोषियों को जल्द फांसी देने के लिए उठाई मांग


हिमाचल का युवक बनना चाहता है तिहाड़ जेल में जल्लाद, राष्ट्रपति को लिखा पत्र


 
नई दिल्ली-शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रवि कुमार ने राष्ट्रपति कोविंद को दिल्ली की तिहाड़ जेल में अस्थायी जल्लाद के रूप में नियुक्त करने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में शिमला के सामाजिक कार्यकर्ता और सब्जी विक्रेता रवि कुमार ने लिखा है, मुझे जल्लाद नियुक्त करें ताकि निर्भया कांड के दोषियों को जल्द ही फांसी दी जा सके और उसकी आत्मा को शांति मिल सके। रवि कुमार ने चिट्ठी में लिखा कि उन्हें जानकारी मिली है कि तिहाड़ जेल फांसी देने के लिए जल्लाद नहीं है, जिसके चलते निर्भया केस के दोषियों को फांसी नहीं दी जा रही है। इस घटना को पूरे सात साल गुजर गए हैं। निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने फांसी की सजा सुनाई है। एक तरफ पूरा देश निर्भया के दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहा है, दूसरी तरफ, देश की सबसे बड़ी तिहाड़ जेल प्रशासन के पास जल्लाद नहीं है। रवि कुमार ने राष्ट्रपति से मांग की है कि उन्हें तिहाड़ जेल में स्थाई जल्लाद की नियुक्ति दी जाए, ताकि इंसाफ के लिए तरस रही निर्भया की आत्मा को शांति मिल सके!


 


चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भय-पुत्र'


सौरभ वर्मा ने सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया

नई दिल्ली। सैयद मोदी इंटरनैशनल में उपविजेता रहे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने मंगलवार को विश्व बैडमिंटन महासंघ की नवीनतम रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ 29वां स्थान हासिल किया। मध्य प्रदेश के 26 साल के सौरभ ने 2012 में विश्व रैंकिंग में 30वां स्थान हासिल किया था। उन्होंने इस साल हैदराबाद और वियतनाम में दो बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब के अलावा मई में स्लोवेनिया इंटरनैशनल सीरीज जीती थी। 
तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन ने रविवार को पहली बार लखनऊ में सुपर 300 टूर्नमेंट के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्हें चीनी ताइपे के वैंग जू वेई से हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन की बदौलत हालांकि वह सात स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत एकमात्र देश है, जिसके छह खिलाड़ी शीर्ष 30 में शामिल हैं।
चीन के पांच खिलाड़ी शीर्ष 30 में हैं। युवा महिला खिलाड़ी अस्मिता चालिहा भी 18 स्थान के फायदे से महिला एकल में शीर्ष 100 में पहुंच गई हैं। गुवाहाटी की 20 साल की इस खिलाड़ी ने पिछले हफ्ते सैयद मोदी इंटरनैशनल के रूप में पहली बार सुपर 300 टूर्नमेंट में खेलते हुए प्री च्ॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी। 
शीर्ष महिला एकल खिलाडिय़ों पीवी सिंधू (छह) और साइना नेहवाल (10) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है। किदांबी श्रीकांत और बीसाई प्रणीत भी पुरुष एकल रैंकिंग में क्रमश: 12वें और 11वें स्थान पर बने हुए हैं।


वेस्टइंडीज के खिलाफ मोंटी देसाई कोच नियुक्त

हैदराबाद। वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज से पूर्व बुधवार को मोंटी देसाई को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया। देसाई को दो साल का अनुबंध दिया गया है! और वह शुक्रवार को यहां होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व टीम से जुड़ेंगे। देसाई ने 12 साल के करियर के दौरान अफगानिस्तान, नेपाल, कनाडा, भारत की क्षेत्रीय टीमों और आईपीएल टीमों राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लॉयंस के साथ कोच की भूमिका निभाई है।  इससे पहले वह यूएई की टीम के बल्लेबाजी कोच थे। वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, 'हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शुक्रवार 6 दिसंबर को भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच से पूर्व देसाई वेस्ट इंडीज टीम के साथ जुड़ेंगे।भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद वेस्ट इंडीज की टीम तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी खेलेगी। वेस्ट इंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा, 'मैंने इससे पहले भी मोंटी के साथ काम किया है! और वह शानदार कोच हैं। उन्होंने साबित किया है कि उनमें क्षमता है कि खिलाडिय़ों की प्रतिभा में सुधार कर सकें और मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। देसाई ने कहा, 'मैं मुख्य कोच फिल सिमंस और क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स और अपने कप्तानों के साथ काम करने को बेताब हूं जिससे कि हमारी टीम की सफलता में हरसंभव योगदान दे सकूं।


ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के लिए बड़ा सूखा

मेलबर्न। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैचों में पारी के अंतर से हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान के दो नए तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया गए लेकिन अजहर अली की टीम के लिए यह भी अच्छा नहीं रहा। कोच मिसबाह उल हक के लिए 16 वर्षीय नसीम शाह और 19 वर्षीय मोहम्मद मूसा का सिलेक्शन करना साहस की जरूरत को दिखाता है! जिस टीम की वर्ल्ड रैंकिंग हाल के वर्षों में लगातार गिरी है। 


टिम पेन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप किया। ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे लेकिन 13 विकेट के लिए दो पारियों में करीब 1,200 लुटा दिए। नसीम और मूसा ने एक विकेट लिया, लेग स्पिनर यासिर शाह ने अपने 4 में से हर विकेट के लिए 100 रन लुटाए। टीम के सबसे अनुभवी तेज मोहम्मद अब्बास को ऐडिलेड ओवल को वापस बुलाया गया! लेकिन उनकी पेस में धार नहीं दिखी। गेंदबाजों में केवल केवल शाहीन अफरीदी ही पाकिस्तान की प्रतिष्ठा के अनुरूप गेंदबाजी करते दिखे। 19 साल के इस पेसर ने 5 विकेट लिए। हांलांकि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में पाकिस्तान अपनी हार के सिलसिले को रोकने में कम ही नजर आता है, लेकिन अजहर नई और युवा प्रतिभाओं के साथ भविष्य में अच्छा कर सकते हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम ने खुद को साबित किया और दुनिया के शीर्ष टी20 बल्लेबाजों के रूप में ऑस्ट्रेलिया आने के बाद एक टेस्ट परफॉर्मर के रूप में प्रदर्शन करते दिखे। 25 वर्षीय बाबर ने ब्रिसबेन में 104 और ऐडिलेड में 97 रन बनाए। इससे श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा।


आशिकी में 'पाक' पहुंची युवती 'रेंजरो' ने लौटाया

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती तो युवक से मिलने पाक पहुंची हरियाणा की युवती, रेंजरों ने भारत को सौंपा


नई दिल्ली! श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के बहाने सोशल मीडिया के माध्यम से बने पाकिस्तानी दोस्त अवेश मुख्तियार के साथ शादी कर वहां बसने की चाहत लेकर गई हरियाणा निवासी युवती की हसरत पूरी नहीं हो सकी। गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब परिसर में तैनात पाकिस्तान रेंजर को युवती पर संदेह हो गया। पाकिस्तानी रेंजरों ने युवती को पकड़कर तत्काल करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते भारत भेज दिया। 


पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के अनुसार युवती करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए आई थी। वहीं अवेश मुख्तियार अपने एक दोस्त व उसकी पत्नी के साथ गुरुद्वारा साहिब पहुंचा। अवेश मुख्तियार व भारतीय युवती गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की पहली मंजिल में मिले। 


दोनों के बीच वहीं बातचीत हुई। युवती ने उसके साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा। अवेश मुख्तियार ने इस प्रस्ताव पर हामी भरी। पाकिस्तान जाने के लिए अवेश मुख्तियार ने अपने दोस्त की पत्नी का वह कार्ड का प्रयोग करने का प्रयास किया जिस कार्ड को पाकिस्तान रेंजर पाकिस्तान से गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को जारी करते हैं। अवेश मुख्तियार पाकिस्तान के गुजरांवाला का रहने वाला है।


इस कार्ड पर श्रद्धालु का नाम, पता लिखा होता है। कार्ड में कोई भी फोटो नहीं होती। इस बात का फायदा उठाने के लिए अवेश मुख्तियार ने अपने दोस्त की पत्नी का कार्ड उसे दे दिया। जब वह पाकिस्तान जाने के लिए वहां लगाए गए बेरिकेड्स के पास पहुंची तो उसकी कमर में लटक रहे बैग को देखकर शक हुआ।


किरण बाला व टीना शर्मा भी पाकिस्तानी दोस्तों से कर चुकी हैं शादी 
इससे पहले 12 अप्रैल को 2016 को गढ़शंकर निवासी किरण बाला लाहौर निवासी मुहम्मद आजम से सोशल मीडिया पर मिली और प्रेम करने लगी। वह एसजीपीसी की ओर से पाकिस्तान भेजे जाने वाले जत्थे में शामिल हुई। 16 अप्रैल 2019 को वह जत्थे से गायब हो गई। उसने मुहम्मद आजम से शादी कर ली थी।
इसी तरह, एक साल पहले 24 अक्तूबर 2018 को बठिंडा की महिला टीना शर्मा को ऑनलाइन गेम खेलते समय गुजरांवाला के मुहम्मद सुलेमान से दोस्ती हो गई थी। वह भी पाकिस्तान चली गई और सुलेमान से शादी कर ली।


पाकिस्तानी दोस्त को मिलने गई थी युवती: सिरसा 
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के लिए हरियाणा की एक लड़की पाकिस्तान गई थी। यह लड़की तीन दिन पाकिस्तान में गायब रही। सोमवार को इस लड़की का पता चल गया। युवती किसी पाकिस्तानी लड़के से मिलने गई थी।


पाकिस्तानी रेंजर ने इस संदर्भ में चार पाकिस्तानी लड़कों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इस लड़की ने अपने पाकिस्तानी दोस्त से मिलने के लिए दर्शन करने का बहाना बनाया था। पाकिस्तान द्वारा भारतीय बेटियों को फुसलाया जा रहा है। यह एक बड़ी साजिश है।


दाऊद पक्के रूप से पाक में छिपा, जांच अधिकारी

नई दिल्ली! मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाउद इब्राहिम तीन साल किसी से फोन पर बात नहीं कर रहा है। वह अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चौकन्ना है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दाऊद साथियों के साथ पाकिस्तान में छिपा हुआ है। इसके पक्के सबूत मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने उसका पिछला कॉल नवंबर 2016 में रिकॉर्ड किया था। दाऊद 1993 में हुए बम धमाकों के बाद मुंबई छोड़कर भागा था।
जांच एजेंसियों की मदद से तीन साल पहले करीब 15 मिनट की रिकॉर्डिंग हुई थी। दाऊद कराची के अपने फोन नंबर से दुबई स्थित सहयोगियों से बातचीत कर रहा था। तब कहा गया था कि वह दिल की बीमारी से पीड़ित है और कराची के अस्पताल में भर्ती है। लेकिन उसके भाई अनीस इब्राहिम ने इससे साफ इनकार किया था। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया, ''शायद वह फोन का इस्तेमाल करने से बच रहा है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दाऊद ने कराची से अपना अड्डा बदल लिया है। हमारे पास यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि दाऊद और उसके गिरोह के करीबी सदस्य अभी तक पाकिस्तान से साजिश को अंजाम दे रहे हैं।''पुलिस अधिकारी ने बताया, ''बातचीत के दौरान (2016 में) लगा कि उसने शराब पी रखी थी, क्योंकि उसकी आवाज थोड़ी लड़खड़ा रही थी। कुल मिलाकर बातचीत निजी थी और अंडरवर्ल्ड की किसी गतिविधि या साजिश का जिक्र नहीं हुआ था।'' उन्होंने बताया कि बाद में इस मसले को लेकर उच्चस्तरीय बातचीत हुई थी। इसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के शीर्ष अधिकारी शामिल थे।
 
रॉ ने दाऊद की फोन कॉलिंग की रिकॉर्डिंग कई बार की है। तत्कालीन दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार द्वारा जून 2013 में रिकॉर्ड की गई अंडरवर्ल्ड की सबसे चर्चित बातचीत है। दाऊद की 1994 से पीछा कर रहे नीरज कुमार ने कहा, ''स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच के दौरान हमने दाऊद की आवाज सुनी। इस मामले में आईपीएल के कई क्रिकेटर को आरोपी बनाया गया था।''


बढ़ते महिला अपराध से 'ममता' बेहद चिंतित

कोलकाता! पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हैदराबाद में 26 वर्षीय पशु चिकित्सक के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मद्देनजर पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सुश्री बनर्जी ने राज्य के सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के दौरान कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में उचित कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा की कोई घटना न हों। उन्होंने कहा कि किसी भी थाने में यदि इस संबंध में शिकायत आती है तो बिना किसी तकनीकी छानबीन के शिकायत दर्ज की जाये। उन्होंने अधिकारियों को साम्प्रदायिक तनाव भड़काने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहाद उल मुस्लिमीन की गतिविधियों पर नजर रखने को भी कहा।


यूपीए ने देश को लूटा, हमने लौटाया: मोदी

जमशेदपुर! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के पक्ष में जमशेदपुर के गोपाल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में आज तेजी से विकास हो रहा है। पहले राज्य की राजनीति में अस्थिरता थी। भाजपा ने झारखंड की राजनीति को स्थिरता दी। उन्होंने कहा कि यूपीए ने देश को लूटा और हमने लौटाया है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के किसान को, खेत मजदूर को, छोटे दुकानदार के लिए 60 साल की उम्र के बाद निश्चित पेंशन योजना की शुरुआत का गौरव भी झारखंड को मिला है। आज झारखंड की बुलंद पहचान देश और दुनिया में है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले कांग्रेस-श्रडड के राज में यहां से सिर्फ भ्रष्टाचार, लूट की खबरें आती थीं। इन दलों के अनेक शीर्ष नेताओं पर आज भी भ्रष्टाचार के केस अदालतों में चल रहे हैं।
मोदी ने कहा कि 2022 तक देश के हर आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक तक एकलव्य मॉडल स्कूल बनाने की शुरुआत भी झारखंड से ही हुई है। इसके अलावा झारखंड की धरती से ही ग्रामोदय से भारत उदय का सफल अभियान भी शुरू किया था और इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम भी यहीं किया गया। आयुष्मान योजना जो दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, उसकी शुरुआत का गौरव झारखंड के खाते में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की इस रैली का ये विशाल नजारा, हवा का ये रुख साफ बताता है कि पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाना आपने तय कर लिया है। झारखंड में जहां-जहां मुझे जाने का मौका मिला है, वहां इतनी बड़ी संख्या में जन आशीर्वाद के लिए मैं झारखंड की भूमि को नमन करता हूं।उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की ये धरती श्रम की धरती है, उद्यम की धरती है। ये धरती लाखों लोगों के सपनों को साकार करने वाली धरती है, दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाली धरती है।


भाजपा-कांग्रेस की संसद में जमकर तकरार

नयी दिल्ली! संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया! इधर, एसपीजी संशोधन बिल आज राज्यसभा में पेश होगा! यह बिल लोकसभा में पारित हो चुका है लेकिन राज्यसभा में इस पर विपक्ष का विरोध देखने को मिल सकता है! 
बीजेपी सांसद नीरज शेखर ने कहा कि मेरा मानना है कि ऐसे संगठन होना चाहिए जो सिर्फ पीएम को सुरक्षा देे! पूर्व पीएम के लिए एक अलग सुरक्षा संगठन हो. 1991 में जो संशोधन हुआ उससे मुझे सुरक्षा मिली! मुझे अच्छा लगता था! 11 साल तक मेरे आगे और पीछे गाड़ी चलती थीी! लेकिन लोग सोचते थे कि ये कौन लड़का है! 4 गाड़ियां मेरे साथ चलती थी. 21-22 साल की उम्र में कुछ नहीं था! बता दें कि नीरज शेखर पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे हैं! सबको सुरक्षा अच्छी लगती है. 2001 से मैंने नहीं रखी है सुरक्षा! जब से सांसद बना हुआ तब से सिर्फ एक जवान रहता है! लोकसभा में स्पेशल प्रटेक्शन ग्रुप (अमेंडमेंट) बिल, 2019 पारित होने के बाद मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे राज्यसभा में भी पेश कियाा! इस बिल को लेकर सियासी घमासान मच गया! बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है! लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे को सदस्यों का प्रश्न ध्यान से सुनने को कहा! सदन में प्रश्नकाल के दौरान शिवसेना के हेमंत तुकाराम गोडसे के भारतीय खाद्य निगम से संबंधित पूरक प्रश्न पर उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने सदस्य से फिर से प्रश्न पूछने को कहा! इस पर अध्यक्ष बिरला ने कहा,माननीय मंत्री जी, प्रश्न को ध्यान से सुना करें! बिरला ने गोडसे से पहला पूरक प्रश्न नहीं दोहराने और दूसरा पूरक प्रश्न पूछने को कहा था! शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के एंटो एंटनी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया हैै! सरकार ने जब एसपीजी सुरक्षा कवर हटाने की बात की थी तब कहा था कि सीआरपीएफ की पुख्ता सुरक्षा दी गई है लेकिन फिर ऐसी स्थिति कैसे उत्पन्न हुई.  उन्होंने सवाल किया कि सात लोग किस प्रकार से उनके (प्रियंका गांधी के) आवास में प्रवेश कर   !राज्यसभा में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के एक शांतनु सेन ने  ने नोटबंदी के तीन साल बाद भी देश के विभिन्न हिस्सों से जाली करेन्सी जब्त किए जाने का दावा करते हुए अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कड़े कदम उठाए जाने की मांग की! सेन ने कहा कि अर्थव्यवस्था से जाली नोट अब तक दूर नहीं किए जा सके! उन्होंने मांग की कि सरकार को अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के लिए 'घुसपैठिया और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए 'निर्बला शब्द का इस्तेमाल करने पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चैधरी से माफी की मांग पर मंगलवार को भी भाजपा के सदस्य अड़े रहे, वहीं अपनी बात नहीं रख पाने पर कांग्रेस ने सदन से वाकआउट कर दिया, डीएमके के टीआर बालू ने आईटी उद्योग की मुश्किलों का मुद्दा उठाय,छात्रावास में छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर सुविधाओं की मांग की डीएमके की के कनीमोझी ने लोकसभा में भाजपा नेताओं का हंगामा, पीएम और गृह मंत्री संबंधी अभद्र टिप्पणी के लिए अधीर रंजन चैधरी से माफी मांगने की मांगलोकसभा में कांग्रेस के राजमोहन उन्नीथन ने अपने क्षेत्र में मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों के लिए संस्थान स्थापित करने की मांग की लोकसभा में कांग्रेस के कुलदीप शर्मा ने अपने क्षेत्र में स्कूलों में शिक्षक, प्रिंसिपल और हेडमास्टर के खाली पदों की समस्या का मुद्दा उठायाबीएसपी के कुंवर दानिश अली कर्मचारियों की भविष्य निधि को निजी कंपनियों में निवेश करने के खतरों का मुद्दा उठायाा!  शून्यकाल में अधीर रंजन चैधरी ने प्याज के बढ़ते दाम का मुद्दा उठाय रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, कैंसर की कई दवाएं अब सस्ते दाम में उपलब्ध हैं! पेसमेकर और नि-रिप्लेसमेंट इम्प्लांट के अलावा 8 उपकरणों की पहचान की गई है जो अब सस्ते दाम में उपलब्ध होंगेे!


प्याज की माला पहन, संसद पहुंचे सांसद

नई दिल्ली। देश में प्याज की बढ़ रही कीमतों को लेकर जहां आम आदमी का बजट हिल गया है वहीं रसोई घर में इसकी मौजूदगी भी काफी कम हो गई है। संसद में मंगलवार को प्याज की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाया गया। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता संसद परिसर में गले में प्याज की माला डालकर पहुंचे। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार के बीच प्याज के दाम को लेकर ट्विटर पर भी वॉर छिड़ी हुई है। लगातार आम आदमी पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बीच कई बार सोशल मीडिया पर तू-तू मैं-मैं हुई।
वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के के. के. रागेश ने राज्यसभा में प्याज की आसमान छूती कीमतों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश मे ठीक से भंडारण के अभाव में 32 हजार टन प्याज सड़ गया और लोग 120 रुपए प्रति किलोग्राम प्याज खरीदने को मजबूर है जबकि सरकार मूक दर्शक बनी है। माकपा सदस्य ने कहा कि नवम्बर से दिसंबर हो गए। सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। उसने हस्तक्षेप क्यों नही किया। उन्होंने आरोप लगाया कि हर साल जमाखोरी और कालाबाजारी करने वाले लोग प्याज महंगे दाम में बेचते है लेकिन सरकार कारर्वाई नहीं करती बल्कि उनका संरक्षण करती है। 



पथरी के ऑपरेशन के बहाने निकाली एक किडनी

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज l पीड़ित ने लगाई गुहार, आपरेशन के दौरान मेरी किडनी निकाली गयी l थाना खुल्दाबाद अंतर्गत गुलाब बाड़ी पुलिस चौकी के पीछे स्थित हरिजन बस्ती के हरिकेश सन ऑफ मथुरा प्रसाद का सनसनीखेज आरोप है कि शहर के एक सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने स्टोन दर्द बताकर 1 माह पूर्व ऑपरेशन किया था l 1 माह बीत जाने के बाद भी जब उसको आराम नहीं मिला तो प्राइवेट डॉक्टरों से दिखा कर चेकअप कराया! जिसमे डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड किया तो उसमें हरिकेश की एक किडनी गायब मिली, जिसको लेकर हरिकेश के परिजनो मे है काफी आक्रोश, हरिकेश अपने परिवार संघ और मोहल्ले के लोगो साथ शाहगंज थाने पहुंचा, जहाँ दोनों तरफ से क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है l वही कालवन अस्पताल के सीएमएस वी के श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले पर तीन सदस्यीय जाँच बिठाकर 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है l


चिदंबरम की जमानत पर एससी का धन्यवाद

जयपुर! राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्चत्तम न्यायालय द्वारा पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को जमानत देने के फैसले का स्वागत किया है।गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिये न्यायालय के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा।


“मैं पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को सौ दिन से अधिक जेल में रहने के बाद जमानत देने के उच्चत्तम न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं।”
उन्होंने कहा कि आखिर सत्य की जीत होती है। उल्लेखनीय है कि न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम को जमानत दी है।


 


भाषण के दौरान गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

रोम! आपने संसद भवन में सदन की कार्यवाही के दौरान कई सांसदों को सोते या फिर मोबाइल फोन चलाते जरूर देखा होगा लेकिन इटली के संसद में जो एक सांसद और वहां के वित्त मंत्री ने किया उसे जानकर चौंक जाएंगे।


संसद में भूकंप पर अपने भाषण के दौरान ही भावुक होकर उन्होंने अपनी प्रेमिका (गर्लफ्रेंड) को प्रपोज कर दिया और इतना ही नहीं अंगूठी निकाल कर प्रेमिका के सामने शादी का भी प्रस्ताव रख दिया। अंग्रेजी अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इटली के संसद में सत्र के दौरान वहां के वित्त मंत्री फ्लैवियो डी मुरो (Flavio Di Muro) देश के अलग-अलग हिस्सों में आए भूकंप को लेकर सरकार के कामों की जानकारी दे रहे थे और इस पर बहस भी चल रही थी।


इसी दौरान मुरो ने भाषण देते हुए ही अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और अंगूठी दिखाते हुए पूछा कि एलिसा मुझसे शादी करोगी? 


यह सुनकर वहां मौजूद सांसद तालियां बजाने लगे और कुछ सांसदों ने उन्हें गले से भी लगा लिया। 33 साल के सांसद और मंत्री मुरो साल 2016 में देश में आए भूकंप पर सरकार के किए गए कामों का ब्यौरा दे रहे थे जिस दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया।अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सांसद की प्रेमिका ने भी इस प्रस्ताव को खुशी से स्वीकार करते हुए शादी के लिए हां कर दी।


दांत-मसूड़ों के दर्द से छुटकारा पाएं

दांतों और मसूड़ों का दर्द आपको काफी परेशान कर देता है। दांत या मसूड़े में किसी भी तरह की समस्या में दर्द से तो परेशान होते ही हैं, इसके अलावा खाना-पीना भी ठीक से नहीं हो पाता है जिससे परेशानी बढ़ जाती है। आइए, आपको बताते हैं इनसे छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय।
नमक पानी
नमक का पानी आपको इनफेक्शन से बचाता है और दांतों के बीच में फंसे खाने को भी निकालने में मदद करता है। इससे सूजन भी खत्म हो जाती है और मसूड़ों में मौजूद बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं। गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर उस पानी को कुछ देर मुंह में रखें और कुल्ला कर लें।
लहसुन
लहसुन अपने औषधीय गुणों के कारण जाना जाता है। इसे आमतौर पर सर्दी-जुकाम ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने की भी क्षमता रखता है और पेनकिलर का भी काम करता है। लहसुन की एक कली को पील लें और इस पेस्ट को मसूड़े या दांत पर लगाएं।
लौंग
दांत में दर्द से राहत देने के लिए लौंग भी काफी कारगर है। इसे मुंह में दबाए रखें। दर्द से राहत मिलेगी।
टी बैग्स
चाय में टैनिन नाम का कम्पाउंड होता है जो बैक्टीरिया का खत्म कर सकता है। ऐसे में टी बैग्स भी आपको दांट के दर्द से छुटकारा दिला सकते हैं। टी बैग को गर्म पानी में उबले हुए पानी में डालकर 5 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद इसे निकालें जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो उस जगह पर लगाएं जहां दर्द हो रहा है।
तो डेन्टिस्ट से मिलें
दांतों के हल्के दर्द को आप घरेलू उपाय से ठीक कर सकते हैं लेकिन अगर दर्द ज्यादा है तो आपको डेन्टिस्ट से मिलना चाहिए।


बैठक रूम के लिए 10 वास्तु शास्त्र टिप्स

बैठक रूम परिवारों के लिए एकजुट होने का स्थान है, जहां वे दिनभर की थकान के बाद कुछ समय एकसाथ बिताना पसंद करते हैं। यहीं बैठकर वे वार्ता या गपशप करते हैं। यहीं बैठकर टीवी देखते हैं या कि भावी योजनाओं पर विचार-विमर्श करते हैं। जब कोई मेहमान आता है तो उसको इसी रूम में बैठाया जाता है। बैठक रूम वास्तु के अनुसार होने से कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है।


आओ जानते हैं इसके 10 वास्तु टिप्स।
बैठक रूम की दिशा : बैठक रूम कैसा होना चाहिए, यह आपके मकान की दिशा से तय होता है। यदि मकान पूर्व या उत्तरमुखी है तो बैठक रूम को पूर्वोत्तर दिशा अर्थात ईशान कोण में होना चाहिए। यदि मकान पश्चिममुखी है तो बैठक रूम को उत्तर-पश्चिम दिशा अर्थात वायव्य कोण में होना चाहिए। यदि मकान दक्षिणामुखी है तो बैठक रूम को दक्षिण-पूर्व दिशा अर्थात आग्नेय कोण में होना चाहिए।
बैठक रूप का आकार : बैठक रूम का आकार वर्गाकार या आयताकार होना चाहिए न कि अंडाकार, गोलाकार या अन्य कोई आकार।
बैठक रूम के दरवाजे की दिशा : बैठक रूम का दरवाजा ईशान या उत्तर में है तो उत्तम, पूर्व, पश्चिम या वायव्य में है तो मध्यम और अन्य दिशा में है तो निम्नतम माना गया है।
बैठक रूम की खिड़कियां : खिड़कियों को बैठक रूम के पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए, क्योंकि ये दिशाएं बहुत लाभकारी हैं।
बैठक रूम का रंग-रोगन : दीवारों और टाइल का रंग सफेद, हल्के पीले, हल्के नीले या हरे रंग का होना चाहिए। दीवारों का रंग लाल, गहरा नीला या काले रंग का नहीं होना चाहिए। बैठक रूम में खिड़की और दरवाजे के पर्दे मिलते-जुलते रंगों में ही प्रयोग करें। सोफा सेट के कुशन थोड़े अलग रंग के रखें।
बैठक रूम का सोफा सेट : यदि दरवाजा पश्चिम में है तो बैठक रूम के नैऋत्य कोण में सोफा सेट लगाएं। यदि दरवाजा उत्तर में है तो नैऋत्य, दक्षिण या पश्चिम में सोफा सेट लगाएं। पूर्व मुखी मकान है तो भी उपरोक्त दिशाओं में ही सोफा सेट लगवाएं। दरअसल, बैठक रूम में उत्तर और ईशान दिशा को छोड़कर कहीं भी सोफा सेट लगाएं।
बैठक रूम के चित्र : बैठक रूम में कभी भी नकारात्मक चित्र न लगाएं, जैसे ताजमहल, महाभारत या किसी कांटेदार पौधे का चित्र। जंगली जानवर, रोते हुए बच्चे, नंगे बच्चे, युद्ध के दृश्य, भगवान व पेड़ आदि के चित्र भी न लगाएं। बैठक रूम में हंस की बड़ी-सी तस्वीर लगाएं जिससे कि अपार धन-समृद्धि की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। गृह कलह या वैचारिक मतभेद से बचने के लिए हंसते-मुस्कुराते संयुक्त परिवार का चित्र लगाएं। मेहमान जब आपके स्वागत कक्ष में बैठे तो उस कक्ष को देखकर उसका मन एकदम से प्रसन्न हो जाना चाहिए।
बैठक रूम में परिवार का मुखिया ऐसे बैठे : बैठक रूप में बैठते वक्त मुखिया का मुख या चेहरा द्वारा की ओर होना चाहिए यदि ऐसा नहीं है तो मेहमान आप पर हावी रहेगा और आप मेहमान के समक्ष समर्पण की मुद्रा में ही रहेंगे। इसके और भी कई नुकसान हो सकते हैं। हो सकता है कि उसमें और आप में किसी बात को लेकर विवाद हो जाए या वैचारिक मतभिन्नता प्रकट हो।
बैठक का वातावरण : मौसम के हिसाब से बैठक रूम ठंडा या गर्म रहना चाहिए। यदि आप एक ठंडे क्षेत्रों में रहते हैं और अपने बैठक कक्ष में एक आतिशदान स्थापित करना चाहते हैं तो दक्षिण-पूर्व दिशा चुनना अच्छा है।
लोहा या अटाला : कभी भी बैठक रूम में भारी लोहे का सामान या अटाला नहीं रखना चाहिए अन्यथा अतिथि को लगेगा कि उसे बोझ समझा जा रहा है। इस अवस्था में मेहमान तनाव महसूस कर सकता है। बैठक रूप सुंदर फूलों से सजा और कम सामान वाला होना चाहिए।


लोगों को इग्नोर करना सीख लिया

मुंबई! बालीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने कहा है कि उन्होंने उन लोगों को इग्नोर करना सीख लिया है जो उनकी बॉडी और लुक का मज़ाक उड़ाते हैं! उन्होंने कहा कि इन कमेंट्स की वजह से उनके करियर के शुरूआती दौर में उनको काफी फेलियर्स का सामना करना पड़ा लेकिन अब उन्होंने इससे लडऩा सीख लिया है!


जऱीन ने कहा, मेरे आसपास लोगों ने अपने कमेंट्स की वजह से मुझे अनकंफर्टेबल फील कराया! स्कूल में जब भी कोई स्टूडेंट मुझे परेशान करने की कोशिश करता था तो मैं मुंहतोड़ जवाब देती थी! फिर कुछ समय बाद वो सब चुप हो गए! इसलिए मुझे लगता है कि हमको ऐसे लोगों को अवॉइड करना चाहिए क्योंकि वो सब नेगेटिव लोग होते हैं! मैं एक चौड़े स्ट्रक्चर वाली इंसान हूं और मैं अपनी हड्डियों को काट नहीं सकती!


जऱीन खान के उपर उनकी बॉडी को लेकर तो कई कमेंट्स किए ही जाते रहे हैं वहीं उनको कैटरीना कैफ की कार्बन कॉपी भी कहा गया! इन सभी कमेंट्स से वो बहुत दुखी रही हैं. जऱीन ने कहा, मेरे बचपन के समय से मुझे कहा जाता रहा है कि मैं अपनी मां की तरह दिखती हूं! फिर फिल्मों में काम किया तो लोगों ने कहा कि मैं एक एक्ट्रेस (कैटरीना कैफ) की तरह दिखती हूं! मेरा एक्ट्रेस बनने का कोई प्लान नहीं था! पहले मैं एक खोई हुई इंसान की तरह थी बाद में मेरे लुक और मेरी बॉडी को लेकर किए गए कमेंट की वजह से मेरा दम घुटने लगा! पिछले काफी समय से चीज़े इस तरह से क्यों हो रही हैं, मुझे पता नहीं चल रहा है!
जऱीन की अगली फिल्म अकेले हम अकेले तुम रिलीज के लिए तैयार है! अपने काम पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा, इस वक्त जिस तरह का काम मुझे मिल रहा है उससे मैं बहुत खुश हूँ, और मैं अपने आपको सिर्फ हिंदी सिनेमा तक नहीं समेटना चाहती! मुझे नहीं समझ आता कि क्यों एक तरफ हम कहते हैं कि हम एक ही दुनिया के लोग हैं लेकिन जब रिजनल सिनेमा की बात आती है तो हम उसको तंग नजरिये से देखते हैं! मुझे तमिल, तेलगू और पंजाबी फिल्मों से कई इंट्रस्टिंग ऑफर्स मिल रहे हैंं!


नाबालिक बच्चे मेरी फिल्म ना देखें

मुंबई! अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार क्राइम थ्रिलर फिल्म द बॉडी के प्रमोशन में जुट गए हैं। फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान मीडिया से हुई बातचीत में जब इमरान से सवाल किया गया कि हमारे देश में जो नाबालिक बच्चों को क्या देखना चाहिए। इस सवाल के जवाब में इमरान ने यह तो नहीं बताया कि बच्चों को क्या देखना चाहिए, लेकिन यह जरूर कहा कि बच्चों को क्या नहीं देखना चाहिए।
इमरान ने कहा, मैं यही कहूंगा कि जो बच्चे नाबालिक हैं, वह मेरी फिल्में कभी न देखें। मेरी फिल्म द बॉडी भी ए सर्टिफिकेट वाली फिल्म है, बच्चे इस फिल्म को भी नहीं देख सकते हैं। वैसे हमारी यह फिल्म बहुत एंगेजिंग है, जिसे देखते समय दर्शक यह अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आगे क्या होने वाला है। 
इमरान से सवाल किया गया कि फिल्म इंडस्ट्री में वह कौन सी एक बात है, जिसे वह बदलना चाहते हैं? जवाब में इमरान ने कहा, देखिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लोग एक जैसे नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है बॉलिवुड के कुछ लोगों में डिसिप्लिन की कमी है। 
क्या ऐक्टर्स रोल पाने के लिए डायरेक्टर्स की झूठी तारीफ करते हैं? जवाब में इमरान ने कहा, जी हां… सेट पर कभी-कभी काम निकालने के लिए डायरेक्टर्स की झूठी तारीफ करनी पड़ती है।
द बॉडी का निर्देशन जीतू जॉसेफ ने किया है। फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा ऋषि कपूर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 13 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्माण वायकॉम 10 मोशन पिक्चर ने किया है। यह फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई स्पैनिश फिल्म द बॉडी का हिंदी रीमेक है। 


इमरान, जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म चेहरे में नजर आएंगे। इमरान की यह फिल्म भी थ्रिलर और मिस्ट्री वाली है, जो कि अगले साल 2020 में 24 अप्रैल को रिलीज़ होगी। चेहरे का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। चेहरे के बाद इमरान, संजय गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म मुंबई सागा में दिखाई देंगे, जो अगले साल जून में रिलीज़ होगी।


फॉरेंसिक लैब में होगी हार्ड डिस्क की जांच

इंदौर! मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में हाईकोर्ट ने वीडियो और ऑडियो की जांच हैदराबाद की सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैब में कराने का आदेश दिया है! मंगलवार को हाईकोर्ट के जस्टिस एससी शर्मा और जस्टिस शैलेंद्र शुक्ला ने इस मामले में आदेश जारी किया जिसमें कहा गया है कि जो हार्ड डिस्क (Hard disc) बंद लिफाफे में एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र को सौंप गई थी वो अब उसे सीलबंद लिफाफे में सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी हैदराबाद को जांच के लिए भेज दें!


हनीट्रैप से जुड़ी 2 याचिकाओं पर 10 फरवरी तक टली सुनवाई


हनी ट्रैप से जुड़े मामले पर इंदौर हाईकोर्ट ने 3 अलग-अलग याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई की! हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने कोर्ट की अभिरक्षा में जमा कराई गई हार्ड डिस्क को सील बंद लिफाफे में एसआईटी को सौंपा जिसे एसआईटी की टीम दूसरे साक्ष्यों के साथ हैदराबाद की फोरेंसिक लैब परीक्षण के लिए भेजेगी! बाकी दोनों याचिकाओं पर 10 फरवरी को सुनवाई होगी!


मीडिया ट्रायल को लेकर लगी नगर निगम के निलंबित इंजीनियर हरभजन सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट ने कोई जवाब नहीं दिया है, यानी हनी ट्रैप से जुड़ी किसी भी तरह की खबर के प्रकाशन और प्रसारण पर हाईकोर्ट ने कोई रोक नहीं लगाई है! तीसरी याचिका आरोपी मोनिका यादव की ओर से एडवोकेट सुदर्शन जोशी ने दायर की थी इस पर भी कोर्ट ने कोई आदेश नहीं दिया है!


पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल रात्रि परीक्षण

नई दिल्ली! भारत ने परमाणु क्षमता संपन्न स्वदेश निर्मित पृथ्वी दो मिसाइल का फिर से रात में सफल परीक्षण किया। ओडिशा के तट से यह परीक्षण सशस्त्र बलों के लिए उपयोगकर्ता परीक्षण के तहत किया गया है। सतह से सतह तक मार करने में सक्षम इस मिसाइल के परीक्षण के करीब एक पखवाड़े पहले 20 नवंबर को पृथ्वी-2 का रात में एक के बाद एक इसी टेस्ट रेंज से सफल परीक्षण किया गया था।


सूत्रों ने कहा,''पृथ्वी-2 का आज का परीक्षण सफल रहा और परीक्षण सभी मानकों पर खरा उतरा। यह नियमित परीक्षण था। पृथ्वी-2 की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है। इसका परीक्षण चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से शाम 7.50 बजे किया गया। सूत्रों ने बताया कि 500-1,000 किलोग्राम मुखास्त्र ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 दो मिसाइल तरल प्रणोदन दो इंजनों से संचालित है। मिसाइल को उत्पादन स्टॉक से एकाएक चुना गया और सशस्त्र बलों के स्ट्रैटजिक फोर्स कमान (एसएफसी) ने संपूर्ण प्रक्षेपण गतिविधि को अंजाम दिया। यह परीक्षण डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की निगरानी में किया गया।


बर्फ में दबे 8 जवान 1 की मौत 3 लापता

श्रीनगर! उत्तरी कश्मीर में मंगलवार को एलओसी पर अलग-अलग हुई हिमस्खलन की दो घटनाओं में एक जवान शहीद हो गया। तीन जवान लापता हैं, जबकि शेष चार को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लापता जवानों की तलाश में व्यापक पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।सैन्य सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में एलओसी के ईगल पोस्ट पर मंगलवार सुबह आए हिमस्खलन में सेना की दो जाट रेजीमेंट के चार जवान दब गए। सूचना मिलते ही पास की पोस्ट से जवानों को बचाव कार्य के लिए भेजा गया। इसके साथ ही प्रशिक्षित जवानों को भी लगाया गया। हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई।


देर शाम तक ऑपरेशन चलाया गया। एसएसपी श्रीराम दिनकर ने बताया कि चार जवान हिमस्खलन में दब गए थे। एक जवान का शव बरामद कर लिया गया है। एक को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया है, जबकि एक जवान अब भी लापता है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चल रहा है।


उधर, बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर के बख्तूर इलाके में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से चार जवान गहरी खाई में गिरकर लापता हो गए। सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू किया गया। इस दौरान तीन जवानों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन एक जवान अब भी लापता है। सैन्य सूत्रों के अनुसार बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।


इससे पहले नवंबर में सियाचिन ग्लेशियर में आए हिमस्खलन में चार जवान शहीद हो गए थे। दो पोर्टरों की भी मौत हुई थी। बाद में हुई अन्य घटना में दो सैनिक शहीद हो गए थे।


हिमस्खलन की प्रमुख घटनाएं
30 नवंबर, 2019 : सियाचिन ग्लेशियर में भारी हिमस्खलन में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी के दो जवान शहीद
18 नवंबर, 2019: सियाचिन में हिमस्खलन की चपेट में आकर चार जवान शहीद, दो पोर्टर भी मारे गए
10 नवंबर, 2019: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन की चपेट में आकर सेना के दो पोर्टरों की मौत
31 मार्च, 2019: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन में दबकर मथुरा के हवलदार सत्यवीर सिंह शहीद
3 मार्च, 2019 : कारगिल के बटालिक सेक्टर में ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन में पंजाब के नायक कुलदीप सिंह शहीद
8 फरवरी, 2019: जवाहर टनल पुलिस पोस्ट हिमस्खलन की चपेट में आई, 10 पुलिसकर्मी लापता, आठ बचाए गए
3 फरवरी, 2016: हिमस्खलन से 10 जवान शहीद, बर्फ से निकाले गए लांस ना यक हनुमनथप्पा ने छह दिन बाद दम तोड़ दिया!
16 मार्च, 2012: सियाचिन में बर्फ में दबकर छह जवान हुए शहीद!


ईट निर्माता समिति का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

छह सूत्रीय मांगों को लेकर ईंट निर्माता समिति का प्रदर्शन


 श्री राम मिश्रा 


कुशीनगर! मंगलवार को ईंट निर्माता समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में डीएम को छह सूत्रीय मांग पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की। समिति के अध्यक्ष छेदी राव व महामंत्री विरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे सदस्यों ने प्रशासन विरोधी नारे लगाए। कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 27 जून 2017 को निर्देश दिया था कि बिना सहमति लिए संचालित ईंट-भट्ठों को तुरंत बंद कराया जाए। इसके बावजूद भी कसया, पटहेरवा क्षेत्र में बिना अनुमति के ईंट भट्ठा चल रहे हैं।


इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बंद कराया जाए। अजीमुल्लाह अंसारी, रिजवान खान, रविद्र कुशवाहा, राजेश कुमार, दुर्गेश गुप्ता, गुड्डू शुक्ल, सुरेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।


सेकुलर पार्टियों ने हालात बद से बदतर किया

कानपुर! कल बाद नमाज़ के ईशा शाम 8 बजे नाज़िर बाग़ बेकनगंज में मोहम्मद फैसल और खालिद मंसूरी द्वारा एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमे मेहमान के खुसूसी हाजी यूसुफ मंसूरी साहब रहे। यूथ नगर अध्यक्ष उमर मारूफ ने वहाँ मौजूद आवाम को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया और नगर प्रवक्ता सय्यद सलमान ने अवाम के बीच अपने बात रखते हुए कहा कि अब इस वक़्त मुसलमानो के हाल बद से बदतर है और ये हाल इस देश की उन सेक्युलर पार्टीयो की देन है! जिनपे मुसलमानो ने अपने लोंगो से ज्यादा भरोसा किया! लेकिन अब ये आस्तीन के सांपो को पहचानो और इनसे बचो, AIMIM पार्टी का साथ दो। वहीं नगर अध्यक्ष हाजी यूसुफ मंसूरी साहब ने अपनी बात कहते हुए कहा कि इस देश में सबसे सेक्युलर इस देश का मुसलमान है! जिसने हमेशा उन पार्टीयो का साथ दिया, जिन्होंने इस कौम से झूठ और मक्कारी कर वोट हासिल किया लेकिन अब अवाम को समझ आ गया है औऱ आने वाले चुनाव में इन तमाम झूटी सेक्युलर पार्टीयो का मुंह काला होगा।
वहीं नगर अध्यक्ष ने सपा के पूर्व वरिष्ठ नेता नदीम खान को AIMIM का नगर सचिव बनाया। और बड़ी तादाद में इलाके के लोगों को पार्टी से जोड़ा। इस मौके पर नगर महासचिव दिलदार गाज़ी, नगर सचिव आफताब आलम भैया और मो आरिफ खान, बिलाल शम्स, समीर खान,शावेज़ खान ,रजत वर्मा, मो अदनान, आसिफ खान, तालिब अंसारी, अब्दुल वहीद, हुजैफ आलम, आदि लोग मौजूद रहे।


महिला आयोग की सदस्य ने सुनी समस्याएं

वाराणसी! कचहरी स्थित सर्किट हाउस में की जा रही महिला जन सुनवाई! राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे के नेतृत्व में की जा रही महिला जन सुनवाई! अपनी फरियाद लेकर सर्किट हाउस पहुंची शहरी और ग्रामीण महिलाएं! अधिकतर मामलों में महिला उत्पीडन के मामले सामने आए।इस दौरान महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे ने पीडीत महिलाओं को जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने का आश्वसन दिया।


जन सुनवाई के दौरान महिला आयोग सदस्य मीना चौबे सहित  सीओ बड़ागांव अर्जुन सिंह,जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी व अन्य लोग मौजूद रहें। 


मोहम्मद कैफ़


चौटाला के फार्म हाउस पर ईडी का छापा

राणा ओबराय

पूर्व सीएम चौटाला के तेजाखेड़ा फार्म पर ईडी का पड़ा छापा
चण्डीगढ़! इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला के फार्म हाउस पर आज ईडी की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि भारी संख्या में CRPF के जवानों ने फार्म हाउस के चारों तरफ से घेर रखा है और जांच की जा रही है। बता दें कि डबवाली के पास तेजाखेड़ा गांव में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का फार्म हाउस बना हुआ है। इसमें फिलहाल ओपी चौटाला के छोटे बेटे अभय सिंह चौटाला रहते हैं। वहीं छापेमारी के दौरान मीडिया कर्मियों को भी दूर रखा गया है।


बक्सर में बहुरेंगे, मनरेगा मजदूरों के दिन

प्रखंड में बहुरेंगे मनरेगा मजदूरों के दिन 
बक्सर l चक्की में मनरेगा मजदूरों के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं! मनरेगा मजदूरों की निजी जमीन पर तालाब खुदवाएं जाएंगे और इसके चारों ओर फलदार पौधे लगेंगे! मजदूर इन तालाबों में मत्स्य पालन करेंगे! पौधों की देखरेख भी करेंगे, इस महत्वाकांक्षी योजना का आगाज मजदूर दिवस के दिन होगाा!
दिलचस्प बात यह है कि जांब कार्ड धारी परिवार को पौधे की देखरेख के बदले पांच वर्ष तक 14सौ रुपए मासिक मानदेय मिलेगा! योजना का लाभ उन हजारों मजदूरों को होगा जो सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं! सरकार जिन्हें 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध नहीं करा पा रही है! अब उन्हें भटकने की जरूरत नहीं होगी! जॉब कार्ड धारी परिवार तालाब खुदवाने के लिए मनरेगा कार्यालय में आवेदन देंगेे! यहां से स्वीकृति मिलने के पशचात तालाब खुदवाएं जाएंगे! इस योजना से प्रखंड में मत्स्य उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और मछलियों के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भरता कम होगी!
तालाब खुदवाने में मानव बल का होगा प्रयोग
नई योजना से ना सिर्फ जॉब कार्ड धारी का परिवार लाभान्वित होगा! बल्कि आसपास के बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे! क्योंकि तालाब खुदवाने के लिए विभाग मानव बल का ही सहारा लिया जाएगा!
मवेशी और कुक्कुट पालन की ओर उन्मुख होंगे मजदूर 
मनरेगा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मजदूरों की आर्थिक सेहत सुधारने की एक अन्य योजना पर भी इस वित्तीय महीने में काम होगा! योजना के तो तहत मजदूरों के लिए मवेशी और कुक्कुट शेड का निर्माण कराया जाएगा यह निर्माण निजी जमीन पर होगा! मजदूरों को काम पूरा होने तक प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी फिर उन्हें सरकारी सहायता दी जाएगी! चक्की प्रखंड के अरक गांव के जंगली महतो कुंवर सिंह लालबाबू उपाध्याय मुकेश राम मनोज राम आधा दर्जन मजदूरों ने कैटल शेड और तालाब खुदवाने के लिए आवेदन दिए हैं!
क्या कहते हैं चक्की प्रखंड पदाधिकारी
मजदूरों को यह रोजगार देने की दिशा में काम हो रहा है! इसके तहत तालाब खुदवाये जाएंगे और पौधे लगेंग !मवेशी और कुक्कुट पालन के लिए सेठ की व्यवस्था कराई जाएगी! कई मजदूरों के आवेदन मिले हैं! वैसे इस योजना का विधिवत शुभारंभ मजदूर दिवस के अवसर पर होना है! चक्की बीडीओ तेजप्रताप त्यागी!


रवि ठाकुर


विश्वकर्मा पांचाल महासभा का अध्यक्ष नियुक्त

संजय पांचाल को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर समाज सेवक कपिल पांचाल ने दी बधाई


नई दिल्ली! अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० वेद प्रकाश पांचाल के नेतृत्व में संजय पांचाल को महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया!
जिसमे कपिल पांचाल विश्वकर्मा समाज सेवी लोनी अंकुश पांचाल समाज सेवी ने नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल पटपड़गंज दिल्ली में कार्यकारणी की बैठक में विश्वकर्मा समाज के लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया! इस दौरान संजय पांचाल को महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बड़े भाई संजय पांचाल को फूल-मालाओं एवं मिठाई खिलाकर दी बधाईl डॉ. वेद प्रकाश पांचाल ने बताया कि विश्वकर्मा समाज को आगे बढ़ने के लिए अनेकों योजनाओं की घोषणाएं की गई! सभी को सपथ दिलाते हुए कहा की हर जिले में अधिक से अधिक सदस्य बनायें जायेगे व नियम अनुसार अपना पद व सदस्य संख्या नेट पर दिया जायेगाा! क्योकि विश्वकर्मा समाज का हर व्यक्ति कभी भी अपने पद सदस्य को चैक कर सकते है और संजय पांचाल ने बताया कि मुझ पर डॉ. वेद प्रकाश पांचाल ने विश्वास जताया मैं दिल्ली प्रदेश की ये जिम्मेदारी दी है मैं इस जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निष्ठावान होकर और निसुवास्थ विश्वकर्मा समाज की सेवा करुग !जो विश्वकर्मा समाज के किए जो अनेकों योजनाओं की घोषणा की है! मैं सभी योजनाओं का विश्वकर्मा समाज को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाएगाा! साथ ही अजय पांचाल को दिल्ली प्रदेश महामंत्री की घोषणा की और डॉ. नवीन पांचाल दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष की घोषणा की गई!
इस मौके पर रमेश पांचाल मध्यप्रदेश अध्यक्ष, अशोक पांचाल उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, राजेन्द्र पांचाल, कपिल पांचाल, बिन्दु पांचाल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, अजय पांचाल, हरीश पांचाल, अंकुश पांचाल समाज सेवी, कपिल पांचाल विश्वकर्मा समाज सेवी, सचिन पांचाल ,मनीष पांचाल ,मनोज पांचाल, एस.पी पांचाल, विनोद पांचाल ,मोहित पांचाल, रिकू पांचाल, अरविंद पांचाल, रोकी पांचाल ,सुनील पांचाल ,हरिओम पांचाल, मुकेश पांचाल आदि मौजूद रहे!


महामहिम का जन्मदिन,अधिवक्ता-दिवस कार्यक्रम

प्रथम महामहिम डॉ राजेन्द्र बाबू जी का जन्म दिवस/अधिवक्ता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया


 सलीम मलिक एडवोकेट "जॉर्नलिस्ट"


लखीमपुर खीरी। अधिवक्ता संघ लखीमपुर द्वारा आयोजित अधिवक्ता दिवस पर्व का भव्य समारोह सिविल कोर्ट परिसर स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद वाटिका पार्क में किया गया। 
समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश महोदय व विशिष्ट अतिथि पूर्व चैयरमैन व वर्तमान सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश एडवोकेट अजय शुक्ल थे। इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जितेंद्र पाल उपाध्याय, नरेश चन्द्र वर्मा व अवधेश दुबे आदि को अधिवक्ता रत्न पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवम पूर्व अध्यक्ष महोदयों (30 लोंगो) को व वर्तमान कार्यकारिणी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हमारे साथी ऐडवोकेट अनुराग मिश्र जी को PCS -J बिहार में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। अनुराग मिश्र प्रतिभा के धनी है आप पूर्व में KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में जाकर भी पुरुष्कार जीत चुके है। इसके अलावा मीडिया के अधिवक्ता श्री सईद खां ऐडवोकेट, श्री गणेश शंकर एडवोकेट तथा तेजतर्रार महिला पत्रकार सुनहरा को पुरुष्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दूसरी तरफ मितौली तहसील अधिवक्ता संघ द्वारा भी अधिवक्ता दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। मितौली के समारोह के मुख्य अतिथि उप-जिला अधिकारी श्री दिग्विजय सिंह थे।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के जीवन पर प्रकाश डाला। हमारे युवा अधिवक्ता व जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री के प्रत्याशी श्री अजय पांडेय ने बहुत ही उम्दा वक्ता के रूप में बहुत ही उपयोगी व राजेन्द्र बाबू जी के जीवन की रोचक जानकारी दी। मितौली संघ के पूर्व अध्यक्ष महोदय सतीश मिश्र जी ने कहा कि जो जन्मदिन मनाये जाते है वे किसी न किसी महान विभूतियों के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मनाये जाते है हम अधिवक्ता गण अधिवक्ता दिवस के रूप में  प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्मदिन मानते है सरकार इसे एक दिवस के रूप में मान्यता दे। सभी अधिवक्ताओं न इस बात को समर्थन दिया व इस बाबत सरकार का ध्यान दिलाने का आवाहन किया। मुख्य अतिथि महोदय ने अध्यक्ष व महामंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए बार व पुलिस,प्रशासन का सहयोग व आपसी सामंजस्य स्थापित करने पर जोर देकर मिलजुलकर काम करने का भरोसा दिया। इस मौके पर तहसील समारोह में भी अधिवक्ता बंधुओं को सम्मानित किया गया।


छात्र-छात्राओं ने निकाला जागरूकता रैली

अश्वनी उपाध्याय 


गाजियाबाद! महिला सुरक्षा और उसकी संरक्षण आज समाज और राष्ट्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। निर्भया और प्रियंका रेडी के साथ हुई कुकृत्य तो आप जानते हैं! पर ऐसे  दुष्कर्म एवं घिनौनी वारदात अब समाज का अभिन्न हिस्सा बनते जा रही है! कोई भी बेटी,बहन, मां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। इसके लिए न सिर्फ सरकार और कानून ही जिम्मेवार है, बल्कि आम जन भी इसके जिम्मेदार है। आम जनता को जागरूक करने हेतु पाभी सादकपुर गांव स्थित सीआरसी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक साथ पट्टी, बैनर , और स्लोगन के साथ गली-गली में जाकर लोगों को जागरूक किया। मौके पर विद्यालय के संस्थापक श्री गजेन्द्र सिंह, श्री दीपक चौधरी, प्राचार्य डा. केएम् ईश्वर , सभी शिक्षक एवं शिक्षिका भी जागरूकता अभियान में शामिल हुए। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा जैसे गंभीर समस्या को जड़ से मिटाना होगा! इसके लिए हम इसकी शुरुआत अपने, अपने परिवार से करें। अविभावक एवं शिक्षक की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने कहा अगर बचपन से ही बच्चों में अच्छा संस्कार दिया जाय! जिसके लिए शिक्षकों को आगे आना होगा। गणित की शिक्षिका, भारती अवस्थी ने कहीं कि लोगों को अपनी तथा आस-पास के लोगों की मानसिकता बदलनी होगी। नेहा ने कहा कि इस व्यवस्था के लिए कानून शक्त एवं प्रभावी हो। इस मौके पर अदिति ठाकुर ने कहा कि लोगों को लड़कियों के प्रति नजरिया बदलना होगा। इस मौके पर अर्चना त्यागी, नीतू करन, मोनिका, जेबा खान, गुलशन झा, सहरुख खान, राघव मिश्रा आदि सभी शिक्षक मौजूद थे।


ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रथम रिपोर्ट

नई दिल्‍ली! डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाली अमेरिकी कांग्रेस (संसद) की प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रही महाभियोग जांच की प्राथमिक रिपोर्ट जारी कर दी। हाउस इंटेलिजेंस कमेटी की एक माह की मेहनत से तैयार करीब 300 पेज लंबी इस महाभियोग रिपोर्ट में रिपब्लिकन पार्टी से संबंद्ध राष्ट्रपति को अपने पद की शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए 2020 चुनाव में अपने पक्ष में विदेशी मदद मांगने का दोषी ठहराया गया है।


यह रिपोर्ट हाउस ज्युडिशियरी कमेटी के लिए तैयार की गई है, जिसके बुधवार से सुनवाई शुरू होने की संभावना है।रिपोर्ट में कहा गया है, ट्रंप ने सियासी और व्‍यक्तिगत मकसदों को पूरा करने के लिए 'राष्ट्रहित' से समझौता करने और अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2020 के राष्‍ट्रपति चुनाव में अपने पक्ष में विदेशी मदद भी मांगी।



दूसरी ओर, व्हाइट हाउस ने ज्‍युडिशियरी कमेटी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।तीन सौ पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने संसदीय गवाहों को सार्वजनिक रूप से धमकी दी, जो संघीय अपराध है। साथ ही डोनाल्‍ड ट्रंप पर महाभियोग की जांच को बाधित करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया गया है।


रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जांच को आगे भी जारी रखा जाए। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप को छोड़कर किसी भी राष्ट्रपति ने एक्जीक्यूटिव अधिकारियों को संसद के सामने गवाही नहीं देने का सीधा आदेश नहीं दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन की छवि खराब करने के लिए यूक्रेन से मदद मांगी, जो गैरकानूनी है।


महिला एवं बाल विकास मंत्री ने लगाए ठुमके

भोपाल! कमलनाथ सरकार की मंत्री जो हमेशा हमेशा चर्चा में रहती है! आज फिर एक क्रम उनके चर्चा के विषय मे जुड़ गया है! मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक नया अंदाज सामने आया है, उन्होंने एक शादी समारोह में जमकर ठुमके लगाये मंत्री इमरती देवी के डांस का वीडियो जोरों पर वायरल हो रहा है।
सिंधिया समर्थक महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी सिंधिया से जुड़े उनके बयानों को लेकर देश प्रदेश में चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन इस समय उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे फिल्म 'करण अर्जुन' के गाने 'मुझको राणा जी माफ़ करना' पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो किसी शादी समारोह में शूट किया गया है । बताया जा रहा है कि मंत्री इमरती देवी एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल हुई थी जहाँ लोगों की डिमांड पर उन्होंने ये डांस किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल खूब वायरल हो रहा है।


विधायक ने मुख्यमंत्री को बताई समस्याएं

लखनऊ! लोकभवन में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से सदर विधायक विजयपाल आढती ने वार्ता की!


जिसमे सदर विधायक ने कुछ मुद्दों को मा0 मुख्यमंत्री के समक्ष रखा! जिसमे विधायक ने कहा की हो रहे ओलावृष्टी मे फसलों के नुकसान का मुआवजा किसानों को जल्द से जल्द मिलना चाहिए! किसानो के नलकूपों पर बिज़ली के बिल की बढोतरी को भी मा0 मुख्यमंत्री के सामने रखा! जिसमें माननीय ने ऐसे बिज़ली के बिलो की सूची मगायी है! जिससे इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा! जिला हापुड मे जनपद स्तरीय पुलिस लाईन व जेल के विषय मे मा0 मुख्यमंत्री से कहा जिसमें जल्द ही हापुड आकर पुलिस लाईन व जेल का शिलान्यास करने का आश्वासन सदर विधायक विजयपाल आढती को दिया व सभी समसयाओ का निस्तारण जल्द ही होंगा, ऐसा आश्वासन भी मा0 मुख्यमंत्री ने दिया! उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से सदर विधायक ने वार्ता की! जिसमे बाबुगढ बछलौता मार्ग व दौयमी धनौरा मार्ग के चौकडीकरण व नई सडकों का प्रस्ताव सदर विधायक विजयपाल आढती ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से दोनो मार्ग के लिए कहा! माननीय ने जल्द ही दोनो मार्गों के कार्य की शुरूआत होगी ऐसा आश्वासन दिया!


किसानों की समस्या पर सांसद-विधायक गंभीर

गाजियाबाद! मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच एवं क्षेत्र के किसान माननीय सांसद डॉ सत्यपाल सिंह जी के साथ एनएचएआई के चेयरमैन श्री सुखबीर सिंह संधु से मुलाकात की गई! जिसमें क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया ! किसानों ने संधु जी को अवगत कराया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के भू-अधिग्रहण के अंतर्गत किसानों की भूमि को लिया जा रहा है! जिसमें भूमि के भुगतान के रेटों में काफी अंतर हो रहा है! इसलिए किसानों को दिए जा रहे, भुगतान को एक समान किया जाए! उक्त एक्सप्रेसवे के अंतर्गत हमारे क्षेत्र के 13 ग्राम आते हैं! जिन पर आपको गंभीरता से विचार करना है! किसानों ने कहा कि आप स्वयं ही विचार कर सकते हैं कि पुराने रेट के अंतर्गत भूमि का रेट बढ़ता है न कि पुराने रेट के अनुसार भूमि का रेट घटता है! इसी के साथ-साथ किसानों ने संधु जी को यह भी अवगत कराया कि क्षेत्र के किसानों की जितनी भी पत्रावली जिलाधिकारी महोदय के यहां पर पेंडिंग रखी हुई है! उनका निराकरण शीघ्र किया जाए! जिससे परेशान हो रहे किसानों को परेशानियों से निजात मिल सके! किसानों के प्रतिनिधि ने यह भी अवगत कराया कि जिस प्रकार नोएडा मे किसान के परिवार को पुनर्वास के लिए 5 लाख प्रति खातेदार दिया जा रहा है! उसी प्रकार मोदीनगर के किसान परिवार में प्रति खातेदार, पैसों का भुगतान कराया जाए! इसी सम्बन्ध में चेयरमैन महोदय ने किसानों के नेताओं को विश्वास दिलाया कि हम 2-3 दिन में विचार करने के उपरांत आपको सही स्थिति से अवगत कराएंगे! माननीय सांसद महोदय ने चेयरमैन महोदय को अवगत कराया कि हमारी मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के किसान बहुत ही समझदार है! इन्होंने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देते हुए कार्य करा दिया है! इसलिए मेरा किसानों की ओर से आपसे अनुरोध है कि आप किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का प्रयास करेंगे! इस मौके पर श्री मनवीर त्यागी,दलबीर सिंह, कर्म सिंह चुड़ियाला, विजय बंसल, अमित चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे!


कुरुक्षेत्र: 5 एकड़ में बनेगा भारत माता मंदिर

कुरूक्षेत्र! हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए कर्म के सिद्धांत को न केवल देश में बल्कि गत चार वर्षों से विश्व के कोने-कोने में पहुंचाने की पहल करने के बाद अब दिव्य कुरूक्षेत्र को भव्य कुरूक्षेत्र बनाया जाएगा। इसके लिए कुरूक्षेत्र में पांच एकड़ भूमि पर भारत माता का मंदिर बनाया जाएगा जिससे कुरूक्षेत्र को सांस्कृतिक राजधानी के रूप में पहचान मिलेगी।


खट्टर आज यहां अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उदघाटन अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता का शाश्वत दर्शन एवं सार्वभौमिक कल्याण विषय पर अंतरराष्ट्रीय विचार गोष्ठी में अपने अध्यक्षीय भाषण में यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 तक गीता महोत्सव केवल कुरूक्षेत्र उत्सव के रूप में मनाया जाता था उसके बाद 2014 से गीता महोत्सव सभी जिला स्तर, ब्लाक स्तर पर मनाने की पहल करने के बाद अब 2016 से लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन किया जा रहा है।


इसी वर्ष फरवरी में मॉरिशस में पहली बार भारत से बाहर गीता महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके बाद अगस्त 2019 में इग्लैंड ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया।उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी में आस्टेलिया ने 20 से 23 मार्च 2020 तक अपने देश में गीता महोत्सव मनाने की घोषणा की है। उसके बाद कनाडा ने भी जुलाई 2020 में वहां गीता महोत्सव का आयोजन कराने की सहमति दी है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष गीता महोत्सव में किसी को भागीदार राज्य तथा भागीदारी देश बनाया जाता है। इस वर्ष उत्तराखंड भागीदार राज्य है तो नेपाल भागीदारी देश है। नेपाल के नई दिल्ली में उप उच्चायुक्त भरत कुमार रेकवी ने भी नेपाल में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन करने की सहमति व्यक्त की।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण दिन है संयोग से आज भारत रत्न एवं देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद और स्वतंत्रता संग्राम में सबसे युवा शहीद खुदीराम बोस का जन्मदिवस भी है। उन्होंने कहा कि 600 करोड़ की विश्व की जनसंख्या गीता के संदेश के उत्पति स्थल के बारे अधिकाधिक जानकारी प्राप्त करें इसके लिए भी प्रयासरत है।


उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा की 48 कोस की परिधि में महाभारत काल से जुड़े कौरवों और पांडवों के मंदिर और सरोवर स्थल हैं इसके लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के माध्यम से उनका जीर्णोधार करने की योजना पहले ही बनाई जा चुकी है और वह स्वयं इन स्थलों का दौरा कर चुके हैं। लोगों की किसी न किसी रूप में आज भी उनसे आस्था जुड़ी हुई है।खट्टर ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने कृष्णा सर्किट फेज-एक के तहत 90 करोड़ रूपये से अधिक की राशि उपलब्ध कराई जिसके तहत ज्योतिसर और ब्रहमसरोवर को नया रूप दिया गया है।


इसके अलावा ब्रहमसरोवर पर अन्य प्रकार के ढांचागत विकास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग सामाजिक दायित्व के तहत भारतीय तेल निगम ने 8 से 10 करोड़ रूपये की राशि कुरुक्षेत्र के विकास के लिए खर्च करने की सहमति दी है जिसे लेकर समझौते पर शीध्र हस्ताक्षर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में लगभग 100 से अधिक धर्मशालाएं हैं जिनमें प्रतिदिन 8 से 10 हजार लोग गीता महोत्सव और सूर्यग्रहण के दौरान ठहरते हैं इस कार्य में सहयोग के लिए कई सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं।उन्होंने कहा कि हरियाणा पर्यटन विभाग यहां एक पंच सितारा होटल का निर्माण कर रहा है।


कुरुक्षेत्र और करनाल के बीच एक हवाई अड्डा बनाने का भी प्रस्ताव विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की धरा सिख गुरूओं से भी जुड़ी हुई है। सिखों के 10 गुरूओं में से आठ गुरू किसी न किसी रूप में कुरुक्षेत्र की धरा पर आए हैं। इस स्मृति को स्थाई बनाने के लिए कुरुक्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय सिख संग्राहलय का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्रिरूपति मंदिर का भी यहां निर्माण किया गया है। इसके अलावा गीता प्रैस का भी स्थाई स्टाल ब्रहमसरोवर पर है।


उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीनतम नदी सरस्वती की धारा का भी प्रवाह यहां रहा है लेकिन कालांतर में इस नदी का जल प्रवाह मार्ग बदल गया। उपग्रह से प्राप्त चित्र आज भी प्रमाणित करते हैं कि भूमि के नीचे सरस्वती का प्रवाह आज भी मौजूद है और यह कुरुक्षेत्र, पिहोवा होते हुए सिरसा, राजस्थान होते हुए सिंघूू नदी जाती है। उन्होंने जीवन में लालसा छोड़ने के गीता के संदेश को सरकार ने विश्व में पहुंचाने की पहल की है।


इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखंड ऐसा राज्य है जहां पांडवों से जुडी कथाएं घर-घर से जुड़ी हैं। विवाह शादी के अवसर पर पांडव नृत्य यहां का विशेष उत्सव होता है। चतूर बिहू, कामधून बिहू और त्रिशूल बिहू यहां के विशेष उत्सव हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा और रामकुमार कश्यप, पूर्व विधायक डा. पवन सैनी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


शीतकालीन-सत्र जबरदस्त हंगामे के साथ

देहरादून। यहां विधानसभा का शीतकालीन सत्र जबरदस्त हंगामे के साथ शुरू हुआ। सबसे अहम बात तो यह रही कि आज प्रथम दिवस स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किये गये विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को सत्तापक्ष से अलग असंबद्ध विधायक के रूप में बैठा दिया। पिथौरागढ़ उपचुनाव जीती चंद्रा पंत के निर्वाचन की सूचना के साथ ही कांग्रेस ने महंगाई का मुद्दा जोर—शोर से उठा दिया। प्रश्नकाल रोककर विपक्ष ने इस पर चर्चा की मांग रखी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की महंगाई से सम्बंधित सूचना को नियम 58 में सुनने की व्यवस्था के बाद माहौल शांत हुआ। यहां यह जान लें कि सरकार ने चार जरूरी अध्यादेश सदन के पटल पर रखने की तैयारी की है, लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस ने कई अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। इधर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के मुताबिक जरूरत पड़ी तो सदन को दस दिसंबर से आगे भी बढ़ाया जा सकता है।


नागरिकता विधेयक को मोदी कैबिनेट की मंजूरी

नई दिल्ली! संसद भवन में बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इस मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक संसद भवन के एनक्सी बिल्डिंग में हुई। कैबिनेट की बैठक में बिल को मंजूरी मिलने के बाद अब इसे 9 दिसंबर को संसद में पेश किया जाएगा। सरकार शीतकालीन सत्र में ही इस बिल को पारित करवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।


हालांकि एनआरसी के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक के कई प्रावधानों को लेकर विपक्ष पुरजोर विरोध करने की तैयारी में लगा हुआ है।इस बिल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संसद में पेश करेंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल इस बिल का विरोध करेंगे। इससे संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं।नागरिकता संशोधन बिल का राजद ने विरोध किया है। पार्टी नेता मनोज झा ने कहा कि इस मुल्क को इज़रायल ना बनने दें, इसे गांधी का हिंदुस्तान ही रहने दें।वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एससी/एसटी आरक्षण को और दस साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल के तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों को नागरिकता दी जा सकेगी।


हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई अवैध प्रवासियों को इस बिल का लाभ मिलेगा। हालांकि, मुसलमानों को इस दायरे में शामिल नहीं किया गया है।जानिये क्या है नागरिकता संशोधन विधेयक 2016? नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 के तहत नागरिकता कानून 1955 में संशोधन किया जाएगा। इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए गैर-मुस्लिम धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दिए जाने की बात कही गई है।- इस बिल के कानून बनने के बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के मानने वाले अल्पसंख्यक समुदायों को 11 साल के बजाय महज छह साल ही भारत में रहने पर और बिना उचित दस्तावेजों के भी भारतीय नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।


इतना ही नहीं इन समुदाय के लोगों को पासपोर्ट एक्ट 120 और विदेशी अधिनियम 1946 के तहत जेल की सज़ा भी नहीं होगी। इसके लिए 31 दिसंबर 2014 की डेडलाइन रखी गई है। यानी पड़ोसी देशों से इस तारीख तक भारत में आ चुके हिंदुओं को भारत की नागरिकता दी जाएगी।मोदी कैबिनेट ने नागरिकता संशोधन बिल को दी मंजूरी, अब संसद में किया जाएगा पेशनागरिकता संशोधन विधेयक 2016 बिल का अल्पसंख्यकों की तरफ से भारी विरोध हो रहा है।


NRC धर्म के आधार पर अवैध प्रवासियों को अलग नहीं करता है, जबकि ये बिल मुसलमानों को शामिल नहीं करता। साल 2016 में इस बिल को लाने के बाद से ही नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भारी विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। असम, मणिपुर, नगालैंड और मेघालय हर तरफ लोगों ने इस बिल का भारी विरोध किया था।इस साल अक्टूबर में जब गृहमंत्री अमित शाह मिज़ोरम के दौरे पर गए थे तब वहां कई संगठनों ने विरोध किया था। असम में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के प्रमुख सलाहकार समुजल भट्टाचार्या ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वो किसी भी शर्त पर इस बिल को नहीं मानेंगे।


बंगाल में लागू नहीं होने देंगे 'एनआरसी'

कोलकाता! पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) पर भाजपा की बयानबाजी को लेकर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि पूरे भारत में नागरिक पंजी कभी भी एक वास्तविकता नहीं हो सकता क्योंकि देश में रहने वाले सभी लोग उसके वैध नागरिक हैं!
बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ''एनआरसी एक राजनीतिक जुमलेबाजी हैै! यह कभी भी एक वास्तविकता नहीं हो सकती! वे (भाजपा) राजनीतिक जुमलेबाजी का इस्तेमाल करने में व्यस्त हैं लेकिन हमें उनके झांसे में नहीं फंसना चाहिए! इस देश में रहने वाले सभी लोग उसके वैध नागरिक हैं और कोई भी उनकी नागरिकता नहीं छीन सकता!''


उन्होंने कहा कि एनआरसी को लेकर उनका विरोध केवल राजनीतिक नहीं बल्कि मानवीय आधार को लेकर भी है! तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने कहा, ''देश में पिछले कई दशक से रह रहे किसी व्यक्ति को आप कैसे अचानक विदेशी घोषित कर सकते हैं. यह पूरी तरह अस्वीकार्य है! अखिल भारतीय स्तर पर एनआरसी कभी हकीकत नहीं बनेगी!''


साथ ही उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि वे एनआरसी को कभी भी अनुमति नहीं देंगी! उन्होंने कहा, “हम नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) की अनुमति नहीं देंगे, ऐसा पश्चिम बंगाल में कभी नहीं होगा! आप एनआरसी को जाति और धर्म के आधार पर लागू नहीं कर सकते!


दक्षिण एशियाई खेलों में मेहुली ने जीता गोल्ड

काठमांडू। भारतीय निशानेबाज मेहुली घोष ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। मेहुली ने फाइनल में 253.3 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता। उनका यह स्कोर अपूर्वी चंदेला के 252.9 के विश्व रिकॉर्ड से 0.4 अंक ज्यादा है लेकिन दक्षिण एशियाई खेलों के रिकॉर्ड को आईएसएसएफ से मान्यता नहीं मिलने के कारण मेहुली का स्कोर विश्व रिकॉर्ड नहीं माना जाएगा। भारत ने इस स्पर्धा का टीम स्वर्ण भी जीता। भारत की निशानेबाज श्रियंका सदानगी (250.8) ने रजत और श्रेया अग्रवाल (227.2) ने कांस्य पदक जीता।


पांच साथियों को भूनकर, कर ली आत्महत्या

नारायणपुर। ITBP कैंप में हुई खूनी झड़प में 6 जवानों की मौत मामले में घायल हुए दो जवानों को रायपुर रेफर करने की तैयारी है। इसी बीच खबर है कि AK-47 से अपने साथियों को भूनने वाले जवान ने आखिरी में खुद को भी गोली मार ली। मारे गये जवानों में 2 जवान हेड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबल शामिल हैं।


गोलियां बरसाने वाला भी कांस्टेबल हैं, जिसका नाम मसुदुल रहमान बताया जा रहा है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं अन्य मृतकों में महेंद्र सिंह हिमाचल प्रदेश, सुरजीत सरकार पश्चिम बंगाल, दलजीत सिंह पंजाब, विश्वरूप महतो पश्चिम बंगाल और बीजेश कुमार केरला के रहने वाले बताये जा रहे हैं। वहीं उल्लास कुमार (केरला), सीतारम दुन (राजस्थान) घायल बताये जा रहे हैं।


फिलहाल दोनों घायल जवान को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है, हालांकि खबर लिखे जाने तक अभी तक घायल जवानों को हेलीकाप्टर से बाहर नहीं निकाला जा सका है। फिलहाल पुलिस पार्टी को 45 किलोमीटर दूर कड़़ेनार कैंप रवाना कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जवान रहमान ने अपने सर्विस AK-47 से गोलियां बरसायी है। हालांकि विस्तृत जानकारी का अभी भी इंतजार किया जा रहा है कि आखिर किस परिस्थिति में ये पूरी घटना हुई है। आईजी और एसपी भी कड़ेनार कैंप जा रहे हैं।


आपको बता दें कि जवानों की आपसी फायरिंग में 6 जवानों की मौत हो गयी है, वहीं कुछ जवान घायल भी हुए हैं। सभी जवान आईटीबीपी के बताये जा रहे हैं। घटना आईटीबीपी के कड़ेनार कैंप की बतायी जा रही है। घटना की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने भी की है, फिलहाल मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची हुई है, जहां से जवानों को बाहर निकाला जा रहा है।


रेप के बाद गोली मारकर, पेट्रोल से जलाया

बक्सर। हैदराबाद (Hyderabad) में वेटनरी महिला डॉक्टर (Lady doctor) के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी नृशंस हत्या कर जलाने का मामला थमा भी नहीं है। इधर, हैदराबाद की ही तरह बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में भी दरिंदों ने एक किशोरी के साथ रैप किया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी यहीं नहीं युवती पर पेट्रोल छिड़ककर शव में आग लगा दी। मंगलवार की सुबह बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा के बधार (सुनसान इलाका वाला खेत) में एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली। युवती को जलाने से पहले उसके सिर में गोली भी मारी गई। घटनास्थल के पास से पुलिस ने 8 एमएम का एक खोखा बरामद किया है। शव का पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम में शामिल डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि परिस्थितियां दुष्कर्म की ओर इशारा कर रही हैं, लेकिन पूरे तौर पर पुष्टि के लिए फोरेंसिक जांच की मदद ली जा रही है।


चसुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए और आरक्षी अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे। युवती के शरीर के ऊपर का पूरा हिस्सा आग में झुलस चुका है, वह हाथ में दस्ताने और पैर में मोजा एवं जूती पहने थी। इसी आधार पर पुलिस उसकी पहचान के लिए आसपास के जिला पुलिस से भी संपर्क कर रही है।


अनुमान लगाया जा रहा है कि दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद युवती को पहले गोली मारी गई है। फिर पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल छिड़क कर उसे जला दिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले चिकित्सक डॉ. बीएन चौबे के अनुसार, युवती की उम्र 20 साल से कुछ कम है और या तो उसकी नई शादी हुई है या फिर दुष्कर्म हुआ है। पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा  ने बताया कि शव के पहचान की कोशिश की जा रही है। अपराधियों की पहचान के लिए फोरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया है, जिससे घटना को अंजाम देनेवालों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने में मदद मिल सके।


राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी

लखनऊ! यूपी राजभवन को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है, इस चिट्‌ठी में 10 दिन के भीतर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के राजभवन छोड़कर नहीं जाने पर राजभवन को डायनामाइट से उड़ा देने की बात कही गई है। राजभवन की ओर से जारी एक प्रेस नोट में बताया गया कि टीएसपीसी झारखंड की ओर से यह पत्र आया है। बतादें कि माओवादी समूह तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी को टीएसपीसी (TSPC to committee) कहा जाता है।


बयान में कहा गया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। बता दें कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव ने पत्र को जरूरी कार्रवाई के लिये गृह विभाग को भेज दिया है। बतादें कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल पद की शपथ लेने के पहले पटेल मध्य प्रदेश  और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल थीं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 05, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-121 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, दिसंबर 05, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- नवमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:48,सूर्यास्त 05:46
5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., आसमान साफ रहेगा।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...