बुधवार, 4 दिसंबर 2019

शीतकालीन-सत्र जबरदस्त हंगामे के साथ

देहरादून। यहां विधानसभा का शीतकालीन सत्र जबरदस्त हंगामे के साथ शुरू हुआ। सबसे अहम बात तो यह रही कि आज प्रथम दिवस स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किये गये विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को सत्तापक्ष से अलग असंबद्ध विधायक के रूप में बैठा दिया। पिथौरागढ़ उपचुनाव जीती चंद्रा पंत के निर्वाचन की सूचना के साथ ही कांग्रेस ने महंगाई का मुद्दा जोर—शोर से उठा दिया। प्रश्नकाल रोककर विपक्ष ने इस पर चर्चा की मांग रखी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की महंगाई से सम्बंधित सूचना को नियम 58 में सुनने की व्यवस्था के बाद माहौल शांत हुआ। यहां यह जान लें कि सरकार ने चार जरूरी अध्यादेश सदन के पटल पर रखने की तैयारी की है, लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस ने कई अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। इधर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के मुताबिक जरूरत पड़ी तो सदन को दस दिसंबर से आगे भी बढ़ाया जा सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...