मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

माघ मेले के लिए किया 'भूमि-पूजन'

प्रयागराज! माघ मेला 2019 - 20 के सकुशल संपन्न होने की कामना को लेकर, डंडी बाड़ा प्रबंध समिति के सदस्यों और डंडी साधु संतों ने माघ मेला क्षेत्र स्थित दन्दी बाड़ा नगर में भूमि पूजन कर माँ गंगा से आशीष मांगा । इस दौरान श्री ब्रह्म आश्रम महाराज शंकराचार्य महेश आश्रम , श्री शंकर आश्रम सहित कई गणमान्य डंडी संत मौजूद रहे, वही भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी हिस्सा लेकर साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
रिपोर्ट:- बृजेश केसरवानी


'20 बैलो' सहित, एक तस्कर गिरफ्तार

प्रयागराज! उत्तर प्रदेश सरकार गोवंश के लिए कितनी चिंतित और कितनी सतर्क है? यह बात गौ तस्करी कि आए दिन होने वाली घटनाएं स्पष्ट करती है! इस बात की पुष्टि करती है कि प्रदेश में गोवंश की तस्करी और हत्या जारी है! तस्कर किए गए,गोवंश की ज्यादातर हत्या कर दी जाती है! हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना शंकरगढ़ पुलिस ने छेतानी महराज पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान एक 10 चक्का ट्रक पर लदे 20 बैलों को बरामद कर, मौके से मोहम्मद सलमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट: बृजेश केसरवानी


गुब्बारा मांगने पर 'मासूम' की जान ली

चार साल की मासूम बच्ची ने की गुब्बारे की मांग पिता को गुजरा नागवार चाकू मारकर उतारा मौत के घाट,


कलियुगी पिता ने घटना को दिया अंजाम,


खुद को भी चाकू मारकर किया घायल,


प्रयागराज! कोतवाली थाना क्षेत्र के खुल्दाबाद इलाके में कलयुगी पिता ने 4 साल की मासूम बच्ची को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया! परिजनों के मुताबिक मासूम बच्ची ने अपने पिता से गुब्बारे की मांग की थी! महज ₹2 के गुब्बारे के खातिर पिता को बच्चे की मांग इतनी नागवार गुजरी की मासूम बच्ची को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया और खुद भी चाकू मारकर अपने आप को घायल कर लिया!
रिपोर्ट: बृजेश केसरवानी जिला संवाददाता इलाहाबाद प्रयागराज


जीआरपी ने तीन चोर पकड़े, बरामदगी

प्रमोद गर्ग


गाजियाबाद! थाना जीआरपी गाजियाबाद द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में 35 अदद लेपटॉप भिन्न भिन्न कम्पनी 10 अदद लेपटॉप चार्जर ,03 अदद टेबलेट,08 अदद एंड्रॉयड मोबाइल, 07 अदद डोंगल भिन्न भिन्न कम्पनी ,07 अदद हार्डडिस्क तथा 02 अदद एल0ई0डी0 डेल कम्पनी बरामद ।


पुलिस उपाधीक्षक रेलवे ग़ाज़ियाबाद श्री रमेश चंद्र त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में थाना जीआरपी ग़ाज़ियाबाद के प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार सिसौदिया व प्रभारी निरीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आरपीएफ नई दिल्ली तथा एसआई श्री सरवेज खान मय हमराही द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 35  अदद लेपटॉप भिन्न भिन्न कम्पनी व 03 अदद टेबलेट 08 अदद मोबाइल तथा 07 अदद डोंगल व 10 अदद लेपटॉप चार्जर ,02 अदद एल0ई0डी0 डेल कम्पनी तथा 07 हार्ड डिस्क लेपटॉप से अलग की गई चोरी के बरामद हुए है। महेन्द्र उर्फ मोनू उर्फ भूरा पुत्र किशनलाल निवासी लाल क्वार्टर चौक बिहारीपुरा थाना विजयनगर। हेमराज उर्फ दीपक पुत्र लायक सिंह निवासी डी0-16 रानी गार्डन शास्त्री नगर थाना गीता कालोनी,हिमांशु रस्तोगी पुत्र अशोक कुमार रस्तोगी निवासी 2417 किनारी बाजार थाना दरियागंज नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।


हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा करवट

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। ताजा अपडेट के मुताबिक मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 10 से 16 दिसंबर तक राज्य में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग द्वारा 12 और 13 दिसंबर को सात जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने अलर्ट कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल स्पीति के लिए जारी किया है। मंगलवार को भी सूबे की राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अधिकतर भागों में मौसम खराब बना रहा। जिसके कारण ठंड बढ़ गई है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने के चलते मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के मध्यम और उच्च पर्वतीय भागों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। वहीं, प्रशासन ने सैलानियों और आम लोगों को संवेदनशील जगहों पर न जाने की हिदायत दी है। इससे पहले राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को बादल छाए हुए थे। तापमान में दो से तीन डिप्लोमा की कमी दर्ज की गई है।


बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण

एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी ने किया दनकौर के चीती में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण



गौतमबुध नगर! जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने दनकौर के चीती मे स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी सदर ने सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और बैठने की व्यवस्था को लेकर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उप जिलाधिकारी ने विधालय के बच्चों और अध्यापकों से बात कर उनसे उनकी जरूरतों के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की। अध्यापक और बच्चों से बातचीत करने के बाद उनकी समस्याओं और जरूरतों के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गौरतलब है कि शासन के दिशा निर्देशानुसार महिला सुरक्षा को लेकर अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी बी एन सिंह ने अन्य उप जिलाधिकारियों को भी निर्देश देते हुए, आवासीय विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


'विश्व ब्राह्मण संघ' का प्रवक्ता नियुक्त

बीके शर्मा हनुमान विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बने


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बने बी के शर्मा हनुमान इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन पंडित मांगेराम शर्मा व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित के सी पांडे द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में घोषणा कर, मनोनयन पत्र सौंपा गया! इस अवसर पर विश्व ब्राह्मण संघ के चेयरमैन पंडित मांगेराम शर्मा ने बताया कि बी के शर्मा हनुमान का व्यक्तित्व कर्तृत्व कर्मठता सत्य तप सरलता सहजता त्याग नीतिवान संत हृदय भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए, विश्व ब्राह्मण संघ का प्रवक्ता पद का दायित्व दिया गया है! प्रभु श्री भगवान परशुराम के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूं कि वह इस दायित्व को समस्त कार्य क्षेत्रों में सफलताओं को प्राप्त करेंगे मैं साधुवाद देता हूं जगत नियंता परमात्मा हर क्षण मंगल कल्याण करें वह उत्तम लाभ को प्राप्त करते हुए सतत ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हो धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष चारों पुरुषार्थ सिद्ध हो! समाज सेवा राष्ट्र सेवा व विश्व सेवा सदा सर्वदा हमेशा की तरह करते रहे! विश्व ब्राह्मण संघ विराट  विराट ेश्वर त्रिलोकीनाथ जगत नियंता परमात्मा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं! इस अवसर पर पंडित मांगेराम शर्मा ने अपने बयान में कहा कि विश्व ब्राह्मण संघ परिवार पूरे विश्व में 'सबका साथ सबका विश्वास सबका संस्कार' को समर्पित करते हुए कार्य कर रहा है! ब्राह्मण गो, गंगा,भारत की संस्कृति व संस्कृत की रक्षा के लिए संकल्पित विश्व के कल्याण की कामना करता है! इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष केसी पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश स्वामी राष्ट्रीय सचिव शशिकांत शर्मा आदि उपस्थित थे!


आगजनी से हिंसक हो रहा है विरोध

सोमवार आधी रात को बदल गया भारत और मंगलवार को डिब्रूगढ़ में हुई आगजनी


राजकुमार अग्रवाल


डिब्रूगढ़! देश आधी रात को बदल गया। लोकसभा (loksabha)में सोमवार को करीब 14 घंटे तक चली बहस के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक (citizenship amendment bill) पास (pass) हो गया। विपक्षी दलों ने इस बिल का पुरजोर विरोध किया, लेकिन सदन में भाजपा के बहुमत के सामन विपक्ष की नहीं चल सकी। जदयू, बीजद जैसे दलों ने भी बिल का साथ दिया।एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन आवैसी ने तो बिल की काॅफी फाड़ दी।


वहीं शिवसेना ने बिल (citizenship amendment bill) को लेकर सवाल उठाए। गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के हर सवाल का अपने अंदाज में जवाब दिया। इससे पहले बिल को सदन में पेश करने को लेकर भी वोटिंग हुई थी, जिसके बाद यह बिल लोकसभा में अमित शाह द्वारा पेश िकया गया।


नागरिकता विधेयक पर अंतर्राष्ट्रीय चिंता

न्यूयॉर्क! नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा से पास हो गया! इस बिल को लेकर जहां भारतीय वैज्ञानिकों, स्कॉलर्स और कई राजनीतिक पार्टियों ने मोर्चा खोल दिया है, वहीं अमेरिकी आयोग (USCIRF) ने भी चिंता जाहिर की है! अंतराराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के मामलों को देखने वाली संघीय अमेरिकी आयोग ने नागरिकता संशोधन विधेयक को मोदी सरकार द्वारा एक गलत रास्ते पर लिया गया खतरनाक मोड़ करार दिया है! अमेरिकी आयोग ने कहा कि अगर ये बिल भारतीय संसद के दोनों सदनों से पास हो जाता है, जो अमित शाह के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाने के बारे में सोचना चाहिए!


लोकसभा में मोदी सरकार के प्रस्तावित बिल के अनुसार, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को अवैध प्रवासी के तौर पर नहीं देखा जाएगा. ये सभी लोग भारत में नागरिकता के लिए आवेदन करने के पात्र बन जाएंगे!
अमेरिकी आयोग (USCIRF) ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक बड़ी समस्या बनने वाला है! बयान में कहा गया, 'अगर नागरिकता संशोधन विधेयक दोनों संसद के सदन से पास हो जाता है, तो अमेरिकी सरकार को अमित शाह और दूसरे मुख्य नेताओं के खिलाफ प्रतिबंध लगाने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि USCIRF लोकसभा में इस बिल के पास होने से बड़े खतरे में है!'
बता दें कि संसद के निचले सदन लोकसभा में सोमवार देर तक चली बहस के बाद रात करीब पौने 12 बजे वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हुई! इस दौरान नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में कुल 311 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में सिर्फ 80 वोट आए. लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद अब माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इसे मंगलवार को राज्यसभा में भी पास करा सकती है!


मंगल पर डोरवे की उपस्थिति का पता लगा

वाशिंगटन। बॉलीवुड फिल्म 'कोई मिल गया' में 'जादू' यानी एक एलियन की कहानी बताई गई थी। उससे पहले कई बार दुनिया के अलग-अलग जगहों में UFO को देखा गया है, हालांकि ये अभी तक तय नहीं हो सका है कि वे सभी UFO एलियन थे या नहीं। लेकिन एलियन के अस्तित्व को लेकर वैज्ञानिक कई सालों से जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में एक बड़ी कामयाबी मिलती नजर आ रही है।
दरअसल, मंगल ग्रह की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद ये कहा जा रहा है कि एलियन है। एक UFO विशेषज्ञ ने दावा किया कि मंगल ग्रह पर ली गई क्यूरियोसिटी रोवर द्वारा भेजी तस्वीर में जमीन पर एक एलियन के डोरवे (Doorway) का पता चला है।
विशेषज्ञ के अनुसार, सबसे अधिक संभावना है कि ये प्रवेश द्वार एक भूमिगत आश्रय यानी घर की ओर जाता है जिसे एलियंस द्वारा उपयोग किया जाता था।
मंगल ग्रह पर कथित एलियन होने की तस्वीरें स्कॉट वारिंग (Scott Waring) ने अपने ब्लॉग ET Data Base के माध्यम से साझा की हैं। वारिंग के अनुसार, ये तस्वीरें तब सामने आई जब वह गिगापान (Gigapan) को ब्राउज़ कर रही थीं। Gigapan वेबसाइट को nasa , कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय और Google के बीच एक सहयोगी प्रयास के माध्यम से स्थापित की गई थी।
नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने ली तस्वीरें:-
नासा के क्यूरियोसिटी रोवर मंगल ग्रह पर खोज के लिए भेजा गया है। इसी कड़ी में रोवर ने ये तस्वीरें ली है। तस्वीर में, रोवर एक चट्टानी सतह के साथ एक बंजर इलाके में देखा जा सकता है।
रोवर से कुछ मीटर की दूरी पर लगती चट्टानों में से एक पर एक एक रखे कई छोटे चट्टान दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक दरवाजानुमा आकार भी है। वारिंग के अनुसार, ये खुला हुआ आकार वास्तव में एक द्वार है जिसका रास्ता अंदर यानी भूमिगत है। ऐसा मालूम पड़ता है कि भूमि के अंदर रहने की कोई बड़ी जगह है। वारिंग ने ये अनुभव किया कि मंगल ग्रह के मौसम की स्थिति से अपने लोगों की रक्षा के लिए जानबूझकर भूमिगत संरचना बनाई गई है।
वारिंग ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि रहने की संरचना यानी घर को भूमि के अंदर बनाया गया है, जिसका प्रवेशद्वार है। उन्होंने लिखा कि चूंकि मंगल ग्रह में मौसम बदलते रहता है, लिहाजा, गर्मी में ठंड़ी रहने के लिए और सर्दियों में गर्म रहने के लिए जानबुझ कर भूमिगत संरचना को बनाया गया है।मंगल ग्रह में एलियन होने का मिला सबूत
वारिंग ने बताया है कि उन्होंने तस्वीरों में कथित प्रवेश द्वार के अलावा रोवर के पास एक हाथ जैसी वस्तु को देखी है। उन्होंने बताया कि ये वस्तु एक यांत्रिक हाथ हो सकती है जो मंगल ग्रह पर एलियन द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मशीन से आई हो।
वारिंग ने मंगल ग्रह में एलियंस के अस्तित्व के संबंध में हालिया खोजों को लेकर अब जो तथ्य सामने आए हैं उसे निश्चित प्रमाण माना है। वारिंग ने कहा कि कथित प्रवेश द्वार और यांत्रिक शाखा ये दर्शाती है कि मंगल ग्रह पर रहने वाले एलियंस बुद्धिमान थे।
उन्होंने कहा कि मुझे रोवर के पहियों के पास एक असामान्य वस्तु भी मिली। ये वस्तु किसी मशीन की एक यांत्रिक भाग यानी हाथ जैसा है जो धूल-मिट्टी से नीचे दब गई। वारिंग ने कहा कि यह पूर्ण प्रमाण है कि मंगल पर जीवित प्राणी बुद्धिमान थे और जीवित रहने के लिए भूमिगत घरों का उपयोग करते थे।


युवती के प्राइवेट पार्ट, सीने में गोली मारी

रेवाड़ी। पूरा देश महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को लेकर आक्रोशित है, इसके बावजूद देश की आधी आबादी के साथ अत्‍याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं! ऐसी ही एक खबर रेवाड़ी से सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय युवती के प्राइवेट पार्ट और सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई! शव को धारूहेड़ा में सड़क किनारे फेंक दिया गया था! इस हत्‍याकांड में पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है!


बता दें कि राजस्थान के हनुमान गढ़ की रहने वाली 22 वर्षीय युवती डिप्रेशन का इलाज कराने के लिए दिल्ली में रहती थीी! जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को युवती पिता से मार्केट जाने की बात कह कर निकली थी! देर शाम तक जब बेटी वापस नहीं लौटी तो पिता ने मोबाइल पर फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ!
सड़क किनारे मिला शव:-साढ़े दस बजे बाद नम्बर स्विच ऑफ़ हो गया और 12 बजे फोन ऑन भी हुआ, लेकिन बात नहीं हो पाई! शनिवार सुबह बेटी के व्हाट्सएप नम्बर से 5 बजे मैसेज आया की पापा आप चिंता ना करें मैं ठीक हूं और कहीं जा रही हूं! इस मैसेज के एक घंटे पहले ही रेवाड़ी पुलिस को युवती का शव धारूहेड़ा-नंदरामपुर बांस रोड पर सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला!
युवती के शरीर में चोट के निशान:-प्राथमिक जांच में युवती के शरीर पर चोट के चार निशान पाए गए हैं! इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया और युवती के आधार कार्ड के आधार पर हनुमानगढ़ जिले के थाने में संपर्क किया गया और परिजनों को सूचना दी गई!
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार:रविवार दोपहर तक डॉक्टर्स के बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया! उधर, इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं! पुलिस ये कह रही है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ़ होगा की हत्या से पहले दुष्कर्म किया गया था या नहीं!
पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में
फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है, ताकि मामला ज्यादा सुर्ख़ियों में ना आए! पुलिस इतना वक्त बीतने के बावजूद अभी हत्यारों की जल्‍द गिरफ्तारी का सिर्फ दावा ही कर रही है, लेकिन हकीकत में पुलिस के हाथ कोई सुराग लगा नहीं है! ऐसे में रेवाड़ी पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं!


सड़क हादसे में 4 की मौत, दो घायल

विदिशा। नेशनल हाइवे 146 पर ग्राम अटारी खेजड़ा के पास सोमवार- मंगलवार की रात करीब 3 बजे भोपाल से सागर के रहली जा रही एक कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक रहली के जैन परिवार के बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार रहली निवासी अनिल कुमार जैन अपने परिवार के साथ भोपाल में एक गमी के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कार एक ट्रक में भिड़ गई। जिसमें अनिल के अलावा कुसुम जैन, सुनीता जैन और एक बालक अनुज जैन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ज्योति जैन और आस्था जैन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार दुर्घटना के बाद तेज आवाज आई इसके बाद वहां रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों ने मुश्किल से कार में फंसे दो घायलों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई और एक ही झटके में चार लोगों की जान चली गई। रेहली में परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है वे विदिशा पहुंच रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौप दिए जाएंगे।


निकाय-चुनाव मैदान में 10161 प्रत्याशी

रायपुर। नगरपालिका निर्वाचन 2019 के लिए नाम निर्देशन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि के बाद अब 10 हजार 161 अभ्यर्थी मैदान में हैं । एक हजार 458 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए हैं । इनमें सबसे ज्यादा 936 अभ्यर्थी जांजगीर जिले में हैं ।राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम वापसी के बाद अब बिलासपुर जिलें में 735 , मुंगेली में 214 , कोरबा में 584 , रायगढ़ में 554 , सूरजपुर में 253 , बलरामपुर में 213 , सरगुजा में 214 , कोरिया में 445 , जशपुर में 254 , रायपुर में 836 , बलौदाबाजार में 584 , गरियाबंद में 242 , महासमुंद में 396 , धमतरी में 370 , बेमेतरा में 322 , दुर्ग में 596 , बालोद में 455 , राजनांदगांव में 520 , कबीरधाम में 332 , कोंडागांव में 164 , बस्तर में 220 , नारायणपुर में 49 , कांकेर में 261 दंतेवाड़ा में 278 , सुकमा में 84 और बीजापुर जिलें में 50 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।


जंजीरों में जकड़,युवक को जिंदा जलाया

भोपाल! मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल से सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक स्कूल में युवक की जली हुई लाश मिली। बताया जा रहा है कि उसे जंजीरों से बांधकर जिंदा जलाया गया था। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। राजधानी के पंचशील नगर स्थित सरदार पटेल स्कूल के अंदर एक जली हुई लाश मिली है। संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या के बाद शव को स्कूल के अंदर लाकर क्लास रूम में जलाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी और मंत्री पीसी शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया।
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि लाश पूरी तरह से जली हालत में मिली है। लाश किसी युवक की है।लेकिन उसकी हालत ऐसी नहीं है कि देखकर शिनाख्त की जा सके। डीएनए रिपोर्ट के बाद ही लाश की शिनाख्त हो पाएगी। उन्होंने कहा कि लाश के पास से एक जंजीर भी मिली है। जंजीर लाश के गले में फंसी हुई मिली है। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज लिए जा रहे हैं।
मंत्री ने कहा- शाम तक मामले का खुलासा हो जाएगा
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि युवक की उम्र 24-25 साल है। आरोपी स्कूल की बाउंड्री फांदकर अंदर आए हैं। कितने आरोपी हैं, अभी नहीं कहा जा सकता। युवक की हत्या के बाद लाश को जलाया गया है। शर्मा ने कहा कि शाम तक पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।मौके पर फोरेंसिंक टीम पहुंच गई है।पुलिस ने पंचशील नगर से करीब चार दिन से लापतायुवक अनिल के परिजनों को मौके पर बुलाया है। हालांकि परिजनको अभी लाश नहीं दिखाई गई है।


कार में सेक्स,कपल को गोलियों से भूना

कार में सेक्स कर रहे एक कपल को गोलियों से भून दिया गया और चोर उनकी SVS लेकर फरार हो गए! ये घटना यूक्रेन के गुटिरिवका नाम की जगह में हुई! इस मामले में एक स्थानीय कोर्ट ने मुख्य आरोपी को आजीवन कारावास और सह आरोपी को 12 साल की जेल की सजा सुनाई है!


पोल्तावा रीजनल कोर्ट में बताया गया कि कपल हफ्ते के कुछ खास दिनों में उस जगह पर जाया करता था! अपराधियों को ये बात पता थी! और एक दिन घात लगाकर उन्होंने हमला कर दिया! रिपोर्ट के मुताबिक, एन्ड्रीव ने यूरी के सिर में गोली मारी थी! और फिर उनकी प्रेमिका से अपने सोने के गहने देने को कहा था! जैसे ही उन्होंने गहना दिया, उन्हें भी सिर में गोली मार दी गई! घटना के बाद आरोपी कार को घर ले गए और अपने गैरेज में छिपाकर रखा! घटना के 1 साल बाद एन्ड्रीव ने कार के पार्ट्स को ऑनलाइन बेचने की कोशिश, इसके बाद पुलिस को मामले का पता चला!


डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस प्रवक्ता रसलन बिरयुकोव ने कहा कि गोली मारने के बाद चोरों ने कपल को जिंदा दफना दिया था! दफनाए जाने के दौरान प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे का हाथ थामे हुए थे! जून 2016 में हुई घटना के 1 साल बाद जब चोरों ने के पार्ट्स अलग-अलग बेचने शुरू कर दिए तो उनका अपराध उजागर हुआ! पुलिस ने 36 साल के रसलन क्लेमेन्चुक और 39 साल के गेन्नेडी एन्ड्रीव को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने पिछले हफ्ते गेन्नेडी एन्ड्रीव को आजीवन जेल की सजा सुनाई, जबकि क्लेमेन्चुक को 12 साल की सजा दी गई!


38 लोगों सहित चिली सैन्य विमान लापता

सैंटियागो। अंटार्कटिका जा रहा चिली का एक सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया। विमान में 38 लोग सवार थे। देश की वायु सेना ने एक बयान में इसकी पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया कि हरक्यूलिस सी130 विमान ने सोमवार शाम 4.55 बजे उड़ान भरी और शाम 6.13 बजे उसका रेडियो संपर्क टूट गया।
इसमें आगे कहा गया कि विमान ने दक्षिणी शहर पुंटा एरिनास से अंटार्कटिका के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 17 क्रू सदस्य और 21 यात्री सवार थे।


हीरो टूव्हीलर की कीमतों में बढ़ोतरी

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकार्प अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत एक जनवरी 2020 से बढ़ जाएगी। कंपनी के अनुसार, सभी टूव्हीलर वाहनों पर 2000 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वाहनों के दाम कितने बढ़ाए जाएंगे, यह माडल और मार्केट के हिसाब से तय होंगे।


पाक बल्लेबाज स्पॉट फिक्सिंग का दोषी

लंदन। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद को टी20 स्पॉट फिक्सिंग मामले में साथी क्रिकेटरों को रिश्वत देने की साजिश में शामिल होने का दोषी पाया गया। दो अन्य व्यक्तियों युसूफ अनवर और मोहम्मद एजाज ने पीएसएल खिलाडिय़ों को रिश्वत की पेशकश की बात कबूल की है। तीनों की सजा फरवरी में तय की जाएगी। 
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि 2016 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी फिक्सिंग का प्रयास किया गया था जबकि पीएसएल 2017 में मैच फिक्स किए गए। दोनों मामलों में इस सलामी बल्लेबाज ने एक ओवर की पहली दो गेंदों पर रन नहीं बनाए, जिसके बदले में उसे पैसे दिये गए।
जमशेद ने पीएसएल में नौ फरवरी को इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जल्मी के बीच दुबई में खेले गए मैच में खिलाडिय़ों को फिक्सिंग के लिए उकसाया था। जमशेद ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेले हैं।


परिवेश के साथ पत्रकारिता में परिवर्तन

नई दिल्ली! सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने इसके लिए ब्रिटिश कालीन कानून को बदलकर एक नया कानून लागू करने की तैयारी कर ली है। इसके बाद न्यूज वेबसाइटों के लिए भी रजिस्ट्रार (न्यूजपेपर ऑफ इंडिया) के पास अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य हो जाएगा।
पुराने प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ बुक्स (पीआरबी) एक्ट, 1867 की जगह लेने के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस एंड पीरियॉडिकल्स (आरपीपी) बिल, 2019 के मसौदे में प्रकाशकों के अभियोजन से जुड़े पुराने प्रावधानों को भी हटाने का प्रस्ताव रखा गया है। 
इसके अलावा नए बिल में पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रेस रजिस्ट्रार जनरल के एक नए पद के सृजन का भी प्रावधान रखा गया है।
नए बिल में डिजिटल प्लेटफार्म पर दिए जाने वाले समाचार के दायरे में इंटरनेट, मोबाइल या कंप्यूटर पर डिजिटाइज्ड फार्मेट में ट्रांसमीट होने में सक्षम हर समाचार को रखा गया है। इसमें लिखित, ऑडियो, वीडियो और ग्राफिक्स, सभी तरह के समाचार को शामिल माना गया है। 
मंत्रालय ने इस बिल का मसौदा सोमवार को अपनी वेबसाइट पर जारी किया है और सभी हितधारकों को अगले 30 दिन में इस पर सुझाव देने के लिए कहा गया है।


मेघा गुलजार की 'छपाक' का पहला टेलर

मुंबई! यह फिल्म डायरेक्टर मेघा गुलजार के निर्देशन में बनाई जा रही है और इसको लेकर वे काफी सुर्खियों में हैं! दीपिका फिल्म में एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का रोल प्ले कर रही हैं, इस फिल्म के लुक को देखकर दीपिका का चेहरा वाकई में जला हुआ लग रहा है! दीपिका और लक्ष्मी को देख पहचानना मुश्किल है कि असली कौन है! 'छपाक' को लेकर लक्ष्मी अग्रवाल का भी बयान पिछले दिनों आ चुका है! उन्होंने कहा था कि, 'मैं खुश हूं कि पर्दे पर मेरा किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं! मुझे उन्हें जज करने का कोई हक नहीं है, मुझे विश्वास है वो बहुत अच्छा करेंगी!


बता दे कि लक्ष्मी एक एसिड अटैक पीड़िता हैं! लक्ष्मी का जन्म दिल्ली के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था! 15 साल की उम्र में लक्ष्मी ने गायक बनने का ख्वाब देखा था! और 32 साल का नदीम खान नाम का एक लड़का उनसे शादी करना चाहता था! लेकिन लक्ष्मी को ये रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था! नईम अक्सर लक्ष्मी का पीछा करता था! लक्ष्मी ने कई बार उसे मना किया लेकिन वो नहीं माना! साल 2005 में लक्ष्मी, खान मार्केट में एक किताब की दुकान की ओर जा रही थीं! यहीं पर नईम ने लक्ष्मी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया! लक्ष्मी सड़क पर ही गिर गईं!  वो दर्द से तड़प रही थीं!तब एक टैक्सी ड्राइवर वहां आया और लक्ष्मी को पास में स्थित सफदरजंग अस्पताल में ले गया! लक्ष्मी ने एक इंटरव्यू में अपनी दर्दनाक कहानी सुनाई थी! उन्होंने बताया था, 'उस वक्त ऐसा लगा जैसे मेरे पूरे शरीर पर किसी ने आग लगा दी हो! मेरी सारी खाल निकलकर बाहर आ गई थी! मेरे हाथ और चेहरे से खाल अलग होकर चूने लगी थी! इस अटैक के बाद लक्ष्मी को कई सर्जरी करवानी पड़ी, वो तीन महीने तक अस्पताल में भर्ती रही थीं!


नागरिकता विधायक के बाद, बड़ा विरोध

असम! लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद इस पर विरोध प्रदर्शन भी होने लगे हैं। असम में कुछ संगठनों ने 12 घंटे का बंद का आह्वान किया है। इनमें कुछ छात्र संगठन भी शामिल हैं। बंद को देखते हुए जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। गुवाहाटी में सुबह के समय ज्यादातर दुकाने बंद है। डिब्रूगढ़ में छात्र संगठनों ने सड़क पर टायर जलाकर अपना रोष दिखाया। बता दें कि नॉर्थ-ईस्ट स्टूडेंट यूनियन और ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन ने आज 12 घंटों का असम बंद बुलाया है।
पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को इस बात का डर है कि नागरिकता बिल के पारित हो जाने से जिन शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी उनसे उनकी पहचान, भाषा और संस्कृति ख़तरे में पड़ जाएगी। सबसे ज्यादा विरोध असम में हो रहा है। असम के डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, धेमाजी, शिवसागर और जोरहाट ज़िले में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रोड जाम कर दी, रेल यातायात भी ठप कर दिया गया।
पूर्वोत्तर के लोगों की चिंता ये है कि नागरिकता संसोधन बिल की वजह से असम समझौता 1985 के प्रावधान निरस्त हो जाएंगे। इसमें बिना धार्मिक भेदभाव के अवैध शरणार्थियों को वापस भेजे जाने की अंतिम तिथि 24 मार्च 1971 तय है जबकि मौजूदा बिल के तहत उन शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल जाएगी, जो 2014 से पहले तक भारत में रह रहे हैं।


'रेप इन इंडिया' बन रहा है 'देश'

नई दिल्ली। लोकसभा में शीतकालीन सत्र के 17वें दिन प्रश्नकाल के दौरान हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सदन में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा- 'पीएम नरेंद्र मोदी हर मुद्दे पर बोलते हैं, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध पर वह शांत हैं। उन्होंने कहा- भारत मेक इन इंडिया से रेप इन इंडिया बनता जा रहा है।


कांग्रेस सांसद अधीर रंजन एक बयान के जवाब में अमित शाह ने कहा- 'कश्मीर में हालात सामान्य हैं। हमें बताया गया था कि स्थिति खराब हो सकती है। वहां खून की नदियां बहेंगी। हिंसा होगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। एक भी गोली नहीं चली। गृह मंत्री ने कहा कि 99.5 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। 7 लाख मरीजों का इलाज किया गया। सभी थाने सही से काम कर रहे हैं। धारा 144 हटा ली गई है। उन्होंने कहा कि हम नेताओं को ज्यादा दिन जेल में नहीं रखना चाहते हैं। प्रशासन को जब उचित लगेगा उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।'


पहली बार देखा महंगाई का रौद्र रूप

शिमला। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा है कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवनकाल में महंगाई का ऐसा रौद्र रूप पहले कभी नहीं देखा है। देश की आर्थिक परिस्थितियों को सुधारने की बजाए बदतर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में निराशाजनक माहौल बना हुआ है। घर-घर के अजीज रहे प्याज की कीमतें ही दोहरा शतक पार करने जा रही है। ऐसी परिस्थितियों से देश की बीजेपी बीजेपी सरकार ने भी प्रदेश की जनता को निराश ही किया है जबकि धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। हिमाचल में भी स्कूल वर्दी खरीद में बड़े स्तर पर गोलमाल की आशंका जताई जा रही है जिस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा मामला उठाने के बाद जांच बिठाई जा रही है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि जनता के पैसे से इन्वेस्टर्स मीट जैसा मैगा इवेन्ट करवाने के बावजूद प्रदेश सरकार के हाथ खाली रह गए हैं, जबकि इस पर सरकार ने खूब शोर-शराबा किया।


उन्होंने कहा कि सरकार को अब इन्वेस्टर्स मीट पर कितना निवेश हुआ, विधानसभा सत्र में इसका जवाब देना ही होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामियां उजागर हो रही हैं तथा अब ऐसा भी नहीं कह सकते हैं कि कोई नई-नवेली सरकार बनी हुई है जिसे संभलने का और ज्यादा अवसर दिया जाए। वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी का आधे से ज्यादा सफर राजनीति में ही बिताया है लेकिन ऐसी परिस्थितियां पहले कभी नहीं देखी, जब जनता के मन में ही सरकार के खिलाफ इस तरह का आक्रोश हो। पूरा देश सरकार की चालाकियां व नामाकियों से अवगत हो चुका है। ना तो किसी विजन से काम किया जा रहा है और ना ही नीयत सही है। अन्य राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सरकार द्वेष की भावना से मामले दर्ज करवाने में लगी हुई है।


तिहाड़ जेल में फांसी का ट्रायल शुरू

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि 16 दिसंबर को चारों दोषियों को फांसी पर लटका दिया जाएगा इसलिए जिस जगह पर फांसी देनी है, वहां साफ-सफाई का काम भी शुरू हो गया है। इसी बीच तिहाड़ जेल प्रशासन ने तख्त तैयार करके एक डमी का ट्रायल किया है। हालांकि अभी तक फांसी देने को लेकर जेल प्रशासन के पास कोई लेटर नहीं आया है। निर्भया से दुष्कर्म और हत्या के जुर्म में मौत की सजा पाए तिहाड़ में बंद दोषियों की दया याचिका खारिज हो चुकी है।


बता दें कि तिहाड़ जेल नंबर दो में बंद निर्भया से सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों अक्षय, मुकेश और पवन पर नजर रखने के लिए जेल प्रशासन ने तत्काल छह सीसीटीवी कैमरे खरीदकर लगाने का निर्णय लिया है ताकि, 24 घंटे दोषियों की गतिविधियों पर नजर बनी रहे। उधर, जेल नंबर चार में बंद विनय शर्मा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जेल सूत्रों का कहना है कि हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की मुठभेड़ में मारे जाने व इस घटना को लेकर देश में दुष्कर्म के दोषियों को तत्काल फांसी देेने की मांग किए जाने से निर्भया के दोषियों में भी डर का माहौल है।
ऐसे में कोई भी दोषी किसी तरह का गलत कदम न उठाए, इसके लिए जेल प्रशासन ने तत्काल छह सीसीटीवी कैमरे खरीदने का निर्णय लिया है। राष्ट्रपति के पास भेजी गई दोषी विनय शर्मा की दया याचिका खारिज होने पर सभी दोषियों को फांसी देने का रास्ता साफ हो जाएगा।
ऐसे में माना जा रहा है कि निर्भया कांड के दोषियों को एक ही दिन फांसी दी जाएगी। इस मामले में दोषी पवन को तिहाड़ जेल लाया गया है। उसे जेल संख्या दो में रखा गया है।
माना जा रहा है कि एक ही दिन चारों दोषियों को फांसी देने के लिए जेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है। हालांकि, जेल प्रशासन समय-समय पर दोषियों की काउंसिलिंग कर रही है ताकि वह कोई गलत कदम न उठा सके।


हिसार की "भैंस" ने बनाया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'

लुधियाना! हरियाणा के हिसार की मुर्रा नस्ल की भैंस ने दूध के उत्पादन में वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम किया है। लुधियाना के जगरांव में आयोजित इंटरनैशनल डेअरी ऐंड एग्रो एक्सपो में सरस्वती ने रोज 32 किलो से ज्यादा दूध का प्रडक्शन करते हुए विश्व कीर्तिमान बनाया है। तीन दिन तक चले प्रग्रेसिव डेअरी फार्मर्स असोसिएशन के इस एक्सपो का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया।


असोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह सरदारपुरा का कहना है, 'सरस्वती (भैंस) ने रोजाना औसतन 32.066 किलो दूध देते हुए नवंबर 2018 में पाकिस्तान के फैसलाबाद की मुर्रा भैंस का बनाया विश्व रेकॉर्ड तोड़ दिया। सरस्वती एक उपहार है और भैंस के मालिक इसके भ्रूण को बेचकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं।'


असोसिएशन का इंटरनैशनल डेअरी ऐंड एग्री एक्सपो दुनियाभर में भैंसों, गायों और बछड़े के प्रमुख कॉम्पिटिशन के रूप में मशहूर है। एक्सपो के दौरान 20 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सरदारपुरा का कहना है, 'हम खुश हैं कि हमारे एक्सपो में वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया गया।'


भैंस के मालिक ने अपनी मां को दिया श्रेय
भैंस के मालिक सुखबीर ढांडा हरियाणा के हिसार जिले में स्थित लिटानी के निवासी हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद वह बहुत खुश हैं। ढांडा ने कहा, 'यह न केवल मेरे, बल्कि पूरे देश के लिए फख्र की बात है कि सरस्वती ने एक दिन में सबसे ज्यादा दूध देने का विश्व रेकॉर्ड बनाया है। इसका श्रेय मेरी मां कैलो देवी को जाता है, जो इसकी अच्छे से देखभाल करती हैं। हम उसकी लगातार निगरानी रखते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उसे सबसे अच्छा चारा मिले।'


मुर्रा भैंस सरस्वती ने कई प्रतियोगिताएं जीतीं
सरस्वती ने इससे पहले भी कई मौकों पर ढांडा को गर्व का मौका दिया है। वह बताते हैं, 'सरस्वती ने पिछले साल भी 29.31 किलो दूध देते हुए यहां फर्स्ट प्राइज जीता था। इसके अलावा हिसार के सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ बफैलो रिसर्च के एक कार्यक्रम में 28.7 किलो दूध का उत्पादन करते हुए भी वह अव्वल रही थी। यही नहीं हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के एक आयोजन में भी 28.8 किलो मिल्क प्रडक्शन के साथ उसने प्रतियोगिता जीती थी।'


सुखबीर ने 51 लाख का ऑफर ठुकाराया था
ढांडा कहते हैं, 'लोगों ने सरस्वती को खरीदने के लिए मुझसे संपर्क किया। कुछ ने तो मुझे 51 लाख रुपये तक का ऑफर किया लेकिन मैंने उन्हें बताया कि यह बेचने के लिए नहीं है। मैं इसको खुद से दूर नहीं कर सकता। हमने हाल ही में उसके एक बछड़े को तमिलनाडु के एक शख्स को 4.5 लाख रुपये में बेचा है। हमारे पास दो और भैंसें- गंगा, जमुना हैं।' इस बीच रिजल्ट का ऐलान होने के बाद विजेता सरस्वती को देखने के लिए पशुप्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी।


चुनाव ड्यूटी में जवान लड़े, 4 की मौत

रायपुर/सुकमा। रांची और धनबाद में चुनाव ड्यूटी के लिए छत्तीसगढ़ से गये जवान आपस में लड़ गए जिसमें चार जवानों की मौत हो गई। जबकि तीन जवान घायल हैं। पहला मामला रांची के खेलगांव का है, जबकि दूसरा मामला धनबाद के गोमिया का है। झारखंड में बीते 24 घंटे के भीतर यह इस तरह की दूसरी वारदात है. सोमवार को ही रांची में छत्‍तीसगढ़ आर्म्ड फोर्सेज के एक जवान ने छुट्टी के विवाद में अपने एक अफसर पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी जान ले ली थी. बाद में जवान ने खुद को भी गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली थी।


जानकारी के मुताबिक झारखंड में चुनाव कराने को लेकर छत्तीसगढ़ से 226वीं बटालियन झारखंड गयी थी। मृतकों में अस्टिटेंट कमांडेंट साहुल हरसन सहित एएसआई पुरनानंद भुईंया और दो जवान शामिल हैं। दो घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक जवान गोमिया के हाईस्कूल में ठहरे जवान की आपस में गोलीबारी हो गयी, जिसमें चार की मौत हो गयी। झारखंड में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न करा लौट रहे सुरक्षाबल के जवानों ने सोमवार को अपने ही तीन अफसरों की जान ले ली। बोकारो के गोमिया स्थित कुर्कनाला में भोजन की बात को लेकर हुए विवाद में जवानों ने अपने अफसरों पर ही फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में असिस्टेंट कमांडेंट समेत दो अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि चार जवान घायल हो गए। रांची में छुट्टी के विवाद में सुरक्षा बल के एक जवान ने अपने कंपनी कमांडिंग अफसर को गोलियों से भूनने के बाद खुद को भी गोली मार आत्‍महत्‍या कर ली।


दरअसल, सोमवार को चाईबासा से द्वितीय चरण का चुनाव संपन्न कराकर लौट रहे सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों को बोकारो के गोमिया स्थित कुर्कनाला के उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय में सीआरपीएफ की 226वीं बटालियन को ठहराया गया था। करीब दो बजे जवान विद्यालय में पहुंचे थे। रात में करीब 8.30 में खाना खाने को लेकर दोनों विद्यालयों में ठहरे जवानों में विवाद हो गया। जिसके बाद जवानों ने एक दूसरे पर गोलीबारी शुरू कर दी।


इस गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों, असिस्टेंट कमांडेंट साहुल अहसन और एएसआइ पूर्णानंद भुइयां की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि गोली लगने से घायल दो कांस्टेबल उपेंद्र यादव और हरिश्चंद्र गोखले को रात 12 बजे हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए रांची भेजा गया है। इनके अलावा दो घायल जवानों खुखलरी और दीपेंद्र कुमार का इलाज बोकारो में ही चल रहा है।


हताश बायर ने "शाह" के नाम किया फ्लैट

फ्लैट मिलने में देरी से परेशान एक आम्रपाली होमबायर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर लेजर वैली में स्थित अपना फ्लैट उनके नाम कर दिया। इसके साथ ही शख्स ने सरकार से अपील की कि सरकार उसकी और दूसरे खरीदारों की दूर्दशा पर ध्यान दे। शख्स ने सरकार से अपील करते हुए कि वह तनाव कम करने के लिए एनबीसीसी को फंड जारी करे ताकि अधूरे फ्लैट निर्माण के काम को पूरा किया जा सके।


फ्लैट ना मिलने से हताश दिपांकर कुमार ने ट्विटर पर भी सरकार से गुहार लगाई। उन्होंने रविवार (8 दिसंबर, 2019) को अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को टैग करते हुए लिखा, 'आम्रपाली होमबायर्स की मदद करिए, मोदी जी मदद करिए, अमित शाह जी हमारी मदद करिए।' ट्वीट में आगे लिखा गया, 'मेरे जैसे आम्रपाली बायर फ्लैट मिलने का लंबा करने के बाद थक गए हैं। हमारी उम्मीदें खत्म हो गईं।'


दिपांकर का दस रुपए वाला स्टाम्प पेपर भी सामने आया है जिसमें उन्होंने लिखा, 'महोदय मैं आपको और आपकी पार्टी को अपना घर सौंपना चाहता हूं, क्योंकि मेरे अंदर अब हिम्मत नहीं बची है कि किसी भी तरह की लड़ाई लड़ सकूं। मैं पेपर पर यह लिखकर देना चाहता हूं कि कि ये घर अब आपलोगों का है। इससे आप भी एक घर खरीदार बन जाएंगे और आपके नेतृत्व में हम आगे की लड़ाई लड़ेंगे, जिसमें की जीत तय हैं।'


स्टाम्प पेपर में आगे लिखा गया, 'पिछले दस साल से 45,000 फ्लैट बायर्स इसमें फंसे हुए हैं, जिन्हें अभी तक घर नहीं मिला। अब हिम्मत जवाब दे रही है और उम्मीदें टूट चुकी हैं। सभी सरकारों से मदद की अपील करके भी थक चुके हैं। कहीं कुछ नहीं हो रहा है।' बता दें कि पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर दिपांकर कुमार अपनी खुद की फर्म चलाते हैं। साल 2014 में उन्होंने लेजर वैली में एक फ्लैट खरीदा था। मगर फ्लैट खरीदने के पांच साल भी वह अपने पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं। इससे हताश दिपांकर ने स्टाम्प पेपर के साथ एक पत्र पोस्ट को जरिए भाजपा ऑफिस को भेज दिया।


भुखमरी से मौतों पर एससी ने लिया संज्ञान

नई दिल्ली! सुप्रीम कोर्ट ने भुखमरी से हुई मौतों को लेकर बीते सोमवार को सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया! समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने राशन कार्ड से आधार कार्ड के लिंक नहीं होने पर राशन नहीं मिलने से भुखमरी से हुई मौतों पर संज्ञान लिया है!


चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने सभी राज्यों से जवाब मांगा है कि क्या राशन कार्ड से आधार कार्ड के लिंक नहीं होने की वजह से किसी को राशन देने से मना किया गया है! सीजेआई बोबडे ने कहा, 'मैं उस पीठ का हिस्सा था, जिसने आधार मामले पर सुनवाई की थी! पीठ ने कहा था कि राशन कार्ड से आधार के लिंक नहीं होने की वजह से लोगों को राशन देने से वंचित नहीं रखा जा सकता! हम इस मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करते हैं!' अदालत में केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि रिपोर्टों से पता चला है कि ये मौतें भुखमरी से नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा, 'राशन कार्ड से आधार के लिंक नहीं होने की वजह से किसी को भी राशन देने से मना नहीं किया गया!' याचिकाकर्ता कोलिली देवी की ओर से अदालत में पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोन्जॉल्विस ने कहा, 'कई राज्यों में अधिसूचना जारी की गई है लेकिन जब आदिवासी राशन सेंटर पर जाते हैं तो उन्हें राशन नहीं मिलता!'


यह याचिका झारखंड के करिमाटी के सिमडेगा में 11 साल की बच्ची संतोषी की मां कोलिली देवी और बहन गुड़िया देवी की ओर से दायर की गई है! 28 सितंबर 2017 को भुखमरी से संतोषी की मौत हो गई थी! याचिका में कहा गया है कि आधार कार्ड से राशन कार्ड के लिंक नहीं होने की वजह से संतोषी के गरीब दलित परिवार का राशन कार्ड कैंसल कर दिया गया था, जिस वजह से संतोषी की मौत हो गई! याचिका में कहा गया कि परिवार का राशन कार्ड मार्च 2017 में कैंसिल कर दिया गया था, जिसकी वजह से पूरा परिवार भूखा था! संतोषी की मौत के दिन उनकी मां ने उसे चाय और नमक परोसा था, सिर्फ यही चीजें घर में बची थीं लेकिन उसी रात संतोषी की मौत हो गई!


'पीड़ित दंपत्ति' की नहीं कोई सुनवाई

मनीष मिश्रा 


बांदा-डीआईजी से दंपति ने लगाई गुहार, कार्रवाई की मांग


बबेरू कस्बे के औगासी रोड स्थित नर्सिंग होम का मामला


बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के औगासी रोड स्थित नर्सिंग होम में महिला के पेट में दर्द होने पर डाक्टर ने उसका एबार्सन कर दिया। इससे बच्चेदानी व आत फटने से महिला की हालत बिगड़ गई। बाहर जाकर इलाज कराने और रूपये देने का आश्वासन दिया गया। महिला ने लखनऊ में उपचार कराया। जहां तीन लाख रूपये खर्च हुआ। रूपये मांगने पर नर्सिंग होम संचालकों ने गाली-गलौज की। पीड़िता ने सोमवार को डीआईजी को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराकर रूपये दिलाने की मांग की है।
देवरथा गांव की रहने वाली फूलकुमारी पत्नी दुबलाल ने डीआईजी को दिये गये पत्र में बताया कि उसके पेट में दो माह का गर्भ था। बीते 19 सितम्बर को पेट में दर्द होने पर औगासी रोड स्थित एक नर्सिंग होम इलाज के लिये गये। जहां बिना इच्छा के डाक्टर व नर्स ने अर्बासन कर दिया। जिससे ब्लीडिंग अधिक होने लगी। तब डाक्टर ने कहा कि गलती से तुम्हारी बच्चेदानी व आंत फट गई है। इसे बाहर इलाज कराकर ठीक करवाओ। जो भी खर्च आयेगा, हम लोग देंगे। महिला परिजनों के साथ बांदा, फिर कानपुर और अंत में लखनऊ गई। जहां मेडिकल कालेज में बाईपास आपरेशन किया गया। जिसमें तीन लाख रूपये खर्च हुये।
जब डाक्टर और नर्स से एक दिसम्बर को रूपये मांगने गए तो गाली गलौज की गई। महिला ने डीआईजी को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही किये जाने और इलाज में खर्च हुई धनराशि दिलाने की मांग की है।


सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

 प्रदीप पाठक की रिपोर्ट
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
 
बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली द्वारा विकास कार्यक्रमों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। उन्होंने बैठक में समस्त विकास कार्यों से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों को 100 प्रतिशत लक्ष्य फरवरी माह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सीडीओ द्वारा चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेन्स की स्थिति, टीकाकरण की समीक्षा की गयी। जनपद में संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओं को संस्थागत प्रसव प्रतिशत में वृद्धि लाने का निर्देश दिया। सीडीओ द्वारा आशा भुगतान, आयुष्मान भारत में गोल्डन कार्ड वितरण, जननी सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की गयी। सीडीओं द्वारा निर्माणाधीन गौशालाओं की समीक्षा की गयी। सीडीओ ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गौशाला निर्माण में मिली धनराशि के व्यय मंे तेजी लाने का निर्देश दिया। धान खरीद की समीक्षा के दौरान डिप्टीआरएमओ ने बताया कि नवम्बर माह तक 21 प्रतिशत धान खरीद की जा चुकी है। मुख्य विकास अधिकारी ने धान खरीद की धीमी प्रगति पर स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। 
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वयं सहायता समूहों के गठन, पेयजल योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की समीक्षा की गयी। ग्रामों में पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने डीपीआरओ का शतप्रतिशत हैण्डपंपों की मरम्मत व रिबोर कराने का निर्देश दिया। सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा के दौरान समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष मं् 692 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया जा चुका है व 112 जोड़ो का विवाह जनवरी माह में कराया जायेगा। पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान संबन्धित अधिकारियों ने बताया कि वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन में लाभार्थियों को पेंशन की द्वितीय किस्त भेजी जा चुकी है। मुख्य विकास अधिकारी ने आईसीडीएस विभाग द्वारा चलाये जा रहे कुपोषण में चिन्हांकित बच्चों को सुपोषित किये जाने, एनीमिया में चिन्हांकित किशोरियों व महिलाओं में एनीमिया दूर करने की समीक्षा करते हुये इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। सीडीओ द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु बीएसए को निर्देशित किया गया व स्वेटर वितरण की समीक्षा की गयी। सीडीओ द्वारा विद्युत आपूर्ति ट्रान्सफार्मर बदलना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उर्वरक वितरण, बीज उपलब्धता की समीक्षा की गयी। बैठक में एक जनपद एक उत्पाद की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग की अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जनपद में निमार्ण कार्यों में लगे कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने कहा कि निर्माण कार्य हेतु बजट उपलब्ध न होने के पश्चात् 6 माह तक कार्य न प्रारंभ करने वाले कार्यदायी संस्थाओं को ब्लैकलिस्टेड करते हुये लीगल रियेक्शन किया जायेगा। आईटीआई छात्रावास निर्माण में धीमी प्रगति पर एक्सईएन सीएनडीएस का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। सीडीओ द्वारा ई-टेण्डरिंग व आईजीआरएस की समीक्षा की गयी। 
 बैठक में सीडीओ, डीएफओ रजनीकान्त मित्तल, सीएमओ  डा0 घनश्याम सिंह, पीडी अनिल कुमार, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीएसटीओं संजीव कुमार, डीडी एग्रीकल्चर, डीसी मनरेगा, डीपीआरओं नरेश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, एक्सईएन विद्युत, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, प्रभारी बीएसए/डीआईओएस महेन्द्र कुमार कनौजिया व अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
     


महिला सम्मान में, महिलाओं की सभा

मनीष मिश्रा 


महिलाओं के सम्मान में, पृगतिशील समाजवादी पार्टी महिला सभा बांदा मैदान में।
बांदा! महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य कृत्य बलात्कार के विरोध में पृगतिशील समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष कल्पना सोनी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं सहित पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने धिक्कार दिवस के रूप में विरोध प्रदर्शन किया और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है! इस अवसर पर जयाा, रेखा, मालती, मानशी नीलम श्रीवास्तव, निर्मला, रामा, उर्मिला, दुर्गिस्मा, सबीना पार्टी प्रवक्ता बद्री प्रशाद यादव, प्रमुख महासचिव छोटे लाल यादव, महासचिव मनोज सिंह अंकल, नगर अध्यक्ष आरिफ खाँ, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष रमाशंकर राजपूत, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अनुज सोनी, पिछड़ावर्ग जिलाध्यक्ष अशोक खंगार, नरेंद्र राजपूत, आशीष सोनकर, सौरभ लक्षकार, उस्मान गनी, रामलखन यादव, मो चाँद, नीरज निषाद, ओमप्रकाश सोनी, चेतन राजपूत, राज कुशवाहा, शानू अत्ता, कुलदीप, कबीर, मयंक गुप्ता, प्रेम पाल, सत्यम सोनी आदि पदाधिकारी व् कार्यकर्ता उपस्थित रहे!


दो लड़कियों के मर्डर से थर्राया 'रायपुर'

रायपुर। मंगलवार की दोपहर राजधानी दो लड़कियों के मर्डर से थर्रा उठा। मामला टिकरापारा के गोदवारी नगर का इलाका है। दोनो युवतियां आपस में सहेली है जो गोदावरी नगर में एक किराये के मकान में रहती थी। हालांकि सूचना है कि एक लड़की का नाम मनीषा है, जो नर्सिंग की पढाई कर रही थी, जबकि दूसरी युवती उसकी दोस्त है और कल ही उससे मिलने किराये वाले मकान में पहुंची थी।


जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की है। दोनों युवतियां अपने घर पर थी उसी दौरान अज्ञात आरोपी ने घर में घूसकर दोनों लड़कियों पर हमला कर दिया। दिन दहाड़े हुए इस हमले के बाद इलाके में चीख पुकार मच गयी। खुद मकान मालिक मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी हमला कर मौके से फरार हो गया।


मकान मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से युवती को तुरंत मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों युवतियों की मौत हो गयी। मनीषा के बारे में मालूम चला है कि वो रायगढ़ की रहने वाली थी, और तीन-चार साल से रायपुर में ही रह रही थी। वो नर्सिंग का कोर्स कर रही थी।


 



 
पूरा मामला आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। इधर पुलिस मौके पर पहुंची है, वहीं आला अधिकारी इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही  है। युवतियों पर जिस हैवानियत के साथ हमला किया गया है, उसे देखकर तो यही मालूम चल रहा है कि पूरा मामला बदले की कार्रवाई के तहत किया गया है।


हमला ऐसा किया गया था, मानों हत्यारा किसी कीमत पर युवतियों को बचने नहीं देना चाहता था। युवती के गले, चेहरे, सीने और पेट में भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 11, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-127 (साल-01)
2. बुधवार, दिसंबर 11, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- पूर्णिमा, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:11,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -8 डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., कोहरा छाया रहने की संभावना ।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...