मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

'पीड़ित दंपत्ति' की नहीं कोई सुनवाई

मनीष मिश्रा 


बांदा-डीआईजी से दंपति ने लगाई गुहार, कार्रवाई की मांग


बबेरू कस्बे के औगासी रोड स्थित नर्सिंग होम का मामला


बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के औगासी रोड स्थित नर्सिंग होम में महिला के पेट में दर्द होने पर डाक्टर ने उसका एबार्सन कर दिया। इससे बच्चेदानी व आत फटने से महिला की हालत बिगड़ गई। बाहर जाकर इलाज कराने और रूपये देने का आश्वासन दिया गया। महिला ने लखनऊ में उपचार कराया। जहां तीन लाख रूपये खर्च हुआ। रूपये मांगने पर नर्सिंग होम संचालकों ने गाली-गलौज की। पीड़िता ने सोमवार को डीआईजी को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराकर रूपये दिलाने की मांग की है।
देवरथा गांव की रहने वाली फूलकुमारी पत्नी दुबलाल ने डीआईजी को दिये गये पत्र में बताया कि उसके पेट में दो माह का गर्भ था। बीते 19 सितम्बर को पेट में दर्द होने पर औगासी रोड स्थित एक नर्सिंग होम इलाज के लिये गये। जहां बिना इच्छा के डाक्टर व नर्स ने अर्बासन कर दिया। जिससे ब्लीडिंग अधिक होने लगी। तब डाक्टर ने कहा कि गलती से तुम्हारी बच्चेदानी व आंत फट गई है। इसे बाहर इलाज कराकर ठीक करवाओ। जो भी खर्च आयेगा, हम लोग देंगे। महिला परिजनों के साथ बांदा, फिर कानपुर और अंत में लखनऊ गई। जहां मेडिकल कालेज में बाईपास आपरेशन किया गया। जिसमें तीन लाख रूपये खर्च हुये।
जब डाक्टर और नर्स से एक दिसम्बर को रूपये मांगने गए तो गाली गलौज की गई। महिला ने डीआईजी को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही किये जाने और इलाज में खर्च हुई धनराशि दिलाने की मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...