शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

बागपत: ईद के संबंध में ली गई, व्यापारियों संग मीटिंग

बागपत: ईद के संबंध में ली गई, व्यापारियों संग मीटिंग 

गोपीचंद       
बागपत। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत जनपद बागपत के जिला कार्यालय पर बड़ौत कोतवाली प्रभारी श्री देवेश कुमार शर्मा द्वारा ईद के संबंध में एक मीटिंग व्यापारियों संग ली गई। जिसमें इंस्पेक्टर ने कहा, ईद के त्यौहार पर यदि किसी को भी कोई बाहरी व्यक्ति नकारात्मक दृष्टि से कोई हरकत करता हुआ नजर आता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाएं। जिला अध्यक्ष व्यापारी भूपेश बब्बर ने व्यापारियों की ओर से आश्वासन दिया कि हर साल की तरह इस साल भी ईद का त्यौहार प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा, बागपत जिला मिसाल है। आपसी भाईचारे की मीटिंग में बड़ौत इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा, बाजार चौकी इंचार्ज नरेश यादव, जिला अध्यक्ष व्यापारी भूपेश बब्बर, जिला महामंत्री अनुराग जैन, जिला कोषाध्यक्ष अमित चिकारा, जिला उपाध्यक्ष शो मी मलिक, इमरान, प्रधान अनुराग, मोहन जैन, मनोज जैन, जिला संगठन मंत्री विपिन जैन, अजय सोलंकी, राजेंद्र सखूजा, लाल गिरहोत्रा, कीमती लाल गिरहोत्रा, गोपी चंद सैनी, गुलशन कुमार, मग्गू, राजेंद्र जैन आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

300 अंक से अधिक लाभ में रहा, बीएसई सेंसेक्स

300 अंक से अधिक लाभ में रहा, बीएसई सेंसेक्स 

कविता गर्ग
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से अधिक लाभ में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 303.38 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,481.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 448.68 अंक तक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 87.70 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 16,220.60 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, पावरग्रिड, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, डॉ. रेड्डीज लैब, नेस्ले, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। 
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी इंडिया, इंडसइंड बैंक, टीसीएस और एशियन पेंट्स शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे जबकि चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक मामूली नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में बृहस्पतिवार को तेजी थी।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘मौजूदा तेजी का एक प्रमुख कारण जिंसों के दाम गिरावट और मुद्रास्फीति में कमी की उम्मीद है। इससे केंद्रीय बैंक नीतिगत दर बढ़ाने की गति धीमी होगी। इसके अलावा सौदे को पूरा करने के लिये की गयी लिवाली से बाजार में तेजी रही।’’ इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.5 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बृहस्पतिवार को शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने 925.22 करोड़ मूल्य के शेयर बेचे।

पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद को 'सीसीयू' में भर्ती कराया

पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद को 'सीसीयू' में भर्ती कराया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली/पटना। दिल्ली स्थित एम्स में इलाज करा रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बिहार के 74 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद को अस्पताल के कार्डियो न्यूरो (सीएन) केंद्र की गहन देखभाल इकाई (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है। एक सूत्र ने बताया कि उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और कुछ दिन में उन्हें वार्ड में भेजे जाने की संभावना है।
इससे पहले दिन में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रसाद से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सीढ़ियों से गिरने के कारण कई फ्रैक्चर होने पर उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को एक एयर एम्बुलेंस से उन्हें दिल्ली लाया गया था। इस सप्ताह की शुरुआत में प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनके पिता की तबीयत में ”सुधार” दिख है, लेकिन उन्हें दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि वहां एम्स के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
चारा घोटाला मामलों में जमानत पर रिहा प्रसाद ने गुर्दे के प्रतिरोपण के लिए पिछले महीने झारखंड उच्च न्यायालय से विदेश, विशेषकर सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी। यह पूछे जाने पर कि क्या सिंगापुर जाना संभव होगा, इसपर यादव ने कहा था कि अगर दो-चार सप्ताह में वह विदेश यात्रा कर पाते हैं, तो हम उन्हें सिंगापुर ले जा सकते हैं।

स्वास्थ्य: कब्ज की समस्या से राहत दिलाएगा 'ब्रोकली'

स्वास्थ्य: कब्ज की समस्या से राहत दिलाएगा 'ब्रोकली' 

सरस्वती उपाध्याय     
शरीर में डाइजेस्टिव सिस्टम ठीक तरह से काम न करें, तो हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उनमें से सबसे बड़ी समस्या कांस्टिपेशन यानि, कब्ज की है। आपने अपने आस-पास देखा होगा कि लोग कब्ज जैसी समस्या पर बहुत गंभीरता से ध्यान नहीं देते। हालांकि, इसकी गंभीरता का अंदाजा केवल उन्हीं लोगों को होता है, जो हर रोज इस कठिनाई का सामना करते हैं। कब्ज में मल त्यागते वक्त कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। कब्ज की समस्या कई कारणों से हो सकती है। जैसे, किसी बीमारी से ग्रस्त होना, एलोपैथिक दवाइयों का अधिक सेवन करना या पानी और लिक्विड्स की कम मात्रा का सेवन करना। अगर आप कब्ज से परेशान हैं, तो उससे निजात पाने के लिए नियमित योग अभ्यास कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कब्ज से निजात पाने के लिए किन चीजों का सेवन कर सकते हैं।

कब्ज से राहत दिलाएगा ब्रोकली...

ब्रोकली एंटी बैक्टीरियल, एंटी ऑक्सीडेंट्स और फाइटोकेमिकल के गुणों से भरपूर होती है, जो शरीर को कई तरह के इंफेक्शन और बीमारियों से लड़ने में सहायता करती है।
रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकली में मौजूद सल्फोराफेन शरीर में आंतों के सूक्ष्मजीवों को बढ़ने से रोकता है, जो शरीर में पाचन तंत्र को खराब कर सकते हैं।
ब्रोकली फाइबर से भरपूर होती है, जो शरीर के पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करती है और कब्ज से निजात दिला सकती है।

डाइट में ऐसे शामिल करें ब्रोकली...

ब्रोकली को घर में बनी किसी भी सब्जी, सलाद या सूप में डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्रोकली को कद्दूकस कर सैंडविच में मिला सकते हैं।
ब्रोकली को सलाद के तौर पर भी रेगुलर डाइट में शामिल कर सकते हैं।
ब्रोकली खाने से न सिर्फ कब्ज से राहत मिलती है, बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।

नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक को निलंबित किया

नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक को निलंबित किया 

विजय भाटी 
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर-प्रदेश सरकार ने नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक (विद्युत/यांत्रिकी) गौरव बंसल को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने बताया कि गौरव बंसल को उत्तर प्रदेश शासन ने निलंबित किया है। निलंबन की वजह ग्रेटर नोएडा में किसानों के भूखंड के आवंटन का मामला है। अब शासन के निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बंसल पर अपने परिचितों को फायदा पहुंचाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनाती के दौरान किसानों के पुराने भूखंड का आवंटन निरस्त करने और नियोजित भूखंड आवंटित करने का आरोप है। राज्य सरकार ने इसे नियमों के खिलाफ माना और अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार की ओर से निलंबन का आदेश जारी किया गया।
आरोप है कि 2017-18 में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कृषक आबादी विभाग में प्रबंधक के पद पर तैनाती के दौरान बंसल ने तुस्याना ग्राम के कृषक आबादी के पुराने भूखंडों के आवंटन को निरस्त अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर किया था। बाद में उन्होंने नियोजित भूखंडों का आवंटन भी कर दिया गया। इसका सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन नहीं कराया गया।
शासन का मानना है कि इस प्रकार का कदम कदाचार और भ्रष्टाचार का मामला है जो जानबूझकर नजदीकी लोगों को फायदा पहुंचाने की नियत से किया गया और पद के दायित्व के मामले में घोर लापरवाही बरती गई।
इससे प्राधिकरण और सरकार की छवि धूमिल हुई है। गौरव का यह काम उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक कर्मचारी नियमावली 1956 का उल्लंघन है, जिसके लिए उनको प्रथमदृष्टया दोषी पाने के कारण निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी अनुशंसा की गई है।
वही, बंसल ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी अन्य स्रोतों से मिली है। इस बारे में पहले से न कोई आरोप पत्र दिया गया और न ही किसी तरह का स्पष्टीकरण मांगा गया है।

भारतीय झंडा संहिता में संशोधन करने का निर्णय: कांग्रेस

भारतीय झंडा संहिता में संशोधन करने का निर्णय: कांग्रेस 

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि जिस खादी की प्रशंसा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसके इस्तेमाल के लिए लोगों का आह्वान किया था। अब उनकी सरकार ने उसी खादी ग्रामोद्योग से निर्मित राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की जगह चीन में तैयार पॉलिस्टर के झंडे को आयात करने का निर्णय लिया है और देश के करीब दस करोड़ लोगों की रोजी रोटी पर सीधा हमला हुआ है।
कांग्रेस के सिक्कम, त्रिपुरा एवं नागालैंड के प्रभारी महासचिव डॉ. अजय कुमार ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने पॉलिस्टर निर्मित राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण और आयात की अनुमति देने के लिए भारतीय झंडा संहिता में संशोधन करने का निर्णय लिया है। पॉलिस्टर के तिरंगों का निर्माण चीन से कराया जाएगा या चीन से पाॅलिस्टर आयात करके देश में तिरंगों का निर्माण कराया जाएगा और इसका फायदा चीन को होगा।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां खादी ग्रामोद्योग तिरंगा बनाता है और इस उद्योग से दस करोड़ से ज्यादा लोगों की रोजी रोटी चलती है।  मोदी ने खुद को भारत के खादी उद्योग के संरक्षक के रूप में पेश करते हुए रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों से खादी उत्पाद खरीदने का आह्वान किया था, लेकिन अब उनकी सरकार मशीन निर्मित और आयातित पॉलिस्टर निर्मित तिरंगे के आयात की अनुमति देकर देश की भावनाओं तथा खादी ग्रामोद्योग से जुड़े दस लाख लोगों के पेट पर हमला कर दिया है।
डॉ. कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के इस निर्णय से हजारों श्रमिकों का रोजगार ही नहीं छीना है बल्कि हर घर तिरंगा अभियान का मज़ाक भी उड़ाया है और इसे हर घर में चीन का बना हुआ तिरंगा बनाकर रख दिया है। देश के सरकारी उपक्रमों को बेचने में लगी मोदी सरकार ने अब तिरंगे को भी बेचने का फैसला कर दिया है। उनका कहना था कि कांग्रेस के लोगों ने तिरंगे के सम्मान के लिए जान दी है और 11 जनवरी 1942 को तिरंगा फहराने के आरोप में अंग्रेजों ने छह देशभक्तों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।दूसरी तरफ भाजपा के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने हमेशा तिरंगे का अपमान किया है और अपने मुख्यालय पर कभी तिरंगा नहीं लहराया है। उन्होंने कहा कि तिरंगा को आयात करने का फैसला कर मोदी ससरकार ने दस करोड़ से ज्यादा लोगों के पेट पर सीधा हमला किया है। उनका कहना था कि तिरंगा खादी ग्रामोद्योग संगठन बनाता है और जब तिरंगा चीन से खरीदा जाएगा तो देश के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों की रोजी रोटी पर इसका सीधा असर पड़ेगा। इस तरह से मोदी सरकार घर-घर तिरंगा की बजाय घर-घर चीन में निर्मित तिरंगा पहुंचाने की योजना बना रही है।

राजस्थान: शुक्रवार को शाहपुरा कस्बा बंद रहा

राजस्थान: शुक्रवार को शाहपुरा कस्बा बंद रहा 

नरेश राघानी 
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का शाहपुरा कस्बा उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर आज बंद रहा। सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर विभिन्न हिन्दू संगठन के लोग उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और कन्हैयालाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्वाजंलि अर्पित की गई तथा बाद में ज्ञापन का वाचन किया गया।
ज्ञापन में कन्हैयालाल के हत्यारों को मृत्यु दंड देने, देश में पीएफआई संगठन को प्रतिबंधित करने, राष्ट्रविरोधी असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने, मृतक कन्हैयालाल के परिजनों को पांच करोड़ रूपए बतौर मुआवजा देने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल, सकल हिन्दू समाज के संयोजक एडवोकेट दुर्गालाल राजौरा, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वरलाल धाकड़ तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बाद में उपखंड अधिकारी सुनिता यादव को ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा की अगुवाई में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहा और प्रदर्शन के दौरान शांति रही। पुलिस एवं प्रशासन की अनुमति के अभाव में बाजार से मौन जुलूस निकाल कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने का कार्यक्रम नहीं हो सका। इस मौके श्री मेघवाल ने कहा कि श्री कन्हैयालाल की हत्या की आज समूचा देश निन्दा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने कन्हैयालाल के परिजनों को जो सहायता की है वह स्वागत योग्य है। सरकार एवं उसमें शामिल कर्मचारी ठीक ढंग से चले इसके लिए अफसरों एवं नेताओं का कर्तव्य है। इसके बाद जो भी पटरी से उतरता है, निंदनीय है। हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वरलाल धाकड ने कहा कि प्रदेश में हिन्दूओं के साथ बढ़ते अत्याचार के लिए कांग्रेस की प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। इसे अब समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड ने कहा कि अब हिन्दू समाज अत्याचार सहन नहीं करेगा।

बीएसएनएल ने कुछ प्लांस की कीमतों में इजाफा किया

बीएसएनएल ने कुछ प्लांस की कीमतों में इजाफा किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के बाद अब भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने भी अपने कुछ प्लांस की कीमतों में इजाफा किया है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने अपने 1498 रुपये वाले डेटा वाउचर की कीमत में बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें 1 जुलाई, 2022 से लागू हो गई हैं‌। यह वाउचर अब 1515 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि प्लान में मिलमे बेनेफिट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्लान में 2GB डेली डेटा मिलता है, जो आगे भी मिलता रहे रहेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है‌।
गौरतलब है कि बीएसएनएल अपने कई प्रीपेड प्लान के लाभों को कम करता रहा है।  इससे पहले टेलीकॉमटॉक ने 99 रुपये, 118 रुपये और 319 रुपये की योजनाओं के लाभों में कमी कर दी थी। इसके अलावा बीएसएनएल ने 999 रुपये और 1499 रुपये के प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स को भी कम कर दिया है। आइए एक नजर डालते हैं पुराने और नए बेनेफिट्स पर। BSNL के 999 रुपये का
बीएसएनएल का 999 रुपये वाला प्लान पहले 240 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन 1 जुलाई 2022 से प्लान की वैलिडिटी 200 दिन कर दी गई है‌। इसके साथ ही इस प्लान की कोस्ट 4.16 रुपये से बढ़कर 4.99 रुपये हो गई है। यूजर्स को इस प्लान के साथ 200 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2 महीने के लिए फ्री PRBT की सुविधा मिलती है। हालांकि इस प्लान के साथ कोई SMS या डेटा लाभ नहीं मिलता है। + 100 SMS/ दिन + 24GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान में मिलने वाले इस बेनेफिट में कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन कंपनी ने प्लान की वैलिडिटी को 365 दिन से घटाकर 336 दिन कर दिया गया है। इसका मतलब है कि योजना की दैनिक लागत 4.10 रुपये से बढ़कर 4.46 रुपये हो गई है, जो कि बहुत बड़ा अंतर नहीं है।
4G लॉन्च होने से पहले बदलाव
इन प्लान्स की वैधता को कम करके बीएसएनएल ने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सर्विस की लागत में वृद्धि कर दी है। बता दें कि सरकारी कंपनी पिछले कुछ दिनों से अपनी ऑफर्स में बदलाव कर रहा है और यह सब भारत में 4G लॉन्च से पहले हो रहा है।

असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर पद पर भर्ती निकाली

असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर पद पर भर्ती निकाली

गीता गोवंडके 
भुवनेश्वर। एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री वाले व्यक्तियों के लिए सरकारी नौकरियां हैं। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर पद पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती एग्रीकल्चर एंड फॉर्मर्स एंपावरमेंट डिपार्टमेंट, ओडिशा सरकार की मांग पर की जा रही है। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती विज्ञापन के अनुसार, असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर की कु 102 वैकेंसी है।इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन OPSC की वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 12 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। यह भर्ती एग्रीकल्चर एंड फॉर्मर्स एंपावरमेंट डिपार्टमेंट, ओडिशा सरकार की मांग पर की जा रही है।
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2022 को कम से कम 21 साल और अधिकतम 38 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
वैकेंसी डिटेल

अनारक्षित वर्ग- 72
एसईबीसी- 4
एससी- 8
एसटी- 18
असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर की कुल 102 वैकेंसी में से 3 पोस्ट एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं। जबकि चार पोस्ट दिव्यांग अभ्यर्थियों (40 फीसदी से अधिक स्थायी तौर पर दिव्यांग), 3 लोकोमोटर डिसएबिलिटी, 1 एचआई और 1 पोस्ट स्पोर्ट्स पर्सन के लिए आरक्षित है।


उतार-चढ़ाव: सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ

उतार-चढ़ाव: सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। ग्‍लोबल मार्केट में आ रहे उतार-चढ़ाव की तर्ज पर भारतीय वायदा बाजार में भी शुक्रवार सुबह सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ। आज के शुरुआती कारोबार में जहां सोने की कीमत बढ़ गई, वहीं चांदी के रेट में गिरावट आई है।
मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट सोने का वायदा भाव 100 रुपये बढ़कर 50,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,661 रुपये के भाव पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग घटने से जल्‍द ही इसमें कुछ गिरावट आ गई। हालांकि, सोना अब भी अपने पिछले बंद भाव से 0.20 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है।
ग्‍लोबल मार्केट में उछाल के बावजूद आज सुबह चांदी के वायदा भाव में गिरावट रही।एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 112 रुपये गिरकर 56,827 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया।इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत सुबह 56,851 रुपये के भाव पर हुई, लेकिन कुछ समय बाद ही करीब 24 रुपये नीचे आ गया। चांदी अपने पिछले बंद भाव से करीब 0.20 फीसदी नीचे गिरकर ट्रेडिंग कर रही है। 
ग्‍लोबल मार्केट में उल्‍टा रहा ट्रेंड
ग्‍लोबल मार्केट में आज भारतीय बाजार से उल्‍टा ट्रेंड दिख रहा है‌। यहां सोने में गिरावट है तो चांदी के भाव चढ़ गए हैं। अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,741.26 डॉलर प्रति औंस रहा जो पिछले बंद भाव से 1.34 फीसदी कम है। वहीं, चांदी का हाजिर रेट 19.18 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 0.01 फीसदी ज्‍यादा है।ग्‍लोबल मार्केट में लगातार सोने-चांदी की कीमतों उतार-चढ़ाव आ रहा है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, हजारों पेड़ लगाएं

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, हजारों पेड़ लगाएं 

भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। वन महोत्सव के अवसर पर अपनी लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर की बुढाना विधानसभा के गांव खरड़ में स्थित विशाल जुहूड/खांडव वन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान द्वारा सैकड़ों समर्थकों एवं ग्रामीणों के साथ गांव खरड़ पहुंचकर सुबह से ही वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया तथा सैकड़ों समर्थकों एवं ग्रामीणों के साथ हजारों पेड़ वन विभाग के जूहूड में लगाएं गए।
सर्वप्रथम गांव के किसान इंटर कॉलेज मे वृक्ष लगाने के कार्यक्रम को आरंभ किया गया तत्पश्चात जूहूड की सैकड़ों बीघा भूमि में हजारों पेड़ स्वयं अपने हाथों से एवं अपने समर्थकों, ग्रामीणों तथा वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण करते हुए करीब 4 घंटे मे हजारों वृक्ष लगाए गए।
कार्यक्रम का समापन गांव के किसान इंटर कॉलेज में समापन सभा को संबोधित कर किया गया। अपने संबोधन मे मंत्री द्वारा इस जूहूड को एक घने वन के रूप में विकसित करने की इच्छा जाहिर करते हुए ग्रामीणों को भविष्य मे भी इस जूहूड में फलदार व पर्यावरण संरक्षण मे सहयोग करने वाले वृक्ष लगाने का आहवान किया गया।
मंत्री ने किसान इंटर कॉलेज में स्थापित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराकर माल्यार्पण किया गया। वृक्षारोपण किए गए पेड़ों को समुचित रूप से जल देने की व्यवस्था करते हुए जल देने का कार्य मौजूदा ग्राम प्रधान विकास मलिक को सौंपा गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक उमेश मालिक , डॉ नरेश मलिक प्राचार्य छोटूराम कॉलेज, बबलू प्रमुख, गौतम प्रमुख , विकास प्रधान, जितेंद्र प्रधान फुगाना, राजीव गर्ग उपस्थित रहे।

देवघर इंडिगो का 74वां घरेलू और कुल 99वां गंतव्य बना

देवघर इंडिगो का 74वां घरेलू और कुल 99वां गंतव्य बना 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली/रांची/देवघर। इंडिगो ने शुक्रवार को बताया कि एयरलाइन कोलकाता से झारखंड के देवघर के लिए 12 जुलाई से उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही, देवघर इंडिगो का 74वां घरेलू और कुल मिलाकर 99वां गंतव्य बन गया है। एयरलाइन ने कहा कि नयी उड़ानें देश के पूर्वी राज्यों के बीच संपर्क को बढ़ाएंगी।
इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी ने कहा,” हम देवघर को 74वां गंतव्य घोषित करते हुए प्रसन्न हैं। इन नयी उड़ानों से कोलकाता और देवघर के बीच यात्रा का समय 7.5 घंटों से कम होकर 1.25 घंटे का हो जाएगा तथा इससे संपर्क बढ़ेगा।” उन्होंने कहा कि इन उड़ानों से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा,“ “देवघर-बाबा बैद्यनाथ मंदिर, त्रिकुटा पर्वत, राम कृष्ण मिशन विद्यापीठ और नौलखा मंदिर तक पहुंच बढ़ने से भी इस क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 18,815 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 18,815 नए मामलें

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के घटते-बढ़ते क्रम के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,815 नए मामलें सामने आएं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या- 4 करोड़, 35 लाख, 85 हजार, 554 तक पहुंच गई है। इस बीच सक्रिय मामलों की संख्या 2878 बढ़ने से कुल संख्या 1,22,335 हो गई। इस महामारी से 38 और मरीज जिंदगी की जंग हार गये जिसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,25,343 तक पहुंच गया है। इस अवधि में कुल 15,899 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं, जिसके साथ ही स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर चार करोड़ 29 लाख 37 हजार 876 तक पहुंच गया।
देश में सक्रिय मामलों की दर 0.28 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.51 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,79,470 कोरोना टेस्ट किये गये जिससे अब कुल टेस्ट की संख्या 86.57 करोड़ हो गई है। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 198.51 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं, जिनमें से आज सुबह आठ बजे तक 17,62,441 टीके दिये गये हैं। केरल में कोरोना वायरस के 397 सक्रिय मामले घटकर 29,772 रह गये हैं। इससे महामारी से निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 65,63,788 हो गयी है, इसी दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70,089 हो गया है।
तमिलनाडु में 661 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 18,378 तक पहुंच गयी है और 2103 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या 34,37,193 पहुंच गयी है। इस दौरान एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 38,028 हो गया। महाराष्ट्र में 568 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 19,413 रह गयी है और 3,238 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 78,28,352 तक पहुंच गया है।
इस दौरान आठ और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा 1,47,964 हो गया। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 27 घटकर 6,454 रह गयी है तथा 1,080 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या 39,29,477 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 40,122 है। राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले 110 घटकर 2,480 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 688 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,10,470 तक पहुंच गयी। अभी तक इस महामारी से 26,277 लोगों की मौत हो चुकी है।

'एफआईसीएन' प्रकरण के सरगना को अरेस्ट किया

'एफआईसीएन' प्रकरण के सरगना को अरेस्ट किया

अविनाश श्रीवास्तव
मुजफ्फरपुर/पटना। उत्तरी बिहार में फर्जी भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) प्रकरण के कथित सरगना को मुजफ्फरपुर जिले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एफआईसीएन से संबंधित कई मामलों के संबंध में आरोपी सुधीर कुशवाहा को वांछित घोषित कर रखा था। उस पर दो लाख रुपये का इनाम भी था।
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया, ‘‘पुलिस ने एक खुफिया सूचना के आधार पर जाल बिछाया और कुशवाहा को बृहस्पतिवार को मोतीपुर इलाके से दबोच लिया। वह पूर्वी चम्पारण जिले का रहने वाला है।’’ एनआईए ने 2015 में उसे भगोड़ा घोषित किया था। कांत ने बताया कि कुशवाहा की गिरफ्तारी के बारे में एनआईए को सूचित कर दिया गया है।

6,100 से अधिक तीर्थयात्रियों का दसवां जत्था रवाना

6,100 से अधिक तीर्थयात्रियों का दसवां जत्था रवाना 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। जम्मू में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 6,100 से अधिक तीर्थयात्रियों का दसवां जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच भगवती नगर यात्री निवास से 249 वाहनों के काफिले में कुल 6,159 तीर्थयात्री रवाना हुए। इनमें 4,754 पुरुष, 1,220 महिलाएं, 35 बच्चे, 139 साधु और 12 साध्वी हैं।
अधिकारियों ने कहा कि सबसे पहले 95 वाहनों में सुबह साढ़े तीन बजे भगवती नगर शिविर से 2,037 तीर्थयात्री रवाना हुए। इसके बाद 154 वाहनों का दूसरा काफिला 4,122 तीर्थयात्रियों को लेकर पहलगाम के लिए रवाना हुआ। गत 29 जून से भगवती नगर आधार शिविर से कुल 63,487 तीर्थयात्री घाटी पहुंचे चुके हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 29 जून को तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।। सालाना 43 दिन की यह यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी। अब तक एक लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी।

राजनीति: एकनाथ के नेतृत्व में नई सरकार बनीं

राजनीति: एकनाथ के नेतृत्व में नई सरकार बनीं 

कविता गर्ग 
मुंबई। महाराष्ट्र में राकांपा गठबंधन वाली उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की सरकार गिरने के बाद अब वहां भाजपा के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नई सरकार बन गई है। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद अब निगाहें सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई को होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे कैंप ने सर्वोच्च न्यायालय में एक और याचिका दाखिल की है। इसमें गवर्नर के निमंत्रण को चुनौती दी गई है।
उद्धव ठाकरे ने 30 जून को एकनाथ शिंदे को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है। यह कदम शिंदे द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद आया है। आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे गुट के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं।
सभी मामलों पर 11 जुलाई को एकसाथ सुनवाई होनी है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायकों के गुट के नए पार्टी सचेतक (व्हिप) को मान्यता देने के महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के आदेश के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई करने के लिए सोमवार को सहमत हो गया।
न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि नई याचिका की सुनवाई भी पहले से लंबित अन्य मामलों के साथ ही 11 जुलाई को समान पीठ की ओर से की जाएगी। उद्धव ठाकरे गुट की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ए. एम. सिंघवी ने कहा, ‘सचेतक को मान्यता देना अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। यह इस अदालत के समक्ष कार्यवाही की यथास्थिति को बदल रहा है। अध्यक्ष ने आधी रात को नए सचेतक की नियुक्ति की।

सिंगला को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जमानत मंजूर की

सिंगला को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जमानत मंजूर की

अमित शर्मा 
चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए अपनी ही सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया था। भ्रष्टाचार मामलें में फंसे पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को आज पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने जमानत मंजूर की। सिंगला को 24 मई को पंजाब की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार से पहले ही उन्हें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था।
आप नेता सिंगला पर अपने ओएसडी प्रदीप कुमार के जरिए रिश्वत लेने के आरोप लगे थे। मई में मोहाली के फेज 8 पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर रजेंद्र सिंह से रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज हुई थी। FIR के अनुसार, 20 मई को सिंह से 10 लाख रुपये की मांग की गई थी। साथ ही उन्हें आगे होने वाले आवंटन के लिए एक फीसदी कमीशन देने के लिए भी कहा गया था।

नई सरकार से हुए थे बाहर...
10 मार्च को ही पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। इसके बाद मई में ही राज्य की आप सरकार की तरफ से यह बड़ी कार्रवाई की गई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ के मुताबिक, सिंगला ठेकों के लिए अधिकारियों से 1 प्रतिशत दलाली मांग रहे थे। साथ ही सीएमओ ने यह भी कहा था कि सिंगला के खिलाफ मजबूत सबूत मिला है।
अरविंद केजरीवाल ने की थी मान की तारीफ
सिंगला के खिलाफ सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम मान की तारीफ की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘आप पर मुझे गर्व है भगवंत। आपकी कार्रवाई से मेरी आंखों में आंसू आ गए। आज पूरा देश आप पर गर्व कर रहा है।’ पंजाब के सीएम ने कहा था कि आप में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस पॉलिसी है। मान ने बताया था कि उन्होंने सिंगला को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है और पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

जुबैर को अंतरिम जमानत देने का फैसला सुनाया: एससी

जुबैर को अंतरिम जमानत देने का फैसला सुनाया: एससी

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। फैक्ट चेकर और ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने जुबैर को अंतरिम जमानत देने का फैसला सुनाया है। इतना ही नहीं, जुबैर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है।
इससे पहले हाईकोर्ट की तरफ से जुबैर की जमानत याचिका खारिज की गई थी और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसके बाद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में राहत की गुहार लगाई थी।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने जुबैर को 5 दिनों के लिए अंतरिम ज़मानत इस शर्त पर दी है कि वे मामले से संबंधित मुद्दे पर कोई नया ट्वीट पोस्ट नहीं करेंगे और सीतापुर मजिस्ट्रेट की अदालत के अधिकार क्षेत्र को नहीं छोड़ेंगे।

जानें, कोर्ट में क्या-क्या हुआ ?
मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें खुद की जान को खतरा बताते हुए जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत देने की अपील की, लेकिन सुनवाई के दौरान कोर्ट में सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से जमानत नहीं देने की सिफारिश की। उन्होंने कहा कि, जुबैर ने सिर्फ एक ट्वीट नहीं किया है, बल्कि उनकी ऐसे अपराध करने की आदत रही है।
सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि, 1 जून को FIR दर्ज हुई और 10 जून को हाई कोर्ट ने FIR रद्द करने से मना किया। इसके बाद बहुत से तथ्य छुपाकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है।
इस पर सुप्रीम कोर्ट के जज ने पूछा कि, क्या वह गिरफ्तार है? जवाब में मेहता ने कहा कि, कोर्ट के आदेश से पुलिस हिरासत में है। यह सब तथ्य सुप्रीम कोर्ट से छुपाए गए। यह गंभीर मामला है।
इसके बाद ज़ुबैर के वकील कॉलिन गोंजाल्विस ने कहा कि, हमें सीतापुर कोर्ट से ज़मानत खारिज होने का आदेश कल रात में मिला। हमने तो हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें केस रद्द करने से मना किया गया था।
कोर्ट ने कहा कि लेकिन ज़मानत रद्द हो जाने को चुनौती देने का दूसरा कानूनी रास्ता है, यह नहीं। इसके बाद गोंजाल्विस ने ज़ुबैर के ट्वीट्स का हवाला देकर बताया कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। उन्होंने कोर्ट को बताया कि, पुलिस हिरासत बेंगलुरु से फोन ज़ब्त करने के नाम पर दी गई है। जब मैं स्वीकार कर रहा हूं कि ट्वीट मैंने किया था, तो फोन ज़ब्त करने का सवाल क्यों उठना चाहिए। जिसने नफरत फैलाने वालों की जानकारी सामने लाई, वह जेल में है। नफरत फैलाने वाले आज़ाद घूम रहे हैं।
जुबैर के वकील ने आगे कहा कि, धर्म का अपमान करने की धारा लगाई है, मामले के तथ्यों के आधार पर वह लागू नहीं होती। अश्लील सामग्री पोस्ट करने की धारा लगाई है, वह भी लागू नहीं होती। ज़ुबैर की ज़िंदगी खतरे में है, इसलिए कोर्ट आए हैं, धमकी दी जा रही है।
इसके बाद सॉलिसीटर जनरल मेहता ने कहा कि, सवाल 1-2 ट्वीट के नहीं हैं। जांच इस बात की है कि क्या कोई सिंडिकेट है, जो समाज को अस्थिर करने वाली सामग्री लगातार डाल रहा है। मामले में अवैध विदेशी फंडिंग की भी जांच चल रही है। यह खुद को फैक्ट चेकर बताते हैं, पर सुप्रीम कोर्ट से ही कई फैक्ट छुपा लिए हैं। यह व्यक्ति आदतन अपराधी है। पिछले 2 साल में 6 केस दर्ज हुए हैं।

जापान: गोली लगने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री का निधन

जापान: गोली लगने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री का निधन 

अखिलेश पांडेय 
टोक्यो। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली लगने से मौत हो गई है। नारा शहर में उन पर एक शख्स ने पीछे से गोली चला दी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। शिंजो आबे पर जब ये हमला हुआ, तब वो एक छोटी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। बताया गया है कि गोली लगने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। 
बता दें कि शिंजो आबे को गोली लगने के बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां करीब चार से पांच घंटे तक उनका इलाज चला, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। उन पर हुए इस हमले की हर तरफ निंदा हो रही है और दुनियाभर के तमाम बड़े नेताओं ने उनके जल्द ठीक होने की कामना भी की थी।
बताया गया है कि हमलावर ने पीछे से शिंजो आबे को दो गोलियां मारीं, जिसके बाद आबे जमीन पर गिर गए। वहां मौजूद लोगों ने शिंजो आबे को सीपीआर देने की कोशिश भी की। जिसके बाद उन्हें नाजुक हालत में हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया। हमलावर की पहचान 41 साल के तेत्सुया यमगमी के तौर पर हुई है। जिसे पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-273, (वर्ष-05)
2. शनिवार, जुलाई 9, 2022
3. शक-1944, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम-38+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...