शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर पद पर भर्ती निकाली

असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर पद पर भर्ती निकाली

गीता गोवंडके 
भुवनेश्वर। एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री वाले व्यक्तियों के लिए सरकारी नौकरियां हैं। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर पद पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती एग्रीकल्चर एंड फॉर्मर्स एंपावरमेंट डिपार्टमेंट, ओडिशा सरकार की मांग पर की जा रही है। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती विज्ञापन के अनुसार, असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर की कु 102 वैकेंसी है।इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन OPSC की वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 12 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। यह भर्ती एग्रीकल्चर एंड फॉर्मर्स एंपावरमेंट डिपार्टमेंट, ओडिशा सरकार की मांग पर की जा रही है।
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2022 को कम से कम 21 साल और अधिकतम 38 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
वैकेंसी डिटेल

अनारक्षित वर्ग- 72
एसईबीसी- 4
एससी- 8
एसटी- 18
असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर की कुल 102 वैकेंसी में से 3 पोस्ट एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं। जबकि चार पोस्ट दिव्यांग अभ्यर्थियों (40 फीसदी से अधिक स्थायी तौर पर दिव्यांग), 3 लोकोमोटर डिसएबिलिटी, 1 एचआई और 1 पोस्ट स्पोर्ट्स पर्सन के लिए आरक्षित है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...