गुरुवार, 4 मार्च 2021
15 राज्यों में संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक
वन-टू-वन वॉयस और वीडियो कॉल की सुविधा
99 वर्षीय प्रिंस को 16 रात अस्पताल में रहना पड़ा
लंदन। हृदय रोग से पीड़ित ब्रिटेन के प्रिंस फिलिप का लंदन के एक अस्पताल में किया गया ऑपरेशन सफल रहा। बकिंघम पैलेस ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्हें इस हफ्ते की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 99 वर्षीय पति प्रिंस फिलिप को 16 रात अस्पताल में रहना पड़ा। पहले उन्हें निजी किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर हृदय रोग से संबंधित आगे की जांच और उपचार के लिए उन्हें सेंट बार्थोलोमेव अस्पताल में भर्ती कराया गया। बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा, ”ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग का कल (बुधवार) सेंट बार्थोलोमेव अस्पताल में हृदय का सफल ऑपरेशन हुआ।” बयान में कहा गया, ”वह इलाज, आराम के लिए कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे।” लंदन में सेंट बार्थोलोमेव अस्पताल, नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) अस्पताल है और यूरोप का सबसे बड़ा हृदय रोग अस्पताल है। ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग जून में 100 वर्ष के हो जाएंगे।
पीएम के जीवन पर बनेगी फिल्म 'एक और नरेन'
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरित फिल्म ‘एक और नरेन’ का निर्माण किया जाएगा और इसमें गजेंद्र चौहान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। चौहान ने मशहूर टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में युधिष्ठिर की भूमिका निभाई थी। फिल्म निर्देशक मिलन भौमिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि फिल्म ‘एक और नरेन’ की कहानी में दो किस्से होंगे। एक में नरेंद्रनाथ दत्त के रूप में स्वामी विवेकानंद के कार्य और जीवन को दर्शाया जाएगा। जबकि, दूसरे में नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को दिखाया जाएगा। भौमिक ने कहा कि फिल्म में दो हस्तियों के जीवन को पेश किया जाएगा। विवेकानंद ने अपना जीवन वैश्विक भाई-चारे के संदेश के प्रसार में समर्पित किया था। उन्होंने कहा कि दूसरी शख्सियत नरेंद्र मोदी हैं। जोकि, भारत को एक नई ऊंचाई पर ले गए और वह राजनीति क्षेत्र के सबसे मशहूर नेताओं में शुमार हैं। वहीं, अभिनेता गजेंद्र चौहान ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 20 वर्षों से निजी तौर पर जानते हैं। उन्होंने कहा कि एक कलाकार के नाते ऐसी शख्सियत का किरदार निभाना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है।
शेयर बाजारों में बिकवाली से स्थानीय बाजार सहमा
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। अमेरिका में बांड में निवश की कमाई में उछाल से वैश्विक शेयर बाजारों में फिर बिकवाली का दौर शुरू होने का असर बृहस्पतिवार को स्थानीय शेयरों पर भी दिखा और बीएसईएस 30 सेंसेक्स करीब 599 अंक गिर गया। सेंसेक्स लगातार तीन दिन से चढ़ रहा था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 905 अंक तक गिर गया था। उससे उबर कर अंतत: यह 598.57 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,846.08 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी इसी तरह 164.85 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,080.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, एलएंडटी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.62 प्रतिशत तक गिरे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 नुकसान के साथ बंद हुए।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रही अश्लील सामग्री
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘ओवर दी टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म’ पर कई बार किसी न किसी तरह की अश्लील सामग्री दिखाई जाती है और इस तरह के कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए एक तंत्र की आवश्यकता है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह सोशल मीडिया के नियमन संबंधी सरकार के हालिया दिशा-निर्देशों के बारे में शुक्रवार को जानकारी दें। इसी दिन अमेजन प्राइम की इंडिया प्रमुख अर्पणा पुरोहित की अग्रिम जमानत के लिये याचिका पर भी सुनवाई हो सकती है। पुरोहित ने अपनी याचिका में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 25 फरवरी के आदेश को चुनौती दी है। जिसमें वेब श्रंखला ‘तांडव’ को लेकर उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में दिए गए अग्रिम जमानत के उनके अनुरोध को अदालत ने अस्वीकार कर दिया था। पीठ ने कहा, ”संतुलन कायम करने की आवश्यकता है। क्योंकि कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री भी दिखाई जा रही है।
टूटे कांच के टुकड़ों के पास जाने से भय लगता है
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। आमतौर पर टूटे कांच के टुकड़ों के पास जाने में किसी को भी भय लगता है और यह डर लम्बे समय तक व्यक्ति के दिलो दिमाग में छाया रहता है। मन में बसे ऐसे डर को दूर करने के लिए लोग साहसिक खेलों का सहारा भी लेते हैं। ऐसे ही एक अनूठे साहसिक काम को अंजाम दिया है। एग्जीक्यूटिव कोच और प्रेरक स्पीकर डॉ. राजेश मोहन राय ने जिन्होंने कांच के टुकड़ों पर नंगे पांव पैदल चलने के सत्र का आयोजन किया। डॉ. राय ने राजधानी के अलीपुर में इस सत्र का आयोजन किया। जिसमें जमीन पर बिछाए गए कांच के टुकड़ों पर करीब 30 लोग चले। जिनमें एक महिला कर्मी, एक युवा निदेशक और कंपनी के चेयरमैन भी शामिल थे। डॉ. राय ने इस अनूठे और जोखिम भरे सत्र के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा,”बचपन से ही लोग कांच के टूटे टुकड़ों के पास जाने से घबराते हैं और ऐसे सत्र से लोगों के दिलों में बसा डर दूर करने में मदद मिलती है।
बागपत: प्रोजेक्ट में स्लोगन और पोस्टर अभियान
बागपत: अभियान के अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन
छपरौली: 7 दिवसीय शिविर के सत्र का आयोजन
एटा: पुलिस को मिली सफलता, गैंग का भंडाफोड
कौशाम्बी: अधिकारी ने किया स्थलों का निरीक्षण
भारतीय संविधान बचाना है, बीएमपी को लाना: गादरे
डीएम व विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
नालों पर अतिक्रमण देख भड़कें नगर आयुक्त
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर द्वारा शहर में निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके क्रम में म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर द्वारा गुरुवार को नगर निगम के मोहन नगर जोन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई गई। म्युनिसिपल कमिश्नर तंवर ने राजेंद्र नगर स्थित नालों पर अतिक्रमण को हटाने का कार्य, राजेंद्र नगर सेक्टर-8 नेशनल पब्लिक स्कूल के समीप बहने वाले नाले की सफाई का कार्य तथा नालों में जाली लगाने का कार्य, आराधना स्थित नाली की सफाई तथा सड़कों पर सीएनडी वेस्ट हटाने का कार्य, शालीमार गार्डन में लगने वाले पैठ बाजार की सफाई, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन ग्रीन बेल्ट की सफाई, मोहन नगर से पसौंडा तक जाने वाली ग्रीन बेल्ट की सफाई सहित अन्य कार्य कराने के आदेश दिए
म्युनिसिपल कमिश्नर ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कार्य सुचारू और व्यवस्थित करने हेतु चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा एवं खूबसूरत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें नागरिकों का सहयोग भी अपेक्षित है। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि काम में कोताही को कतई बरदाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ काम करें। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के नोडल अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, निगम के ज़ोनल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
चुनाव: गाज़ियाबाद प्रशासन से जारी की सूची
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गांव की चौपालों पर अब राजनीतिक का अखाड़ा शुरू होगा। मंगलवार को जिला प्रशासन ने जिले के 161 ग्राम प्रधानों के आरक्षण की सूची जारी कर दी है। चार विकास खंडों में अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 11 पद आरक्षित किए गए हैं। बीस ग्राम प्रधानों के पद अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व किए गए हैं। पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 14 पद और पिछड़ा वर्ग के 27 पद आरक्षित किए गए हैं। जिले के 30 प्रधान पदों पर किसी भी वर्ग की महिलाएं चुनाव लड़ सकती हैं। 59 प्रधान पदों को अनारक्षित क्षेणी में रखा गया है।
ब्लाक प्रमुखों का भी आरक्षण जारी
चार ब्लाक प्रमुखों का भी आरक्षण चार्ट जारी कर दिया गया है। भोजपुर ब्लाक प्रमुख का पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। लोनी को पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। मुरादनगर और रजापुर ब्लाक प्रमुख का पद अनारक्षित रखा गया है।
प्रशासन की ओर से रजापुर विकास खंड में ग्राम प्रधानों के लिए जारी की गई आरक्षण की लिस्ट। ओर से लोनी विकास खंड में ग्राम पंचायत के लिए जारी की गई आरक्षणों की लिस्ट। मुरादनगर विकास खंड में प्रशासन की ओर से जारी की गई ग्राम प्रधानों के आरक्षण की लिस्ट। हम अपनी खबरों को ओरिजिनल होने का दावा नहीं करते हैं। न ही हम आपको ब्रेकिंग न्यूज़ देते हैं। हम विभिन्न समाचार पत्रों और न्यूज़ पोर्टल्स पर गाज़ियाबाद जिले से जुड़ी और गाज़ियाबाद के निवासियों को प्रभावित करने वाली खबरों का संकलन प्रस्तुत करते हैं। ऐसी सभी खबरों के लिए हम उनके मूल प्रकाशकों का आभार व्यक्त करते हैं। गाज़ियाबाद 365 नागरिक पत्रकारिता पर आधारित न्यूज़ पोर्टल है और हमारा प्रयास है कि हम गाज़ियाबाद के निवासियों की समस्याओं को अपने पोर्टल पर प्रकाशित करने के साथ-साथ संबन्धित अधिकारियों के सहयोग से समस्याओं के समाधान भी कराए जाएँ।
हापुड़: कप्तान को अंतरराष्ट्रीय टीम ने किया सम्मानित
हापुड़: पुलिस ने 17 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने किए 35 चालान, ₹17,100 अर्थदंड वसूला
अल्मोड़ा: उत्सुकता से भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन
कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य डा. योगेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बसंत के बारे में जानकारी देेते हुए कहा कि बसंत नव चिंतन, नव मनन और नवीन संभावनाओं का उत्सव है। इससे नई ऊर्जा का संचार होता है। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत नृत्य, ऐपण, लोक परिधान व कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। नृत्य में गुंजन, ऐपण में निशा भाकुनी, लोक परिधान में शीतल पांडे व कबाड़ से जुगाड़ में निशा पांडे ने प्रथम स्थान पाया। कार्यक्रम का संचालन डा. अपर्णा सिंह व डा. पूजा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में डा. बलदेव राम, डा. जगदीश, डा. सीपी वर्मा, डा. संजू, डा. राकेश पांडे, डा. प्राची टम्टा, डा. पुष्पा भट्ट, डा. आंचल सती, डा. कंचन वर्मा, डा. अर्चना जोशी, डा. सुनीता, डा. भानु दुर्गापाल व डा. गोविंद सिंह धामी समेत कई छात्र—छ़ात्राएं मौजूद रहीं।
महाकुम्भ 2021: दूधाधारी मैदान में पहुंचे मेलाधिकारी
हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत आज गुुुरुवार को भूपतवाला स्थित दूधाधारी मैदान में पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की ओर से आयोजित भूमि पूजन में पहुंचे। यहां उन्होंने श्री महंत महेश्वरदास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, महंत रघुवीरमुनि महाराज आदि के साथ भूमि पूजन किया। महाकुंभ 2021 के अंतर्गत पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की ओर से दूधाधारी मैदान में सत्संग शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत बुधवार को यहां भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंडित अम्बादत, पंडित तुलसीराम ने मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल व संतों के साथ भूमि पूजन कराया। इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि संतो के आशीर्वाद से महाकुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न होगा। इस अवसर पर महंत दुर्गादास जी महाराज, कोठारी दामोदर दास महाराज, सचिव व्यास मुनि महाराज, स्वामी गोविंदानंद महाराज, स्वामी ओंकारानंद महाराज, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती आदि मौजूद थे।
यूके: सड़क से नीचे जा पलटा ट्रक, सब्जियां बिखरी
यूपी: विधानसभा की कार्यवाही की गई स्थगित
यात्रा की तैयारी के लिए बांग्लादेश पहुंचे जयशंकर
हरदोई: बेटी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा बाप
5 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता बनीं
चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 89.38 रुपये और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर है। बैंगलूरु में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 86.37 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है।
एसटीएफ की चली गोलियां, 2 एनकाउंटर में ढेर
सीओ एसटीएफ नवेन्दु सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए काम करने वाले दो सुपारी किलर के बारे में सूचना मिली थी। पता चला था कि मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद भदोही का 50 हजार इनामी वकील पांडेय और अमजद उर्फ पिंटू चाका के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा के लिए काम करने लगे हैं। इसी सूचना पर गुरुवार सुबह एसटीएफ की टीम नैनी सोमेश्वर नाथ मंदिर तिराहा के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश उधर से गुजरे। एसटीएफ को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। घेराबंदी करके एसटीएफ ने भी गोली चलाई। जहां पर दोनों बदमाश घायल हो गए। उन्हें स्वरूपरानी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
13 वर्षीय बच्चे के सामने विधवा मां की आबरू लूटीं
अफवाह: बम सूचना देने वाला युवक अरेस्ट किया
सीएम केजरीवाल व अभिभावकों को लगी वैक्सीन
तापसी-अनुराग के घर रेड, सरकार पर साधा निशाना
बरेली: श्मशान भूमि के महंत की झोपड़ी में लगाई आग
देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आईं
राम जन्मभूमि के विस्तार के लिए खरीदी जमीन
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
1. अंक-200 (साल-02)
2. शुक्रवार, मार्च 05, 2021
3. शक-1983, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत
4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त 06:23।
5. न्यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-29+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@
संपर्क सूत्र :- +919350302745 (सर्वाधिकार सुरक्षित)
अयोध्या: 'सीएम' ने तैयारियों का जायजा लिया
अयोध्या: 'सीएम' ने तैयारियों का जायजा लिया संदीप मिश्र अयोध्या। सीएम योगी ने शुक्रवार को अयोध्या मंडल की समीक्षा बैठक में श्रीराम ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
कोरबा। जननी जन्म भूमि स्वर्ग से महान है, हम प्रेम से सबको जोड़ेंगे मर्यादा को नहीं तोड़ेंगे। राष्ट्र प्रेम की यह अभिव्यक्ति प्रकट हुई कोरबा ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...