गुरुवार, 4 मार्च 2021

छपरौली: 7 दिवसीय शिविर के सत्र का आयोजन

गोपीचंद  
छपरौली। कस्बे के चौधरी चरण सिंह राजकीय महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। आज गुुुरुवार के इस समापन सत्र के मुख्य अतिथि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जय कुमार सरोहा रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ प्रतीत कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्वयं सेविकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और उसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रतीत कुमार ने ,सात दिवसीय शिविर के तहत किए गए रचनात्मक, सामाजिक एवं अकादमिक कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा आज के मुख्य अतिथि  का आभार भी प्रकट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में डॉ चंचल गर्ग, डॉ अनिला पंवार ,डॉ भीष्म सिंह, ऋतु जैन और लाइक ,जावेद मनीष , अवनीश , आसिफ, अजय, रोमन , पारुल ,अग्नि  ,मिस्बा, नूरबी, हाजरा ,शमीमा ,नेहा, मेघा इत्यादि उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...