गुरुवार, 4 मार्च 2021

बागपत: अभियान के अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन

गोपीचंद   
बागपत। जनता वैदिक कालेज बड़ौत में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ कालेज प्राचार्य डा सतीश चन्द शर्मा ने कहा, कि मन को मज़बूत करने के लिए आशावादी और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। मांइडसेलो विजडम टूर के अंतर्गत मांइडसेलो टीम की डायरेक्टर और मानसिक स्वास्थ्य सलाहकार शालिनी तिवारी ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए विभिन्न टिप्स और सुझाव दिए। मांइडसेलो के संस्थापक रुद्र ठाकुर ने बताया कि हमारे विचार ही हमारे जीवन की दशा और दिशा निर्धारित करते हैं। इसलिए हमें बहुत ही सचेत होकर किसी भी विचार को प्राथमिकता देनी चाहिए और अच्छे विचारों का स्वागत करना चाहिए।कार्यक्रम अधिकारी डा गीता रानी ने बताया कि न तो कोई  पूर्ण रूप से नार्मल होता है न कोई पूर्ण रूप से एब्नार्मल होता है। सुख -दुख की पहेली का नाम ज़िन्दगी है। आशा-निराशा के भाव आते हैं, जाते हैं। मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर अकेलापन महसूस न होने दें। डाक्टर से बात करे। ये तन्त्र,मन्त्र या झाड़-फूँक से ठीक होने वाली बीमारी नही है। डॉ अलका रानी ने मानसिक मज़बूती के लिए संयुक्त परिवार की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में डा नीलम राणा,रचना, डॉ प्रताप चौधरी,डा देवेंद्र पाल सिंह तोमर, डॉ. उर्वेन्द्र ,डॉ. प्रशान्त यादव आदि ने विशेष योगदान रहा है। संगोष्ठी में वसुंधरा,निधि,मीनू ,प्रिया आदि ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...