गुरुवार, 4 मार्च 2021

नालों पर अतिक्रमण देख भड़कें नगर आयुक्त

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर द्वारा शहर में निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके क्रम में म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर द्वारा गुरुवार को नगर निगम के मोहन नगर जोन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई गई। म्युनिसिपल कमिश्नर तंवर ने राजेंद्र नगर स्थित नालों पर अतिक्रमण को हटाने का कार्य, राजेंद्र नगर सेक्टर-8 नेशनल पब्लिक स्कूल के समीप बहने वाले नाले की सफाई का कार्य तथा नालों में जाली लगाने का कार्य, आराधना स्थित नाली की सफाई तथा सड़कों पर सीएनडी वेस्ट हटाने का कार्य, शालीमार गार्डन में लगने वाले पैठ बाजार की सफाई, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन ग्रीन बेल्ट की सफाई, मोहन नगर से पसौंडा तक जाने वाली ग्रीन बेल्ट की सफाई सहित अन्य कार्य कराने के आदेश दिए

म्युनिसिपल कमिश्नर ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कार्य सुचारू और व्यवस्थित करने हेतु चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा एवं खूबसूरत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें नागरिकों का सहयोग भी अपेक्षित है। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि काम में कोताही को कतई बरदाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ काम करें। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के नोडल अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, निगम के ज़ोनल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...