शुक्रवार, 5 जून 2020
वृक्ष धरा के आभूषण, दूर होगा 'प्रदूषण'
संस्था ने आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया
विश्व पर्यावरण दिवस और योगी आदित्यनाथ महाराज जी का जन्मदिवस प्रकृति की रक्षा के लिये पेड़ लगाकर मनाया गया
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस और उत्तरप्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के जन्मदिवस के सहयोग द हेल्पिंग हैण्ड संस्था के सरंक्षक और भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ओमकार त्यागी के नेतृतव में तुलसी ,अमरुद और जामुन आदि के पांच पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने का दायित्व लेकर आजीवन पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ओमकार त्यागी ने अशवनी चौधरी उर्फ़ काले प्रधान बन्थला* को भारतीय किसान संघ लोनी ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया और आशा व्यक्त की कि लोनी विधानसभा क्षेत्र में जल्दी ही कमेटी गठित कर किसानों के हित में कार्य करेगे इस अवसर पर भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैण्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ,सी वी शर्मा उपस्थित रहे।
सारथी नर्सरी की स्थापना, किया वृक्ष रोपण
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। जनपद पुलिस अधीक्षक शामली व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जनपद की पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जायसवाल द्वारा ' विश्व पर्यावरण दिवस ' के अवसर पर वामा सारथी नर्सरी की स्थापना कर वृक्षारोपण किया गया । इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शामली के साथ अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी लाइन/भवन , प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे । इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया । डीजीपी महोदय की धर्मपत्नी द्वारा वामा सारथी फाउंडेशन का संचालन पुलिस परिवार के वेलफेयर हेतु किया जा रहा है । जिनके द्वारा पर्यावरण जागरूकता हेतु सभी जनपद पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कर 'वामा सारथी नर्सरी' की स्थापना का आह्वान किया गया था । इसी क्रम में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । रोपित वृक्षों की व्यवस्था पुलिस परिजनों के द्वारा की गई । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा अपने संबोधन में विश्व पर्यावरण दिवस 2020 के थीम "टाइम फ़ॉर नेचर" का उल्लेख करते हुए सभी से अनुरोध किया कि थोड़ा समय प्रकृति के लिए जरूर निकालें तथा कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं । उन्होंने कहा कि सभी अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं जिससे कि पर्यावरण का संरक्षण हो सके , तभी पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । प्रकृति को बचा कर रखना हमारा कर्तव्य है प्रकृति से कभी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।
बदलता मौसम सड़क पर यूं कहर ढाएगा
सहारनपुर। बदलता मौसम कुछ इस तरह से सड़क पर कहर बन टूटेगा यह किसी ने ना सोचा न था। अचानक आपकी गाड़ी एक सही सलामत पक्की सड़क पर दौड़ी चली जा रही हो और अचानक तेज स्पीड से भागती हुई उस गाड़ी को उस समय ब्रेक लग जाए जब अचानक सड़क भरभरा कर टूट जाए और इस कदर क्षतिग्रस्त हो जाए कि आपकी गाड़ी के पिछले दोनों पहिये भी उसमें समा जाएं, जी हां एक ऐसा हादसा हुआ है जनपद सहारनपुर थाना देवबंद क्षेत्र के दुगचाडी के पास थाना देवबंद क्षेत्र से यह सड़क रुड़की होते हुए हरिद्वार जा रही है इस सड़क पर आज सुबह जब एक ट्रक तेज गति से जा रहा था तो दुगचेड़ी गांव के पास अचानक सड़क दूर तक टूट कर टुकड़ों में बिखर गई और इतना ही नहीं ट्रक के दोनों पिछले पहिए इस सड़क में ही धस गए! आप जैसे कि तस्वीरों में देख सकते हैं सड़क का लगभग 30 फुट से भी ज्यादा हिस्सा बिल्कुल ऐसे क्षतिग्रस्त हो गया है जैसे किसी ने उसे तोड़ा हो इतना ही नहीं सड़क के क्षतिग्रस्त होने से ट्रक का पिछला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है ट्रक चालक ने बताया कि वह हरिद्वार से आ रहा था अचानक इस सड़क के फट जाने से उसकी गाड़ी भी इस में धस गई उसका मानना है कि बरसात होने के कारण यह सड़क टूटी होगी जबकि दूर से यह सड़क बिल्कुल सही सलामत दिखाई दे रही थी ट्रक चालक की जान तो बच गई लेकिन उसका ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
शमीम अहमद सहारनपुर
महामारी से बचने के लिए जन जागरण
कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद वासियों को बचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन चला रहा है जागरूकता कार्यक्रम
जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर ग्रामीणों को किया जा रहा है
गौतम बुध नगर। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासी सुरक्षित बने रहें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों की टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मुनादी के माध्यम से सभी ग्रामों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है। इस कड़ी में आज दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सलारपुर कला में पंचायत राज विभाग की टीम के द्वारा मुनादी कराते हुए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया जहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में विभिन्न उपाय स्वच्छता टीम के द्वारा ग्रामीणों को बताए गए हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
बढ़ता संक्रमण देश के लिए होगा 'घातक'
अकाशुं उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड 19 के करीब दस हजार नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इस दौरान 273 मरीजों की जान गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,26,770 पहुंच गई है। वहीं, अभी तक 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक दिन में 9,851 मामले मिले हैं।
प्रमुख संक्रमित राज्य
अगर हम राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्य प्रभावित हैं।
- महाराष्ट्र में अब तक 77,793 कोरोना मरीज मिल चुके हैं और इसमें से 41,402 सक्रिय मरीज हैं। जबकि यहाँ 33,681 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 2,710 लोगों की मौत हो चुकी है।
- राजधानी दिल्ली में अब तक 25,004 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 14,456 सक्रिय मरीज हैं। दिल्ली में 9,898 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 650 मरीजों की मौत हुई है।
- तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या 27,256 हो गई है। इसमें से 12,134 सक्रिय मामले हैं और 14,902 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 220 लोगों की मौत हुई है।
- गुजरात में कोरोना के 18,584 मामले मिले हैं, जिसमें 4,762 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा राज्य में 11,55 लोगों की मौत हुई है।
- उत्तर प्रदेश में अभी तक 9,237 कोरोना के पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं। इसमें से 245 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी 3,553 सक्रिय मरीज हैं।
- मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या 8,762 है, जिसमें से 2,748 सक्रिय मामले हैं और 5,637 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में 377 लोगों की मौत हुई है।
ये चंद्र ग्रहण साधारण 'ग्रहण' नहीं है
नई दिल्ली। इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण आज शुक्र और शनि की रात को लग रहा है यह चंद्रग्रहण वृश्चिक राशि और जेष्ठ नक्षत्र में लग रहा है। यहां यह बताना जरूरी है कि यह चंद्र ग्रहण नहीं है बल्कि यह केवल मांद्य चंद्रग्रहण है। ज्योतिषियों की यदि माने तो इस प्रकार के चंद्रग्रहण का मानव जीवन पर किसी भी प्रकार को कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। इसी तरह का एक अन्य मांद्य चंद्रग्रहण ठीक 1 महीने बाद यानी 5 जुलाई को भी लगेगा और उसका भी कोई प्रभाव मनुष्य पर नहीं पड़ेगा।
कहां कहां दिखेगा
चंद्र ग्रहण को पूरे भारत के साथ यूरोप एशिया अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकता है। 5 जून की रात 11 बज कर 16 से शुरू होकर अगले दिन यानी 6 जून की सुबह 2बजकर 32 तक रहने वाला यह चंद्रग्रहण दर असल केवल मांद्य ग्रहण होगा, जिसमें चंद्रमा के आकार में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं होगा। करीब 3 घंटे और 15 मिनट तक रहने वाले इस चंद्र ग्रहण में चंद्रमा की रोशनी थोड़ी सी मध्यम हो जाएगी।
सूतक काल नहीं होगा
वैसे अमूमन सूर्य या चंद्र ग्रहण लगने से कुछ घंटे पहले सूतक काल आरंभ हो जाता है। यह सूतक काल सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले और चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले लग जाता है। लेकिन उपचछाया या मांद्य चंद्र ग्रहण में किसी भी प्रकार के सूतक को प्रभावी नहीं माना जाता है। इसीलिए किसी भी प्रकार के जातकों को इस चंद्र ग्रहण के सूतक काल की चिंता नहीं करनी चाहिए और अपने सभी काम नियमित रूप से करते रहने चाहिए। लोगों में यह धारणा है कि किसी भी ग्रहण को नंगी आग से नहीं देखना चाहिए। लेकिन चंद्रग्रहण को आप बिना कुछ लगाए हुए भी देख सकते हैं।
अजीब तरबूज की फसल की तैयार
हरियाणा। जैसा कि आप सभी को पता है कि गर्मीयों के मौसम में तरबूज फल बहुत उपयोगी व लाभ दायक होता है। इस गर्मीयों में इस फल के खाने से ठंडक व रहात मिलती है। बाजारो में तरबूज खूब आते है और छोटे से लेकर बड़े साईज जिसका वजन करीब 10 किलो से या अधिक होता है। तरबूज मीठा स्वादिष्ट के साथ आपके स्वास्थ्य के बहुत ही लाभदायक होता है।
वही गर्मीयों इस फल की खुब डिमांड होती है। इस हर कोई पसंद करता है। जिसमें अधिकतर बच्चे तो इसके खाने के दिवाने है। वही इस फल को हरियाणा पानीपत के एक किसान अपने खेत में 500 तरबूज के पौधे लगाए, उसके बाद जब तरबूज पक कर उसे तोड़ा गया तो इस किसान ने इस फल में अजूबे तरिके से इसकी फसल तैयार ये तरबूज पैदा किया। तो आईये इस किसान ने कैसे एक अजूबा तरिका तरबूज की फसल तैयार कीं।पानीपत क्षेत्र में गांव सिवाह के एक किसान ने अपनी मेहनत व लगन से वो कर दिखाया जो आजतक किसी ने नही किया। वैसे आप सभी जातने है कि किसान हमारा अन्नदाता होता है। वही तो आईये सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार पानीपत करनाल में एक किसान रामप्रताप ने अपने खेत में तरबूज के 500 पौधे की खेती कर उन्हें खुब अच्छी तरह देख भाल करके लगाए थे। वही इस बार पहली ऐसा हुआ कि ये सभी के सभी तरबूज के पौधों से अभी उत्पादन शुरू हुआ है। वही जिसमें किसान रामप्रताप ने जानकारी दी कि उनके द्वारा खेत में तरबूज की 500पौधे लगाए जो बिना बीज वाला यह तरबूज शुगर फ्री है।
उन्होनंे बताया कि जबकि ये अन्य तरबूजों की तुलना में इसमें मिठास 13ः अधिक है। और यह पूरी तरह से शुगर फ्री भी है। जिसमें से एक तरबूज का वजन 4 से 6 किलो के बीच वजन का तैयार हुआ है। वही जिसमें सूत्रों के मुताबिक अब इस किसान की अनोखी खेती को देख हरियाण के अन्य किसान भी इस किस्म के तरबूज को उगाएंगे तो उनको बाजार में उनकी डिमांड भी ज्यादा होगी और फिर तरबूज के अच्छे दाम भी मिलेंगे। वही जिसमें आपको बता दे कि वैसे तो किसान हर आदमी का पेट भरने के लिए अनाज, साग सब्जियां और फलो खेती कर देश व दुनिया में पहुंचा ता है। वही जबकि कुछ किसानों की मेहनत उन्हें अन्य किसानो से अलग पहचान बनाती है। तो ऐसे ही एक किसान हरियाणा के पानीपत जिले में देखने को मिलेगें।
वही इस हरियाणा के किसान ने मधुमेह की रोगियों व बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से बिना बीज वाला तरबूज तैयार किया है। जो अब ये किसी अजूबे से कम नही है। वही इस किसान रामप्रताप ने बताया कि इस तरबूज में बीज नहीं होने के साथ.-साथ अन्य तरबूज की तुलना में पानी की भी मात्रा और मिठास भी 13ः बहुत अधिक है। और साथ ही आपको बता दे कि इस तरह के विशेष किस्म वाले तरबूज उगाने का ट्रायल सिवाह के किसान रामप्रताप के खेत में लिया गया है।
वही जिसमें आपको बता दे कि किसान रामप्रताप शर्मा आर्गेनिक खेती में राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। और फिर इस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने खेत के बाहर ही दुकान लगा रखी थी। वही जिसमें इस दौरान रोजाना 40 से 50 ग्राहक सब्जी लेने के लिए खेत में पहुंचते थे। सूत्रों के मुताबिक रामप्रताप का कहना है कि इसकी खेती करने वाले अन्य किसानों को भी विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया की विभाग द्वारा समय.समय पर उन्हें जानकारी उपलब्ध करवाई जाती हैए जिससे वह अन्य किसानों से अलग तरह से खेती करते रहते हैं। तरबूज में नहीं होंगे बीज, डायबिटीज वालों के लिए खास तौर पर शुगर फ्री है। और इसकी विशेषता यह भी है कि इसमें मेहनत कम है और उत्पादन ज्यादा है।
नेक दिल इंस्पेक्टर की मौत से आंखें नम
जिला वैशाली में 12 मामले आए सामने
इसके पहले बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की पटना के एनएमसीएच में मौत हो गई है। इससे मृतकों की संख्या 28 हो गई। वहीं आज कोविड की आई पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना के 94 नए मरीज मिले थे।
वैशाली। जिले में गुरुवार को कोरोना के नए 12 मामले सामने आए थे। जिले में अब तक संक्रमित की संख्या बढ़कर 83 हो गई। इनमें से 27 लोग ठीक होकर घर लौटे.दो मरीजों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है। गोपालगंज जिले में आज फिर 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले। जिले में अब पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 126 हो गया। अब तक 74 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं 52 लोग अब भी संक्रमित हैं। इसके पहले बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की पटना के एनएमसीएच में मौत हो गई है। इससे मृतकों की संख्या 28 हो गई। वहीं आज कोविड की आई पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना के 94 नए मरीज मिले थे।
कम्युनिटी स्पेयर्ड के करीब पहुंचा संक्रमण
नई दिल्ली। देश में कोराेना संक्रमण के नये मामलों में प्रतिदिन हो रही वृद्धि से संक्रमितों की कुल संख्या सवा दो लाख से अधिक हो गई है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 273 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 6348 पर पहुंच गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 9851 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 226770 हो गयी। इस दौरान 273 लोगों की मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या 6348 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 110960 सक्रिय मामले हैं, जबकि 109462 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2933 नये मामले सामने आये हैं और 123 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 77793 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2710 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1352 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 33681 हो गयी है।
भारत के चार सूत्रीय एजेंडे का खुलासा
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में चुनाव में उतरने से पहले भारत ने आज अपने चार सूत्रीय एजेंडे का खुलासा किया। भारत ने कहा कि प्रगति के नये अवसर, अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर प्रभावी कार्रवाई और बहुपक्षीय प्रणालियों में सुधार उसकी प्रमुख प्राथमिकताएं हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुरक्षा परिषद के लिए भारत की प्राथमिकताओं की एक विवरणिका जारी की। इसमें उक्त चार विषयों के अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा पर एक व्यापक रुख तथा समाधान के उपकरण के तौर पर मानवीयता आधारित प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने को भी प्राथमिकता देने की बात कही गयी है। सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्यता के लिए 17 जून को चुनाव होना है। अस्थायी सदस्यता दो वर्ष के लिए होती है और भारत दस साल बाद इसके लिए चुनाव में उतरा है। एशिया प्रशांत समूह से एकमात्र मान्य प्रत्याशी होने के नाते भारत की सफलता तय मानी जा रही है। इस अवसर पर डॉ. जयशंकर ने कहा कि वर्तमान समय में हम अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए चार भिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
पहली- अंतरराष्ट्रीय शासन की सामान्य प्रक्रिया पर दबाव बढ़ रहा है, दूसरा- पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक सुरक्षा चुनौतियां बेलगाम होकर बढ़ती जा रही हैं। तीसरा- वैश्विक संस्थानों में पूर्ण प्रतिनिधित्व की कमी बनी हुई है इसलिए वे कम प्रभावी हैं तथा चौथा कोविड-19 की महामारी एवं उसका आर्थिक असर दुनिया पर अभूतपूर्व प्रभाव डालेगा। डॉ. जयशंकर ने कहा कि जीतने की दशा में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत का यह आठवां कार्यकाल होगा। इस असाधारण परिस्थिति में भारत एक सकारात्मक वैश्विक भूमिका निभा सकता है। हमने हमेशा ही न्यायोचित बात की है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए पारंपरिक एवं नयी चुनौतियों का जिक्र करते हुए सुरक्षा परिषद के सामने आने वाले संदर्भों पर विचार व्यक्त किये।
विदेश मंत्री ने कहा कि वर्तमान कोविड-19 महामारी ने अंतरराष्ट्रीय आर्थिक एवं राजनीतिक पर्यावरण को जटिल बना दिया है। इससे वैश्विक, क्षेत्रीय एवं स्थानीय चुनौतियों का मुकाबला करने की देशों की क्षमता भी सीमित हुई है। उन्होंने कहा कि भारत की पुरानी भूूमिका संवाद सेतु और अंतरराष्ट्रीय कानून के पैरोकार के तौर पर रही है। इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की भूमिका को पांच ‘स’ – सम्मान, संवाद, सहयोग और शांति, के रूप में निर्धारित किया है जो वैश्विक समृद्धि के लिए वातावरण तैयार करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यकाल में भारत का मकसद बहुपक्षीय प्रणालियों में सुधार एवं नये आचार का क्रियान्वयन रहेगा। सुरक्षा परिषद के लिए भारत की उम्मीदवारी का एशिया प्रशांत क्षेत्र के 55 देशों ने एकमत से अनुमोदन किया था जिसमें चीन एवं पाकिस्तान शामिल था। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पिछले सप्ताह सुरक्षा परिषद के चुनाव कराने का निर्णय लिया था। ये चुनाव कोविड-19 महामारी के कारण नयी मतदान प्रणाली से कराये जाएंगे। कनाडा, आयरलैंड और नॉर्वे पश्चिमी यूरोप एवं अन्य श्रेणी की दो सीटों के लिए उम्मीदवार हैं। लैटिन अमेरिका एवं कैरेबियाई समूह के लिए मैक्सिको एकमात्र उम्मीदवार है। अफ्रीकी समूह की एक सीट के लिए केन्या एवं जिबूती के बीच मुकाबला है। भारत इससे पहले 1950-1951, 1967-1968, 1972-1973, 1977-1978, 1984-1985, 1991-1992 तथा 2011-2012 में सुरक्षा परिषद का सदस्य रह चुका है।
नई योजनाओं पर सरकार ने लगाई रोक
नई दिल्ली। कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से देश की इकोनॉमी पस्त नजर आ रही है। इससे भारत में राजस्व का नुकसान हो रहा है और सरकार का खर्च भी बढ़ा है, जिसका असर सरकारी योजनाओं पर पड़ने लगा है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने नई योजनाओं की शुरुआत पर रोक लगा दी है। वित्त मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा अगले 9 महीनों या मार्च, 2021 तक स्वीकृत नई योजनाओं की शुरुआत को रोक दिया है। हालांकि, आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।
सरकार ने साफ किया है कि अगले आदेश तक विभिन्न मंत्रालय नई योजनाओं की शुरुआत नहीं कर सकते हैं और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना या आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घोषित योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मालूम हो कि सप्लाई चेन को दुरुस्त करने के लिए बीते दिनों मोदी सरकार ने 20 लाख 97 हजार 53 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार पांच दिनों तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा उठाए गए सभी महत्वपूर्ण कदमों की विस्तार से जानकारी दी थी। सरकार ने समाज के आखिरी तबके पर खड़े लोगों तक मदद पहुंचाने का दावा किया है। अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार ने किसान, प्रवासी मजदूर, कॉर्पोरेट सेक्टर, आदि के लिए हर जरूरी कदम उठाया है। आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत घोषित की गई राशि में से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 1,70,000 करोड़ रुपए का है।
CII ने किया आगाह
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए सार्वजनिक खर्च बढ़ाने की मांग के बीच आगाह किया है कि सरकार को राजकोषीय घाटे को बढ़ने से रोकने के उपाय करने चाहिए। सीआईआई ने कहा कि राजकोषीय घाटा बढ़ने से देश की रेटिंग घट सकती है। इससे अर्थव्यवस्था को अन्य परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं। सीआईआई ने 2020-21 के अपने एजेंडा दस्तावेज में चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर का कोई अनुमान नहीं लगाया है।
गिरकर बच्चा हुआ घायल, परिजन हड़बड़ाए
24 घंटे में पकड़ा गया चोर, बरामदगी
राशन घटतौली के विरुद्ध थाने में तहरीर
"हिंदी" भाषा को मिलेंं राष्ट्रीय सम्मान
पड़ोसी की छत पर मिली लापता की लाश
डॉक्टर भर्ती घोटाले में सीएमओ सस्पेंड
राणा ओबराय
एमएलए मिड्डा की शिकायत पर डॉक्टर भर्ती घोटाले में जींद के सीएमओ डॉ जयभगवान जाटान सस्पेंड
जींद। जींद के भर्ती घोटाले में दोषी पाएंगे डॉ जयभगवान तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। जयभगवान पर नौकरी पर गड़बड़ी किए जाने के संगीन आरोप लगे थे। जिसके बाद मामला स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचा। जब मामले की जांच करवाई गई, तो तथ्यों के आधार पर डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश जारी हुए। बता दें कि इस पूरे मामले में जींद प्रशासन की तरफ से पूरी जांच करवाई गई थी, मुख्यालय से एक अफसर भी जांच करने पहुंचा था। लेकिन कार्रवाई न होने पर जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलकर उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद विज ने बयान दिया कि इस पूरे मामले में सभी आरोप सही पाए गए हैं।
क्या था पूरा मामला-दरअसल, पीड़ित महिला प्रीति के पति संजय ने आरोप लगाया था कि AMO भर्ती में गड़बड़ी हुई है। संजय ने शिकायत करते हुए बताया था कि प्रीति के स्थानीय होने, बेसिक क्वालिफिकेशन और अनुभव तक के अंक नहीं लगाए गए थे। मिड्डा की शिकायत को सही मानते हुए सरकार ने जींद के सीएमओ को निलंबित करने के आदेश कर दिए।
महज 5 घंटे में मुक्त कराया बालक
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर ग्राम पंचायत निवासी संतोष तिवारी के 9 वर्षीय मासूम पुत्र की गुरुवार की शाम करीब चार बजे अपहरण की घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। लाचार-परेशान पिता संतोष ने तत्काल मामले की सूचना सैयदराजा पुलिस को दी और बताया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा आठ लाख की फिरौती मांगी जा रही है।
पुलिस महकमें में दिनदहाड़े इस बड़ी घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचन्द, सदर सीओ कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व में गठित स्वाट टीम एवं सैयदराजा पुलिस ने सघन अभियान चलाकर महज कुछ घंटो के अंदर ही मामले का निपटारा करते हुए मासूम के अपहरण में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एसपी हेमंत कुटियाल ने करते हुए बताया कि पीड़ित पिता की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गठित टीम द्वारा शुक्रवार की सुबह 9 बजे मामले का अनावरण कर दिया गया।
चंदौली पुलिस द्वारा यह सराहनीय कार्य रहा। बताया कि सूचना मिली थी कि गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक घर के बाहर खेल रहे मासूम बालक के लापता होने पर परिजन परेशान होकर इधर-उधर खोज रहे थे कि शाम चार बजे के करीब पिता संतोष को अपहरणकर्ताओं द्वारा फोनकर बताया गया कि उसका पुत्र उनके कब्जे में है और 8 लाख की फिरौती देने पर उसके पुत्र को वापस दिया जाएगा। पिता की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहरण को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मासूम की सकुशल वापसी कर ली गई। घटना में शामिल अभियुक्तों में गुल्जार अंसारी निवासी दुधारी, थाना सैयदराजा जनपद चंदौली, रोशन अली निवासी फेसुंडा सैयदराजा एवं सत्येन्द्र कुमार राय निवासी फेसूंडा सैयदराजा को मासूम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अपहरण के पश्चात बालक को रोशन एवं सत्येन्द्र के घर छुपाकर रखा गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ 78/20 धारा 364A/506/34 भादवी के तहत मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है, एवं मासूम को उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया है।
ओपी श्रीवास्तव
दिल्ली के नाले में मिला युवक का शव
नई दिल्ली।(प्रदीप सिंह उज्जैन) मुखर्जी नगर थाना इलाके में निरंकारी आश्रम के पास नाले में एक युवक का शव मिला है। शव मिलने के बाद आसपास के इलाके के लोगों में दहशत फैली हुई है। स्थानीय लोगों ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी कि निरंकारी के पास नाले में तैरता दिख रहा है मुखर्जी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी।
जिस युवक का शव नाले में तैर रहा था उसकी उम्र करीब 28 साल के आसपास बताई जा रही है उसने ब्लैक कलर की जींस और रेड कलर और ग्रीन कलर की लाइनिंग की शर्ट पहन रखी है।
आतंकियों से मुठभेड़, एक मार गिराया
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। राजौरी के कालाकोट के नियारी इलाके में एनकाउंटर हुआ है और एक आतंकी को मार गिराया गया है। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आतंकी के पास से गोला बारूद बरामद किया गया है।
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाक
दुनिया भले ही कोरोना से जूझ रही हो पर पाकिस्तान अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की नापाक हरकत से जुड़ी एक और बड़ी खबर है। पुंछ के किरनी सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई। लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान ने मोर्टार दागे हैं।
किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किया आतंकियों का ठिकाना
इससे पहले गुरुवार को कश्मीर घाटी में सक्रिय अलग-अलग आतंकी संगठनों द्वारा जम्मू के किश्तवाड़ जिले में आतंक को फिर से जिंदा करने की कोशिशों को झटका देते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। इस आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है। बीते कुछ समय से ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जम्मू के किश्तवाड़ जिले में आतंक को फिर से जिंदा करने की कोशिशों में लगे हैं। सुरक्षाबलों ने हाल ही में किश्तवाड़ जिले में चलाए गए कई आतंकी विरोधी अभियानों में कई आतंकियों और उनके मददगारों को मार गिराया है।
क्वॉरेंटाइन सेंटर-किचन का किया निरीक्षण
नाबालिग ने कर दी मां-बहन की हत्या
देवघर। झारखंड के देवघर जिले में मां और बेटी की हत्या कर दी गई। दोहरे हत्याकांड से जिले में सनसनी फैल गई। पुलिस की तत्परता से महज 10 घंटे में ही हत्या की गुत्थी सुलझ गई हैं। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि महिला का नाबालिग बेटा निकला। घटना को अंजाम देने का अभी पुलिस की ओर से खुलासा नही हुआ है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात देवघर जिले में गोपाल प्रसाद के कचहरी रोड स्थित घर में 46 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी और 22 वर्षीय बेटी भारती कुमारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों मां-बेटी की खून से सनी लाशें फर्श पर पड़ी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के बाद से ही गोपाल प्रसाद का नाबालिग बेटा घर से फरार था। शक की सुई उसकी ओर घूमी। पुलिस को सूचना मिली कि वह जसीडीह में छिपा है। देवघर एसपी पीयूष पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया। नाबालिग युवक को पकड़ने के लिए टीम जसीडीह पहुंची। उसे निरूद्ध किया गया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह घबराकर रोने लगा। उसने कबूला कि मां और बहन का कत्ल उसी ने किया है। आरोपी ने बताया कि आर्थिंक तंगी और घर में होने वाले क्लेश के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अवैध दबिश पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित
|
6 जुलाई से होगा विद्यालय संचालन
शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ। कोरोना संकट पर सरकार नियंत्रण का तेजी से प्रयास कर रही है। लिहाजा लागू देशव्यापी लॉकडाउन के पांचवे चरण के साथ ही अनलॉक 1 की भी शुरूआत हो गई है। इसी क्रम में जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में छह जुलाई से पढ़ाई शुरू हो सकती है। सबसे पहले 10वीं व 12वीं की कक्षाएं संचालित की जा सकती हैं।
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने गुरुवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग में बताया कि छह जुलाई से बोर्ड परीक्षार्थियों की कक्षाएं शुरू करने के दो सप्ताह बाद कक्षा 9वीं व 11वीं की कक्षाएं शुरू होंगी। उसके दो और सप्ताह के बाद कक्षा छह, सात और आठ की पढ़ाई शुरू होगी। अंत में और दो सप्ताह के बाद यानी अगस्त में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की पढ़ाई स्कूल में शुरू करने की तैयारी की जा रही है। स्थिति को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बच्चों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता और सफाई से रहने को प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूलों में एक महिला व एक पुरुष शिक्षक को करियर काउंसलर के तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। राजकीय पुस्तकालय के साथ ही स्कूलों के पुस्तकालयों में भी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें रखी जाएं।
समय और प्रकृति 'विश्लेषण'
आसिया फारूकी
हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है और पूरी दुनिया में संदेश दिया जाता है कि हमें हर हाल में पर्यावरण की रक्षा करना है। दुनिया में पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1972 को मनाया गया था। इसकी शुरुआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम से हुई थी तब 119 देशों ने इसमें हिस्सा लिया था। उसके बाद से यह सिलसिला चला आ रहा है। हर वर्ष World Environment Day की थीम तय की जाती है और पूरी दुनिया में उसी आधार पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस बार की थीम है ‘समय और प्रकृति’।
पिछले छह महीने का समय मानव जीवन एवं प्रकृति के सह-सम्बंधों की पुनव्र्याख्या का काल कहा जा सकता है। कोरोना के विषाक्त संजाल में उलझी दुनिया अपनी करनी का फल भुगतने का विवश है। प्रकृति को जीत लेने का दावा और दम्भ पालने वाला विज्ञानमय आधुनिक मानव घुटनों पर बैठा इस संकट से मुक्ति की केवल प्रार्थना ही कर पा रहा है। प्रकृति पर नियंत्रण करने के उसके मंसूबे पर प्रकृति ने ही पानी फेर दिया है। इस कोरोना संकट ने सम्पूर्ण विश्व के सम्मुख कुछ सवाल भी प्रस्तुत किये हैं कि क्या मानव प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व के पावन भाव के साथ आगे बढ़ते हुए़ आगामी पीढ़ी के हाथों में मानव जाति के जीने लायक खूबसूरत धरती सौंपना चाहता है या अपनी वैज्ञानिक उपलब्धियों एवं ज्ञान के अकड़ में ऐंठा विनाश की राह पर बढ़ना चाहता है। हालांकि, एक अति सूक्ष्म अदृश्य वायरस ने मानव को पराजित तो कर ही दिया है। यह सुखद है कि आज विश्व एक स्वर से सहमत होकर प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए योजनाबद्ध प्रयासरत है। प्रकृति का संरक्षण करना अल्प समय का काम नहीं हैं। यह भावना का विषय है, प्रेम के वितान पर लिखी आत्मीयता की नवल गाथा है। और यह सम्भव होता है व्यक्ति के बचपन से, जहां वह अपने परिवेश में खेलते-कूदते प्रकृति को जीने लगता है, उसमें एकाकार हो घुलमिल जाता है।
पर्यावरण हमारे आस-पास पाये जाने वाली परिस्थितियां परिवेश है जो जीवन को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। ये दो घटकों से मिलकर बना है। जैविक घटक जैसे पेड़-पौधे, जानवर और अजैविक घटक जैसे पहाड़, नदियां, सभी निर्जीव वस्तुएं। आज मनुष्य की स्वार्थी गतिवधियों के करण हमारा परिवेश प्रभावित हो रहा है। मनुष्य ने अपने जीवन को सुखमय बनाने के लिए प्रकृति का अंधाधुंध शोषण किया है। जंगल काट डाले, पहाड़ों को धरती का सीना चीर कर सैकड़ों फीट नीचे तक खोद डाला। पृथ्वी के संतुलन को साधने वाले जैवमंडल को तहस नहस किया। जीव-जंतुओं की तमाम प्रजातियां नष्ट कर दी। हम भूल गये कि यह धरती केवल मानव के लिए नहीं अपितु सभी चराचर के जीवन यापन लिए है। इसे सुंदर स्वस्थ बनाये रखने में सभी की अपनी एक निश्चित भूमिका होती है जो बिना कुछ कहे, बिना अपने श्रम का मूल्य लिए धरती को सुदर बनाये रखने के अपने काम में दिनरात जुटे रहते हैं। एक चींटी, तितली, मेंढक, केंचुवा, चिड़िया, मधुमक्खी का उतना ही महत्व है जितना कि एक हाथी, सिंह, मकर, गिद्ध और सियार का। वसुंधरा के उत्तम स्वास्थ्य के लिए पेड़, नदी, ताल, घाटी, मरुथल, पहाड़, सागर आदि सबका स्वस्थ रहना आवश्यक है।
यदि हम पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व को जारी रखना चाहते हैं तो प्रकृति का संतुलन सुनिश्चित करना होगा। आज हमारा संतुलन बिगड़ रहा है। हवा जो हम सांस लेते है, पानी जो हम इस्तेमाल करते हैं। पौधे जानवर और अन्य जीवित चीजें सब पर्यावरण के तहत आती हैं। आज हमारा पर्यावरण क्यों बिगड़ रहा है ? हमने अपने जीवन के साथ-साथ ही ग्रहों पर भी भविष्य में जीवन के अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है। आज पर्यावरण विनाश एवं विश्व्यापी समस्या बन चुकी है। मनुष्य विज्ञान और विकास के नाम पर प्रकृति का लगातार विनाश करता जा रहा है। वनों की कटाई, उधोग धंधो की भरमार, व्यापार आदि। बिना पर्यावरण शिक्षा के पर्यावरण संरक्षण की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पर्यावरण साफ सुथरा रहेगा तो लोगों का जीवन भी स्वस्थ रहेगा। हमें सुंदर एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिये पृथ्वी को नष्ट होने से बचाना बहुत आवश्यक है। जब तक लोगों में इसके प्रति स्वभाविक लगाव पैदा नहीं होता पर्यावरण संरक्षण एक सपना ही रहेगा। और यह तभी संभव है जब स्कूली शिक्षा में ही हम बच्चों को पर्यावरण शिक्षा के प्रति गंभीरता से जोड़ें। पाठ्यक्रम बना भर देने से काम न चलेगा, उन पाठों को हमें जीवन में उतारकर बच्चों के सम्मुख उदाहरण रखना होगा।
अगर हम पर्यावरण के लिये ज्यादा कुछ करने की सोचते हैं मगर कर नहीं पाते। तो बस कुछ बातें हैं यदि वहीं करें तो बहुत होगा। जैसे अनावश्यक विद्युत उपकरण बन्द करें, कूड़े का उचित निपटान करने के लिए छंटाई के बाद ही गड्ढों में भर निस्तारण किया जाये। कारखानों से निकलने वाले दूषित जल का शोधन करके ही नदी नालों में छोड़ा जाये। फ्रिज का दरवाजा देर तक न खुला छोड़ें, आवश्यकतानुसार ही पानी का प्रयोग करें’र्, इंधन बचाने के लिये अपने वाहनों के टायरों में हवा का दबाव उचित रखे, बाजार जाने पर घर से कपड़े का बैग लेकर चलें, पूरे घर के बल्ब हटाकर सीएफएल लगायें, वर्षा का जल संरक्षित कर प्रयोग करें, कचरा ठीक नियत जगह पर फेंकें, घर-पड़ोस में गमलों में पौधे लगाये एवं खाली जगहों पर वृक्षारोपण कर धरती की हरीतिमा बढ़ाने में योगदान दें। पुरानी टूटी चीजों को कूड़े के रूप में घर से बाहर फेंकने से बेहतर उनकी मरमत करा कर पुनः प्रयोग करना मुनासिब होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात इन सभी बातों का अपने जीवन में दैनंदिन कार्य-व्यवहार में पालन करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करें। अपने परितंत्र को रखें सुरक्षित, सबको ये समझना है। तभी तो कहते हैं कि ‘‘पर्यावरण साफ हो अपना स्वच्छ बने सारे पुर ग्राम। हरे-भरे परिवेश में होते, सभी सुख सुविधा आराम’’। कोराना संकट ऐसी सभी बातों के लिए एक अवसर के रूप में भी है। आईए, सब मिलकर बढ़ें और प्रकृति को सहेज-संभाल कर हरीभरी सुंदर धरती नई पीढ़ी को सौंपें ताकि वे हम पर गर्व कर प्रकृति संरक्षण की साधना-आराधना कर सकें।
बच्चों में डिप्रेशन के लक्षण और संकेत
डिप्रेशन सिर्फ वयस्कों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी प्रभावित करता है। बच्चे के दुखी रहने का ये मतलब नहीं है कि वो डिप्रेशन में लेकिन अगर बच्चा लगातार या बार-बार उदास रहता है या उसे लोगों से बात करने, स्कूल को काम करने या परिवार के लोगों से बात करने में हिचक महसूस हो रही है तो ये डिप्रेशन हो सकता है।
डिप्रेशन एक गंभीर बीमारी है लेकिन साथ ही इलाज भी उपलब्ध है। अगर आपको भी अभी तक लगता था कि बच्चों में डिप्रेशन नहीं हो सकता है जरा यहां बताई गई बातों पर गौर जरूर करें।
बच्चों में डिप्रेशन के लक्षण एवं संकेत
*चिड़चिड़ापन या गुस्सा आना, लगातार दुखी या निराशा महसूस होना
*लोगों से बात करना बंद कर देना
*रिजेक्ट होने का डर रहना, भूख कम या ज्यादा लगना
*ज्यादा या कम नींद आना
*रोने का मन करना, ध्यान लगाने में दिक्कत होना
*थकान और एनर्जी कम महसूस होना
*पेट दर्द या सिरदर्द रहना
*कुछ भी काम करने का मन न करना
*मन में एक अपराधबोध महसूस होना
*सुसाइड करने या मरने के विचार आना
बच्चों में डिप्रेशन क्यों होता है
कई बच्चों को स्कूल में दूसरे बच्चों द्वारा बहुत ज्यादा तंग किए जाने पर डिप्रेशन हो सकता है। स्कूल में बच्चे को बुली किए जाने पर उसके आत्म-सम्मान में कमी आती है और लगातार स्ट्रेस में रहने की वजह से वो डिप्रेशन की स्थिति में पहुंच जाता है। वहीं बार-बार पड़ रहे किसी दबाव के कारण भी बच्चा इस स्थिति में पहुंच सकता है। अब ये प्रेशर पढ़ाई का भी हो सकता है और किसी अन्य चीज का भी।
परिवार में डिप्रेशन की हिस्ट्री
जिन बच्चों के परिवार में किसी सदस्य को डिप्रेशन हुआ हो, उनमें बाकी बच्चों की तुलना में डिप्रेशन में जाने का खतरा ज्यादा रहता है। वहीं ऐसा जरूरी नहीं है कि जिन बच्चों की अवसाद की फैमिली हिस्ट्री न हो, उन्हें कभी डिप्रेशन हो ही नहीं सकता है। अगर आपको लग रहा है कि आपके बच्चे में अवसाद का खतरा है तो जरा करीब से उसके काम, भावनाओं और व्यवहार पर ध्यान दें।
जीवनशैली में बदलाव
वयस्कों की तरह बच्चे इतनी जल्दी बदलावों को स्वीकार नहीं कर पाते हैं। नए घर या स्कूल में जाना, पैरेंट्स का तलाक देखना या भाई-बहन या दादा-दादी का बिछडऩा, ये सभी चीजें बच्चे के दिमाग पर नकारात्मक असर डालती हैं। अगर आपको लग रहा है कि इन चीजों की वजह से आपका बच्चा प्रभावित हो रहा है तो जितना जल्दी हो सके, उससे इस बारे में बात करें। यदि किसी हादसे के बाद बच्चे के व्यवहार में बदलाव दिख रहा है तो आपको तुरंत डिप्रेशन की पहचान कर उसका इलाज शुरू करवा देना चाहिए।
केमिकल असंतुलन
कुछ बच्चों में शरीर के अंदर रसायनों के असंतुलन के कारण अवसाद हो जाता है। हार्मोनल बदलाव और विकास होने के कारण ये असंतुलन हो सकता है लेकिन ऐसा अपर्याप्त पोषण या शारीरक गतिविधियां कम करने की वजह से भी हो सकता है। बच्चे का विकास ठीक तरह से हो रहा है या नहीं, इसकी जांच के लिए नियमित चेकअप करवाते रहें।
अब एक्शन आइकन बनेगी 'जैकलिन'
मुंबई। बॉलीवुड में जैकलीन फर्नांडीज को 11 साल हो गए हैं। अभिनेत्री ने 2009 में अलादीन के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। वो कहती हैं कि अब तक निभाई हर भूमिका से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और उन्हें उम्मीद है कि एक दिन वो एक्शन आइकन बनेंगी। इन वर्षों में जैकलीन ने किक, मर्डर 2, ढिशुम, जुड़वा 2 और रेस 3 जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें फिल्म उद्योग में कुछ बेहतरीन काम करने का मौका मिला।
जैकलीन ने बताया, मेरे अब तक के करियर में मुझे इंडस्ट्री के जाने-माने लोगों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है – चाहे वह निर्देशक हों या अभिनेता। इसके अलावा मुझे कुछ अलग, रोमांचक और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करने का अवसर भी मिल चुका है। मैंने अब तक की हर भूमिका और फिल्म के साथ बहुत कुछ सीखा है, जिसने मुझे एक कलाकार और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने में मदद की है।
उन्होंने आगे कहा, मुझे अच्छा काम करने की उम्मीद है और हर प्रोजेक्ट के साथ मैं अलग-अलग चीजें सीखना और अनुभव लेना चाहती हूं। पिछले कुछ सालों में जैकलीन ने थ्रिलर, एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी जैसी अलग-अलग शैलियों की फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन वह एक एक्शन स्टार बनने की ख्वाहिश रखती हैं।
जैकलीन ने कहा, मुझे खुशी है कि मैंने कई शैलियों के साथ प्रयोग किया और उतने ही उत्साह से आगे भी कई और शैलियों की फिल्मों में अपने हाथ आजमाने के लिए तैयार हूं। निश्चित रूप से मैं एक्शन का भरपूर आनंद लेती हूं और एक दिन एक्शन आइकन बनने की उम्मीद करती हूं।
जैकलिन ने हाल ही में वेब श्रृंखला मिसेज सीरियल किलर में अपना डिजिटल डेब्यू किया और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता – होम डांसर का शुभारंभ किया है।
हथिनी ने 14 दिन से नहीं खाया था अन्न
मास्क लगाने से निकलते हैं मुंहासे
कोरोनावायरस से बचने के लिए फेस मास्क लगाना हर किसी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। आज आप जहां भी नजर घुमाएंगे लोग मास्क और ग्लव्स पहने हुए ही नजर आएंगे। दिनभर मास्क लगाए रखने के कारण कई लोगों को एक्ने, मुंहासे और रैशेज की समस्या पैदा होने लग गई है। मास्क टाइट होने की वजह से कई लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें आ रही हैं।
हम सभी जानते हैं कि मास्क हमारी सेफ्टी के लिए बनाए गए हैं। मगर त्वचा अगर ढंग से सांस न ले पाए तो आपको उसके लिए आपको कुछ जरूरी कदम भी उठाने होंगे। मास्क पहनने के दौरान जाने-अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो हमारी स्किन के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो रही हैं। यहां जानें अगर मास्क के कारण आपका चेहरा पिंपल्स और एक्ने से भर गया है तो क्या करें…
मास्क लगाने से क्यों निकलते हैं एक्ने
मास्क आपकी त्वचा में नमी, पसीना, तेल और गंदगी को फंसा देता है। जिसके परिणामस्वरूप चेहरे पर लाल रंग के धब्बे, एक्ने, मुंहासे, सूजन, रैशेज आदि के साथ ही रक्त वाहिकाओं पर भी खराब प्रभाव पड़ता है। इन परेशानियों से बचने के लिए, आपको अपनी त्वचा की देखभाल करनी होगी। साथ ही आप किस तरह का मास्क पहन रही हैं, उस पर ध्यान देना होगा।
मुंहासों से बचने के लिए करें ये काम
बहुत सी महिलाएं मेकअप की आदी होती हैं, लेकिन मास्क के अदंर मेकअप लगाने का कोई तुक नहीं बनता। मेकअप लगाने से चेहरे में ऑक्सीजन का सर्कुलेशन रुक जाता है। हमारी स्किन ठीक प्रकार से सांस नहीं ले पाती है, जिससे मुंहासों के साथ इंफेक्शन होने का भी डर रहता है।
लगाएं लाइटवेट सनस्क्रीन और क्रीम
सूरज की तेज धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है। लेकिन कोशिश करें आपकी सनस्क्रीन वॉटर बेस्ड हो, जो पसीने और ऑयल को कंट्रोल कर सके।
लगाएं हल्का मॉइस्चराइजर
अपनी स्किन पर क्रीम आदि लगाने से बचें, क्योंकि गर्मी के कारण आपकी स्किन ऑयली हो सकती है। क्रीम की जगह पर स्किन पर एक लाइट वेट मॉइस्चराइजर लगाएं। त्वचा विशेषज्ञ के अनुसार, चेहरे पर एंटी-इंफ्लेमेटरी युक्त मॉइस्चराइजर लगाया जाना चाहिए जिसमें नियासिनमाइड जैसे तत्व शामिल हों। यह चेहरे पर तेल नहीं आने देते और स्किन की नमी को सील करते हैं।
मास्क हटाने के बाद लगाएं ये चीज
मास्क उतारने के बाद अपने चेहरे को अच्छी तरह से फेस वॉश से धोएं। वहीं, अगर मास्क पहनने से आपकी स्किन पर मुंहासे या रैशेज हो गए हैं, तो मास्क को उतारने के बाद स्किन पर पेट्रोलियम जेली लगाएं।
मास्क को धोना न भूलें
खुद को वायरस और अपनी स्किन को मुंहासों से बचाने के लिए अपना पहना हुआ मास्क दिन में एक बार जरूर धोएं। इससे उसमें जमा हुआ पसीना और गंदगी निकल जाएगी। अगर आप एक ही मास्क रोज पहनेंगी तो आपकी स्किन पर मुंहासे और एक्ने की समस्या बढ़ सकती है। आप इसे घर पर ही एक सौम्य डिटर्जेंट के उपयोग से धो सकती ।
दिल्ली मेट्रो के 20 कर्मचारी संक्रमित
अकाशुं उपाध्याय
नई दिल्ली। देशव्यापी अनलॉक के पहले चरण का आज पांचवां दिन है। जहां लगभग साठ से ज्यादा दिनों के लॉकडाउन के बाद कोरोना के संक्रमण की गति धीमी होनी चाहिए थी, वहीं अब दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सिर्फ दिल्ली में ही संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार चली गई है। वहीं गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद का भी हाल कुछ ठीक नहीं है। इसी बीच अब दिल्ली-एनसीआर और पूरे देश में पूजा स्थलों को खोलने की तैयारी हो रही है। दिल्ली बॉर्डर आज भी सील हैं जिसके चलते लोगों को दिल्ली-एनसीआर के बीच यात्रा करने में परेशानी हो रही है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के 20 कर्मचारी संक्रमित
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से किसी में भी कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं है। बताया जा रहा है कि इन सभी का इलाज चल रहा है और ये ठीक हो रहे हैं। एम्स में भर्ती एक मरीज ने की खुदकुशी एम्स में देर रात 25 वर्षीय एक युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक हेमेटोलॉजी डिपार्टमेंट में एडमिट था और बिहार के गोपालगंज का रहने वाला था। युवक को ऑटो इम्यून बीमारी थी, कोरोना था या नहीं ये अभी पता नहीं चल सका है।
फरीदाबादः रेलवे स्टेशन पर टिकट बुक कराने के लिए एक-दूसरे से चिपक कर खड़े लोग
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर यात्री एक-दूसरे से चिपक कर टिकट बुकिंग करवाने के लिए खड़े हैं। इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इस दौरान यहां कोई सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं है।
दिल्ली की सीमाओं पर आज भी लगा चेकिंग के चलते जाम
दिल्ली से सटी नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद की सीमाओं पर आज भी चेकिंग के चलते जाम लगा है। सीमा पर लोगों के पास या पहचान पत्र देखकर ही आवागमन की अनुमति दी जा रही है, अन्यथा उन्हें लौटा दिया जा रहा है।
कालकाजी मंदिर में शुरू हुई साफ-सफाई, 8 जून से खुलेंगे धार्मिक स्थल
पूरे देश में आठ जून से धार्मिकस्थलों को खोल दिया जाएगा, जिसकी तैयारी हर जगह शुरू हो गई है। ऐसा ही कुछ दिल्ली के कालकाजी मंदिर में भी हो रहा है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि हम सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन करेंगे, हम प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजेशन टनल भी लगा रहे हैं। भक्तों को मास्क लगाना जरूरी होगा और कोई प्रसाद नहीं चढ़ा सकता।
एक परिवार के 5 लोगों की 'आत्महत्या'
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 5 लोगों के सुसाइड से हड़कंप मच गया है। पता चला है कि सुसाइड करने वालों में मां-बाप और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। बच्चों में दो बेटियां और एक बेटा है। शुरुआती पूछताछ में परिवार के आर्थिक तंगी के चलते सुसाइड करने की बात सामने आ रही है। कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद की ये घटना है। मौके पर पुलिस-प्रशासन जांच-पड़ताल में जुटा है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद में ये घर है। यहां रहने वाले विवेक शुक्ला, उनकी पत्नी अनामिका, दो बेटियां पोयम शुक्ला (10 वर्ष), ऋतु शुक्ला (7 वर्ष) और बेटा बबल शुक्ला 5 वर्ष मृत पाए गए। आस-पड़ोस वालों के अनुसार परिवारवालों को दो दिन से किसी ने नहीं देखा था। शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसा लग रहा है कि बच्चों की हत्या करने के बाद पिता ने आत्महत्या की है। वहीं मामले में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें विवेक शुक्ला ने लिखा है कि आर्थिक तंगी के चलते वह यह कदम उठा रहा है। वह अपने परिवार को कोई सुख नही दे पाया।
उधारी की बात आई सामने
पता चला है कि शादी के बाद से ही विवेक अपने माता-पिता से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। पहले वह मोबाइल का काम करता था, इसके बाद उसने कुछ और काम किए लेकिन सफल नहीं हो सका। इस दौरान उस पर उधारी काफी हो गई थी. दो दिन से परिवार घर से बाहर निकला था, वहीं एसी लगातार चल रहा था। आज सुबह जब विवेक की मां ने छत से कमरे के जंगले में झांककर देखा तो विवेक की फंदे से लटकी लाश दिखी। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे बेटे को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। भाई विनोद ने बताया कि उनका विवेक से बातचीत नहीं थी। विवेक की शादी के बाद से ही उनका उससे कोई लेना-देना नहीं था। विनोद ने बताया कि सुनने में आया है कि विवेक किसी कर्ज आदि को लेकर परेशान था। पुख्ता तौर पर वह कुछ नहीं कह सकते।
पीएम मोदी ने योगी को दी 'शुभकामनाएं'
लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 49वां जन्मदिन है. वह उन्होंने 48 वर्ष पूरे कर लिए हैं। जन्मदिन के मौके पर सीएम योगी ने गोरक्षनाथ बाबा को याद करते हुए ट्वीट किया है। वहीं सीएम योगी को जन्मदिन की बधाईयां देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि यूपी के मेहनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व में राज्य हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है। राज्य के लोगों के जीवन में बड़ा सुधार आया है। भगवान उन्हें लंबी और स्वस्थ जीवन दे।
उधर सीएम योगी ने ट्वीट कर गोरक्षनाथ बाबा को याद किया है।
उन्होंने लिखा है…
गगन मंडल मैं ऊंधा कूबा तहां अमृत का बासा।
सगुरा होइ सु भरि भरि पीवै निगुरा जाइ पियासा।
गोरखबानी
शिवावतारी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी के चरणों में सादर प्रणाम.
नहीं मनाते जन्मदिन
बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ कभी अपना जन्मदिन मनाते नहीं है। वह इस दिन भी अपनी दिनचर्या निभाते हैं। योगी होने के नाते भी वे इन सबसे दूर रहते हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश के सीएम होने के साथ ही योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं। आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महन्त अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी हैं। ये हिन्दू युवाओं के सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं और इनकी छवि एक प्रखर राष्ट्ररवादी नेता की है।
उत्तराखंड में जन्म हुआ
योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव में हुआ। उनके पिता आनन्द सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर थे। हाल ही में उनके पिता का देहांत हुआ है. उनकी माता का नाम श्रीमती सावित्री देवी है। अपनी माता-पिता की 7 संतानों में 3 बड़ी बहनों और एक बड़े भाई के बाद आदित्यनाथ पांचवें थे।
भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत
भोजपुर। उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में शुक्रवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में हरियाणा से बिहार के भोजपुर लौट रहे नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है जब नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में ट्रक और स्कॉर्पियो की सीधी भिड़ंत में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार नौ लोगों की मौत हो गई।
सड़क हादसे में शामिल पांच पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चे की मौत हो गई तो वहीं स्कॉर्पियो चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्कॉर्पियो को गैस कटर से काटकर गाड़ी में फंसे मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक ये सभी स्कॉर्पियो से हरियाणा से बिहार जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक ये सभी स्कॉर्पियो से हरियाणा के भिवाड़ी शहर से बिहार के भोजपुर जिला जा रहे थे। मृतकों में अभी तक दो शवों की पहचान हो पाई है। इसमें बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगंज के रहने वाले नंदलाल (45) व उनकी पत्नी मीना देवी (38) थे। यह दोनों अपनी बेटी की सगाई के लिए गांव जा रहे थे। इस घटना में दो घायलों को गंभीर स्थिति में लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनके गांव के बहुत से लोग भिवाड़ी शहर में काम करते हैं। पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही भोजपुर जिले से घरवाले घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
कहा जा रहा है कि प्रतापगढ़ के नबाबगंज के वाजिदपुर गांव के पास हाईवे पर भीषण बारिश के चलते कंटेनर ट्रक और स्कार्पियो कार में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे ये हादसा हुआ है। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कार्पियो पूरी तरह से ट्रक के अंदर घुसी और जाकर उसमें फंस गई और उसमें सवार नौ लोगों की स्कॉर्पियो में ही मौत हो गई।
एम्स अस्पताल करोना की जद में आया
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।अगर इस समय देश में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो मामले दो लाख 26 हजार के पार हो गए हैं और 6 हजार 338 की एक एक बड़ी संख्या में संक्रमितों की मौत हो चुकी है।आपको बतादेंकि, देश का जो कोरोना ग्राफ बढ़ा है और बढ़ रहा है इसमे सबसे ज्यादा योगदान राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र का है क्योंकि यहीं से कोरोना के सबसे ज्यादा केसों का उत्पादन हो रहा है।बात करें अगर दिल्ली के कोरोना केसों की तो यहां अबतक 25 हजार के पार केस पहुँच गए हैं।
वहीं, सबसे खतरनाक खबर तो यह है कि देश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) कोरोना की जद में आ गया है।ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है।एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां 480 के करीब लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।जिनमें कर्मचारी और उनके संबंधी शामिल हैं।AIIMS में दो फैकल्टी मेंबर, 17 रेजीडेंट डॉक्टर, 38 नर्सिंग स्टाफ, 74 सिक्योरिटी स्टाफ, 75 हॉस्पिटल अटेंडेंट, 54 स्वच्छता स्टाफ, 14 लैब टेक्निशियन/ओटी स्टाफ, 13 डीईओ और 193 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।मसलन, कोविड का संक्रमण एम्स स्टाफ के आयुर्विज्ञान नगर के रेजिडेंशल कैंपस तक पहुंच गया है।
एम्स में अब जांच के लिए लंबी लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई है। औसतन हर रोज एक सौ से ज्यादा स्टाफ और उनके परिजन जांच के लिए पहुंच रहे हैं।
अबतक तीन की मौत भी…
अबतक एम्स में स्वच्छता हेड समेत तीन कर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है। बतादेंकि अस्पताल में काम की हालत में सुधार की मांग को लेकर AIIMS की नर्स यूनियन द्वारा प्रदर्शन भी किया जा चुका है।
एम्स ने बढाया परिक्षण…
एम्स ने अपना परीक्षण बढ़ा दिया है।एम्स ने अब वॉर्डों में प्रवेश से पहले और ओटी से पहले अधिकांश रोगियों का परीक्षण शुरू कर दिया है। एक नया रैपिड परीक्षण, जिसे सीबीएनएएटी कहा जाता है और जो दो घंटे में परिणाम देता है, अब एम्स में उपलब्ध है। इससे अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मचारियों के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।इसकी सहायता से वार्ड में कई रोगियों में कोरोना का फटाफट पता लगाया गया है।
एम्स का कहना है कि परीक्षण के लिए नई मशीन आपातकालीन विभाग के लिए भी उपलब्ध है, ताकि आपातकालीन रोगियों का परीक्षण किया जा सके। एम्स ने कहा उसके पास अपने कर्मचारियों के लिए सारी व्यवस्थाएं हैं व उनकी देखभाल के संसाधन हैं।
संक्रमणः राज्य सरकार की चिंता बढ़ाई
राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अनुसार राज्य में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है लेकिन पिछले तीन दिनों में जो हुआ है वह कुछ और ही स्थिति को दर्शा रहा है।दरअसल, राज्य में जहां बीते मंगलवार को 296, बुधवार को कोरोना के 302 मामले सामने आए तो वहीं गुरुवार को तो पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना के केस 327 पहुंच गए और एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई।फिलहाल, एकदम से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामलों मे उछाल होना चिन्तामयी है।
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बढ़ते केस बढ़ा रहे राज्य का कोरोना ग्राफ…
देश की राजधानी दिल्ली का तो कोरोना से काफी बुरा हाल है साथ ही इसके नजदीक स्थित अन्य राज्य के इलाकों में भी ऐसा ही कुछ हाल है।दिल्ली से सटा हरियाणा राज्य का गुरुग्राम कोरोना की काफी मार झेल रहा है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम में
गुरुवार को कोविड-19 के 215 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण कुल मामले बढ़कर 1,410 हो गए हैं।इसी के चलते राज्य में एक दिन में एकदिन में सबसे ज्यादा केस काउंट हुए हैं।गुरुवार को गुरुग्राम से आये कोरोना केसों के अलावा नए मामलों में से 35 मामले फरीदाबाद से, 12 भिवानी, 11 रेवाड़ी, 8-8 करनाल और हिसार, 7 पलवल, 4 नूंह, 3-3 नारनौल और कैथल, 2-2 झज्जर और फतेहाबाद, एक-एक सिरसा, जींद और अंबाला के हैं। वहीं, रोहतक में संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। रोहतक में ही हरियाणा में कोविड-19 नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉक्टर ध्रुव चौधरी और उनकी पत्नी व बेटी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
राज्य में अबतक कोरोना के मामले 3000 के पार…
राज्य में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 3,000 की संख्या को पार कर गया।संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 3,281 पहुंच गया है।राज्य में अबतक 24 लोगों की मौत के साथ राज्य में 2134 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1123 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं।
वहीं, राज्य में संक्रमण के मामलों के दोगुने होने की अवधि 6 दिन जबकि संक्रमण से उबरने की दर घटकर 34.24 प्रतिशत हो गई है।
पेड़ बचाने के लिए 300 लोगों का बलिदान
नई दिल्ली। आज पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच लोग सोशल मीडिया में विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दे रहे हैं। वहीं आपको यह भी जानना चाहिए कि राजस्थान में पेड़ों को बचाने के लिए 300 लोगों ने बलिदान दे दिया।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज इन बलिदानों को याद किया। मंत्री ने कहा कि भारत की संस्कृति इस तरह की है कि पेड़ न कटें इसके लिए राजस्थान में 300 लोगों ने बलिदान दिया था। प्रकृति के साथ हमारा जीवन है। पेड़, प्राणी, जलचर, वनचर, पशु, पक्षी दुनिया की सब प्रजातियां हमारे जीवन का हिस्सा हैं।
भारत की संस्कृति इस तरह की है कि पेड़ न कटें इसके लिए राजस्थान में 300 लोगों ने बलिदान दिया था। प्रकृति के साथ हमारा जीवन है। पेड़, प्राणी, जलचर, वनचर, पशु, पक्षी दुनिया की सब प्रजातियां हमारे जीवन का हिस्सा हैं: प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री
अर्बन फोरस्ट प्रोग्राम लॉन्च करने का फैसला
मंत्री ने बताया कि आगे हमारे यहां ग्रामीण इलाकों में तो जंगल हैं लेकिन शहरी इलाकों में बहुत जंगल नहीं हैं। हमने आज अपने 200 निगम शहरों में ‘शहरी वन कार्यक्रम (अर्बन फोरस्ट प्रोग्राम)’ लॉन्च करने का फैसला किया है।
नहर में एक ही परिवार के 4 शव मिलेंं
सिरसा। दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आई है। सिरसा के गॉव रूपावास की नोहर फीडर नहर से कल देर शाम एक ही परिवार के 4 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। इन लोगों में एक पुरुष, एक महिला व दो बच्चे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार चारो शवों के हाथ आपस मे एक ही दुपट्टे से बंधे हुए पाए गए। सूचना मिलते ही जमाल पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लेकर सिरसा के सरकारी अस्पताल भिजवाया।फिलहाल मरने वालों की पहचान नही हो पाई है। पुलिस भी अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कि जाएगी। सिरसा के डीएसपी ने बताया कि कल देर शाम नोहर फीडर नहर से 4 शव मिले हैं। इस बात की सूचना मिलने पर जमाल चौकी प्रभारी मोके पर पहुंचे और शवों को कब्जे लेकर जांच शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि अभी तक शवों की पहचान नही हो पाई है जिसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। जैसे ही शवों की शिनाख्त होगी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आएगी आगे की कार्रवाई उसी के अनुसार की जाएगी। फिल्हाल ये पता नहीं चल पाया है कि उन चारों की हत्या की गई है या उन्होनें आत्महत्या की है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है
पृथ्वी के नजदीक से गुजरेंगे 8 एस्टेरॉयड
अमेरिका। प्रकृति और परमात्मा जब मानव जीवन पर एक साथ प्रहार करें तो वर्तमान परिदश्य की कल्पना ऐसे ही जो अभी चरितार्थ है ! कोरोना महामारी (Coronavirus), चक्रवाती तूफान और भूकंप जैसी आपदाओं का सामना कर रहे लोगों के सामने एक और चुनौती आने वाली है। आज यानि की 5 जून से लेकर इस सप्ताह के अंत तक पृथ्वी के पास से कई एस्टेरॉयड्स (Asteroids) गुजरने वाले हैं। इसमें से कुछ बहुत छोटे हैं, लेकिन कुछ इतने बड़े हैं, जिसका आकार पता लगा पाना भी मुश्किल है, 5 और 6 जून के बाद 7 जून की दोपहर को 12.03 पृथ्वी के पास से एस्टेरॉयड 2020केए7 गुजरेगा। इसकी गति 26,424 किलोमीटर प्रति घंटा है !
महज एक घंटे के भीतर ही 7 जून को ही दोपहर 12.45 बजे पृथ्वी के बगल से एस्टेरॉयड 2020 केके3 गुजरेगा। यह धरती से करीब 68.02 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा। हालांकि इन एस्टेरॉयड का पृथ्वी के पास से गुजरने पर क्या असर होगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है, इसकी रफ्तार 12.66 किलोमीटर प्रति सेकेंड होगी। सीएनईओएस के मुताबिक ये एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से 61 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा। सुबह के अलावा 5 जून को शाम 5.41 बजे एस्टेरॉयड 2020 केए6 धरती से 44.13 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा। इसकी रफ्तार 41,652 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, इन Asteroids के लिए अंतरिक्ष एजेंसी नासा की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। नासा ने कहा है कि इनमें से 8 नीयर अर्थ ऑबजेक्ट्स (NEOs) धरती के बगल 5 जून से इस सप्ताह तक निकलेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए सेंटर फॉर नीयर अर्थ ऑबजेक्टस स्टडीज (CNEOS) ने कहा है ! नासा के अनुसार ये एस्टेरॉयड का व्यास 570 मीटर होगा। अन्य शब्दों में कहा जाए तो ये लगभग 5 फुटबॉल के मैदान के बराबर होगा !
जासूसी में दो पाक अधिकारी निष्कासित
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में भारत से निष्कासित किए जाने के मद्देनजर पड़ोसी देश के साथ तनाव बढ़ने से रोकने के लिए ‘संयम बरतते हुए प्रतिक्रिया’ दी। उल्लेखनीय है कि भारत ने यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में रविवार को देश में निषिद्ध करते हुए उन्हें 24 घंटे के अंदर देश छोड़कर जाने का आदेश दिया था। नई दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया था आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर नाम के अधिकारियों को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे रुपयों के बदले एक भारतीय नागरिक से भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज हासिल कर रहे थे।
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आइशा फारुकी ने कहा, ‘पाकिस्तान की तनाव बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है। हमने संयम बरतते हुए प्रतिक्रिया दी है। हालांकि राजनयिक नियमों का उल्लंघन क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा है।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
यूनिवर्सल एक्सप्रेस (हिंदी-दैनिक)
जून 06, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254
1. अंक-298 (साल-01)
2. शनिवार, जूूून 06, 2020
3. शक-1943, ज्येठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि- पूर्णिमा, विक्रमी संवत 2077।
4. सूर्योदय प्रातः 05:39,सूर्यास्त 07:21।
5. न्यूनतम तापमान 21+ डी.सै.,अधिकतम-37+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102
https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@
cont.:-935030275
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
राजनीति, जेपीसी की मांग पर जोर देगी 'कांग्रेस'
राजनीति, जेपीसी की मांग पर जोर देगी 'कांग्रेस' अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। अडाणी मामलें की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीस...
-
यूपी में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा: परिषद संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओ...
-
700 से ज्यादा पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाए अखिलेश पांडेय सीडनी/नई दिल्ली। एक रियलिटी टीवी स्टार ने अपने सेक्स एडिक्शन ...
-
यूपी में भी प्रेमिका के 6 टुकड़े कर फेंका: पुनरावृति शैलेंद्र श्रीवास्तव आजमगढ़। दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर ही उ...