शुक्रवार, 5 जून 2020

राशन घटतौली के विरुद्ध थाने में तहरीर

अतुल त्यागी(मंडल प्रभारी)

प्रवीण कुमार(रिपोर्टर पिलखुआ)

राशन डीलर की रोज-रोज की मनमानी का शिकार होने से परेशान ग्रामीणों ने थाने में दी तहरीर आपूर्ति विभाग साधे बैठा है चुप्पी।

 

मामला जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव समाना का है जहां राशन डीलर प्रताप पुत्र घनश्याम और उसका बेटा लोकेश उर्फ़ लक्की राशन देने में करते हैं घटतोली अगर कोई इनके विरुद्ध शिकायत करता है या विरोध करता है तो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं महिलाओं और पुरुषों ने एकत्रित होकर थाना धौलाना में राशन डीलर और उसके बेटे के खिलाफ दी तहरीर।

थाना धौलाना में दी गई तहरीर के अनुसार बताया गया है कि राशन डीलर और उसका बेटा काफी समय से गरीबों के राशन में घटतोली करता हुआ आ रहा है और गरीबों को फ्री मिलने वाले राशन पर गरीबों से रुपये बटोर रहा है यही शिकायतें काफी समय से आ रही है अगर कोई व्यक्ति इसका विरोध करता है तो उनके साथ बदतमीजी से पेश आता है इतना ही नहीं गाली गुप्तार से लेकर मार पिटाई तक करता है और राशन काटने की धमकी देता है अगर इसके खिलाफ कोई शिकायत करता है तो उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है लेकिन अधिकारी शिकायत देने के बावजूद भी राशन डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है।

सप्लाई स्पेक्टर कमलेश झा द्वारा जानकारी करने पर उन्होंने बताया जो भी शिकायतें दी गई हैं उन पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी वहीं थाना धौलाना इंचार्ज रवि रतन ने बताया राशन डीलर द्वारा और ग्रामीणों द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है दोनों ही तहरीररों पर गहनता से जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, बड़ा सवाल तो यह है ग्रामीण कई बार राशन डीलर के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और राशन डीलर वैसे भी चर्चाओं में बना रहता है अब से पहले भी कई न्यूज़ पेपरों के माध्यम से खबरें आती रही हैं आज भी सोशल मीडिया पर कई वीडियो राशन डीलर के खिलाफ वायरल हो रहीं हैं लेकिन अधिकारी मौन बने बैठे हैं अब देखना यह है राशन डीलर के खिलाफ अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...