मंगलवार, 20 अगस्त 2024

पुलिस भर्ती परीक्षा को संपन्न कराने की तैयारियां

पुलिस भर्ती परीक्षा को संपन्न कराने की तैयारियां 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी पुलिस की भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। सीएम योगी के निर्देश पर 60,244 आरक्षियों के पदों पर चयन के लिए होने वाली इस परीक्षा को प्रदेश के 67 जिलों में 23 से 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इसके तहत यूपी पुलिस और एसटीएफ 15 सौ से अधिक ऐसे अपराधियों पर लगातार नजर रख रही है, जो पिछले 12 वर्षों से पेपर लीक और सॉल्वर गैंग जैसी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। 
परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए अब तक 48 लाख अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन कराया जा चुका है। जबकि, शेष की सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा संदिग्ध अभ्यर्थियों के सत्यापन के लिए परीक्षा केंद्र पर ही ईकेवाईसी की व्यवस्था की जा रही है। इनकी परीक्षा के बाद भी स्कूटनी की जाएगी। वहीं 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए मंगलवार से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो गये हैं। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि के तीन दिन पहले से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।   

अब तक 48 लाख अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन पूरा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप परीक्षा की शुचिता को बरकरार रखने के लिए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलाें को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रदेश के 67 जिलों में परीक्षा के लिए 1174 केंद्र बनाए गए हैं, जो सभी शहर में ही स्थित हैं। यहां पर पांच दिनों में दो पॉली में 48,17,441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इन जिलों में सकुशल परीक्षा कराने के लिए हर जिले में दो नोडल नियुक्त किये गये हैं, जिसमें जिला प्रशासन के एडीएम और पुलिस के एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी पिछले 25 दिनों से लगातार बोर्ड के टच में हैं। इसके अलावा बोर्ड की ओर से हर जिले में ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं।
इनमें एसपी, एएसपी और डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए अब तक 48 लाख अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन कराया जा चुका है। इस दौरान 20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी पाये गये हैं। इन सभी को परीक्षा के दिन केंद्र पर सप्लीमेंट्री कागज (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट) के साथ ढाई घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं। इन सभी का परीक्षा केंद्र पर ईकेवाईसी किया जाएगा। इसके बाद भी इन्हे परीक्षा की अनुमति दी जाएगी। इन सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा के बाद भी स्कूटनी की जाएगी।  

परीक्षा केंद्रों में लगाई गईं 17 हजार दीवार घड़ियां

बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इसके लिए पिछले 20 दिनों से यूपी पुलिस और एसटीएफ 1541 ऐसे अपराधियों पर लगातार नजर रख रही है, जो पिछले 12 वर्षों से पेपर लीक और सॉल्वर गैंग जैसी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। इन सभी अपराधियों की लिस्ट यूपी पुलिस और एसटीएफ को बोर्ड की ओर से मुहैया करायी गई है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से टेलीग्राम के करीब 10 चैनल पर सक्रिय ठगी के गिरोह की जानकारी भी एसटीएफ और यूपी पुलिस से साझा की गयी है ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को इन ठगों से सावधान रहने के लिए वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिये अलर्ट किया जा रहा है। 

दोपहर 1 बजे तक करीब 4 लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अभ्यर्थियों को कई तरह की सहूलियतें भी दी गयी हैं। इसके तहत किसी भी अभ्यर्थी से यूपी की रोडवेज बसों में किराया नहीं लिया जाएगा। उनका एडमिट कार्ड ही उनका टिकट होगा। इसके लिए उन्हे अपने एडमिट कार्ड की छायाप्रति कंडक्टर को देनी होगी। इसके अलावा योगी सरकार की ओर से पहली बार परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के टाइम मैनेजमेंट के लिए परीक्षा केंद्र के सभी 17 हजार कमरों में दीवार घड़ी लगायी गयी है। इतना ही नहीं, उनकी डिमांड पर योगी सरकार की ओर से सभी अभ्यर्थियों को 5 मिनट एक्स्ट्रा ओएमआर सीट भरने के लिए दिये जा रहे हैं। 
वहीं, 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए मंगलवार से बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो गये हैं। 20 अगस्त को दोपहर एक बजे तक 3,56,918 अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं। जबकि 4 लाख 60 हजार अभ्यर्थी दो पॉली में परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के तीन दिन पहले डाउनलोड कर सकते हैं।

'भारत' के लिए पिता के सपनों को पूरा करेंगे राहुल

'भारत' के लिए पिता के सपनों को पूरा करेंगे राहुल 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वह भारत के लिए अपने पिता के सपनों को पूरा करेंगे।
मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80 वीं जयंती पर अपने पिता की समाधि वीर भूमि पहुंचकर अपने पिता को भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर राहुल गांधी ने अपने पिता को याद करते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा दी गई सीख उनके लिए एक प्रेरणा स्रोत है और वह भारत के लिए अपने पिता के सपनों को पूरा करेंगे।
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा है एक करुणामय व्यक्तित्व, सौहार्द और सद्भावना के प्रतीक.... पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है और भारत के लिए आपके सपने मेरे अपने हैं। आपकी यादों को अपने साथ लेकर उन्हें पूरा करूंगा।

संविधान: पीएम ने प्रतिबद्धता को और मजबूत किया

संविधान: पीएम ने प्रतिबद्धता को और मजबूत किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीआर अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में लेटरल एंट्री के माध्यम से आरक्षण के सिद्धांतों को लागू करके सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सामाजिक न्याय को हमेशा प्राथमिकता दी है, जिसके परिणामस्वरूप राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया।
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सुनिश्चित किया है कि नीट (NEET), सैनिक स्कूलों और विभिन्न अन्य संस्थानों में आरक्षण के सिद्धांतों का पालन हो। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने बाबासाहेब अंबेडकर के पांच पवित्र स्थलों को उनका उचित सम्मान दिलाया है। वैष्णव ने इस बात पर भी गर्व जताया कि आज देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी समुदाय से आती हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के “सैचुरेशन के सिद्धांतों” के तहत, जो प्रत्येक कल्याणकारी कार्यक्रम को सबसे गरीब और हाशिए पर खड़े समुदायों तक पहुंचाने का प्रयास करता है, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदायों को अधिकतम लाभ मिला है। वैष्णव ने बताया कि 2014 से पहले कांग्रेस सरकार के फैसलों में आरक्षण के सिद्धांतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया था। वित्त सचिवों को लेटरल एंट्री के माध्यम से नियुक्त किया गया और उस समय आरक्षण के सिद्धांतों का पालन नहीं किया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया भी लेटरल एंट्री के माध्यम से सेवा में आए थे।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी ने UPSC के माध्यम से लेटरल एंट्री को पारदर्शिता लाने का एक साधन माना और आरक्षण के सिद्धांत को शामिल कर इसे सामाजिक न्याय के प्रति एक स्पष्ट प्रतिबद्धता के रूप में प्रस्तुत किया।
हाल ही में, केंद्र सरकार ने UPSC से लेटरल एंट्री के लिए जारी नवीनतम विज्ञापन को वापस लेने के लिए कहा है। इस विज्ञापन में आरक्षित वर्गों के लिए पदों का उल्लेख न होने पर विवाद हुआ था। केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने UPSC की अध्यक्ष प्रीति सूदन को पत्र लिखकर विज्ञापन रद्द करने की मांग की ताकि हाशिए पर खड़े समुदायों को सरकारी सेवाओं में उनका सही प्रतिनिधित्व मिल सके। UPSC ने 17 अगस्त को एक अधिसूचना जारी कर 45 संयुक्त सचिवों, निदेशकों और उप सचिवों की भर्ती के लिए लेटरल एंट्री की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया।
इस निर्णय ने विपक्षी दलों की आलोचना को जन्म दिया, जिन्होंने दावा किया कि यह OBC, SC और ST के आरक्षण अधिकारों को कमजोर करता है।

बैठक संपन्न, राजीव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

बैठक संपन्न, राजीव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई 

संचार क्रान्ति के नायक थे स्व. राजीव गांधी

कौशाम्बी। स्व. राजीव गांधी की जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में चायल के पूर्व विधायक विजय प्रकाश मौजूद रहे। 
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने स्व. राजीव गांधी को याद करते हुए बताया कि भारत रत्न राजीव जी संचार क्रांति के नायक थे, उन्होंने कंप्यूटर , की शुरुवात देश मे की थी। पंचायतीराज , नारी सशक्तिकरण की शुरुआत उन्होंने की थी। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि 18 साल के युवाओं को मताधिकार का ऐतिहासिक कार्य किया था। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व ज़िलाध्यक्ष तलत अज़ीम ने राजीव को याद करते हुए बताया कि स्व. राजीव गांधी प्रधानमंत्री रहते हुए भी सभी कार्यकर्ताओं से एक साधारण नेता की तरह मिलते थे। 
जयन्ती के अवसर पर नारी सशक्तिकरण के अवसर पर जिला महिला कांग्रेस की संयोजिका रज़िया बेग़म ने महिलाओं को नारी सम्मान प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया सामाजिक कार्य कर रही करीब 50 महिलाओं को जिला कांग्रेस कार्यालय में नारी सम्मान प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। बैठक के उपरान्त जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय के नेतृत्व में ओसा स्थित वृद्धाश्रम में पहुँचकर वृद्धाश्रम के संचालक आलोक राय के नेतृत्व में वृद्धों को फल , बिस्कुट आदि का वितरण किया। बैठक में मुख्यरूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम बहादुर त्रिपाठी , श्याममूर्ति तिवारी , उपाध्यक्षगण राजेन्द्र त्रिपाठी , आशीष मिश्रा पप्पू , सत्येंद्र प्रताप सिंह , मो0 अकरम , मो. असलम , महासचिव में कौशलेश द्विवेदी , युगल किसोर त्रिपाठी , डॉ आर के मिश्रा ,शशिप्रताप त्रिपाठी , राम सूरत रैदास ,ख़ुर्शीद अनवार  कोषाध्यक्ष आदिल जाफ़री सम्मू , अशोक द्रिवेदी ,राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष अमित द्विवेदी , युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अल्कामा उस्मानी , सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सचिन पांडेय , सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव मो. मशरुर उर्फ शाहरूख , जिला सचिव में अशोक द्विवेदी , आशीष द्विवेदी , मो सफीक , आसिफ अल्वी , राज बहादुर चौधरी , नूरतजमा , शोफ़िया , मो. गुलाम , निक्की पांडेय, रामप्रकाश पंडा , हेमन्त रावत मोहम्मद शफ़ीक़ आदि मौजूद रहे।

सपा का 'नवाब ब्रांड' ही असली चेहरा: सीएम

सपा का 'नवाब ब्रांड' ही असली चेहरा: सीएम 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या, गोमतीनगर व कन्नौज की घटना ही समाजवादी पार्टी का 'नवाब ब्रांड' है। कोलकाता की अराजकता पर चिकित्सक व आधी आबादी आंदोलित है, लेकिन सपा मुखिया दुष्कर्मियों व कोलकाता सरकार का बचाव कर रहे हैं। सपा मुखिया का बेशर्मीपूर्ण बयान ही उनकी पार्टी का असली चेहरा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में साजिश हो रही है। इसे समझने की आवश्यकता है। सीएम ने आरोप लगाया कि बहुसंख्यक समाज के विपरीत कथित धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वाले दलों के स्वर भारत की मूल विचारधारा पर होने वाले हमले में नहीं निकलते। 
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान-2024 की कार्यशाला में कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमें बैकफुट पर जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि विपक्ष के कारनामों की पोल खोलने की जरूरत है। मुख्यमंत्री कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमलावर रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि इस अभियान को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाइए। उन्होने कहा कि अयोध्या, गोमतीनगर व कन्नौज की घटना ही समाजवादी पार्टी का 'नवाब ब्रांड' है। यही इनका असली चेहरा है। कोलकाता की अराजकता पर चिकित्सक व आधी आबादी आंदोलित है, लेकिन सपा मुखिया वहां की सरकार का बचाव कर रहे हैं। सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में साजिश हो रही है। इसे समझने की आवश्यकता है। 
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर घर तक पहुंचिए और परिवार के हर सदस्यों से संवाद बनाइए। उनसे कहिए कि उपचुनाव में विपक्षी दलों के नेताओं से पूछें कि आखिर एक-एक लाख रुपये के बॉन्ड भरवाए गए थे। वह कहां हैं। सोशल मीडिया से लेकर आमजन के बीच कांग्रेस व सपा के झूठ का पर्दाफाश कीजिए। उन्होने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता का दृश्य श्रीलंका व बांग्लादेश में दिखा। भारतीय राजनीति में लोकसभा चुनाव के छह माह पहले से इसकी सुगबुगाहट देखने को मिल रही थी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही थी। यह भाजपा व हमारी विचारधारा को रोकने के षडयंत्रों की ओर इशारा करती है। यदि देश में सक्षम नेतृत्व न होता तो वे लोग अस्थिरता पैदा करने में सफल हो गए होते। देश में राजनीतिक स्थिरता के लिए भारतीय जनता पार्टी आवश्यक है। योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2014 में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना। आमजन के मन में जिज्ञासा है कि भाजपा कर्मठ कार्यकर्ताओं व सक्षम नेतृत्व के बल पर सबसे बड़ा राजनीतिक दल नहीं होता तो तय था कि 2024 में जिस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के षडयंत्र हुए थे, वे सफल होकर भारत को लंबे समय तक अस्थिरता के दौर में ढकेलने का कार्य करते। उन्होने कहा कि भाजपा मूल्यों व आदर्शों की राजनीति करने वाला एकमात्र दल है। विरोधी विचारधारा के लोग भी भाजपा के कैडर, अनुशासन, संगठन कार्यपद्धति व कार्यक्रम को मानते हैं। भाजपा के पास कैडर बेस्ड पार्टी का स्ट्रक्चर है। देश में जब भी चुनौती आती है तो यह कैडर काम करता है। दल से बढ़कर देश है, संकट के समय इस भाव के साथ भाजपा का कार्यकर्ता सेवा के लिए तैयार रहता है। कोरोना में पीएम मोदी के आह्वान पर 'सेवा ही संगठन' के संकल्प के साथ भाजपा कार्यकर्ता पीड़ितों के साथ खड़ा रहा। आपदा, त्रासदी, बाढ़, भूकंप आदि के समय भी संगठनात्मक ढांचा समर्पित भाव के साथ सेवा करता दिखता है। योगी ने कहा कि हर व्यक्ति भाजपा के साथ जुड़ना चाहता है। सीएम ने अपील की कि एक मोबाइल फोन से एक ही सदस्य बनाएं। हर बूथ पर 200 सदस्य बनाना है। इसके लिए कार्यकर्ता गांवों में अलग-अलग तबकों के बीच जाएं और लेखक, साहित्यकार, समाज सुधारक, किसान, युवा, सेवानिवृत्त सैनिक समेत हर वर्ग को जोड़ें, सूची बनाएं। मलिन-दलित बस्तियों में जाकर पहले उनकी सुनिए, फिर अपनी कहिए। केंद्र व राज्य की योजनाओं, रोजगार व कनेक्टिविटी से अवगत कराइए। संवाद सदस्यता अभियान के जरिए जनता से जुड़िए। आधी आबादी भाजपा से जुड़ना चाहती है। सीएम ने कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया कि घर-घर जाएं और सिर्फ मुखिया से ही नहीं, बल्कि हर सदस्य से मिलें। महिला मोर्चा की पदाधिकारी महिलाओं तथा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता युवाओं से मिलें। उन्होने बताया कि पहली से 25 सितंबर तक पहले चरण का अभियान चलेगा। द्वितीय चरण पहली से 15 अक्टूबर तक चलेगा और 15 से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता का अभियान चलेगा। सक्रिय सदस्य के लिए आवश्यक होगा कि वह 100 सदस्य बनाया हो। सीएम ने कहा कि बूथशः फिजिकल वेरीफिकेशन कर सकें तो कोई अफवाह व षडयंत्र चुनौती नहीं रह पाएगी। योगी ने कहा कि चुनाव में सपा व कांग्रेस समाज के बड़े तबके को गुमराह करने में सफल रहे। भाजपा जातिवादी नहीं, बल्कि सर्वसमावेशी पार्टी है। हमें सर्वसमाज के पास जाना है। हमारे लिए देश प्रथम है। भाजपा से समाज व देश को अपेक्षाएं हैं। सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा पर संविधान बदलने, आरक्षण समाप्त करने का आरोप लगाने वालों को जवाब दीजिए। सीएम ने कहा कि सपा कांग्रेस का पिछलग्गू बनकर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि 2047 तक भाजपा को मजबूत बनाना है तो भारतीय जनता पार्टी को सशक्त बनाना होगा। आमजन का विश्वास है कि भाजपा सशक्त होगी तो भारत मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया भारत की प्रगति देख रही है। 2004 में भारत की अर्थव्यवस्था 12वें व 2014 में 10वें नंबर पर थी। अभी पांचवें नंबर पर है। तीन वर्ष के अंदर भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। सीएम ने कहा कि देश में समाज के हर तबके को बिना भेदभाव शासन की योजना का लाभ मिला। जाति-मजहब नहीं, बल्कि सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ योजनाओं का लाभ दिया गया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी संजीव चौरसिया आदि मौजूद रहे।

दलितों-कमजोरों के साथ मजबूती से खड़ी हैं कांग्रेस

दलितों-कमजोरों के साथ मजबूती से खड़ी हैं कांग्रेस 

संदीप मिश्र 
रायबरेली। कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी देश के दलितों और कमजोरों के साथ मजबूती से खड़ी है। अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के नसीराबाद इलाके में पिछले दिनों हुई दलित की हत्या में शोक व्यक्त आये राहुल गांधी ने मृतक के परिजनो को सांत्वना प्रदान की और हत्यारो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश पुलिस अफसराें को दिए। 
फुर्सतगंज हवाई अड्डे पर राहुल गांधी ने अर्जुन पासी हत्याकांड में रायबरेली के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को कहा कि वे तत्काल मामले में कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। 
गौरतलब है कि पिछले दिनों नसीराबाद के पिछवारिया गांव में मामूली विवाद में दलित नवयुवक अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद पुलिस ने कई आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। लेकिन कहा यह जा रहा है कि एक दबंग आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पा रही हैं। 
राहुल गांधी ने कहा कि वह रायबरेली के सांसद होने के नाते पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए शासन व प्रशासन पर दबाव बनायेंगे और पीड़ित पक्ष के साथ अन्याय नही होने देंगे। उन्होने कहा “ मेरा काम कानून के अंतर्गत उसे लागू करवाने का है और इसके लिए मैं दबाव बनाऊंगा लेकिन सजा देना कानून का काम है।” कांग्रेस सांसद ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह छोटे छोटे लोगो की तो गिरफ्तारी कर रहे है लेकिन इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दलित परिवार के साथ अत्याचार हो रहा है। मृतक की नाई की दुकान थी जहाँ आरोपी बाल दाढ़ी कटवाने आते थे और उसके पैसे नही देते थे और विवाद होने पर दलित समाज के युवक की गोली मार कर हत्या हो गई।

'पीडीपी' ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

'पीडीपी' ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पार्टी की मुखिया की बेटी की राजनीति में एंट्री करते हुए उसे भी उम्मीदवार बनाया गया है।
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रही महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में आठ कैंडिडेट के नाम डिक्लेअर करते हुए पार्टी मुखिया महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती की राजनीति में एंट्री करते हुए उसे भी दक्षिण कश्मीर की बिजबेहडा सीट से पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाया गया है।
विधानसभा चुनाव में सेफ गेम खेलते हुए मुफ्ती परिवार का गढ़ माने जाने वाली इस सीट से राजनीति की नवप्रवेशी इल्तिजा मुफ्ती को कैंडिडेट बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि खुद महबूबा मुफ्ती ने भी 1996 में अपना पहला इलेक्शन इसी विधानसभा सीट से लड़ा था।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-305, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, अगस्त 21, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 40 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। जनता दर्शन में पहुंचे सैकड़ों लोगों की फरियाद सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी...