गुरुवार, 4 मार्च 2021

पुलिस ने किए 35 चालान, ₹17,100 अर्थदंड वसूला

अल्मोड़ा। सोमेश्वर थाना पुलिस नियम—कानून तोड़ने वालों पर पैनी निगाह रखे हुए है। नियम तोड़ने पर अलग—अलग मामलों में यहां पुलिस ने कुल 35 व्यक्तियों का विभिन्न अधिनियमों में चालान करते हुए कुल 17,100 रुपये का जुर्माना वसूला है।
सोमेश्वर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 31 वाहन चालकों को चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किया गया। इनमें से दो चालान न्यायालय को प्रेषित किए गए। जबकि एक वाहन चालक का डीएल निरस्तीकरण के लिए संभागीय परिवहन कार्यालय भेजा गया। इनके अलावा 28 वाहन चालकों से मौके पर ही 16,500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। पुलिस ने दो लोगों का चालान महामारी अधिनियम के तहत किया। जिनसे मौके पर ही 400 रुपये का जुर्माना वसूला गया। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के अपराध में 3 व्यक्तियों का चालान कोटपा अधिनियम के तहत किया गया, जिनसे मौके पर ही 200 रुपये संयोजन शुल्क लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...