गुरुवार, 4 मार्च 2021

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आईं

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी हो रही है, लेकिन सक्रिय मामले बढ़े हैं। देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी और सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है।दो दिनों से कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से दर्ज की जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें कमी दर्ज की गयी तथा यह 89 रह गयी है। इसी अवधि में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले बढ़ गये हैं। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 66 लाख 16 हजार 48 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...