बुधवार, 4 दिसंबर 2019

आशिकी में 'पाक' पहुंची युवती 'रेंजरो' ने लौटाया

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती तो युवक से मिलने पाक पहुंची हरियाणा की युवती, रेंजरों ने भारत को सौंपा


नई दिल्ली! श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के बहाने सोशल मीडिया के माध्यम से बने पाकिस्तानी दोस्त अवेश मुख्तियार के साथ शादी कर वहां बसने की चाहत लेकर गई हरियाणा निवासी युवती की हसरत पूरी नहीं हो सकी। गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब परिसर में तैनात पाकिस्तान रेंजर को युवती पर संदेह हो गया। पाकिस्तानी रेंजरों ने युवती को पकड़कर तत्काल करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते भारत भेज दिया। 


पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के अनुसार युवती करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए आई थी। वहीं अवेश मुख्तियार अपने एक दोस्त व उसकी पत्नी के साथ गुरुद्वारा साहिब पहुंचा। अवेश मुख्तियार व भारतीय युवती गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की पहली मंजिल में मिले। 


दोनों के बीच वहीं बातचीत हुई। युवती ने उसके साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा। अवेश मुख्तियार ने इस प्रस्ताव पर हामी भरी। पाकिस्तान जाने के लिए अवेश मुख्तियार ने अपने दोस्त की पत्नी का वह कार्ड का प्रयोग करने का प्रयास किया जिस कार्ड को पाकिस्तान रेंजर पाकिस्तान से गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को जारी करते हैं। अवेश मुख्तियार पाकिस्तान के गुजरांवाला का रहने वाला है।


इस कार्ड पर श्रद्धालु का नाम, पता लिखा होता है। कार्ड में कोई भी फोटो नहीं होती। इस बात का फायदा उठाने के लिए अवेश मुख्तियार ने अपने दोस्त की पत्नी का कार्ड उसे दे दिया। जब वह पाकिस्तान जाने के लिए वहां लगाए गए बेरिकेड्स के पास पहुंची तो उसकी कमर में लटक रहे बैग को देखकर शक हुआ।


किरण बाला व टीना शर्मा भी पाकिस्तानी दोस्तों से कर चुकी हैं शादी 
इससे पहले 12 अप्रैल को 2016 को गढ़शंकर निवासी किरण बाला लाहौर निवासी मुहम्मद आजम से सोशल मीडिया पर मिली और प्रेम करने लगी। वह एसजीपीसी की ओर से पाकिस्तान भेजे जाने वाले जत्थे में शामिल हुई। 16 अप्रैल 2019 को वह जत्थे से गायब हो गई। उसने मुहम्मद आजम से शादी कर ली थी।
इसी तरह, एक साल पहले 24 अक्तूबर 2018 को बठिंडा की महिला टीना शर्मा को ऑनलाइन गेम खेलते समय गुजरांवाला के मुहम्मद सुलेमान से दोस्ती हो गई थी। वह भी पाकिस्तान चली गई और सुलेमान से शादी कर ली।


पाकिस्तानी दोस्त को मिलने गई थी युवती: सिरसा 
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के लिए हरियाणा की एक लड़की पाकिस्तान गई थी। यह लड़की तीन दिन पाकिस्तान में गायब रही। सोमवार को इस लड़की का पता चल गया। युवती किसी पाकिस्तानी लड़के से मिलने गई थी।


पाकिस्तानी रेंजर ने इस संदर्भ में चार पाकिस्तानी लड़कों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इस लड़की ने अपने पाकिस्तानी दोस्त से मिलने के लिए दर्शन करने का बहाना बनाया था। पाकिस्तान द्वारा भारतीय बेटियों को फुसलाया जा रहा है। यह एक बड़ी साजिश है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...