बुधवार, 4 दिसंबर 2019

बक्सर में बहुरेंगे, मनरेगा मजदूरों के दिन

प्रखंड में बहुरेंगे मनरेगा मजदूरों के दिन 
बक्सर l चक्की में मनरेगा मजदूरों के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं! मनरेगा मजदूरों की निजी जमीन पर तालाब खुदवाएं जाएंगे और इसके चारों ओर फलदार पौधे लगेंगे! मजदूर इन तालाबों में मत्स्य पालन करेंगे! पौधों की देखरेख भी करेंगे, इस महत्वाकांक्षी योजना का आगाज मजदूर दिवस के दिन होगाा!
दिलचस्प बात यह है कि जांब कार्ड धारी परिवार को पौधे की देखरेख के बदले पांच वर्ष तक 14सौ रुपए मासिक मानदेय मिलेगा! योजना का लाभ उन हजारों मजदूरों को होगा जो सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं! सरकार जिन्हें 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध नहीं करा पा रही है! अब उन्हें भटकने की जरूरत नहीं होगी! जॉब कार्ड धारी परिवार तालाब खुदवाने के लिए मनरेगा कार्यालय में आवेदन देंगेे! यहां से स्वीकृति मिलने के पशचात तालाब खुदवाएं जाएंगे! इस योजना से प्रखंड में मत्स्य उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और मछलियों के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भरता कम होगी!
तालाब खुदवाने में मानव बल का होगा प्रयोग
नई योजना से ना सिर्फ जॉब कार्ड धारी का परिवार लाभान्वित होगा! बल्कि आसपास के बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे! क्योंकि तालाब खुदवाने के लिए विभाग मानव बल का ही सहारा लिया जाएगा!
मवेशी और कुक्कुट पालन की ओर उन्मुख होंगे मजदूर 
मनरेगा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मजदूरों की आर्थिक सेहत सुधारने की एक अन्य योजना पर भी इस वित्तीय महीने में काम होगा! योजना के तो तहत मजदूरों के लिए मवेशी और कुक्कुट शेड का निर्माण कराया जाएगा यह निर्माण निजी जमीन पर होगा! मजदूरों को काम पूरा होने तक प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी फिर उन्हें सरकारी सहायता दी जाएगी! चक्की प्रखंड के अरक गांव के जंगली महतो कुंवर सिंह लालबाबू उपाध्याय मुकेश राम मनोज राम आधा दर्जन मजदूरों ने कैटल शेड और तालाब खुदवाने के लिए आवेदन दिए हैं!
क्या कहते हैं चक्की प्रखंड पदाधिकारी
मजदूरों को यह रोजगार देने की दिशा में काम हो रहा है! इसके तहत तालाब खुदवाये जाएंगे और पौधे लगेंग !मवेशी और कुक्कुट पालन के लिए सेठ की व्यवस्था कराई जाएगी! कई मजदूरों के आवेदन मिले हैं! वैसे इस योजना का विधिवत शुभारंभ मजदूर दिवस के अवसर पर होना है! चक्की बीडीओ तेजप्रताप त्यागी!


रवि ठाकुर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...