बुधवार, 4 दिसंबर 2019

राष्ट्रपति को पत्र,'जल्लाद' बनना चाहता हूं

हिमाचल का युवक बनना चाहता है तिहाड़ जेल में जल्लाद, राष्ट्रपति को लिखा पत्र


निर्भया कांड के दोषियों को जल्द फांसी देने के लिए उठाई मांग


हिमाचल का युवक बनना चाहता है तिहाड़ जेल में जल्लाद, राष्ट्रपति को लिखा पत्र


 
नई दिल्ली-शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रवि कुमार ने राष्ट्रपति कोविंद को दिल्ली की तिहाड़ जेल में अस्थायी जल्लाद के रूप में नियुक्त करने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में शिमला के सामाजिक कार्यकर्ता और सब्जी विक्रेता रवि कुमार ने लिखा है, मुझे जल्लाद नियुक्त करें ताकि निर्भया कांड के दोषियों को जल्द ही फांसी दी जा सके और उसकी आत्मा को शांति मिल सके। रवि कुमार ने चिट्ठी में लिखा कि उन्हें जानकारी मिली है कि तिहाड़ जेल फांसी देने के लिए जल्लाद नहीं है, जिसके चलते निर्भया केस के दोषियों को फांसी नहीं दी जा रही है। इस घटना को पूरे सात साल गुजर गए हैं। निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने फांसी की सजा सुनाई है। एक तरफ पूरा देश निर्भया के दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहा है, दूसरी तरफ, देश की सबसे बड़ी तिहाड़ जेल प्रशासन के पास जल्लाद नहीं है। रवि कुमार ने राष्ट्रपति से मांग की है कि उन्हें तिहाड़ जेल में स्थाई जल्लाद की नियुक्ति दी जाए, ताकि इंसाफ के लिए तरस रही निर्भया की आत्मा को शांति मिल सके!


 


चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भय-पुत्र'


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...