बुधवार, 4 दिसंबर 2019

महामहिम का जन्मदिन,अधिवक्ता-दिवस कार्यक्रम

प्रथम महामहिम डॉ राजेन्द्र बाबू जी का जन्म दिवस/अधिवक्ता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया


 सलीम मलिक एडवोकेट "जॉर्नलिस्ट"


लखीमपुर खीरी। अधिवक्ता संघ लखीमपुर द्वारा आयोजित अधिवक्ता दिवस पर्व का भव्य समारोह सिविल कोर्ट परिसर स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद वाटिका पार्क में किया गया। 
समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश महोदय व विशिष्ट अतिथि पूर्व चैयरमैन व वर्तमान सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश एडवोकेट अजय शुक्ल थे। इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जितेंद्र पाल उपाध्याय, नरेश चन्द्र वर्मा व अवधेश दुबे आदि को अधिवक्ता रत्न पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवम पूर्व अध्यक्ष महोदयों (30 लोंगो) को व वर्तमान कार्यकारिणी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हमारे साथी ऐडवोकेट अनुराग मिश्र जी को PCS -J बिहार में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। अनुराग मिश्र प्रतिभा के धनी है आप पूर्व में KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में जाकर भी पुरुष्कार जीत चुके है। इसके अलावा मीडिया के अधिवक्ता श्री सईद खां ऐडवोकेट, श्री गणेश शंकर एडवोकेट तथा तेजतर्रार महिला पत्रकार सुनहरा को पुरुष्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दूसरी तरफ मितौली तहसील अधिवक्ता संघ द्वारा भी अधिवक्ता दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। मितौली के समारोह के मुख्य अतिथि उप-जिला अधिकारी श्री दिग्विजय सिंह थे।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के जीवन पर प्रकाश डाला। हमारे युवा अधिवक्ता व जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री के प्रत्याशी श्री अजय पांडेय ने बहुत ही उम्दा वक्ता के रूप में बहुत ही उपयोगी व राजेन्द्र बाबू जी के जीवन की रोचक जानकारी दी। मितौली संघ के पूर्व अध्यक्ष महोदय सतीश मिश्र जी ने कहा कि जो जन्मदिन मनाये जाते है वे किसी न किसी महान विभूतियों के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मनाये जाते है हम अधिवक्ता गण अधिवक्ता दिवस के रूप में  प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्मदिन मानते है सरकार इसे एक दिवस के रूप में मान्यता दे। सभी अधिवक्ताओं न इस बात को समर्थन दिया व इस बाबत सरकार का ध्यान दिलाने का आवाहन किया। मुख्य अतिथि महोदय ने अध्यक्ष व महामंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए बार व पुलिस,प्रशासन का सहयोग व आपसी सामंजस्य स्थापित करने पर जोर देकर मिलजुलकर काम करने का भरोसा दिया। इस मौके पर तहसील समारोह में भी अधिवक्ता बंधुओं को सम्मानित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...