रविवार, 28 जुलाई 2019

पर्यावरण-संरक्षण रैली का आयोजन

पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण रैली का आयोजन किया गया


अलवर,गोविंदगढ़ ! पंचवटी परिवार एवं जेपीएस स्कूल गोविंदगढ़ की ओर से पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्कूल में के सभी विद्यार्थियों ने रैली तैयार कर लोगों को जागरूक करने के लिए नारे लगाए! जागरूकता रैली को एसडीएम अनिल सिंघल ने हरी झंडी देकर पेट्रोल पंप से रवाना किया रैली गोविंदगढ़ की गलियों से होकर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदगढ़ पहुंची जहां पर वृक्षारोपण किया गया एवं पर्यावरण की मानव श्रंखला बनाकर रैली का समापन किया गया!


वहीं विद्यार्थियों द्वारा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदगढ़ परिषर में पौधरोपण किया इस दौरान बच्चों ने पौधों के वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया।लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल ने कहा कि पौधरोपण पुण्य का कार्य है। इसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए। हम सभी को पौधरोपण तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। इन पौधों की देखभाल तब तक करनी चाहिए, जब तक वह वृक्ष का रूप धारण न कर ले। जब तक हम इनकी देखभाल नहीं करेंगे तब तक यह हमारे लिए किसी भी प्रकार से लाभदायक नहीं हो सकते। पौधों में परमात्मा का वास होता है। उनमें संजीवनी शक्ति होती है।इस मौके पर गोविंदगढ़ तहसीलदार हेमेंद्र गोयल, संयोजक पंचवटी परिवार प्रभु दयाल गोयल, गोविंदगढ़ सरपंच नीरज गर्ग, शक्तिधर भारद्वाज, सुखवंत सिंह,गंगाप्रसाद यादव, जेपीएस स्कूल के निदेशक सुनील भारद्वाज, मत्स्य कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक नीरज भारद्वाज, ओमदीप गुप्ता, लाखन सौलंकी, अन्य गणमान्य नागरिक व समस्त स्कूल स्टाफ सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


योगेंद्र द्विवेदी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...