शनिवार, 2 अप्रैल 2022

देश के प्रजातंत्र के लिये खतरा हैं पार्टियां: नड्डा

देश के प्रजातंत्र के लिये खतरा हैं पार्टियां: नड्डा  

नरेश राघानी            

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि पारिवारिक पार्टियांं, देश के प्रजातंत्र के लिये खतरा हैं और यह प्रजातंत्र के लिये अच्छा नहीं है।’ उन्होंने यह बात सवाईमाधोपुर में प्रदेश भाजपा के अनुसूचित जनजाति विशिष्ट जन सम्मेलन को संबोंधित करते हुए कही। जेपी नड्डा ने सवाल किया, जम्मू कश्मीर का संविधान, भारत का अभिन्न अंग होना चाहिए था या नहीं होना चाहिए था? आप कांग्रेसवालों से पूछिए क्या हो गया था उनको उस दिन (जिस दिन अनुच्छेद 370 को निष्क्रिय करने को विधेयक आया था) संसद के अंदर, जो वे इसके विरोध में खड़े हो गये।

उन्होंने कहा कि आप पूछिये पारिवारिक पार्टियों से कि क्या हो गया था। उनको, क्यों चले गये थे वे विचारधारा छोड़कर, क्यों भटक गये थे। कहते हो इंडियन नेशनल कांग्रेस ना तुम इंडियन रह गये हो न भारतीय रहे न तुम नेशनल रह गये हो और कांग्रेस तो परिवार की पार्टी बन गई है, भाई -बहन की पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी, हरियाणा की लोकदल, पश्चिम बंगाल की टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस), तेलंगाना और तमिलनाडु की पार्टियां और तो और महाराष्ट्र में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी)और शिवसेना भी परिवार की पार्टियां बन गई हैं। यह देश के लिये खतरनाक है। कहने को ये क्षेत्रीय पार्टी बनती है और बाद ये पारिवारिक पार्टियां हो जाती है।

जेपी नड्डा ने कहा कि यह तथ्य है कि भाजपा सदस्यता और अनुसरण करने वालों के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी है और यह आगे बढ़ेंगी लेकिन ये लोग और ये पार्टियां (कथित पारिवारिक पार्टियां) देश में प्रजातंत्र के लिये खतरा हैं, जिसे हमें समझना चाहिए।यह प्रजातंत्र के लिये अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में संसद अच्छी तरह से चल रही है, सभी को साथ लेकर चल रहे हैं, यह हमारी ताकत है। जिसे हमें समझना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...