शुक्रवार, 19 जून 2020

करंट लगने से दो युवकों की मौत, हड़कंप

जेठवारा। करंट लगने से दो अलग-अलग जगहों पर दो युवकों की मौत हो गई। घटना से परिजनों में चीखपुकार मच गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा बाजार निवासी शीतला प्रसाद दर्जी (28) पुत्र भुल्लर बीते 13 मई को मुंबई से घर आ गया था। बुधवार की रात में लगभग दस बजे वह दुकान की सफाई कर रहा था। इसी बीच दुकान में ही लगे खुले बिजली के तार की चपेट में आ गया।
शोरशराबे पर घर के लोग पहुंचे और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन उसका शव लेकर रात को ही घर चले आए। उसकी मौत से पत्नी व घर के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। उसकी तीन वर्ष की पुत्री अंकिता व छह माह का बेटा अयांश है। सुबह सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, बाघराय थाना क्षेत्र के पवांसी गांव में धुन्नीलाल सरोज के घर पुताई का काम चल रहा था। बुधवार की देर शाम पेंटिंग करते समय प्रयागराज होलागढ़ थाना के मकूनपुर गांव निवासी रवि शंकर (30) पुत्र मेवालाल सीढ़ी से गिर गया। सीढी के पास पंखे के ऊपर गिर जाने से वह करंट की चपेट में आ गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...