बुधवार, 20 अप्रैल 2022

फ‍िकस्‍ड ड‍िपॉज‍िट की दर में बदलाव: एचडीएफसी

फ‍िकस्‍ड ड‍िपॉज‍िट की दर में बदलाव: एचडीएफसी   

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्‍टर के अग्रणी एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के ल‍िए एक बार फ‍िर अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। एचडीएफसी बैंक ने फ‍िर से फ‍िकस्‍ड ड‍िपॉज‍िट की दर में बदलाव क‍िया है। नई दरें 20 अप्रैल से प्रभावी कर दी गई हैं। नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होंगी। ये है नई ब्‍याज की दरें बैंक की तरफ से सामान्‍य नागर‍िकों को 7 से 29 दिन के एफडी पर 2.50 प्रत‍िशत ब्‍याज द‍िया जा रहा है। इसके अलावा 30 दिन से 90 दिन वाली एफडी पर बैंक 3% ब्याज दे रहा है।
नए बदलाव के बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की तरफ से 91 दिन से 6 महीने के फिक्सड ड‍िपॉज‍िट पर 3.50 ब्याज द‍िया जा रहा है। अध‍िकतम ब्‍याज दर 5.60 प्रत‍िशत बैंक की वेबसाइट के अनुसार एक साल 1 द‍िन से दो साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 5.10 फीसदी की दर से ब्‍याज द‍िया जाएगा।
दो साल 1 द‍िन तीन साल वाली एफडी पर ब्‍याज दर 5.20 प्रत‍िशत है। वहीं तीन साल 1 द‍िन से पांच साल तक की एफडी पर 5.45 प्रत‍िशत का ब्‍याज म‍िलेगा और पांच साल 1 द‍िन से 10 साल तक की एफडी पर 5.60 प्रत‍िशत की ब्‍याज दर है।
20 अप्रैल से लागू हुए FD इंटरेस्‍ट रेट 7 से 14 द‍िन : 2.50% 15 से 29 दिन। 2.50% 30 से 45 द‍िन : 3% 61 से 90 द‍िन। 3% 91 द‍िन से 6 महीने : 3.5% 6 महीने 1 द‍िन से 9 महीने तक : 4.4% 9 महीने 1 द‍िन से 1 साल तक। 4.40% 1 साल 1 द‍िन से 2 साल तक।5.10% 2 साल 1 द‍िन से 3 साल तक। 5.20% 3 साल 1 द‍िन तक 5 साल। 5.45% 5 साल 1 द‍िन से 10 साल तक : 5.60%।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...