मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

साइबर अपराध के खिलाफ 'साइबर-कवच'

भानुप्रताप उपाध्याय


शामली। पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील बनत जिला शामली में आयोजित तहसील दिवस मे जिलाधिकारी महोदय की उपस्थिति में ऑपरेशन "साइबर कवच” के तहत मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को साइबर अपराध संबंधी जानकारी दी। बताया कि ओटीपी एवं बैंक से जुड़ी अन्य जानकारी किसी के साथ इंटरनेट पर अथवा फोन पर साझा न करें । सभी को बताया कि वित्तीय लेन-देन का चलन तेजी से इंटरनेट के जरिए बढा है। अतः विशेष सावधानियों एवं सतर्कता की आवश्यकता है। जिसके लिए साइबर अवेयरनेस की जानकारी बहुत ही जरूरी है । इस अवसर पर मौजूद सभी अधिकारियों से आव्हान किया कि दी गई जानकारी को अपने कार्यालय के सभी अधिकारी / कर्मचारियों को जरूर बताएं । जिससे कि जानकारी के अभाव में कोई भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी साइबर अपराध का शिकार न हो सके । सभी मौजूद अधिकारियों को साइबर अवेयरनेस के संबंध में पोस्टर भी वितरित किए गए और साथ ही अपेक्षा की गई कि कार्यालय के बाहर सुलभ दर्शनीय स्थान पर पोस्टर लगाये जाए जिससे कि इन सरकारी कार्यालयों पर आने वाले सभी व्यक्ति पोस्टर में दी गई जानकारियों को पढ़ें और इसका लाभ उठा सकें । 


उक्त अवसर पर श्री संदीप कुमार (सहायक निबन्धक सहकारी समितिया) ,डा0 श्री हरीशंकर (जिला कृषि अधिकारी) ,श्री सुरेन्द्र पाल (जिला गन्ना अधिकारी) ,श्री आलोक शर्मा (जिला पंचायत राज अधि0) , श्री प्रसून राम (जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधि0) , श्री संजीव श्रीवास्तव (जिला कार्यक्रम अधि0) , श्री प्रदीप कान्त (परियोजना अधि0) , श्री संजय डबराल (सहायक बेसिक शिक्षा अधि0) , श्री सुरेद्र (अधिशासी अधि0 नगर पालिका शामली) ,श्री उदय प्रताप (अधिशासी अभियन्ता विद्युत) , श्री आर0के0 शुक्ला (अधिशासी अभियन्ता लघु सिचाई) , डा0 श्री यशवन्त सिंह (मुख्य पशुचिकित्सा अधि0) , श्री वी0के0 जैन (अधिशासी अभियन्ता) ,श्री जितेन्द्र कुमार (क्षेत्राधिकारी शामली) आदि पुलिस बल , श्री अनिल कुमार भास्कर (ई0ओ0 ऐलम) , श्री पंकज कुमार (बी0डी0ओ0 थानाभवन) ,श्री दीपा वर्मा (पूर्ति निरी0) , श्री विमल शर्मा (आई0सी0डी0एस0 थानाभवन) , श्री ओमवीर उपाध्याय (डी0एस0ओ0 थानाभवन) आदि उपस्थित रहे । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-160, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, मार्च 29, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचम...