शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

मुठभेड़ में पुलिसकर्मी के पेट में लगी गोली

फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल 
एसएल कश्यप
सहारनपुर। गोकशी की सूचना पर पहुंची चिलकाना पुलिस व बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी व बदमाश घायल हो गये। 
गुरुवार को चिलकाना पुलिस दुमझेड़ा रोड पर रात लगभग साढे़ ग्यारह बजे चेकिंग कर रही थी। उसी समय पुलिस को सूचना मिली कि दुमझेड़ा के जंगल में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से सिपाही अरुण कुमार घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भाग रहे बदमाशों पर फायरिंग की। पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया और गिर पड़ा। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान पुत्र अख्तर निवासी दुमझेड़ा के पास से एक मोटरसाइकिल अवैध अस्लाह बरामद हुआ। बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी चिलकाना मनोज चैधरी, उप निरीक्षक सचिन शर्मा, विनीत चैधरी, प्रवीण, अनित, अनुज, अरुण, अंकित, मोहित व कृष्णा आदि शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...