सोमवार, 30 अगस्त 2021

विश्वविद्यालय की लिखित परीक्षाएं 26 को समाप्त

संदीप मिश्र      

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की लिखित परीक्षाएं 26 अगस्त को समाप्त हो चुकी हैं। 28 अगस्त को प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षाओं के अंक अपलोड करने की तिथि भी समाप्त हो चुकी है। ऐसे में दो दिन में स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष और परास्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी करना बड़ी चुनौती है। शासन ने 31 अगस्त तक रिजल्ट जारी कर सितंबर से कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं। जबकि मुख्य परीक्षाओं का मूल्यांकन 80 फीसदी ही पूरा हो सका है। इसके साथ ही अभी कई महाविद्यालयों के प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक भी अपलोड नहीं हो सके हैं।

शासन ने 4 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर और महाविद्यालयों में परीक्षाएं, रिजल्ट, प्रवेश और कक्षाएं संचालित करने की तिथियां निर्धारित की थीं। इसके तहत 16 अगस्त से स्नातक और परास्नातक द्वितीय वर्ष की कक्षाएं संचालित करने के आदेश दिए गए थे। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के द्वारा भी निर्देश जारी किए गए थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...