शुक्रवार, 26 जून 2020

हिमाचल में आज भी बढे़ वायरस संक्रमित

राजकुमार मौर्य 'बावला'


शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज 13 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामेन आए है। जिनमें एक आईटीबीपी का का जवान भी शामिल है। इन मामलों में जिला कांगड़ा में 10, सोलन दो और सिरमौर जिले से एक पॉजिटिव केस है। सोलन जिले के बीबीएन क्षेत्र से दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित संत निरंकारी चौकीवाला नालागढ़ में क्वारंटीन थे।



( सोलन भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा की कार्यकारिणी का विस्तार, जाने किसको क्या पद मिला)


प्रशासन द्वारा इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वहीं कांगड़ा में पालमपुर, नगरोटा बगवां, जयसिंहपुर, जसवां, बाबा बड़ोह और धर्मशाला के 10 कोरोना मामले आए हैं। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर डाढ और बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही पांवटा साहिब में 47 वर्षीय आईटीबीपी जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।



( कोरोना ने बढ़ाई नालागढ़ की दिक्कतें; दो केस आने के बाद बाज़ार पूरी तरह सील, घरों में कैद हुए लोग)


जवान हाल ही में श्रीनगर से हिमाचल पहुंचा हुआ था। और स्वास्थ्य विभाग की और से उसके सैंपल लिए गए थे और व पॉजिटिव पाया गया है। इन मामलो के साथ हिमाचल प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 852 हो गया है। सक्रिय मामले 340 हैं। 491 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।  11 राज्य के बाहर चले गए हैं। कोरोना संक्रमण से राज्य में सात की मौत हो चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...