मंगलवार, 24 मई 2022

'इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले' को भारत में लॉन्च किया

'इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले' को भारत में लॉन्च किया  

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। इनफिनिक्स ने अपने नए स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया फोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए इनफिनिक्स हॉट 11 प्ले का अपग्रेडेड वर्जन है। इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले को डुअल रियर कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले में Unisoc T610 प्रोसेसर के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में वर्चुअल रैम भी मिलेगा।

इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। यह कीमत 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की है। फोन को सैंपेन गोल्ड, डेलाइट ग्रीन, होरिजन ब्लू और रेसिंग ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Infinix के इस फोन की बिक्री 30 मई से फ्लिपकार्ट से शुरू होगी। बता दें कि यह लॉन्चिंग कीमत है। इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले में एंड्रॉयड 11 के साथ XOS 10 मिलेगा। इसमें 6.82 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन में UniSoc T610 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 3 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा। फोन में 64 जीबी की स्टोरेज है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...