बुधवार, 11 मार्च 2020

मुक्केबाज मनीष का ओलंपिक मे प्रवेश

नई दिल्ली। मनीष कौशिक टोकियो के लिए क्वालीफाई करने वाले 9वें भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं। मनीष ने लाइट वेट कैटेगरी (63 किग्रा) में फाइट करते हुए ऑस्ट्रेलिया के हैरिसन गार्साइड को बॉक्स ऑफ बाउट में मात देकर ओलंपिक का टिकट हासिल किया। इससे पहले भारतीय मुक्केबाज ने अपना क्वार्टर फाइनल बाउट गंवा दिया था। मनीष ने एशिया ओसियाना क्वालीफायर्स के प्लेऑफ में दर्ज जीत की। इससे पहले एमसी मैरीकॉम और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल सहित आठ भारतीय मुक्केबाजों ने एशिया ओसनिया ओलम्पिक क्वालीफायर में जीत दर्ज कर आगामी टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया। इस तरह भारत के जिन 9 मुक्केबाजों ने इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलिंपिक 2020 में अपना स्थान पक्का किया है। इनमें मैरी कॉम (51 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (91 से अधिक किग्रा), अमित पंघाल (52 किग्रा) और लवलिना बोरगोहेन घल (69 किग्रा) शामिल है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...