शुक्रवार, 25 अगस्त 2023

डाकिया का ठेला ले भागा चोर, पुलिस परेशान

डाकिया का ठेला ले भागा चोर, पुलिस परेशान 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिस दौर में चिट्ठियां लिखने-पढ़ने की परंपरा खत्म-सी हो गई है, उस वक्त खालिस सरकारी डाक के चोरी हो जाने की खबर किसी को भी हैरान कर सकती है। 
मगर, घटना कुछ ऐसी ही घटी है, शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बख्शी बाजार में। यहां तीन दिन पहले डाक बांटने पहुंचे एक डाकिया की साइकिल में टंगा थैला कोई चोर ले भागा। इसमें कुल 92 चिट्ठियां थीं। इन गायब दस्तावेजों में कितने लोगों का भविष्य दर्ज है, किसी को कोई अंदाजा नहीं। चिट्ठियां चोरी होने की शिकायत डाक विभाग ने पुलिस से की है।
यह घटना घटी है, प्रयागराज सिटी डाकघर के पोस्टमैन अरविंद त्रिपाठी के साथ। वह खुल्दाबाद के बख्शी बाजार इलाके में डाक बांटते हैं। 21 अगस्त को वह बख्शी बाजार में रहने वाले हुसैन इरशाद नकवी के घर डाक देने पहुंचे थे। उन्होंने साइकिल बाहर खड़ी की और घर के अंदर चले गए। चिट्ठियों का झोला उन्होंने हैंडल पर टांग रखा था। हुसैन इरशाद के परिवार वालों ने डाक लेने से मना कर दिया। इस बीच, बातचीत में काफी देर हो गई।
कुछ देर बाद जब वह लौटे तो साइकिल पर पर टंगा थैला गायब था। कोई चोर उनका झोला ले जा चुका था। इसमें 78 स्पीड पोस्ट और 14 पंजीकृत पत्र थे। अब 92 लोगों के यहां जरूरी दस्तावेज नहीं पहुंच सकेंगे। इसमें किसकी नौकरी का पत्र है, किसमें आधार कार्ड, बीमा पॉलिसी या बैंक के डेबिट कार्ड-क्रेडिट कार्ड, इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं है। प्रशिक्षण अवधि में थाने का प्रभार संभाल रहीं आईपीएस अधिकारी नीतू का कहना है कि यह किसी स्मैकिया की हरकत हो सकती है। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई कराई जा रही है।
आजाद भारत में नमक की चोरी एक अद्भुत वारदात है। यह हुई है, नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंसूराबाद में। मंगलवार की रात बगैर नंबर की गाड़ी से आए शातिरों ने दुकानों के बाहर रखा 15 बोरी नमक पार कर दिया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद है। बावजूद इसके ऐसी चोरी से अचंभित पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है।
आमतौर पर ऐसी धारणा है कि नमक की कोई चोरी नहीं करता है। इसी कारण नमक की बोरियां अधिकांश दुकानदार बाहर ही रखते हैं। लेकिन, यही बेफिक्री मंसूराबाद चौराहा स्थित दुकान के मालिक अर्जुन प्रसाद केसरवानी को भारी पड़ गई। वह रोज की तरह मंगलवार रात को भी दुकान बंदकर घर गए थे।
बुधवार सुबह दुकान खोली तो बाहर रखा 15 बोरी नमक गायब था। सीसीटीवी कैमरा खंगालने से पता चला कि रात करीब दो बजे एक बिना नंबर की गाड़ी आई और उसी में चोर सारा नमक लाद ले गए। इस मामले से अचंभित चौकी प्रभारी मंसूराबाद राकेश कुमार का कहना है कि पहली बार ऐसी घटना सुनी है। चोरों की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...