सोमवार, 2 दिसंबर 2019

'तिहरा शतक' लगाने वाले डेविड वॉर्नर

एडिलेड! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की हाई परफॉर्मेंस टीम ने खुलासा किया है कि एडिलेड टेस्ट के दौरान तिहरा शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर लगभग 21 किमी दौड़े थे। ये दूरी हाफ मैराथन के बराबर है। वॉर्नर ने मैच के पहले दो दिन बल्लेबाजी की। इस दौरान वह क्रीज पर 9 घंटे से ज्यादा रूके और कुल 127 ओवर खेले।


वॉर्नर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। उन्होंने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, “मुझे अपनी फिटनेस पर गर्व है। अगर मैं खेल से दूर हूं तो ट्रेडमिल या किसी समुद्र के किनारे दौड़ता नजर आऊंगा। यहां(एडिलेड) में भी दिन का खेल शुरू होने से पहले मैं जॉगिंग करता हूं। मेरी पत्नी हमेशा यह तय करती है कि मैं ऐसा करूं। मेरे तीन छोटे बच्चे हैं। इसलिए हम दोनों पति-पत्नी सुबह जल्दी उठते हैं और खुद को फिट रखने के लिए जरूर वक्त निकालते हैं।”


एडिलेड में वॉर्नर टेस्ट में सबसे बड़ी 400 रन की नाबाद पारी खेलने वाले वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे। लेकिन कप्तान टिम पेन के पारी घोषित करने की वजह से वह इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए। जिस वक्त पेन ने पारी घोषित की, उस समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 589 रन था। वह (वॉर्नर) 335 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। एडिलेड में 335 नाबाद रन की पारी खेलकर वॉर्नर टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। उन्होंने मार्क टेलर (334*) और डॉन ब्रेडमैन (334) को पीछे छोड़ा। हालांकि इस मामले में सबसे आगे मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने अक्टूबर 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन की पारी खेली थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...