गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

व्यापारियों ने दिल्ली घटना पर खेद जताया

व्यापारीयों ने बैठक कर दिल्ली की घटना पर जताया दुख,कहा नफरत की खेती बन्द हो


प्रयागराज। संयुक्त व्यापार मण्डल ने बैठक कर दिल्ली में साम्प्रदायिक हिन्सा के शिकार हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस प्रकार के जघन्य अपराध पर सख्त कदम उठाए जाने की बात कहते हुए केन्द्र सरकार से लोगों के तबाह हो चूके व्यापार को पुनर्जिवन देने के लिए उचित मुआवज़ा देने की मांग की ताकि दंगे की भेंट चढ़े कारोबारियों को अपना व्यवसाय पुनाः शुरु करने के लिए दर दर न भटकना पड़े।सिविल लाईन्स कार्यालय पर जुटे व्यापारीयों की बैठक की अध्यक्षता संयुक्त व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सै०मो०अस्करी ने की।कहा देश में इस वक्त हालात बहोत बुरे चल रहे हैं लेकिन हमें एक जुट होकर देश में फैले नफरत के बवण्डर को मुहब्बत के पैग़ाम से खत्म करना होगा।कहा दंगा करने वालों का मज़हब और जात नहीं होती इनको उकसा कर राजनितिक रोटी सेंकने वाले अपने फायदे और वोट की राजनीत के लिए शंतरंजी चाल चलने मे मोहरे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं जिनका मक़सद सिर्फ अमन में खलल पैदा करना होता है। मनोज वर्मा ने बैठक का संचालन करते हुए दंगाईयों के साथ सख्त क़दम उठाने और दिल्ली के साथ अन्य प्रदेश व शहरों में सतर्कता बढ़ाए जाने के साथ अपना सब कुछ गवां चुके लोगों के पुनर्वास के लिए उचित क़दम उठाए जाने पर बल दिया।कहा भाजपा नेता कपिल मिश्रा और एआईएमआईएम नेता वारिस पठान पर देशद्रोह का मुक़दमा क़ायम कर जेल भेजा जाए जिसकी ज़हरीली वाणी के कारण यह दंगा हुआ। विवेक सिंह ने कहा हम सब देश में अमन चाहते हैं और कुछ विकृत मांसिक्ता के लोग हमारे देश की साझा संस्कृतिक विरासत को तहस नहस करना चाहते हैं लेकिन मुठठी भर ऐसे लोगों के मंसूबों को हम कामयाब नहीं होने देंगे।विनोद हाण्डा ने लोगों से संयम बरतने और भड़काऊ बयान व भड़काऊ विडीयो व फोटो को एक दूसरे को आदान प्रदान न करने की बात कहते हुए व्यापारीयों की सुरक्षा की बात कही।कहा दंगे फसाद में अगर सबसे ज़्यादा किसी का नुक़सान होता है तो वह व्यापारी वर्ग ही होता है।ऐसे माहौल को शान्त करने और आपसी भाईचारा क़ायम करने में भी व्यापारी सब से आगे रहता है।बैठक के अन्त में व्यापिरियों ने दंगे मे मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धान्जलि अर्पित की।बैठक में सै०मो०अस्करी,मनोज वर्मा,विनोद हाण्डा,इसरार हुसैन,विवेक सिंह,नजम हसन,राजेशकुमार,मो०वसीम,नितिन चौरसिया,ज़ैनूल हसन,राजू कनौजिया,रामराज,गांगुली वर्मा,मुस्तफा हुसैन,सोनू,रेनू,राम बाबू जयसवाल,नितिन मिश्रा,शेख तौक़ीर अहमद,मो०हामिद आदि उपस्थित थे।


बृजेश केशरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...