गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

खुलासों से अपराधो पर लगा अंकुश

जनता का मत पुलिस अधीक्षक डा ख्याति गर्ग ने जिले मे पुलिस को नई दिशा दी
आज एक और घटना का किया खुलासा अंर्तजनपदीय 20 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
तारकेशवर मिश्रा
अमेठी। 27 फरवरी 2020 जिले में पुलिस जिस तरह आये दिन घटनाओ का खुलासा कर रही है। अपराधी जेल भेजे जा रहे है। उसका असर कानून व्यवस्था पर दिखायी देने लगा है। अपराधियो में खौफ एंव अपराध पर अंकुश इसका श्रेय पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग को जाता है। पुलिस अधीक्षक ने जिले की पुलिस को आधुनिक सोच की ओर ले जाने का जो प्रयास किया उसके अच्छे परिणाम सामने आये है। देखा जा रहा है कि, थाना पर भी पुलिस बदली बदली सी नजर आती है।
      उधर पुलिस अधीक्षक  डा0 ख्याति गर्ग ने आज एक और घटना का खुलासा करते हुए बताया कि, अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.02.2020 को प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली में पंजीकृत मु0अ0सं0 21/20 धारा 395/412 भादवि व मु0अ0सं0 40/20 धारा 399/402/307/34 भादवि व जनपद रायबरेली से 20,000/- रूपये का इनामिया वाछिंत अभियुक्त खुशियाल निषाद पुत्र रामजग केवट निवासी ग्राम बनियापुर मौजा कसारी थाना मवई जनपद अयोध्या को देवकली चौराहा रानीगंज बाजारशुक्ल रोड से समय 08:45 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 02  अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व लूट के 2500 रूपया बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि, हमारा एक रोड होल्डप का गैंग है । मेरे दो अन्य साथी अमर बहादुर निषाद पुत्र शीतला प्रसाद निषाद नि0 मीर मऊघाट थाना मवई जनपद अयोध्या व आकाश तिवारी पुत्र अनिल कुमार नि0 उमापुर थाना मवई जनपद अयोध्या को थाना शिवगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 06.02.2020 को ट्रक लूटते समय पकड़े गए थे । पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही व बरामदगी का विवरण निम्न है ।
      अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के विषय मे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खुशियाल निषाद (एचएस 85ए थाना मवई)*
1▪मु0अ0स0 25/90 धारा 395,397 भादवि थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
2▪ मु0अ0स0 26/90 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
3▪ मु0अ0स0 68/90 धारा 395,397 भादवि थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर ।
4▪ मु0अ0स0 88/85 धारा 395,397 भादवि थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
5▪ मु0अ0स0 117/86  धारा 395,397 भादवि थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
6▪ मु0अ0म0 113/91 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
7▪ मु0अ0स0 38/86 धारा 396 भादवि थाना मवई जनपद अयोध्या ।
8▪ मु0अ0स0 145/99 धारा 323,325,506 भादवि थाना मवई जनपद अयोध्या ।
9▪ मु0अ0स0 282/2000 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना मवई जनपद अयोध्या ।
10▪ एनसीआर 50/2000 धारा 323,504 भादवि थाना थाना मवई जनपद अयोध्या ।
11▪ मु0अ0स0 360/03 धारा 307 भादवि थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
12▪ मु0अ0स0 361/03 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
13▪ मु0अ0स0 362/03 धारा 8/18 एनडीपीएस थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
14▪ मु0अ0स0 222/15 धारा 394,511 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
15▪ मु0अ0स0 323/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई जनपद अयोध्या ।
16▪ मु0अ0स0 21/20 धारा 395,412 भादवि थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ।
17▪ मु0अ0स0 40/2020 धारा 399,402,307,341 भादवि थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ।
18▪ मु0अ0स0 54/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...