शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

कौशाम्बी: 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन

कौशाम्बी: 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन

एनडी स्कूल एंड कॉलेज भरवारी में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

शिक्षा और चिकित्सा में किसी भी प्रकार की लापरवाही समाज के लिए घातक हो सकती है

कौशाम्बी। भरवारी स्थित एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 
अभिभावकों ने इस शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में अपने बच्चों के यूनिट 2 परीक्षा का परीक्षा परिणाम देखा। एनडी कान्वेंट स्कूल के किडजी के नन्हे मुन्ने बच्चों के रिजल्ट का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा। गार्जियन भी अपने बच्चों के परिणाम को देखकर के काफी खुश दिखे अभिभावकों ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया। संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा और चिकित्सा में किसी भी प्रकार की लापरवाही समाज के लिए घातक हो सकती है। श्री गुप्ता ने कहा कि स्कूल चार स्तंभ से विभूषित होता है। 
पहले स्तंभ मैनेजमेंट,दूसरा स्तंभ शिक्षक ,तीसरा स्तंभ अभिभावक एवं चौथा स्तंभ विद्यार्थी होता है। शिक्षा प्राप्त करना हर विद्यार्थी का अधिकार होता है। किसी को शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता मैं प्रयास करूंगा कि कोई भी विद्यार्थी हमारे समाज का शिक्षा से वंचित न रह जाए। इस संगोष्ठी के अवसर पर संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार की संगोष्ठी के आयोजन से अभिभावक और शिक्षकों के बीच मजबूत संबंध स्थापित होता है और विचारों का आदान-प्रदान होता है। जिसके माध्यम से बच्चों की पढ़ाई लिखाई का आधार अधिक मजबूत होता है। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षा समाज की रीड होती है और इसमें अभिभावक और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा, कोऑर्डिनेटर नितेश कुमार, बद्री विशाल शुक्ला,गायत्री चावला, रूपल मिश्रा, सिमरन वर्मा, रणजीत सिंह ,राजेश श्रीवास्तव,रुखसार खान, शैलेंद्र सिंह ,सचिन त्रिपाठी, सृष्टि सिंह, उर्वशी केसरवानी, प्रीति दुबे, आंचल वर्मा , शिवम त्रिपाठी ,हिमांशु पांडे आदि शिक्षक एवं शिक्षाएं उपस्थित रहे।
शशिभूषण सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...