बुधवार, 11 नवंबर 2020

मकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू

मकान में लगी आग फायर ब्रिगेड आने के बाद किया गया आग पर काबू


इमामगंज/कौशाम्बी। थाना चरवा क्षेत्र के अंतर्गत सैयद सरावां चौराहे पर अरविंद कुमार पुत्र भोला का मकान है। जिसमे भीषण तरीके से आज सुबह आग लग गयी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि  आग लगने  का कारण सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, मकान के बाहर प्लास्टिक के पाइप रखे हुए थे। सार्ट सर्किट की वजह से पाइप में आग लग गयी,जिससे पाइप धू-धू करके जलने लगे,पास में रखे हुए लकड़ी की पटरी व बल्ली भी जलने लगी,जिससे आग की लपट और तेज़ हो गयी। आस के लोगो ने जैसे ही आग की लपटों को देखा तो वह दुकान की ओर दौड़े,और घर वालो को किसी तरह बाहर निकाला,और आग बुझाने की कोशिश में लग गए,लेकिन आग की लपट इतनी तेज़ थी की उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल था। आस पास के लोगो ने तुरंत 112 डायल पर सूचना दी,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची,पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। फायर ब्रिगेड के आने के बाद कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पा लिया गया है, मकान मालिक की काफी क्षति हुई है।


समीर अहमद


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...